दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश यानी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिवसीय भारत यात्रा पर आने वाले हैं. उनके आगमन को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. 24 फरवरी को दोपहर 11.55 पर वो अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे. उनका ये भारत दौरा दो दिन का होगा. जिसमें वो तीन शहरों (अहमदाबाद, आगरा, दिल्ली) का भ्रमण करेंगे.

महीनों से हो रही है तैयारी...

महीनों पहले से ही इन तीनों शहरों से रेनोवेशन का काम चल रहा है. जगह-जगह दीवारों पर पेंटिंग्स बनाई गईं हैं. सड़कों की मरम्मत कराई जा रही है. झुग्गियों को हटाया जा रहा है. दीवारों को ट्रंप के आगमन की खुशियों में लीपापोता जा रहा है. ट्रंप सातवें अमेरिकी राष्ट्रपति हैं जोकि भारत यात्रा पर आ रहे हैं. सवाल ये उठता है कि इससे किसको फायदा होगा. अमेरिका को या फिर भारत को. दुनिया जानती है कि अमेरिका अपने हितों से समझौता नहीं करता.

भारत के साथ होगा बड़ा व्यापारिक समझौता

ट्रंप ने अपने आगमन से पहले कहा था कि भारत के साथ व्यापारिक रिश्ते आगे बढ़ेंगे और अमेरिका जल्दी ही व्यापारिक समझौता भी करेगा लेकिन ये बयान जितना सकारात्मक है उनका नकारात्मक भी है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि अगले सप्ताह होने वाले उनके भारत दौरे के दौरान और यहां तक की इस वर्ष तक भी कोई पूर्ण व्यापार समझौता होने की संभावना कम है, लेकिन साथ ही उन्होंने कहा है कि भारत के साथ एक बड़ा व्यापारिक समझौता प्रस्तावित है.

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया में मुफ्तखोरी का ढिंढोरा कितनी हकीकत कितना फसाना?

ट्रंप ने दिया था ये बयान

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...