दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश यानी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिवसीय भारत यात्रा पर आने वाले हैं. उनके आगमन को लेकर जोर–शोर से तैयारियां चल रही हैं. 24 फरवरी को दोपहर 11.55 पर वो अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे. उनका ये भारत दौरा दो दिन का होगा. जिसमें वो तीन शहरों (अहमदाबाद, आगरा, दिल्ली) का भ्रमण करेंगे.
महीनों से हो रही है तैयारी…
महीनों पहले से ही इन तीनों शहरों से रेनोवेशन का काम चल रहा है. जगह-जगह दीवारों पर पेंटिंग्स बनाई गईं हैं. सड़कों की मरम्मत कराई जा रही है. झुग्गियों को हटाया जा रहा है. दीवारों को ट्रंप के आगमन की खुशियों में लीपापोता जा रहा है. ट्रंप सातवें अमेरिकी राष्ट्रपति हैं जोकि भारत यात्रा पर आ रहे हैं. सवाल ये उठता है कि इससे किसको फायदा होगा. अमेरिका को या फिर भारत को. दुनिया जानती है कि अमेरिका अपने हितों से समझौता नहीं करता.
भारत के साथ होगा बड़ा व्यापारिक समझौता
ट्रंप ने अपने आगमन से पहले कहा था कि भारत के साथ व्यापारिक रिश्ते आगे बढ़ेंगे और अमेरिका जल्दी ही व्यापारिक समझौता भी करेगा लेकिन ये बयान जितना सकारात्मक है उनका नकारात्मक भी है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि अगले सप्ताह होने वाले उनके भारत दौरे के दौरान और यहां तक की इस वर्ष तक भी कोई पूर्ण व्यापार समझौता होने की संभावना कम है, लेकिन साथ ही उन्होंने कहा है कि भारत के साथ एक बड़ा व्यापारिक समझौता प्रस्तावित है.
ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया में मुफ्तखोरी का ढिंढोरा कितनी हकीकत कितना फसाना?
ट्रंप ने दिया था ये बयान
उन्होंने मंगलवार को मैरीलैंड में जॉइंट बेस एंड्रई में पत्रकारों द्वारा इस बाबत पूछे गए सवाल पर कहा, “मैं नहीं जानता कि यह चुनाव से पहले हो पाएगा या नहीं, लेकिन हम भारत के साथ बहुत बड़ा समझौता करने वाले हैं.” उन्होने कहा, “मैं बाद के लिए एक बड़े समझौते को बचा कर रख रहा हूं. हम भारत के साथ एक बहुत बड़ा व्यापारिक समझौता कर रहे हैं. हमारे पास यह है.”
व्यापारिक समझौते की प्रगति की शिकायत करते हुए ट्रंप ने कहा, “हमारे साथ भारत बहुत अच्छा व्यवहार नहीं कर रहा है, लेकिन मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत पसंद करता हूं.” ट्रंप ने अपने भारत दौरे को लेकर कहा, “यह काफी मजेदार होने वाला है. मैं उम्मीद करता हूं कि आप सभी इसका मजा उठाएंगे.”
अहमदाबाद में मुख्य कार्यक्रम सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम के उद्घाटन के बारे में संदर्भित करते हुए उन्होंने कहा, “मोदी ने मुझसे कहा है कि समारोह स्थल और हवाईअड्डे के बीच 70 लाख लोग खड़े रहेंगे.” स्टेडियम के बारे में उन्होंने कहा, “जहां तक मैं समझता हूं, वहां पर कुछ काम हो रहा है, लेकिन यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम बनने जा रहा है. इसलिए यह काफी मजेदार होने वाला है.”
अमेरिका-ईरान के बीच अहम भूमिका निभा सकता है भारत
ट्रंप का ये दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब मध्य एशिया में तनाव व्याप्त है. ईरान ने दो दिन पहले ही अपनी नई मिसाइल का परिचय दुनिया से कराया है. अमेरिका जानता है कि ईरान और भारत के रिश्ते वर्षों पुराने और काफी मजबूत हैं. ऐसे में भारत दोनों देशों के बीच अहम भूमिका निभा सकता है. वहीं सऊदी अरब मौजूदा समय में भारत को तेल की बड़ी आपूर्ति कर रहा है.
ऐसे में ट्रंप का भारत आना ईरान और सऊदी अरब दोनों के लिए ही एक संदेश देता दिखाई दे रहा है. ये संदेश कहीं न कहीं ईरान को चेतावनी देना और सऊदी के साथ खड़ा रहना भी हो सकता है.
ये भी पढ़ें- रामजन्मभूमि ट्रस्ट में विहिप की छाया
भारत के लिए लाभकारी हो सकती ये यात्रा!
फिलहाल ट्रंप के इस दौरे पर दुनियाभर की निगाहें टिकी हुई हैं. ये यात्रा भारत के लिए लाभकारी हो सकती है ये तो आने वाले कुछ दिनों में साफ हो जाएगा. लेकिन ट्रंप को लेकर भारत में जिस प्रकार की तैयारियां चल रही हैं उससे तो यही लग रहा है कि कुछ बड़ा होने वाला है. ट्रंप का ये पहला भारत दौरा है. जिसके लिए ट्रंप खुद भी बहुत उत्साहित हैं.