अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें..

सवाल –

मैं दिखने में बहुत अट्रैक्टिव हूं. स्कूल टाइम से ही मेरा मौडल बनने का सपना रहा है. मेरे फ्रैंड्स कहते हैं कि मैं तो बनीबनाई मौडल हूं. लेकिन मेरे मम्मीपापा को मेरा मौडलिंग प्रोफैशन में जाना बिलकुल भी पसंद नहीं. उन का कहना है कि यह दिखावे की दुनिया है. जिंदगी बरबाद हो जाएगी वहां. वे चाहते हैं मैं पढ़लिख कर किसी रैप्यूटेड प्रोफैशन में जाऊं. आप ही बताएं मैं उन्हें कैसे समझाऊं?

जवाब –

हर प्रोफैशन में अच्छेबुरे लोग होते हैं, प्रोफैशन बुरा नहीं होता. मौडलिंग ऐसा प्रोफैशन है जहां आप को बोल्ड होना पड़ता है. मौडलिंग पूरी तरह से लुक के बारे में नहीं है, यह एक कला भी है जिसे लगातार प्रैक्टिस कर डैवलप करना पड़ता है.

मौडलिंग में कैरियर बनाना थोड़ा चुनौतीपूर्ण है, इसलिए आप के मातापिता आप के लिए चिंतित हैं. आप उन्हें तसल्ली से समझा सकती हैं कि वे आप पर भरोसा रखें, थोड़ा समय दें ताकि आप उन्हें वह कर के दिखा सकें जो आप ने सपना देखा है.

आप भी सिर्फ फ्रैंडस की बातों में आ कर नहीं बल्कि अपनी योग्यता को पहले देखें. अगर आप एक प्रोफैशनल मौडल बनना चाहती हैं तो कम से कम किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास होना चाहिए. सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या बैचलर डिग्री कोर्स भी कर सकते हैं. मौडलिंग स्कूल में एडमिशन ले सकते हैं, जहां 3 महीने से 4 साल तक के मौडलिंग कोर्स कराए जाते हैं.

मौडलिंग के लिए उस का पैशन होना और कैमरे का सामना करने में प्रोफैशनल इंट्रेस्ट होना बेहद जरूरी है. अपने काम पर फोकस रखना जरूरी है. इस प्रोफैशन में शौर्टकट अपना कर कामयाबी चाहेंगी तो ठीक नहीं रहेगा. बी फेयर विद योर वर्क.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 9650966493 भेजें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...