सवाल

मैं 20 वर्षीय युवती हूं. मेरी समस्या यह है कि शरीर के अन्य अंगों की अपेक्षा मेरी गरदन पर अधिक कालापन है. मैं ऐसा क्या करूं, जिस से गरदन की रंगत में सुधार आ जाए?

जवाब

दरअसल, हम त्वचा की देखभाल करते समय गरदन की सफाई की अनदेखी करते हैं, जिस के कारण धीरेधीरे वह काली और बदरंग होती जाती है. आप गरदन की रंगत को निखारने के लिए नीबू का रस व गुलाबजल बराबर मात्रा में मिला कर गरदन पर लगाएं व 10-15 मिनट बाद सादे पानी से धो लें.

इस के अतिरिक्त आप संतरे के सूखे छिलकों के पाउडर में बेसन मिला कर कच्चा दूध डाल कर पेस्ट बनाएं और उसे गरदन की स्क्रबिंग करें. सूखने पर 10 मिनट बाद धो लें. आप चाहें तो प्रभावित स्थान पर बेकिंग सोडा में पानी मिला कर पेस्ट बना कर उसे भी लगा सकती हैं. यह पेस्ट स्किन के हाइपर पिगमैंटेशन व पैची स्किन को हटाने में मदद करेगा.

 

अगर आप भी इस समस्या पर अपने सुझाव देना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट करें और अपनी राय हमारे पाठकों तक पहुंचाएं.

 

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...