अमेरिका की एक बहुराष्ट्रीय वित्तीय और व्यावसायिक समाचार वैबसाइट बिजनैस इनसाइडर के मुताबिक साल 2021 में पोर्न फिल्मों का कारोबार 7.4 लाख करोड़ रुपए का था जिस के अब कई गुना बढ़ जाने की उम्मीद है. उस वक्त दुनियाभर में ढाई करोड़ से भी ज्यादा पोर्न वैबसाइट्स वजूद में थीं. जाहिर हैं इन की तादाद भी बढ़ी होगी.

इन दिनों हर कोई पोर्न फिल्में देख रहा है. 4 साल पहले के एक आंकड़े की मानें तो कुल वैब ट्रैफिक में पोर्न साइट्स की भागीदारी 30 फीसदी थी. अकेले अमेरिका में नियमित पोर्न साइट्स देखने वालों की तादाद 5 करोड़ के लगभग है, दूसरे नंबर पर यूके और तीसरे नंबर पर भारत है जहां पोर्न फिल्में इफरात से देखी जाती हैं.

ये भी पढ़ें- Loksabha Election 2024: ओडिशा और पश्चिम बंगाल,जहां मुकाबला दलों से नहीं, दिग्गजों से होता है

कम हैरानी की बात नहीं कि भारत में 30 फीसदी से भी ज्यादा महिलाएं पोर्न फ़िल्में देखती हैं. हालांकि हर उम्र के लोग पोर्न देखते हैं लेकिन सब से ज्यादा 25 से ले कर 34 साल के युवा पोर्न फिल्में देखते हैं. इन की संख्या 35 फीसदी है जबकि 18 से 24 साल तक के युवाओं की भागीदारी 25 फीसदी के लगभग है. 35 से ले कर 44 साल तक के 17 फीसदी लोग पोर्न देखते हैं. यानी, 33 फीसदी के लगभग उम्रदराज लोग भी पोर्न फिल्मों का शौक फरमाते हैं.

अरबोंखरबों के इस कारोबार की गंगा में अगर प्रज्वल रेवन्ना भी हाथ धो रहा था तो इकलौती हैरानी इस बात की ज्यादा है कि वह पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा का पोता है और कर्नाटक की हासन लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहा था. साल 2019 के चुनाव में उस ने इसी सीट से जनता दल एस के उम्मीदवार की हैसियत से भाजपा के ए मंजू को 1.5 लाख के लगभग वोटों से शिकस्त देते अपने दादा की सीट पर कब्जा जमाए रखा था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...