सवाल

मैं 50 वर्षीय महिला हूं, मैं कोविड-19 से संक्रमित हुई थी लेकिन अब रिकवर हो चुकी हूं. जानना चाहती हूं कि अब मैं कब वैक्सीन लगवा सकती हूं?

ये भी पढ़ें- मैं 24 वर्षीय विवाहिता हूं, मेरे पति जौब के प्रति सीरियस नहीं हैं,आप ही बताएं कि मुझे क्या करना चाहिए?

जवाब

इस बारे में हुई स्टडीज की मानें तो अगर किसी व्यक्ति को कोविड-19 संक्रमण होता है तो उस के शरीर में नैचुरल इम्यूनिटी बन जाती है जो 90 से 180 दिन तक बनी रह सकती है. हालांकि हर व्यक्ति में नैचुरल इम्यूनिटी का समय अलगअलग होता है और वह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप को कैसा इन्फैक्शन हुआ था. लिहाजा, कोविड से संक्रमित होने वाले मरीजों को भी वैक्सीन जरूर लेनी चाहिए लेकिन डाक्टर की सलाह से.

ये भी पढ़ें- मैं 24 साल का लड़का हूं, मुझे लड़कियों के कपड़े पहनने और सजने संवरने का शौक है, मुझे क्या करना चाहिए?

बहुत अच्छी बात है कि आप उन बच्चों को ले कर चिंतित हैं. पड़ोसी होने के नाते आप ने अपना फर्ज निभाया है. अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी ली और दोस्त के बच्चों का पूरापूरा ध्यान रख रहे हैं. आज कोरोना ने लोगों में दूरी बढ़ा दी है लेकिन यह दूरी मन की दूरी नहीं बननी चाहिए. वे बच्चे अभी बहुत छोटे हैं. उन्हें पूरी देखभाल और प्यार की जरूरत है जो काम अब आप ही कर सकते हैं.

हम मानते हैं कि कहना आसान है क्योंकि 2 बच्चों की जिम्मेदारी लेना बहुत बड़ा काम है लेकिन यह सोचिए कि 2 जिंदगियां संवार कर कितना नेक काम आप करेंगे. इस मुसीबत की घड़ी में जब नजदीकी रिश्तेदार भी पीठ दिखा रहे हैं तो पड़ोसी होने के नाते आप जो कुछ भी कर रहे हैं वह इंसानियत है.

ये भी पढ़ें- मैं डाक्टरी ट्रीटमैंट के बाद ही गर्भवती हो पाई हूं, मुझे ऐसा क्या खानापीना चाहिए जिस से मेरी डिलीवरी में कोई प्रौब्लम न आए?

बच्चों को तसल्ली दें कि आप उन के साथ हैं, फिक्र की कोई बात नहीं. मातापिता का न रहना बच्चों के लिए वज्रपात है लेकिन उन्हें अब आप को संभालना है. दोस्त की जो भी सेविंग्स वगैरह है वही अब उन बच्चों के भविष्य में काम आएगी, तो सारे कागजात वगैरह देखें और गलत हाथों में जाने से बचाएं. लालची रिश्तेदारों से बच्चों को सावधान रहने की हिदायत दें कि किसी की बातों में न आएं और कुछ भी गलत अंदेशा होने पर आप से बात करें.

माना कि वक्त ने बहुत बुरा किया है लेकिन हर रात के बाद सुबह होती है, यही सोच कर अपनी जिम्मेदारी निभाएं. बच्चों की हिम्मत बनिए और खुद भी हिम्मत रखें. खुद को स्वस्थ और सुरक्षित रखिए.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...