केन्द्र सरकार ने मिशन कश्मीर का जिम्मा होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह के कधों पर रखकर उनको कश्मीर भेजा तो यह उम्मीद की गई थी कि कुछ उम्मीद की लौ जलेगी. कश्मीर में राजनाथ सिंह ने बेहद नपे तुले शब्दों में अपनी राय रखी. शब्दों का चुनाव ऐसा था कि जिसके तमाम अर्थ निकल सकते हैं.
सबसे अहम सवाल था कि अपनी 2 दिन की कश्मीर यात्रा के दौरान किन लोगों और संगठनों से होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह बातचीत करेंगे. राजनाथ सिंह ने जबाव दिया कि जो लेाग और संगठन ‘कश्मीरियत, इंसानियत और जम्हूरियत‘ में यकीन रखने वाले हैं उन सभी से बात होगी.
अलगाववादी नेता हो या आतंकवादी सभी अपने अपने हिसाब से ‘कश्मीरियत, इंसानियत और जम्हूरियत‘ में यकीन रखते है. सभी अपनी बात को सही मानते हैं. अगर कोई अपनी बात को गलत मानता तो ऐसे काम ही नहीं करता. धर्म की आड़ लेकर आतंकवादी भी अपने काम को सही ठहराते है. ऐसे में सभी के लिये ‘कश्मीरियत, इंसानियत और जम्हूरियत‘ के मायने अपनेअपने तर्को के आधार पर हैं.
केन्द्र सरकार के लिये मिशन कश्मीर बेहद संवेनशील विषय है. राजनाथ सिंह से एक ठोस पहल की उम्मीद की जा रही है. यह सच है कि 2 दिन की यात्रा से कश्मीर का बिगड़ा माहौल सुधरने की उम्मीद करना बेमानी सा है. राजनाथ सिंह से अधिक प्रभावशाली तरीके से जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अपनी बात रखी. उनकी बात में आक्रोश और संवेदना दोनों दिख रही थी.
कश्मीर मुद्दे को लेकर जहां कांग्रेस केन्द्र सरकार के समर्थन में है, वहीं नेशनल काफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला बीच का रास्ता पकड़े दिखे. वह केन्द्र सरकार के साथ बातचीत करके यह दिखाने की कोशिश में नजर आये जैसे बदलाव की दिशा उनकी पहल पर तय होगी. पैलेट गन की वापसी का मुद्दा उमर अब्दुल्ला जोर-शोर से उठा रहे है.