सवाल
मैं 26 साल का नौजवान हूं. एक दिन मेरे फेसबुक अकाउंट में एक महिला का फ्रैंड सजेशन आया. मैं ने उसे अपनी फ्रैंड रिक्वैस्ट भेज दी. कुछ दिनों बाद उस महिला ने मेरी फ्रैंड रिक्वैस्ट एक्सैप्ट कर ली, फिर धीरेधीरे हमारी हायहैलो होनी शुरू हो गई. मैं उस महिला की ओर जबदस्त आकर्षित होता जा रहा हूं जबकि मैं अच्छी तरह जानता हूं कि वह शादीशुदा है, 46 साल की है, 2 बच्चों की मां है.
उस के पति दूसरे शहर में पोस्टेड हैं और वह बच्चों के साथ अकेली रहती है और अपना बुटीक चलाती है. वह अब मु?ो अपने घर बुला रही है. मैं उस से मिलने के लिए दीवाना हो रहा हूं लेकिन फिर भी दिल में कहीं न कहीं यह खयाल भी आ रहा है कि ‘नहीं, यह सब ठीक नहीं होगा’. दिमाग बहुत ज्यादा खराब हो रहा है. अजीब कशमकश चल रही है. आप की राय शायद मु?ो कोई सही राह दिखाए.
जवाब
ओफ, शुक्र है आप ने अभी कोई गलत कदम नहीं उठाया. आप जिंदगी की सब से बड़ी गलती करने जा रहे हैं. आप क्या अपनी अच्छीखासी जिंदगी को पचड़ों में डाल कर बरबाद करना चाहते हैं? वह महिला शादीशुदा है, 2 बच्चों की मां है, आप से उम्र में 20 साल बड़ी है. उस के साथ इन्वौल्व हो कर आप क्या हासिल कर लेंगे.
न आप उस से शादी कर फैमिली बना सकते हैं, न उसे अपने परिवार वालों से मिलवा सकते हैं. आप यह कदम उठा कर किसी दूसरे की गृहस्थी में आग लगाएंगे. उस के पति को आप के बारे में पता चल जाएगा तो न जाने क्या हश्र होगा.
एक बार चलो माने लेते हैं कि वह महिला अपना अकेलापन दूर करने के लिए आप से दोस्ती करना चाहती है. आप दोनों फिजिकल रिलेशन रख कर एकदूसरे की कमी को पूरा करना चाहते हैं लेकिन फिर भी यह ठीक नहीं होगा.
आप के लिए तो बिलकुल भी नहीं क्योंकि अभी आप की उम्र पड़ी है एक नई शुरुआत करने की, एक हमउम्र साथी के साथ अपनी गृहस्थी बसाने की. उस महिला का तो कुछ नहीं जाएगा. आप से वह अपनी सैक्सुअल डिजायर पूरी कर लेगी लेकिन आप का क्या. उस का अपना परिवार है, बच्चे हैं, पति की समाज में प्रतिष्ठा है. लेकिन आप को इस महिला से संबंध रख कर क्या हासिल होगा, कुछ नहीं.
आप आकर्षण के जाल में फंस रहे हैं. मत फंसिए. कुछ हाथ नहीं आएगा. अपनी जिंदगी को गलत ट्रैक पर मत ले जाइए.
हमारी राय मानिए उस महिला से कौंटैक्ट रखना बंद कर दीजिए. मीडिया की हर साइड से उसे ब्लौक कर दें. अननौन नंबर से फोन आए तो बिलकुल कौल न उठाएं. हो सकता है वह दूसरे नंबर से आप को कौंटैक्ट करने की कोशिश करे. थोड़े दिन आप बेचैन रहेंगे लेकिन धीरेधीरे आप सम?ा जाएंगे कि आप ने जो किया अच्छा किया. लाइफ जब अच्छीखासी सीधी चल रही है तो उसे पचड़ों में क्यों उल?ाया जाए.
अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
सब्जेक्ट में लिखें- सरिता व्यक्तिगत समस्याएं/ personal problem
अगर आप भी इस समस्या पर अपने सुझाव देना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट करें और अपनी राय हमारे पाठकों तक पहुंचाएं.