सवाल
मैं 53 वर्षीय विवाहित व्यक्ति हूं. सार्वजनिक क्षेत्र की एक कंपनी में उच्च पद पर कार्यरत हूं. मेरा स्थानांतरण ऐसे शहर में हुआ जहां कोई परिचित न होने के कारण मैं खुद को अकेला फील करता हूं. खाली समय में मोबाइल, इंटरनैट व टीवी पर बिताता हूं. मुझे पोर्न देखने व हस्तमैथुन की लत लग गई है. क्या करूं?
जवाब
पोर्न को बेवजह का हौआ न बनाएं क्योंकि जब इंसान अकेला होता है तो खुद की इच्छाओं को पूरा करने के लिए वह इन माध्यमों का सहारा लेता है और एक सीमा तक इन का प्रयोग बुराई भी नहीं है. जहां तक हस्तमैथुन का सवाल है, आप परेशान न हों क्योंकि यह कोई बीमारी नहीं है बल्कि आप पार्टनर की कमी को पूरा करने के लिए ऐसा कर रहे हैं. संभव हो तो परिवार को अपने साथ ले आएं या फिर पत्नी से जल्दीजल्दी मिलते रहिए ताकि आप को पार्टनर की कमी महसूस न हो.
ये भी पढ़ें...
अगर आप भी सबसे छिपकर देखते हैं पोर्न, तो ये खबर आपके लिए है
पोर्न फिल्म का जिक्र आते ही युवाओं का दिल मचलने लगता है और उन के चेहरे पर एक खुशी की लहर दौड़ जाती है. कुछ लोगों का मानना है कि पोर्न फिल्में देखने में कोई हर्ज नहीं है. यही वजह है कि युवाओं में पोर्न फिल्में देखने का चलन बहुत बढ़ गया है. उन्हें सैक्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती और जब वे इस तरह की मूवी देखते हैं तो उन्हें लगता है कि यही सैक्स है. लेकिन सच तो यह है कि पोर्न असली जिंदगी के सैक्स की तरह नहीं है और न ही यह सैक्स और अंतरंगता के बारे में जानने का सर्वोत्तम तरीका है बल्कि यह तो पैसा कमाने का एक जरिया है.