सवाल

मैं 44 वर्षीय विवाहित महिला हूं. पति की सैक्स में बहुत रुचि है जबकि मेरी घटती जा रही है. मैं ने वियाग्रा के बारे में बहुत सुना है. क्या वियाग्रा मेरे लिए भी फायदेमंद साबित होगी?

जवाब

महिलाओं के लिए वियाग्रा फायदेमंद साबित नहीं होती. दरअसल महिलाओं में सहवास के कई चरण हैं- कामेच्छाल्यूब्रिकेशनप्रवेशक्लाइमैक्स.

इन 4 चरणों में कहीं भी गड़बड़ी हो तो उस का कारण ढूंढ़ कर उस का सही इलाज किया जा सकता है. वहीं पुरुषों में कामेच्छा के बाद प्रवेश के लिए प्राइवेट पार्ट में इरैक्शन का होना जरूरी है. अगर इरैक्शन ठीक से न आए तो वियाग्रा की गोली उसे ठीक करने में सहायता करती है. मिसाल के तौर परअगर किसी को 25 फीसदी इरैक्शन आया है तो यह गोली उसे बढ़ा कर 95 फीसदी तक आसानी से ले जा सकती है.

इसलिए यह गोली पुरुषों के लिए फायदेमंद हैमहिलाओं के लिए नहीं. अगर आप की सैक्स में रुचि घट रही है तो इस का मानसिक कारण भी हो सकता हैशारीरिक कारण भी. इस की जड़ तक जा कर इलाज किया जा सकता है. सैक्सोलौजिस्ट के पास जाएं और अपनी समस्या उसे बताएं.

ये भी पढ़ें 

मैं प्रैग्नैंट हूंस्तनों का आकार बढ़ने लगा है. ब्रा पहनने में मु?ो दिक्कत महसूस होने लगी हैइसलिए ब्रा पहननी छोड़ दी है. लेकिन इस से मेरी ब्रैस्ट ढीली तो नहीं हो जाएगी. क्या डिलीवरी के बाद ब्रैस्ट पहले वाला आकार ले लेंगे?

स्वाभाविक है कि गर्भावस्था में ब्रैस्ट का आकार भी बढ़ता है. ऐसे में ब्रा का न पहनना उन्हें ढीला बना देगा. ऐसे समय में आप को परफैक्ट ब्रा का चुनाव करना पड़ेगा.

आप चाहें तो एडजस्टेबल स्ट्रैप वाली ब्रा खरीद सकती हैं क्योंकि गर्भावस्था की हर तिमाही में ब्रैस्ट के साइज में बढ़ोतरी होती है. इसलिएएडजस्टेबल स्ट्रैप में आप को आराम रहेगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...