देश की आम जनता अब चौक चौराहे पर यह चर्चा कर रही है कि गंभीर आरोपों में जेल में बंद एक डेरा प्रमुख राम रहीम को अखिर हरियाणा की भाजपा सरकार ने किस जुगत में फरलो के तहत 21 दिन के लिए जेल से बाहर लाने कारनामा कर दिखाया है .

बात यह है कि सत्ता उसके हाथ पैर - यानी पुलिस के नुमाइंदे और प्रशासन अब राम रहीम की सुरक्षा को खतरा है कह कर जेड प्लस सुरक्षा दे दी गई है.

एक जेल कट्टू को देश की सर्वाधिक महत्वपूर्ण जेड प्लस सुरक्षा को देना बहुत कुछ सच दिखा गया है. चुनाव के इस समय में जब शुचिता सबसे ज्यादा महत्व रखती है भाजपा के नेताओं ने सत्ता सुंदरी की खातिर सारे नियम कानून और नैतिकता को ताक पर रख दिया है.

यह बड़े ही शर्म की बात नहीं है क्या कि जो लोग  देश प्रेम, और राष्ट्रवाद की बात करते नहीं अघाते हैं और दूसरों को देशद्रोही साबित करने मे थोड़ा भी समय नहीं लगाते ऐसे लोग जिन्हें नैतिकता का पालन करना चाहिए. यह लोग राम रहीम के मामले में बीच चौराहे पर देश में नंगे हो चुके हैं.

आखिर भाजपा राम रहीम पर इतनी तबीयत से निछावर क्यों है सिर्फ चुनाव के कारण, पंजाब में चल रहे चुनाव को प्रभावित करने के लिए राम रहीम को तुरुप के पत्ते के रूप में भाजपा उपयोग करने में लगी है.

ये भी पढ़ें- नरेंद्र मोदी: सत्य को मरोड़ने के प्रयोग

राजनीति का यह पतन यह दिखाता है कि सत्ता के लिए राजनीतिक पार्टियां क्या-क्या नहीं कर गुजरती है और सबसे चिंता का सवाल यह है कि देश का संविधान जिसमें सारे नियम कायदे दर्ज हैं वह मौन रह जाता है. क्योंकि जिनके ऊपर संविधान का पालन कराने का दायित्व है वह भी इसमें शामिल हो जाते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...