सवाल

मेरी नईनई जौब लगी है. नया माहौल, नए लोग सब अच्छा लग रहा है. सब से अच्छी बात यह हुई कि साथ में सेम डे एक लड़की ने भी औफिस जौइन किया. हम दोनों नए थे, इसलिए फर्स्ट डे ही हम में अच्छी फ्रैंडशिप हो गई. उस का घर भी मेरे रूट पर था तो मैं ने उसे लिफ्ट भी दे दी. वह मुझसे बहुत खुश है और सच कहूं तो मुझे लग रहा है कि मुझे उस से प्यार होने लगा है लेकिन मैं कोई जल्दबाजी उसे शो नहीं करना चाहता.

मैं इतना तो समझदार हूं कि पहले यह जान लूं कि उस के मन में मेरे लिए किस तरह की फीलिंग्स हैं. लेकिन मैं अंदर ही अंदर घबराता हूं कि अपने इस न्यू रिलेशनशिप में मैं कहीं फेल न हो जाऊं. चाहता हूं कि अपने इस नए रिश्ते को ज्यादा से ज्यादा मजबूत बनाऊं जिस से वह मुझे छोड़ने के बारे में सोचे ही नहीं. इस सब के लिए मैं क्या करूं?

जवाब

लड़कों के साथ अकसर ऐसा होता है. नए रिश्ते को ले कर जल्दी ही घबराने लगते हैं. इस की वजह से उन का मन नए रिश्ते को संजोने के बजाय दिमाग के अंदर एक डर बनने लगता है.

अभी साथ रहतेरहते दो दिन हुए नहीं और पता नहीं क्याक्या सोचने लगे हैं. अरे भई, अभी तो मिले हैं, इसलिए मुलाकात को सुनहरा बनाने की सोचें. क्योंकि उस के चले जाने का डर आप को और कमजोर करने का काम करेगा. इस की वजह से आप मजबूत बनने के बजाय कमजोर पड़ जाएंगे और रिश्ते की डोर हाथ से छूट जाएगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...