Download App

औरों से अलग होती है पुलिस वालों के बच्चों की जिंदगी

निर्देशक रमेश सिप्पी की 1982 में आई फिल्म ‘शक्ति’ इसलिए हिट हुई थी कि उस में बौलीवुड के 2 दिग्गज ऐक्टर दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन पहली बार एकसाथ नजर आए थे लेकिन क्राइम और ऐक्शन प्रधान इस फिल्म की कहानी एक ऐसे आला पुलिस अफसर और उस के बेटे पर केंद्रित थी जो निहायत ही उसूल वाला, सख्त और अनुशासनप्रिय है. और इतना है कि अपने इकलौते बेटे को अपराधियों के चंगुल से छुड़ाने वह अपनी ईमानदारी से समझौता नहीं करता.

नन्हा बेटा जिंदगीभर इस हादसे को नहीं भुला पाता और यह मान कर चलता है कि पिता अगर चाहता तो अपराधियों की गिरफ्त से उसे छुड़ा सकता था. ऐसे में उस की जान अपराधियों के ही एक साथी ने बचाई थी. कहानी कुछ ऐसे आगे बढ़ती है कि बड़ा हो कर बेटा इंट्रोवर्ट होता जाता है और फिर स्मगलरों के साथ ही मिल कर गैरकानूनी काम करने लगता है और आखिर में पिता के ही हाथों मारा जाता है.

जरूरी नहीं कि यह या ऐसी ही कोई दूसरी फिल्मी कहानी हर पुलिस वाले की जिंदगी पर लागू होती हुई हो. लेकिन इतना जरूर तय है कि पुलिस वालों के बच्चे आमतौर पर आम बच्चों से कुछ या ज्यादा अलग हट कर ही होते हैं. वे बहुत अच्छे भी हो सकते हैं और बहुत बुरे भी. यह बात उन की पेरैंटिंग पर निर्भर करती है.

उम्मीद यह की जाती है कि कानून के रखवालों की संतानें जुर्म का रास्ता अख्तियार नहीं करेंगी लेकिन जब किसी पुलिस वाले की संतान ही कानून अपने हाथ में लेती है तो कठघरे में पूरा पुलिस महकमा खड़ा नजर आता है.

ऐसा ही एक हादसा भोपाल में 25 मई की देररात हुआ. जहांगीराबाद स्थित पुलिस आवासीय परिसर में कुछ पुलिसकर्मियों के बिगड़ैल बेटों ने कोई दर्जनभर खड़ी कारों के कांच तोड़ दिए और कारों में रखे कागजात व नकदी लूट ली. गुस्साए लड़कों ने दूसरी जगह भी ऐसा ही किया. क्यों किया, पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि चूंकि आवासीय परिसर के ही लोग उन के देररात आने पर एतराज जताते हैं, इसलिए उन्हें सबक सिखाने की गरज से यह हंगामा बरपाया गया, जिस में कुछ बाहरी लड़कों ने भी इन का साथ दिया. एफआईआर दर्ज हुई और मामला मीडिया में आया तो हर किसी ने यही कहा कि जब पुलिस वालों की औलादें ही ऐसा जुर्म करेंगी तो औरों का क्या दोष. ये पुलिस वालों के लड़के होते ही उद्दंड और बिगड़ैल हैं जिन्हें कानून और पुलिस का डर नहीं रहता. जब अपने ही बच्चों को कानून की इज्जत और लिहाज करना इन के मांबाप इन्हें नहीं सिखा पाए तो मुजरिमों को क्या सुधारेंगे और सबक सिखाएंगे.

तो क्या सभी पुलिस वालों के बच्चे ऐसे ही उपद्रवी और कानून तोड़ने वाले होते हैं. इस सवाल का जवाब न में निकलता है क्योंकि इस उपद्रव की रात कई पुलिस वालों के बच्चे अपनी पढ़ाई भी कर रहे थे. अभी ये बच्चे ‘शक्ति’ फिल्म के पोर्टेबल अमिताभ बच्चन जैसे हैं, जिन्हें वक्त रहते सबक और नसीहत नहीं मिले तो ये बड़े कारनामों को भी अंजाम देने से चूकेंगे नहीं और इस का भी दोष अपने पुलिसकर्मी पिता पर मढ़ते तरहतरह की दलीलें भी देंगे. लेकिन राह भटक चले इन नौजवानों को समझाए कौन कि यह गलत है?

जब पुलिस वाला पिता ही नहीं सिखा सका तो कोई और क्या खाक इन्हें जिंदगी की ऊंचनीच और भविष्य के बारे में बताएगा कि पुलिस वाले की संतान हो, इसलिए पुलिस से नहीं डरते. लेकिन हर बार बाप का रुतबा और रसूख काम नहीं आएगा. एकाध बार तो बाप अपने अफसरों के सामने रोधो कर, माफी मांग कर तुम्हें बचा लेगा लेकिन अगली या हर बार ऐसा नहीं होगा.

अगर पहली बार में ही तुम्हें थाने में कैद कर आम अपराधियों सरीखी तुम्हारी कंबलकुटाई की जाए तो तुम दोबारा ऐसी जुर्रत नहीं करोगे. पुलिस वाला भले ही हो लेकिन तुम्हारे पिता के सीने में भी बाप का दिल धड़कता है जो तुम्हें थाने की उन यातनाओं और रातभर किस्तों में की जाने वाली मारपिटाई से बचा लेगा जिन से एक बार गुजर कर 90-95 फीसदी लोग दोबारा गुंडागर्दी करने से डरते हैं और जो नहीं डरते वे ‘शक्ति’ फिल्म के अमिताभ बच्चन जैसे पेशेवर मुजरिम बन जाते हैं जिन का हश्र पुलिस की गोली या फिर जेल ही होती है.

पुलिस वालों के बच्चे कैसे और बच्चों से अलग होते हैं, इस बाबत भोपाल के ही कोई दर्जनभर पुलिसकर्मियों और उन के बच्चों से बातचीत की गई तो जो बातें उभर कर सामने आईं उन से से यह साबित होता है कि जब पुलिस वालों की ही जिंदगी आम लोगों सरीखी आम या सामान्य नहीं होती तो उस का कुछ असर तो बच्चों पर पड़ेगा लेकिन वह हमेशा नकारात्मक हो, यह कतई जरूरी नहीं.

एक कौंस्टेबल ने बताया कि वह थाना इंचार्ज इंस्पैक्टर साहब के बच्चे की ड्यूटी करता है. 15 साल के इस बच्चे को अकेला बाहर नहीं जाने दिया जाता क्योंकि उसे उन अपराधियों से खतरा हो सकता है जो साहब पर किसी बात से खार खाए बैठे हों. यह बच्चा आजादी से दूसरे बच्चों के साथ खेलकूद नहीं सकता. कोचिंग जब भी जाता है तो बाहर मेरी ड्यूटी रहती है. एक तरह से मैं साहब के इकलौते बच्चे का बौडीगार्ड हूं जो पूरे वक्त साए की तरह उस के साथ रहता है. इस पर कभीकभी वह बच्चा झल्ला उठता है और मुझे मेरे नाम से पुकार कर कहता है कि तू पीछा छोड़ यार मेरा. इस बच्चे को पैसों की कोई कमी नहीं है. वह जिस चीज पर हाथ रख देता है वह उसे दिलाई जाती है, साहब उस की कीमत नहीं देखते. उन के पास बेटे को देने वक्त कम है जबकि पैसा ज्यादा है और वह भी कैसे आता है, यह आप को बताने की जरूरत नहीं.

जाहिर इस बच्चे का मानसिक विकास अपनी उम्र के दूसरे बच्चों की तरह नहीं हो रहा है जो उसे स्वाभाविक तौर पर कुंठित बना रहा है. यह बच्चा सुबह जब स्कूल जा रहा होता है तो टाटा करने पापा नहीं होते जो अकसर आधी रात को घर आते हैं यानी और बच्चों की तरह वह रात को पापा के गले से लिपट कर उन से गुडनाइट भी नहीं कर पाता. मम्मी जितना हो सकता है उस का उतना ध्यान रखती हैं लेकिन अधिकांश समय वे मोबाइल पर व्यस्त रहती हैं या पड़ोसिनों से गपें लड़ा रही होती हैं.

वह बताता है, कभीकभी मम्मीपापा में मुझे ले कर कलह होती है तो दोनों एकदूसरे को दोष देते रहते हैं. मम्मी कहती हैं तुम्हारे पास टाइम नहीं तो मैं क्या करूं, जितना हो सकता है ध्यान रखती हूं. लेकिन बच्चे को बाप का भी प्यार मां की बराबरी से चाहिए रहता है. इस पर पापा रटारटाया जवाब यही देते हैं कि तो मैं क्या करूं, पुलिस की नौकरी होती ही ऐसी है कि जिस में खुद के लिए भी वक्त नहीं रहता. सो, तुम लोगों को कहां से दूं. इस कलह से कोई हल नहीं निकलता लेकिन बच्चे के दिमाग पर जरूर बुरा असर पड़ता है.

वक्त की कमी पैसों से पूरी नहीं हो सकती. यह बात शायद कुछ पुलिस वालों को समझ आती. इसलिए वे अपने स्तर पर कोई न कोई इंतजाम कर लेते हैं, मसलन छोटी जगह ट्रांसफर करा लेना और सालदोसाल में लंबी छुट्टी ले कर बीवीबच्चों के साथ घूमने निकल जाना. इस दौरान वे बड़े होते बच्चे को अपनी नौकरी की व्यस्तता और दुश्वारियों के बारे में सलीके से समझा पाने में सफल होते हैं.

एक और सबइंस्पैक्टर की मानें तो एक पुलिस वाले की और भी दिक्कतें होती हैं जिन का असर बच्चों पर पड़ता है. मसलन, बारबार ट्रांसफर होना और जहां पुलिस विभाग के आवास न हों वहां किराए का मकान आसानी से नहीं मिलता. हर मकान वाला यह मान बैठता है कि यह पुलिस वाला है, क्या पता नियमित किराया देगा या नहीं और अगर नहीं दिया तो मैं इस का क्या बिगाड़ लूंगा.

अलावा इस के, रातबिरात देर से आएगा और इस के यहां जो मिलनेजुलने वाले आएंगे भी, इस के ही जैसे लोग होंगे, जिन के कोई नियमधरम नहीं होते. पीता होगा तो और दिक्कतें खड़ी करेगा, इसलिए कौन कुछ पैसों के लिए झंझट मोल ले. इस सबइंस्पैक्टर के मुताबिक, नई जगह जब हम जौइन करने जाते हैं तो अकेला देख मकानमालिक दूर से ही हाथ इन बहानों के साथ जोड़ लेता है कि अभी मकान रिनोवेट कराना है या फिर कुछ दिनों बाद भतीजा पढ़ने के लिए आने वाला है या कि बयाना ले कर मकान का सौदा कर दिया है, कभी भी रजिस्ट्री करना पड़ सकती है. एक साल पहले मैं सागर से भोपाल आया था तो 6 महीने होटल में रुकना पड़ा था, बाद में जैसेतैसे साथ वालों के सहयोग से मकान मिला.

एक लेडी सबइंस्पैक्टर ने तो और भी दिलचस्प बात बताई कि “पुलिस वालों की लड़कियों और लड़कों का रिश्ता आसानी से तय नहीं होता क्योंकि सामने वाले की नजर में पुलिस वालों के बच्चों की इमेज अच्छी नहीं होती. और तो और, पुलिस वालों की लड़कियों को तो बौयफ्रैंड भी मुश्किल से मिलते हैं. हंसते हुए यह मिलनसार सबइंस्पैक्टर खुद का उदाहरण देते हुए बताती है कि मेरे पापा भी पुलिस में थे, इसलिए लड़के मुझे प्रपोज करने से डरते थे कि कहीं ऐसा न हो कि किसी चौराहे पर अपने डीएसपी पापा से ठुकाई लगवा दे. इस युवती के साथ अब नई परेशानी परफैक्ट मैच का न मिलना है. नौकरी या बिजनैस में जमे हुए लड़के और उन के परिवार वाले पुलिस वाली बहू के नाम से ही ऐसे बिदकते हैं मानो वह कोई हौआ हो.”

फिर कुछ गंभीर हो कर वह बताती है, “दरअसल हम पुलिसवालियों का कैरेक्टर शक की निगाह में रहता है कि यह तो रातरातभर गैरमर्दों के साथ ड्यूटी करती है, क्या पता क्याक्या करती होगी. पुलिसवालियां आम औरत नहीं होतीं, वे बेलगाम होती हैं. वे घर नहीं चला पातीं वगैरहवगैरह. वैसे भी, पुलिस महकमा तो पहले से ही बदनाम है. मेरे साथ की 2 सबइंस्पैक्टरों को बेमन से ऐसे लोगों से शादी करनी पड़ी जिन के पति तकरीबन निठल्ले हैं. एक का हमेशा घाटे में चलने वाला छोटा सा बिजनैस है जिस के लोन की किस्तें अब सहेली भरती है तो दूसरा वकील है जिसे कभी अर्जी लिखने का भी काम मिल जाए तो वह खुद को कपिल सिब्बल समझने लगता है.”

बातचीत के आखिर में वह कहती है, “लगता है मुझे भी ऐसे ही किसी लल्लूपंजू से शादी करनी पड़ेगी क्योंकि खुद पुलिसवाले भी पुलिसवाली से शादी नहीं करना चाहते. पुलिस की जिंदगी की दुश्वारियां और कुछ वास्तविकताएं वे रोजरोज देखते हैं.”

जब खुद पुलिस वाले समाज का हिस्सा होते हुए भी एक निर्वासित सी जिंदगी जीने को मजबूर हों तो उन के बच्चे तो अलग होंगे ही. भोपाल के एक ब्रैंडेड स्कूल की टीचर की मानें तो यह सच है कि पुलिस वालों के बच्चे जिद्दी होते हैं लेकिन दूसरे बच्चों से कम प्रतिभाशाली और कम मेहनती नहीं होते. एक उम्र के बाद उन का गिल्ट या कौम्प्लेक्स कुछ भी कह लें दूर हो जाता है लेकिन जिंदगी के सुनहरे 15-16 साल तो उन्हें मुश्किलों में गुजारने पड़ते हैं.

आईपीएस अफसरों के बच्चों के साथ यह दिक्कत नहीं है. उलटे, दूसरे बच्चे उन से दोस्ती करने को बेताब रहते हैं लेकिन उस से नीचे के पद वालों के बच्चों को कुछ दिक्कतें होती हैं जिन्हें अच्छे दोस्त और अच्छा माहौल मिल जाए तो कोई खास मुश्किल पेश नहीं आती. पति अगर पुलिस में है तो पत्नी की जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि वह पिता की भी भूमिका में भी रहे और अपनी सामाजिक जिंदगी और हैसियत से बच्चे को परिचित कराती रहे जिस से उस के मन में कोई शंका या गठान न रहे.

एकतरफा प्यार के परिणाम हो सकते हैं बुरे, आप भी जानें One Sided Love के साइड इफेक्ट्स

एकतरफा प्यार में सिरफिरे आशिकों की दास्तां आएदिन सुनने/पढ़ने को मिलती रहती हैं. किसी ने प्रेमिका को गोली से उड़ा दिया तो किसी ने जला दिया. कोई उस के घरवालों के साथ खून की होली खेल कर लौटा तो किसी ने खुद ही आत्महत्या कर ली. इस एकतरफा प्यार की गिरफ्त में आ कर सिर्फ लड़के ही नहीं बल्कि लड़कियां और यहां तक कि किन्नर भी गलत कदम उठा लेती हैं.

नवंबर 2023 में मुंबई में एकतरफा प्यार में पागल हो कर अलवीना ने फांसी लगा ली. उस ने अपने प्रेमी को दूसरी लड़की के साथ देख लिया था. इसी वजह से उस का दिल टूटा तो उस ने यह कदम उठा लिया. दरअसल अलवीना एक लड़के से प्यार करती थी लेकिन कुछ दिनों पहले उस ने अपने प्रेमी को किसी दूसरी लड़की के साथ देखा था. इस के बाद अलवीना ने अपने प्रेमी से कई बार मिलने के लिए कहा था. लेकिन वह उस से नहीं मिला. अलवीना अपने बौयफ्रैंड के इस रवैये से काफी परेशान थी. अलवीना इंस्टाग्राम पर काफी मशहूर थी. उस ने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो भी बनाया.

“एकतरफा प्यार की ताकत ही कुछ और होती है. औरों के रिश्तों की तरह यह 2 लोगों में नहीं बंटता, सिर्फ मेरा हक है इस पर” ‘ए दिल है मुश्किल’ फिल्म का यह डायलौग सुनने में तो बहुत अच्छा लगता है लेकिन इस में कितनी तकलीफ है, यह एकतरफा प्यार में पड़ा व्यक्ति ही समझ सकता है. दरअसल किसी के प्रति आकर्षण होना जितना सहज है, किसी का आप के प्यार को अस्वीकार कर देना भी उतना ही सामान्य है. मगर एकतरफा प्यार करने वाले के लिए यह दर्द सहना बहुत कठिन हो जाता है.

क्या है एकतरफा प्यार

एकतरफा प्यार एक तरह का प्यार ही होता है लेकिन सिर्फ एक तरफ से. इस का मतलब यह है कि या तो आप किसी ऐसे व्यक्ति से प्यार करते हैं जो आप से प्यार नहीं करता या आप किसी व्यक्ति से प्यार करते हैं मगर कभी बताया नहीं या फिर ऐसा व्यक्ति अब आप की पहुंच से बाहर है और उस ने मूवऔन कर लिया है. एकतरफा प्यार तब भी हो सकता है जब आप किसी ऐसे व्यक्ति के प्रति आकर्षित हो जाते हैं जो किसी और के साथ रिलेशनशिप में है. यह ब्रेकअप के बाद भी हो सकता है और यह तब भी हो सकता है जब आप अपने रिलेशन में खुश हों लेकिन आप का पार्टनर आप को छोड़ना चाहता हो. इस प्यार में दर्द और अकेलापन ज्यादा महसूस होता है.

एकतरफा प्यार पर एक अध्ययन में पाया गया कि इस प्रकार के रिश्ते ‘वास्तविक’ पारस्परिक प्यार की तुलना में भावनात्मक रूप से कम तीव्र होते हैं. शायद यही कारण है कि एकतरफा प्यार भी 2 लोगों द्वारा साझा किए गए प्यार की तुलना में चारगुना अधिक आम पाया जाता है. एकतरफा प्रेम सामान्य प्रेम की तुलना में जनून, त्याग, निर्भरता, प्रतिबद्धता और व्यावहारिक प्रेम में कम तीव्र होता है.

एकतरफा प्यार की बुनियाद

जब हम किसी के साथ ज्यादा समय गुजारते हैं या किसी के बेहद करीब होते हैं तो धीरेधीरे एक आकर्षण बंधन में बंध जाते हैं. लेकिन यह आकर्षण अगर जनूनभरे प्रेम का रूप ले ले तो समझ लीजिए कि संभल जाने का समय आ गया है. इस एकतरफा प्यार की शुरुआत थोड़ी सी जानपहचान या दोस्ती से शुरू हो सकती है. हम किसी के साथ थोड़ा समय गुजारते हैं तो सामने वाले की कुछ बातें हमारे विचारों से मिलतीजुलती लगती हैं और हम उस आकर्षण को प्यार समझ बैठते हैं. या फिर हम ने अपने होने वाले लाइफ पार्टनर को ले कर जैसे ख्वाब बुने होते हैं वैसी झलक सामने वाले में दिखाई देने लगे तो हम उसे प्रेम का नाम दे बैठते हैं. लेकिन ऐसी स्थिति में यह समझना जरूरी है कि अगर ऐसा खिंचाव सामने वाला भी आप के प्रति महसूस कर रहा है तो ही इसे प्यार का नाम दें और उसे ले कर सपने देखें. वरना उसे एक खूबसूरत मोड़ दे कर भूल जाना ही अच्छा है.

मैंटल हैल्थ के लिए अच्छा नहीं है एकतरफा प्यार

वन साइडेड लव आप की मैंटल हैल्थ को प्रभावित कर सकता है क्योंकि यह आप को कोई खुशी नहीं देता बल्कि आप केवल इस से दुखी ही होते हैं. एकतरफा प्यार में केवल आप उसे पाने की चाहत करते रहते हैं और उस के बारे में सोचते रहते हैं जिस से आप अंदर से डिस्टर्ब्ड हो जाते हैं. यानी, आप का दिल किसी ऐसे व्यक्ति की वजह से टूटता है जिसे आप ने डेट नहीं किया है या जिस के साथ आप रिलेशनशिप में नहीं रहे हैं. उस से रिश्ते के टूटने का दर्द लगभग वैसा ही होता है जैसा 2 प्यार करने वालों के बीच ब्रेकअप के बाद होता है.

इस क्रश से मूवऔन करने के लिए एक क्लोजर की जरूरत होती है. वास्तव में कोई भी ऐसा रिश्ता, जिस में अकेले आप ही एफर्ट कर रहे हैं, आप के लिए बोझ बन जाता है. इसलिए जरूरी है कि इस तरह के रिश्ते से तुरंत बाहर आया जाए. अगर आप भी वन साइडेड लव की स्थिति में फंस चुके हैं और इस से बाहर आना चाहते हैं तो कुछ बातों का खयाल रखें;

अपनी भावनाओं को स्वीकार करें

एकतरफा प्यार से बाहर निकलने का पहला कदम अपनी भावनाओं को स्वीकार करना है. चाहे आप गुस्से, आक्रोश, शर्मिंदगी या दिल टूटने से जूझ रहे हों, जो भी स्थिति हो, उसे नौर्मल मान कर स्वीकार करें.

संपर्क में रहें मगर रिश्ते प्रगाढ़ करने की कोशिश न करें

जब आप किसी को पसंद करते हैं तो आप उन से बात करना चाहते हैं और उन्हें अपनी भावनाओं के बारे में बताना चाहते हैं. अगर आप ऐसे व्यक्ति को अपनी भावनाएं बताएंगे जो आप से प्यार नहीं करता तो वह आप को नहीं समझेगा और इस से आप और ज्यादा दुखी हो सकते हैं. इसलिए जिस से आप एकतरफा प्यार करते हैं उस से दोस्ती रख सकते हैं, रिश्ता बनाने की कोशिश न करें.

खुद से प्यार करें

प्यार अपनी जगह है लेकिन आप को अपने बारे में सोचना बहुत जरूरी है. आप सब से पहले खुद से प्यार करें. उस के बाद ही आप उस काबिल बन सकते हैं कि आप किसी और से प्यार करें. एकतरफा रिश्ते से बाहर निकलने के लिए आप को खुद के लिए कुछ अच्छा करना चाहिए जो आप के शारीरिक या मानसिक स्वास्थ्य में सुधार करे. खुद को व्यस्त रखने से आप को तेजी से आगे बढ़ने में मदद मिल सकती है. आप जिस के साथ एकतरफा प्यार में हैं, शायद वह आप को डिजर्व न करता हो और उस से कोई बेहतर आप का इंतजार कर रहा हो. इसलिए आप को अपनी वैल्यू को हमेशा महत्त्व देना चाहिए. खुद को व्यस्त रखने और मनपसंद काम में इन्वौल्व रहने से आप को तेजी से आगे बढ़ने में मदद मिल सकती है. उन चीजों को करने के लिए समय निकालें जो आप को पसंद हैं, जैसे ड्राइंग, गाना या खाना बनाना.

एकतरफा प्यार न बन जाए दर्द का सबब

मुहब्बत एक ऐसी शै है जो किसी को भी अपनी रौ में बहा कर ले जाती है. जाति, धर्म, रंगरूप से परे प्यार ने खुद को कभी किसी परिभाषा का मुहताज नहीं रखा. ऐसे में अगर प्रेम का दीया किसी एक के ही दिल में जले तो स्थिति सोचनीय हो जाती है. लेकिन इस एकतरफा प्यार का दूसरा विकल्प क्या है? किसी के प्रति प्रेम एवं आकर्षण सहज ही मन में प्रस्फुटित हो जाते हैं क्योंकि ये मानवीय भावनाएं हैं. इसे एकदम से रोक पाना मुमकिन नहीं. लेकिन इस दर्द में डूब कर खुद को या सामने वाले को नुकसान पहुंचाने से बहुत अच्छा है कि खुद को इस आकर्षण से बचा कर जीवन को नई दिशा दें. यही समझदारीभरा कदम होगा.

पागलपन की हद तक न पहुंचने दें एकतरफा प्यार को

हमारे आसपास के समाज का तानाबाना बहुत ज्यादा संकुचित मानसिकता वाला है. समाज में इस प्यार को कभी अहमियत नहीं दी गई. सामने वाला अगर किसी के साथ इन्वौल्व है या शादीशुदा है तब एकतरफा प्यार समाज की नजरों में कोई माने नहीं रखता और यदि कोई फिर भी रिश्ता बनाए रखना चाहे तो यह समाज की नजरों में गलत है. ऐसे में प्रेम की एकतरफा कहानियों ने समाज में कई वीभत्स घटनाओं को अंजाम दिया है. आएदिन इसी एकतरफा प्यार की वजह से बलात्कार, हत्या, अपहरण जैसी घटनाएं देखने को मिलती हैं. ऐसे में इस सोच को भी समझना होगा कि यदि आप किसी के प्रति खिंचाव महसूस कर भी रहे हैं तो पागलपन की हद को पार न करें.

उस व्यक्ति के बारे में कल्पना करना बंद करें

आप को ऐसी कल्पनाएं करना बिलकुल बंद कर देना चाहिए जिस में आप का क्रश शामिल हो. उन की तसवीरों को भी दूर रखें और उस व्यक्ति के साथ रहने की सभी संभावनाओं के बारे में सोचना बंद कर दें. भले ही शुरुआत में आप को ऐसा करने में परेशानी हो लेकिन आगे चल कर यह आप के लिए ही अच्छा साबित होगा.

Women Health Tips: पीरियड्स का न आना ओवरी कैंसर का संकेत तो नहीं

लेखक- डा. बी बी दास

ओवरी कैंसर और पीरियड्स न आने के बीच की कड़ी के बारे में जानकारी, लक्षण और उस से जुड़े जोखिम के बारे में जानिए और यह भी जानें कि ऐसे मामले में डाक्टर के पास कब जाएं…

महिलाओं में 2 अंडाशय होते हैं. गर्भाशय के दोनों तरफ एकएक अंडाशय होता है. अंडाशय महिलाओं की प्रजनन प्रणाली का हिस्सा हैं और एस्ट्रोजन और प्रोजैस्टेरौन सहित हार्मोंस के उत्पादन के लिए जिम्मेदार हैं.

महिलाओं के अंडाशय पर ट्यूमर या अल्सर विकसित हो सकते हैं. आमतौर पर ये सौम्य होते हैं. इस का मतलब यह है कि इन में कैंसर नहीं है. ये अंडाशय के अंदर या ऊपर रहते हैं. बहुत कम मामलों में ओवरी के ट्यूमर्स में कैंसर पाया जाता है.

ओवरी कैंसर के लक्षणों को समझने से किसी महिला के कैंसरग्रस्त होने की पहचान जल्दी हो सकती है. कई महिलाओं में ओवरी कैंसर के शुरुआती चरणों में लक्षण दिखाई नहीं देते. इस के अलावा ओवरी कैंसर के लक्षण इरिटेबल बाउल सिंड्रोम जैसी स्थितियों से मिलते हैं. लक्षण अस्पष्ट और बहुत कम हो सकते हैं जिससे निदान में देरी होने के कारण नतीजा खराब हो सकता है. यदि निम्न लक्षण महीने में 12 से ज्यादा बार होते हैं तो अपने डाक्टर या स्त्रीरोग विशेषज्ञ से संपर्क करें :

उदर या पेड़ू का दर्द, पेट फूलना, खाने में कठिनाई, भोजन करने पर पेट जल्दी भरा महसूस होना, मूत्र संबंधी आदतों में बदलाव, जल्दीजल्दी मूत्र आना, यौन संबंध के समय दर्द, पेट खराब रहना, अत्यंत थकावट, कब्ज, पेट की सूजन, वजन कम होना आदि.

जोखिम के दूसरे कारण : ओवरी कैंसर के जोखिम को बढ़ाने वाले कारण एक नहीं, बल्कि कई हैं. मसलन, उम्र का बढ़ना, 35 वर्ष की उम्र के बाद बच्चे होना, गर्भधारण के बाद बच्चा न होना, ज्यादा वजन या मोटा होना, परिवार में ओवरी कैंसर, स्तन कैंसर या कोलोरैक्टल कैंसर का इतिहास होना, रजोनिवृत्ति के बाद हार्मोन थेरैपी लेना, फैमिली कैंसर सिंड्रोम हो और इनविट्रो फर्टिलाइजेशन जैसे उपचार लेना आदि.

जल्दी निदान महत्त्वपूर्ण क्यों : शुरुआती निदान से ओवरी कैंसर को सही तरह से समझा जा सकता है. शुरुआती चरण में ओवरी कैंसर का इलाज कराने वाली लगभग 94 प्रतिशत महिलाएं इलाज के बाद 5 साल से अधिक समय तक जीवित रहती हैं. लेकिन ओवरी के केवल 20 प्रतिशत कैंसर का ही प्रारंभिक चरण में पता चलता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कई लक्षण अस्पष्ट होते हैं और अक्सर उन्हें अनदेखा किया जाता है या किसी दूसरी वजह के लिए जिम्मेदार मान लिया जाता है.

अगर डाक्टर को लगता है कि ओवरी का कैंसर हो सकता है तो वह एक या कई जांचें करवाने के लिए आप से कह सकता है, जैसे अल्ट्रासाउंड, एमआरआई, सीटी स्कैन या एक्सरे जैसे इमेजिंग परीक्षण लेप्रोस्कोपी या कोलोनोस्कोपी, जिस में कैंसर के लक्षणों की जांच के लिए शरीर में पतली ट्यूब से एक कैमरा और लाइट भेजी जाती है. बायोप्सी, जिस में अंडाशय का एक नमूना लेना और उस का विश्लेषण करना शामिल है. स्वास्थ्य की सभी जांचें करने और अन्य स्थितियों से बचने के लिए खून की जांच जरूरी होती है.

स्क्रीनिंग : स्क्रीनिंग टैस्ट में उन लोगों में बीमारी का पता लगा सकते हैं जिन में लक्षण दिखाई नहीं देता है. ओवरी के कैंसर का पता लगाने वाले 2 परीक्षण ट्रांसवैजिनल अल्ट्रासाउंड यानी टीवीयूएस और सीए-125 खून की जांच होती है. सीए-125 खून की जांच में ओवरी कैंसर की कोशिकाओं पर मौजूद प्रोटीन का पता लगाया जाता है.

हालांकि ये परीक्षण लक्षणों के विकसित होने से पहले ट्यूमर का पता लगा सकते हैं लेकिन ओवरी कैंसर वाली महिलाओं की मृत्युदर को कम करने में ये कामयाब साबित नहीं हुए हैं. नतीजतन, औसत जोखिम वाली महिलाओं को सामान्यतौर पर इन जांचों को करवाने के लिए नहीं कहा जाता. डाक्टर बढ़े हुए जोखिम वाली महिलाओं के लिए स्क्रीनिंग की सलाह दे सकते हैं. ओवरी कैंसर से पीडि़त लगभग 20 प्रतिशत महिलाओं को जल्दी निदान मिल जाता है. अकसर, इस तरह के कैंसर में प्रारंभिक चरण में कोई लक्षण दिखाई नहीं देता है.

लक्षणों को इग्नोर न करें : कई महिलाएं तब तक लक्षणों पर ध्यान नहीं देतीं जब तक कि कैंसर एडवांस अवस्था में नहीं आ जाता. लेकिन शुरुआती लक्षणों की जानकारी होने पर कैंसर का पता लगाने में मदद मिल सकती है. यदि आप अपने कैंसर के खतरे को ले कर चिंतित हैं या अप्रत्याशित रूप से पीरियड्स नहीं आ रही है, तो अपने डाक्टर से जरूर मिलें.

(लेखक फोर्टिस ला फेमे हौस्पिटल, दिल्ली में सीनियर कंसल्टैंट और स्त्रीरोग लेप्रोस्कोपिक सर्जन हैं)

ससुराल में मेरी मां के चलते क्लेश हो रहे हैं, अब आप ही बताएं कि मैं क्या करूं ?

सवाल

मैं 25 वर्षीया शादीशुदा महिला हूं. ससुराल और मायका आसपास ही है. इस वजह से मेरी मां और अन्य रिश्तेदार अकसर ससुराल आतेजाते रहते हैं. पति को कोई आपत्ति नहीं है पर मेरी सास को यह पसंद नहीं. वे कहती हैं कि तुम अपनी मां से बात करो कि वे कभीकभी मिलने आया करें. हालांकि ससुराल में मेरे मायके के लोगों का पूरा ध्यान रखा जाता है, मानसम्मान में कमी नहीं है मगर सास का मानना है कि रिश्तेदारी में दूरी रखने से संबंध में नयापन रहता है. इस वजह से घर में क्लेश भी होता है पर मैं अपनी मां से कहूं तो क्या व कैसे कहूं? एक बेटी होने के नाते मैं उन का दिल नहीं दुखाना चाहती. कृपया सलाह दें, क्या करूं ?

जवाब

अधिकाश मामलों में देखा गया है कि जब बेटी का ससुराल मायके के नजदीक होता है तब उस के मायके के रिश्तेदारों का बराबर ससुराल में आनाजाना होता है और वे अकसर पारिवारिक मामलों में दखलंदाजी करते हैं. इस से बेटी का बसाबसाया घर उजड़ जाता है.

आप की सास का कहना सही है. रिश्ते दिल से निभाएं पर उन में उचित दूरी जरूरी है. इस से रिश्ता लंबा चलता है और संबंधों में गरमाहट भी बनी रहती है.

भले ही हरेक सुखदुख में एकदूसरे का साथ निभाएं पर रिश्तों में दूरियां जरूर रखें. इस से सभी के दिलों में प्रेम व रिश्तों की मिठास बनी रहती है.

आप अपनी मां से इस बारे में खुल कर बात करें. वे आप की मां हैं और यह कभी नहीं चाहेंगी कि इस वजह से बेटी के घर में क्लेश हो. हां, एक बेटी होने का दायित्व उठाने में आप को पीछे नहीं रहना है. इसलिए एक निश्चित तिथि या छुट्टी के दिन आप खुद ही मायके जा कर मां का हालचाल लेती रहें. आप उन से फोन पर भी नियमित संपर्क में रहें, मायके वालों के सुखदुख में शामिल रहें. यकीनन, इस से घर में क्लेश खत्म हो जाएगा और रिश्तों में मिठास बनी रहेगी.

उम्रकैद की सजा पलट कर हाईकोर्ट ने बाबा राम रहीम को बरी किया

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को डेरा मैनेजर रणजीत सिंह की हत्या के मामले में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने स्पैशल सीबीआई अदालत के फैसले को पलट कर 28 मई की सुबह बरी कर दिया. राम रहीम के साथ 4 अन्य दोषियों को भी हाईकोर्ट ने रंजीत सिंह की हत्या मामले से बरी कर दिया है.

हाईकोर्ट का यह फैसला उस वक़्त आया है जब देश में लोकसभा चुनाव अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है. लोकसभा चुनाव के 7वें और अंतिम चरण में बिहार, चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की शेष सीटों पर चुनाव होगा.

पंजाब की 13 सीटों के लिए 328 उम्मीदवार अपना दावा ठोंक रहे हैं. पंजाब की जिन 13 सीटों पर आखिरी चरण में वोट डाले जाएंगे उन में गुरदासपुर, अमृतसर, खडूर साहिब, जालंधर, होशियारपुर, आनंदपुर साहिब, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, फिरोजपुर, बठिंडा, संगरूर और पटियाला शामिल हैं. इन में से अधिकांश जगहों पर डेरा प्रमुख बाबा राम रहीम का खासा प्रभाव है, जिस का फायदा भारतीय जनता पार्टी उठाना चाहती है.

गौरतलब है कि 2021 में पंचकूला में स्पैशल सीबीआई अदालत ने राम रहीम और उस के 4 सहयोगियों को हत्या जैसी संगीन आपराधिक घटना को अंजाम देने के 19 साल बाद उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी. 10 जुलाई, 2002 को डेरा के प्रबंधक रहे रणजीत सिंह की कुरुक्षेत्र के खानपुर कोलियां में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. स्पैशल सीबीआई अदालत ने इस में गुरमीत राम रहीम और उस के 4 सहयोगियों को दोषी पाया था और उम्रकैद की सजा सुनाई थी.

डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. 28 मई, 2024 की सुबह जब कोर्ट बैठी तो चंद मिनटों में ही जस्टिस सुरेश्वर ठाकुर और जस्टिस ललित बत्रा की बैंच ने स्पैशल सीबीआई अदालत का फैसला पलट कर सब को बरी कर दिया.

सिरसा डेरा के प्रबंधक रहे रणजीत सिंह की हत्या का मामला हाईप्रोफाइल था, जिस को पुलिस रफादफा करने में जुटी थी. पुलिस जांच से असंतुष्ट रणजीत सिंह के बेटे जगसीर सिंह ने जनवरी 2003 में हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सीबीआई जांच की मांग की थी. उस के बाद मामला सीबीआई को सौंपा गया था और अक्तूबर 2021 में डेरा प्रमुख राम रहीम के साथ उस के 4 सहयोगियों को दोषी करार दिया गया था. शुरुआत में इस मामले में राम रहीम का नाम नहीं था, लेकिन 2006 में राम रहीम के ड्राइवर खट्टा सिंह के बयान पर डेरा प्रमुख को आरोपियों में शामिल किया गया.

22 साल पहले रणजीत सिंह की हत्या एक शक की वजह से की गई थी. दरअसल एक गुमनाम साध्वी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को एक चिट्ठी लिखी थी. इस चिट्ठी में उस ने राम रहीम पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था और उस की जांच करवाने की मांग की थी. इस चिट्ठी को मीडिया में भी सर्कुलेट किया गया.

राम रहीम को शक था कि सिरसा के डेरा प्रबंधक रणजीत सिंह ने ही साध्वी के यौन शोषण की गुमनाम चिट्ठी अपनी बहन से लिखवाई थी. इस पत्र में कहा गया था कि कैसे डेरा प्रमुख महिलाओं से यौन शोषण करते हैं. गुमनाम पत्र को सार्वजनिक करने में रणजीत सिंह की संदिग्ध भूमिका मानते हुए राम रहीम ने उस को तुरंत डेरा से हटा दिया था.

उस गुमनाम चिट्ठी को सिरसा के ही एक पत्रकार रामचंद्र छत्रपति ने अपने सांध्यकालीन समाचारपत्र ‘पूरा सच’ में छाप दिया था. स्थानीय मीडिया में मामला उछलने के बाद 10 जुलाई, 2002 को रणजीत सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गई और 3 माह बाद 24 अक्तूबर, 2002 को पत्रकार रामचंद्र छत्रपति पर भी हमला कर उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया गया. घायल अवस्था में पत्रकार रामचंद्र छत्रपति को दिल्ली ला कर अपोलो अस्पताल में भरती किया गया मगर 21 नवंबर, 2002 को अपोलो अस्पताल में रामचंद्र की मौत हो गई.

घटना की लंबी सीबीआई जांच चली और 19 साल बाद 18 अक्टूबर, 2021 को पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत ने डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम और 4 अन्य को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. मामले में आरोपी बनाए गए राम रहीम के समर्थक अवतार सिंह, कृष्ण लाल, जसबीर सिंह और सबदिल सिंह को भी उम्रकैद की सजा मिली. सुनवाई के दौरान अवतार सिंह की मौत हो गई. सीबीआई जज ने बाकी सभी को उम्रकैद की सजा सुनाते हुए राम रहीम पर 31 लाख रुपए, सबदिल पर 1.50 लाख रुपए, जसबीर और कृष्ण पर 1.25-1.25 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया था.

सजा सुनाते वक्त पंचकूला की सीबीआई अदालत ने कहा था कि इस तथ्य पर कोई संदेह नहीं है कि गुमनाम पत्र के प्रसार से गुरमीत राम रहीम काफी व्यथित था. उस पर डेरा की साध्वियों के यौन शोषण के गंभीर आरोप थे और उस के भक्तों की बीच उस की छवि को नुकसान पहुंचा था.

सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले के बाद हरियाणा से ले कर पंजाब तक राम रहीम के समर्थकों ने जिस अंदाज में हिंसा का नंगा नाच किया था और सरकारी संपत्तियों को तोड़ाफोड़ा, उस से कई सवाल खड़े हुए थे. सवाल यह कि क्या कोई आध्यात्मिक गुरु अपने अनुयायियों को तांडव मचाने की सीख देता है? क्या गुरमीत राम रहीम और उन के समर्थक विशुद्ध तौर पर गुंडे हैं? डेरा समर्थकों के उत्पात से एक बात साफ हो गई थी कि इहलोक से ज्यादा परलोक सुधारने की राह बताने वाला गुरमीत राम रहीम न केवल संत के चोले में गुंडा है, बल्कि समर्थकों के रूप में उस ने अनेक गुंडों, अपराधियों को प्रश्रय दे रखा है.

यह जानना भी दिलचस्प है कि आखिर वह कौन अधिकारी था जिस की अथक खोजबीन और जांच के बाद रौकस्टार बाबा राम रहीम सलाखों के पीछे गया था. राम रहीम के खिलाफ जांच की जिम्मेदारी सीबीआई के डीआईजी मुलिंजा नारायणन को 2007 में सौंपी गई थी. मुलिंजा नारायणन पर डेरा के समर्थकों के साथसाथ वरिष्ठ अधिकारियों और राजनीतिज्ञों की तरफ से केस को बंद करने का जबरदस्त दबाव था. लेकिन तमाम अवरोधों के बावजूद नारायणन ने जांच पूरी की और चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की.

उल्लेखनीय है कि गुरमीत राम रहीम के खिलाफ 2002 में एफआईआर दर्ज हुई थी, लेकिन 5 वर्षों तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. 5 वर्षों तक जब यह केस ऐसे ही लटका रहा तो पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट ने इस मामले को सीबीआई के हवाले करने का आदेश दिया.

जिस दिन यह केस डीआईजी मुलिंजा नारायणन के पास पहुंचा, उसी दिन उन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने उन के कमरे में आ कर कहा कि यह केस आप को बंद करने के लिए दिया जा रहा है. इस पर नारायणन ने उन से कहा कि हाईकोर्ट के आदेश पर मामला उन के हवाले है, लिहाजा, वे जांच पूरी करेंगे. उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारी से साफतौर पर कह दिया कि वे जांच को बंद नहीं करेंगे और किसी का बेजा आदेश भी नहीं मानेंगे.

रणजीत सिंह की हत्या की तह में जाने के लिए जरूरी था उस गुमनाम पत्र को लिखने वाली महिला की तलाश करना. यौन शोषण के मामले में यह पहला ऐसा मामला था जिस में पीड़िता सामने नहीं आई थी, उस के पत्र के आधार पर एक मुश्किल जांच को आगे बढ़ाने की कोशिश की जा रही थी.

पीड़ित के बारे में जानकारी हासिल कर पाना बेहद ही मुश्किल था. लगातार कोशिश के बाद चिट्ठी के बारे में यह जानकारी मिली कि वह पंजाब के होशियारपुर से लिखी गई थी. लेकिन चिट्ठी के पीछे कौन शख्स था, इस की जानकारी नहीं मिल रही थी. बहुत ही कठिनाई के बाद डीआईजी एम नारायणन पीड़ित तक पहुंच पाए. जब ऐसी कठिन हालात में पीड़ित तक पहुंचने में कामयाबी मिली तो पीड़ित और उस के परिवार को समझाना उन के लिए बहुत मुश्किल साबित हुआ. लेकिन लगातार कोशिश के बाद वे पीड़ित और उस के परिवार को मजिस्ट्रेट के सामने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराने में कामयाब हो गए. जांच आगे बढ़ी और धीरेधीरे सारी परतें उधड़ती चली गईं.

जब 19 साल बाद सीबीआई की विशेष अदालत का फैसला आया तब खुशी जताते हुए अवकाशप्राप्त डीआइजी मुलिंजा नारायणन ने कहा था कि वे बहुत खुश हैं कि उन के द्वारा की गई जांच अंतिम फैसले पर पहुंची. लेकिन अब हाईकोर्ट द्वारा सीबीआई के फैसले को पलट कर राम रहीम को रिहा करने की खबर ने उन्हें निश्चित तौर पर व्यथित किया होगा. उन के द्वारा की गई तफ्तीश और सबूतों व गवाहों को जुटाने के अथक श्रम पर इस फैसले ने पानी फेर दिया है.

हालांकि, मामले में हाईकोर्ट की तरफ से सजा रद्द करने के बाद भी डेरा मुखी गुरमीत राम रहीम सिंह अभी जेल में ही रहेगा क्योंकि उस के खिलाफ अन्य संगीन मामले भी दर्ज हैं जिन की सजा वह भुगत रहा है. 2 साध्वियों के यौन शोषण मामले में उसे 20 साल और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में भी उसे उम्रकैद की सजा हुई है, जिसे वह काट रहा है.

राम रहीम को 25 अगस्त, 2017 को पंचकूला की सीबीआई की विशेष अदालत ने इन मामलों में दोषी करार दिया था. रेप और छत्रपति हत्याकांड पर अदालत के फैसले को भी राम रहीम ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है, फिलहाल रणजीत सिंह हत्या के केस में मिली बड़ी राहत के बाद अगर उस ने अपने प्रभाव से भाजपा को लोकसभा चुनाव में फायदा पहुंचाया तो हो सकता है बाकी के संगीन मामलों में भी उस को बाइज्जत बरी कर दिया जाए. फिलहाल तो राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है.

टाइम मैनेजमेंट से करें अकेलेपन का मुकाबला

45 साल के राधेश्याम मां, पत्नी और 12 साल की बेटी के साथ आराम से जीवन गुजरबसर कर रहे थे. उन की 65 साल की मां भी थी. किसी तरह की कोई दिक्कत न थी. उन का अपना छोटा सा कपड़े बेचने का काम था. उस से परिवार के गुजरबसर लायक कमाई हो रही थी. इस बीच एक दिन दुर्घटना में उन की पत्नी की मृत्यु हो गई. इस की कल्पना किसी ने नहीं की होगी. कुछ माह तो गुजर गए.

इस के बाद राधेश्याम ने दुकान के साथ ही साथ अपने घर और बेटी को खुद संभालना शुरू किया. पहले यह काम पत्नी कर लेती थी. पत्नी के पास अपनी स्कूटी थी. कई बार अगर राधेश्याम को जरूरी काम होता था तो पत्नी दुकान भी संभाल लेती थी. दुकान पर काम करने वाले 3 नौकर थे. राधेश्याम शहर के साप्ताहिक बाजारों में ठेले पर दुकान लगाने के लिए 2 नौकर भेजता था. एक नौकर के साथ वह अपनी दुकान संभाल लेता था.

पत्नी के बाद उस ने अपनी दुकान पर एक नौकर की संख्या बढ़ा दी. दुकान पर सीसीटीवी कैमरा लगवा दिया. दुकान से वह कुछ समय निकालने लगा. इस समय को उस ने अपने घर और बेटी को देना शुरू किया. मां की मदद करने लगा. जो राधेश्याम घर का एक भी काम नहीं करता था, केवल दुकान देखता था, आज घर में सफाई और रखरखाव तक करने लगा था. मां उसे मना भी करती, फिर भी वह काम करता. पहले वह खुद अपने कपड़े और सामान बिखेर दिया करता था.
दुकान के कागजात इधरउधर रखता था. इस के बाद जरूरत पड़ने पर पत्नी से मांगता था और चीखपुकार मचाता था. बेटी को कहना पड़ता था कि बाजार, पार्क और सिनेमा दिखा दो. वह बहाना बना देता था. अब वह बिना कहे मां और बेटी को ले जाता था. पत्नी की स्कूटी का हमेशा खयाल रखता था. उस को कभीकभी चला भी लेता था. बेटी के साथ उस का स्वभाव एकदम बदल गया था. गुस्सा खत्म हो गया था. घर में उस ने मदद के लिए 2 नौकर रख लिए. घर को देख कोई नहीं कह सकता था कि इस घर में मालकिन नहीं है. खुद भी पूरी तरह से फिट और स्मार्ट दिखता था.

जिंदगी के 2 पहिए होते हैं पतिपत्नी

32 साल के किशोर की शादी स्वाति के साथ हुई थी. उन के 5 साल का बेटा था. किशोर और स्वाति ने प्रेमविवाह किया था. वह गांव से दूर शहर में रहता था. कुछ दिनों से स्वाति झगड़ा करने लगी थी. कई बार उस ने पुलिस से किशोर की झूठी शिकायत भी की थी. पुलिस ने एक बार उस को 24 घंटे के लिए थाने में बिठा कर रखा था. जब किशोर ने लिखित में माफी मांगी तो पुलिस ने छोड़ दिया. इस तरह के झगड़े के बीच एक दिन स्वाति ने कहा कि वह तलाक लेना चाहती है. किशोर भी रोजरोज के झगड़े से तंग आ गया था. उस ने तलाक की सहमति दे दी.

यहां समस्या फंसी कि 5 साल का बेटा कहां रहेगा? स्वाति ने कहा, बेटा वह नहीं रखेगी क्योंकि उस के पास कोई कमाई का जरिया नहीं है. वह किशोर से कोई गुजारा भत्ता नहीं लेना चाहती. किशोर ने बेटे को अपने पास रख लिया. किशोर ने घर में एक आदमी और एक औरत नौकर रखा. जब औफिस जाता था, बेटे को डे-केयर स्कूल में छोड़ देता था. जिस दिन बेटे की स्कूल से छुट्टी होती थी, वह औफिस के काम को ‘वर्क फ्रौम होम’ करता था. वह अपने साथ बेटे को भी घर के कामकाज व गार्डन को संभालने में लगा लेता था. अकसर बापबेटे साथ होते थे. किशोर का मानना था कि पतिपत्नी एक गाड़ी के दो पहिए जैसे होते हैं. एक पहिया खराब हो जाए तो दूसरे पहिए को जीवन और परिवार की गाड़ी अपने बल पर खींचनी चाहिए.

अकेलेपन में ‘टाइम मैनेजमेंट’ करें

आज के दौर में कम उम्र के पतिपत्नी भी अकेलेपन का शिकार हो रहे हैं. ऐेसे में पति किस तरह से खुद का अकेलापन दूर करे और अपनी लाइफ स्टाइल भी कैसे बनाए, यह समझने की जरूरत है. यह अकेलापन 2 कारणों से हो रहा है, एक में जीवनसाथी की असमय मृत्यु हो जाती है, दूसरे में शादी के बाद तलाक के कारण अकेलापन होता है. यह बात सही है कि पत्नी के बिना अकेलापन बहुत महसूस होता है. ऐसे में अगर बेचारा बन कर रहेंगे तो जीवन और कठिन हो जाएगा. तो पहले यह सोच लें कि आप को ‘बेचारा’ बन कर नहीं रहना है. ऐसा न लगे कि पत्नी नहीं है तो ‘देवदास’ की तरह से उदास रहने लगे हैं.
अपने समय का मैनेजमेंट करें. पत्नी रहती है तो आदमी बिंदास जीवन जीता है. उसे घरपरिवार की चिंता नहीं रहती. कैसी भी पत्नी हो, ज्यादातर पति का साथ देती हैं. ऐसे में पत्नी की कमी रहती है. उस कमी को पूरा करने के लिए घर की देखभाल खुद करें. जरूरत हो तो घरेलू नौकर रख लें. कोशिश करें कि महिला नौकर कम रखें. अगर रखें तो उन के काम वाली जगहों पर सीसीटीवी लगा कर रखें. अपना रहनसहन और खानापीना ठीक से करें. अपनी पर्सनल केयर खुद करें. मन को खुश रखने वाले काम करें.

औफिस और बिजनैस से समय निकाल कर ऐक्सरसाइज करें. मनपंसद खाएं और जरूरत हो तो बना कर खाएं. खाली समय में दोस्तों के साथ बैठें. अगर संयुक्त परिवार है या परिवार में मां या बहन हैं तो भी उन पर बहुत निर्भर न रहें. अगर घर भी नहीं है तो भाई और भाभी के साथ रहने की जगह पर बहनबहनोई के साथ रहना ज्यादा अच्छा होगा. बहन को भाई बोझ नहीं लगता पर कई बार भाभी को देवर बोझ लगने लगता है.
अगर अकेले हैं, अपना घर नहीं है, सक्षम हैं, तो अपार्टमेंट में अपना फ्लैट ले लें. अगर खरीदने के पैसे नहीं हैं तो किराए पर ले लें. अपार्टमेंट में रहना सुरक्षित और आरामदायक होता है. बहुत सारे काम मेंटिनैंस के हिस्से आ जाते हैं. घूमनेटहलने की जगहें ज्यादा होती है. जिम और पूल भी होते हैं. कई बार यहां रिटायरमैंट के बाद भी रहने वाले मिल जाते हैं जिस से एक ग्रुप भी मिल जाता है.

हौबी बना लें

अच्छी सी हौबी अकेलापन दूर करने का सब से बड़ा साधन होती है. इस में समाज की सेवा करने वाले काम भी कर सकते हैं. उस में बहुत लोगों से मिलना हो जाता है. जिस से अकेलापन दूर हो जाता है. राजनीति में भी समय लगा सकते हैं. यहां पर थोड़ा सा पावर मिलने लगता है. तो आप का समय कट सकता है. इन सब कामों के साथ अपना ध्यान जरूर रखें. आप हिट तभी होंगे जब फिट रहेंगे. अकेलेपन का शिकार हो कर बीमार होने से अच्छा है कि अपनी पंसद के काम कर के खुश रहें. दूसरों को इस बात का एहसास न होने दें कि आप अकेलेपन का शिकार हैं.
अकेलेपन को दूर करने के लिए नशे और गलत संगत में न पड़ें. कई बार इस का दुरुपयोग लोग कर लेते हैं. अगर आप के पास संपत्ति और जायदाद है तो यह परेशानी कभी भी गले पड़ सकती है. ऐसे में इस तरह के लोगों से दूर रहें. कई आपराधिक गिरोह ऐेसे हैं जो बूढ़े और अकेले रह रहे लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए महिलाओं, घरेलू नौकरों, आप के घर आनेजाने वाले, जैसे धोबी, माली, और दूसरे नौकर को तैयार करते हैं. इस के बाद आप को अपना शिकार बना लेते हैं.

समझदारी से रखें नौकर और रिश्तेदार

कई लोग अकेलेपन में घर के खाली पड़े कमरों में किराएदार रख लेते हैं. किराएदार रखते समय यह देखें कि वह परिवारवाला हो. अकेले आदमी या लड़की को किराए पर मत रखें. किराएदार रखने से पहले उस की छानबीन कर लें, जिस से आगे धोखा न हो सके. आप जिस को भी अपने साथ रखें, होशियारी के साथ रखें. भले ही वह नौकर, किराएदार या रिश्तेदार ही क्यों न हो? अपने घर नियमित आनेजाने वाले लोगों से भी सचेत रहें.
आज के समय में टैक्नोलौजी ने जीवन को सरल बना दिया है. होम अपलाइंसैस आप के साथी जैसा ही काम करते हैं. इन में वाशिंग मशीन, वैक्यूम क्लीनर, डिशवाशर, रोटीमेकर, इडलीमेकर, सैंडबिचमेकर, कपड़ा प्रैस करने की मशीन बहुतकुछ हैं जिन का प्रयोग आदमी भी आसनी से कर के मेहनत और समय बचा सकते हैं, स्मार्ट दिख सकते हैं, आत्मनिर्भर और स्मार्ट रह सकते हैं. अकेलेपन को दूर करने के लिए कई बार लोग दूसरी शादी करने का प्लान कर लेते हैं. यह फैसला लेते समय बहुत सावधान रहें. सही रिश्ता मिलने पर ही शादी करें.

तांत्रिकों के चक्कर में फंस कर अपनों का खून

इस 21 मई को मुजफ्फरनगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. अपने ऊपर आए कथित साए से छुटकारा पाने के लिए सगी चाची ने अपनी मां के साथ मिल कर एक महीने के अंदर अपने देवर के 2 बच्चों की हत्या कर दी. दोनों हत्यारिन महिलाओं ने एक तांत्रिक के कहने पर इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया था.

दरअसल 7 साल के बच्चे केशव के मर्डर केस में मृतक की चाची अंकिता और उस की मां रीना को दोषी पाया गया. चाची ने तांत्रिक के कहने पर एक नहीं बल्कि दो बच्चों की बलि देने का जुर्म कबूल किया. उस ने तांत्रिक भगत रामगोपाल व अपनी मां रीना के कहने पर घर में नीचे अकेला देख कर केशव को दूसरे कमरे में ले जा कर पुराने दुपट्टा से गला दबा कर उसे मार दिया था. इस के बाद एक कागज के टुकड़े पर लाल रंग से लिख कर छत पर डाल दिया जिस से घर वालों को लगे कि यह किसी ऊपरी साए का काम है. एक माह पहले केशव के छोटे भाई 4 वर्षीय अंकित उर्फ लक्की की भी उसी ने गला दबा कर हत्या की थी, जबकि घरवालों को लगा था कि वह बीमारी से मरा है.

जांच के दौरान पुलिस को शव के पास से तंत्रमंत्र का कुछ सामान और एक कागज में कुछ लिखा नजर आया था. पुलिस ने लिखावट का मिलान किया तो मृतक की चाची से लिखावट का मिलान हुआ. उस के बाद कड़ाई से पुलिस ने पूछताछ की तो महिला ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. पुलिस ने इस खौफनाक हत्याकांड में चाची और उस की मां को जेल भेज दिया.

अंधविश्वास के चक्कर में हत्यारिन बनी मां

हाल ही में (25 जनवरी, 2024 ) हरिद्वार में हर की पौड़ी पर तंत्रमंत्र के चक्कर में फंस कर एक मां ने ही 7 साल के बेटे को डुबो कर मार डाला. दरअसल एक तांत्रिक ने कहा था कि हरिद्वार में गंगा की धार में बच्चे को डुबकी लगवाने से उस का ब्लड कैंसर ठीक हो जाएगा. मां ने तांत्रिक की बात सुनी और अपने बीमार बच्चे को हरिद्वार में गंगा की डुबकी लगाने लगी जिस से सांस घुटने से बच्चे की मौत हो गई. जब बच्चे को पानी से निकाला गया तो वह मर चुका था. सामने बच्चे का शव पड़ा था और महिला जोरजोर से पागलों की तरह हंस रही थी. बच्चे की मौत की खबर से अफरातफरी मच गई. उस के मातापिता समेत 3 लोगों को हिरासत में ले लिया गया.

तांत्रिक बाबा के चक्कर में युवक ने मासूम के साथ की दरिंदगी

03 अक्टूबर, 2023 को पंजाब में एक 4 वर्षीय बच्चे की हत्या करने का मामला सामने आया था. मृतक बच्चे की पहचान रवि राज के रूप में हुई. बच्चे की मां ने पुलिस को बताया कि उस के 3 बच्चे हैं जोकि बैड पर सो रहे थे और वे दोनों पतिपत्नी फर्श पर सो रहे थे. रात में करीब 2 बजे जब उस की आंख खुली तो उस ने देखा, उस का बेटा रवि बिस्तर पर नहीं है और वहां पर एक मोबाइल फोन गिरा था.

उन्होंने बच्चे को ढूंढने की कोशिश की. इतने में वहां पुलिस आ गई और बताया कि कुछ दूरी पर एक बच्चे का शव पड़ा हुआ है. उन्होंने जब जा कर देखा तो शव उन के बेटे का ही था जिस की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले. इस जांच के दौरान सामने आया कि पड़ोस में रहने वाला व्यक्ति उन के बच्चे को ले कर जा रहा था. बच्चे की हत्या तांत्रिक के कहने पर देवीदेवताओं की पूजा और बलि चढ़ाने के लिए की गई थी. आरोपी की पहचान अरविंदर कुमार (23) के रूप में हुई. पुलिस द्वारा बच्चे के खून से लथपथ कपड़े व हत्या में इस्तेमाल चाकू को भी जब्त कर लिया गया.

रायगढ़ में काला जादू के शक में बेटे ने की पिता की हत्या

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक नाबालिग लड़के ने तांत्रिक के कहने में आ कर अपने ही पिता की हत्या कर दी. तांत्रिक ने पिता पर जादूटोना करने का शक जताया था. इसी शक में बेटे ने अपने साथियों के साथ मिल कर पिता को मार डाला और लाश में पत्थर बांध कर नदी में फेंक दिया. यह मामला 1 अगस्त, 2022 को सामने आया. आरोपी ने हत्या के पीछे वजह बताते हुए कहा कि उस की पत्नी का भाई इस हत्याकांड में शामिल था. घर में सब लोगों की तबीयत खराब होती थी. इसलिए वह एक तांत्रिक के पास गया और तांत्रिक ने उस को खत्म करने के लिए कहा.

ये सारी घटनाएं एक ही हकीकत की तरफ इशारा करती हैं. हकीकत यह है कि तंत्रमंत्र के छलावे में आ कर इंसान अपना ही बड़ा नुकसान कर बैठता है. तांत्रिक और बाबा अपनी बातों के जाल में लोगों को ऐसे फंसा लेते हैं कि इंसान का दिमाग कुंठित हो जाता है. उस के सोचनेसमझने की शक्ति चली जाती है और वह अपनों के खून से ही अपने हाथ रंग लेता है. सच तो यह है कि अंधविश्वास एक ऐसा जाल है जिस में इंसान फंसता ही चला जाता है और उस की शुरुआत कहीं न कहीं किसी बाबा, तांत्रिक या आस्था के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाने वालों से होती है.

इसलिए आप भी अपनी परेशानी से छुटकारा पाने के लिए किसी तांत्रिक के संपर्क में हैं तो जरा सावधान हो जाइए. तांत्रिकों ने अंधविश्वास का ऐसा भ्रम फैला रखा है जिस में भोलेभाले, परेशान लोग आसानी से फंस रहे हैं. परेशान लोगों की पीड़ा खत्म करने के लिए तंत्रमंत्र के माध्यम से लोगों को चूना लगाया जा रहा है. कभी इलाज के नाम पर तांत्रिक किसी की अस्मत लूट रहे हैं तो कभी लाखों रुपए की ठगी कर लेते हैं और कभी किसी की हत्या कराई जाती है. लोगों को इस जंजाल की जानकारी तब होती है जब तांत्रिक उन से करतूतें करवा कर किनारा कर लेता है.

औनलाइन जाल में भी फंसाते हैं बाबा और तांत्रिक

आजकल औनलाइन का जमाना है और तांत्रिक बाबा इस तकनीक का भी इस्तेमाल कर लोगों को अंधविश्वास के जाल में फंसा रहे हैं. इस के एवज में वे उन से मोटी रकम वसूल करते हैं. राजधानी दिल्ली की अगर बात करें तो यहां 2-3 हजार से ज्यादा बाबा या तांत्रिक अपने धंधे को स्वतंत्र रूप से संचालित कर रहे हैं. ये बाबा काला जादू और चमत्कारी शक्तियों की मदद से लोगों को उन का खोया हुआ प्यार, नौकरी ढूंढने में मदद, बीमारियों से नजात और घर खरीदने में मदद के नाम पर बेवकूफ बनाते हैं. इन बाबाओं के नाम भी उन के काम से ही मिलताजुलता होता है, जैसे बाबाजी, वशीकरण गुरुजी, बंगाली बाबा, तांत्रिक बाबा खान बंगाली आदि.

इन्होंने अपने बिजनैस को औनलाइन भी फैला रखा है. बाकायदा उन की अपनी वैबसाइट है, फोन नंबर है जिस के जरिए वे लोगों को उन की परेशानियों से छुटकारा दिलाने का दावा करते हैं और लोगों से पैसे ऐंठते हैं. ये लोग यूट्यूब के जरिए भी पैसे कमा रहे हैं. अपने यूट्यूब चैनल में ये खोया हुआ प्यार वापस मिलना, दुश्मनों से छुटकारा, जमीन में गड़ा हुआ धन का पाना, सौतन से छुटकारा, जमीनी विवाद सुलझाना, मनचाहा प्यार पाना संबंधी वीडियो डालते रहते हैं और लोगों को अंधविश्वास के जाल में फंसाते रहते हैं.

कुछ यूट्यूब चैनल तो ऐसे भी हैं जिन के पास लाखों की संख्या में सब्सक्राइबर्स (ग्राहक) हैं. काला जादू और वशीकरण के नाम पर ये बाबा ‘निराश’ लोगों को इस कदर बेवकूफ बनाते हैं कि वे तुरंत ही उन की चिकनीचुपड़ी बातों में आ जाते हैं और बाबा को अपना सबकुछ न्योछावर कर देते हैं. ये सिर्फ झोलाछाप बाबा और तांत्रिक नहीं हैं जो प्यार और वैवाहिक समस्याओं के जादुई समाधान प्रदान करते हैं बल्कि कई पढ़ेलिखे और इंग्लिश बोलने वाले ज्योतिषी भी हैं जो इस तरह का दावा करते हैं.

जागरूकता जरूरी

हमारे देश की सब से बड़ी विडंबना यह है कि यहां अंधविश्वासों और अंधविश्वासियों की कमी नहीं है. लोग बहुत जल्द छलावों में फंसते हैं. जिंदगी में थोड़ी सी उथलपुथल हुई नहीं कि चल दिए तांत्रिकबाबा के पास. यही बाबा मौके का फायदा उठाते हैं और आस्था के नाम पर डरा कर, तंत्रमंत्र का जाल बना कर लोगों को अपनी गिरफ्त में कर लेते हैं और उन से मोटी रकम वसूल करते हैं.

इस तरह का जाल फैलाने वाले बाबाओं पर लगाम लगाने की जरूरत है और इस के लिए सब से जरूरी है लोगों का जागरूक होना. जब तक हम नहीं चाहेंगे, कोई हमारे दिमाग से नहीं खेल सकेगा. बस, हमें अपना दिमाग खुला रखना है. जिंदगी में जैसा भी समय आए, सोचसमझ कर फैसले लेने हैं और तांत्रिकों के रूप में मंडराने वाले लुटेरों से सावधान रहना है.

समझदार भाईबहन की जोड़ी मगर सनातन में कई किंतुपरंतु

विजयलक्ष्मी पंडित और जवाहरलाल नेहरू भारतीय राजनीति की पहली भाईबहन जोड़ी थी जिस ने सक्रिय राजनीति में अपना एक मुकाम बनाया था. एकदूसरे का साथ दिया. जवाहरलाल नेहरू आजाद देश के पहले प्रधानमंत्री बने तो उन की बहन विजयलक्ष्मी पंडित देश की आजादी से पूर्व कैबिनेट पद संभालने वाली पहली महिला बनीं. वे संयुक्त राष्ट्र महासभा की अध्यक्ष बनने वाली पहली महिला भी थीं. वहीं, वे महाराष्ट्र की राज्यपाल रहीं और संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया. आज के दौर में प्रियंका गांधी और राहुल गांधी की जोड़ी एकदूसरे की पूरक है.

2024 के आम चुनाव में रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट पर कांग्रेस की साख दांव पर लगी थी. ऐसे मे प्रियंका गांधी ने इन दोनों सीटों पर चुनाव प्रबंधन को जिस तरह से संभाला उस से राहुल गांधी की तमाम परेशानियां कम हुईं. राजनीति के क्षेत्र में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की जोड़ी को ले कर तमाम लोग उन को एकदूसरे का विरोधी मानते हैं. इस तरह की बहुत सी खबरें चर्चा में रहती हैं. इस के इतर सचाई यह है कि राहुल और प्रियंका के बीच बहुत अच्छे स्तर पर रिश्ते हैं. प्रियंका एक ताकत के रूप में राहुल गांधी के साथ रहती हैं. राहुल गांधी जिस मसले में परेशान होते हैं, उन को आगे का रास्ता समझ नहीं आता तो वहां पर प्रियंका उन के काम को संभाल लेती हैं.
राहुल और प्रियंका के बीच यह समझदारी कई मौकों पर दिखती भी है. दोनों सब के सामने अपने स्नेह और प्यार का सम्मान करते हैं. गले लगाते हैं तो कभी बच्चों की तरह से बर्फ के गोले से खेलते नजर आते हैं. राहुल के स्वभाव और प्रियंका के स्वभाव में अंतर है. राहुल थोड़ा गुस्से वाले हैं लेकिन प्रिंयका अपना गुस्सा जाहिर नहीं होने देतीं.
राहुल गांधी को मजबूत करने के लिए ही प्रियंका गांधी ने कांग्रेस महासचिव बनाए जाने पर अपनी सहमति दी थी. इस से कांग्रेस में एक ताकत आई है. कांग्रेस प्रियंका गांधी में इंदिरा जैसी कथित छवि देखती है. प्रियंका मुखर होने के साथ ही राजनीतिक मिजाज रखती हैं. वे राहुल गांधी की सहयोगी की ही तरह से काम कर रही हैं. उन के बीच विरोधियों को भले ही प्रतिस्पर्धा दिखती हो, असल में उन के बीच बहुत समझदारी है.

तेजस्वी और रोहिणी आचार्य

बिहार में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने जब 2024 के लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया तो विरोधियों ने कहना शुरू किया कि इस से लालू परिवार में आपस में झगड़ा बढ़ेगा. सब से ज्यादा मुश्किल तेजस्वी यादव को होगी क्योंकि परिवार की राजनीति में लालू का असली वारिस उन को ही समझा जा रहा है. इस के बाद भी रोहिणी चुनाव मैदान में उतरीं. वे बिहार की सारण सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं.

रोहिणी लालू यादव की दूसरी बेटी हैं जो चुनाव मैदान में हैं. वे अपने परिवार के पक्ष में सोशल मीडिया पर पहले से ही ऐक्टिव रही हैं. पिछले साल लालू यादव को किडनी डोनेट करने के बाद से वेह सुर्खियां में रही हैं. जब लालू यादव से प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी पूछताछ कर रहे थे, तब भी रोहिणी आचार्य सोशल मीडिया पर आगे बढ़ कर राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ तीखे पोस्ट लिख रही थीं.

लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती राज्यसभा सांसद हैं. तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव विधायक हैं. रोहिणी परिवार की चौथी सदस्य हैं जो राजनीति के मैदान में हैं. रोहिणी आचार्य सिंगापुर में अपने पति और बच्चों के साथ रहती हैं. बिहार की सारण लोकसभा सीट से उन का मुकाबला बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी से है. सारण वही लोकसभा सीट है जहां से लालू यादव 1977 में पहली बार लोकसभा पहुंचे थे और आखिरी बार भी वहीं से सांसद थे. डीलिमिटेशन से पहले सारण का नाम छपरा लोकसभा सीट हुआ करता था.

लालू यादव अब तक 4 बार इस इलाके से संसद में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. 2013 में चारा घोटाले में सजा हो जाने के चलते लालू यादव की संसद सदस्यता रद्द हो गई थी और उन के चुनाव लड़ने पर भी पाबंदी लग गई. अब भी वो जमानत पर ही जेल से बाहर हैं. 2014 में यह इलाका लालू परिवार के हाथ से छिटक कर बीजेपी के हिस्से में चला गया.

खास बात यह रही कि 2014 में राबड़ी देवी को आरजेडी का उम्मीदवार बनाया गया था, लेकिन बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी से वो चुनाव हार गईं. 2019 में आरजेडी ने लालू यादव के समधी चंद्रिका राय को उम्मीदवार बनाया था लेकिन बीजेपी ने कब्जा बरकरार रखा.

लालू यादव सहित परिवार के 5 लोग राजनीति में सक्रिय हैं. आरजेडी की कमान फिलहाल तेजस्वी यादव के हाथ में है. बिहार के 2 बार डिप्टी सीएम रहे तेजस्वी यादव फिलहाल विधायक हैं. उन के बड़े भाई तेज प्रताप यादव भी विधायक हैं. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी विधान परिषद सदस्य हैं, जबकि लालू यादव की बेटी मीसा भारती राज्यसभा सांसद हैं. अब रोहिणी यादव के चुनाव लड़ने के बाद वे भी राजनीति में हैं.

विरोधी भले ही इस को प्रतिस्पर्धा के रूप में देख रहे हों लेकिन जिस तरह तालमेल के साथ रोहिणी और तेजस्वी यादव चुनाव लड़ रहे हैं उस से भाजपा के सामने संकट खड़ा हो गया है. बिहार राजनीति में ये तीनों भाईबहन पूर्व मुख्यमंत्री लालू और राबड़ी यादव की विरासत को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं. तेजस्वी, तेजप्रताप और मीसा भारती चुनाव राजनीति को संभाल रहे हैं.

दक्षिण की राजनीति में भाईबहन

तमिलनाडु की राजनीति में एम के स्टालिन और कनिमोझी राजनीति के सब से मजबूत भाईबहन हैं. ये दोनों तमिलनाडु में अब पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि की राजनीति को आगे बढ़ा रहे हैं. कनिमोझी करुणानिधि की बेटी हैं और एम के स्टालिन उन के बेटे हैं. स्टालिन इस समय तमिलनाडू के मुख्यमंत्री हैं और कनिमोझी इस समय सांसद के रूप में केंद्र की राजनीति में सक्रिय हैं.

तेलंगाना की राजनीति में के कविता और के टी रामाराव भाईबहन की जोड़ी पूरी तरह से राजनीति में सक्रिय हैं. के कविता तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी हैं और के टी रामाराव इन के बेटे हैं और भारत राष्ट्र समिति यानी बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष हैं. के टी रामाराव प्रदेश के पूर्व उद्योग, सूचना प्रौद्योगिकी, नगरपालिका प्रशासन और शहरी विकास राज्यमंत्री रहे हैं.

वही के कविता विधायक हैं. ये दोनों ही भाईबहन पिता की राजनीतिक विरासत को आगे ले जाने का काम कर रहे हैं. के टी रामाराव बहन के कविता के साथ मजबूती से खड़े हैं. जब दिल्ली के कथित शराब घोटाले में ई डी ने के कविता को गिरफ्तार किया तो भाई मजबूती से उन के साथ खड़ा था. वे दिल्ली तक गए और अपना विरोध दर्ज कराया.

राजनीति से अलग भी एकदूसरे की पूरक रही हैं भाईबहन की जोड़ियां

सारा अली खान नई जेनरेशन के स्टार किड्स में फेमस चेहरा हैं. वे बौलीवुड में 3 साल पहले डैब्यू कर चुकी हैं. सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं वे. सारा अकसर इब्राहिम के साथ अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वैकेशन की फोटो और वीडियो शेयर करते रहती हैं. दोनों ही भाईबहन के फनी वीडियो लोग काफी पसंद भी करते हैं. इब्राहिम के साथ वैकेशन पर बिकिनी फोटो शेयर करने को ले कर दोनों ही ट्रोल्स के निशाने पर भी रहते हैं.

सारा और इब्राहिम की तरह ही आर्यन खान और सुहाना खान की भाईबहन की जोड़ी भी हिट है. इन की गिनती स्टाइलिश सिबलिंग में भी होती है. आर्यन खान के ड्रग्स मामले में पूरा खान परिवार उन के पीछे सपोर्ट सिस्टम के साथ खड़ा रहा. बहन सुहाना ने भी ऐसा ही किया. गिरफ्तारी से ले कर रिहाई तक सुहाना आर्यन के साथ वाली तसवीर शेयर कर के अपना प्यार जाहिर करती रहीं.

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उन की बहन भावना एकदूसरे के बेहद क्लोज हैं. भावना कोहली से बड़ी हैं लेकिन दोनों का रिश्ता दोस्तों जैसा है. पिता की मौत के बाद से वो विराट के जीवन में गार्जियन के रोल में भी रही हैं. वो कोहली के फैशन लेबल वन सैलेक्ट की सदस्य भी हैं.

भावना विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ भी अच्छा बौंड शेयर करती हैं. आईपीएल में फाइनल से बाहर होने पर भावना ने भाई के समर्थन में इंस्टाग्राम पर एक स्पैशल नोट लिखा था. भावना के इस स्पैशल नोट को लोगों ने काफी सराहा था.

सनातन में भाईबहन की दूरी

जिन राजनीतिक दलों पर सनातन धर्म का प्रभाव है वहां पर भाईबहन की आपस में दूरी दिखती है. ऐसा नहीं कि इन दलों में परिवारवाद नहीं है. इस के बाद भी भाई के सामने बहन को आगे नहीं बढ़ाया जाता है. इस की वजह यह है कि धर्म भाईबहन के बीच एक दीवार खड़ी करता है. वहां यह नहीं बताया जाता कि भाईबहन समान हैं. वहां कहा जाता है कि बहन छोटी हो या बड़ी, उसे भाई की दबाव में रहना चाहिए. महाभारत में द्रौपदी का जब चीरहरण हो रहा था तो उस के सगे भाई धृष्टधुम्न और सत्यजीत उस को बचाने के लिए नहीं आए. द्रौपदी को बचाने उन के बालसखा और मुंहबोले भाई के रूप कृष्ण को ही आना पड़ा.

रामायण में रावण अपनी बहन शूर्पणखा का बदला लेने आया. असल में सनातन सोच में भाई और बहन को अलगअलग देखा जाता है. रावण ने शूर्पणखा के लिए सीता का अपहरण किया जो एक गैरसनातनी का भाईबहन का प्यार था. गैरसनातनी हिडिंबा की भाई से बनती थी, इसीलिए भाई ने उसे ही पांडवों को भगाने के लिए भेजा पर सनातनी पांडवों ने हिडिंबा को ऐसे ही पटा लिया जैसे भाजपा आज कांग्रेस नेताओं को पटाती है.

हिंदू रीतिरिवाजों में यह माना जाता है कि बहन को शादी के बाद दूसरे घर जाना होता है. वह पराई होती है. उस का अपने पिता के घर से रिश्ता नहीं होता है. उस का भाई जैसा हक पिता की जायदाद में नहीं होता है. हिंदू उत्तराधिकार (संशोधन) अधिनियम 2005 के तहत, एक विवाहित बेटी अपने पिता की पैतृक संपत्ति में बेटे के बराबर हिस्सेदारी की हकदार है. 2005 का संशोधन यह सुनिश्चित करता है कि विवाहित बेटियों सहित बेटियों को भी संपत्ति में बेटे के समान अधिकार है.

यह बात और है कि कानून ने 2005 में बहनों को भी पिता की संपत्ति में बराबर का हक दिया है. इस के बाद भी अभी तक बहनों को हक मिला नहीं है. धर्म के प्रभाव से बहनों को भाई का पूरक नहीं, हिस्सेदार माना जाता है. ऐसे में आपस में रिश्ते अच्छे नहीं होते हैं. आमतौर पर देखा जाता है कि जब तक मातापिता जीवित रहते हैं, भाईबहन के रिश्ते अच्छे होते हैं; जैसे ही पेरैंट्स नहीं रहते, ज्यादातर के रिश्ते खराब हो जाते हैं.

ऐसे में भाईबहन की ऐसी सैलिब्रिटी जोड़ियां भी हैं जो एकदूसरे का पूरक बन कर साथ देते हैं. आज के दौर में जहां रिश्ते कम हो रहे हैं, भाईबहन को हिस्सेदार नहीं, पूरक बन कर एकदूसरे का सहयोग करना चाहिए.

दहेज के कारण जान गंवाती महिलाएं

हरियाणाा के अंबाला जिले में एक महिला लेफ्टिनेंट द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. यहां भारतीय सेना की मेडिकल कोर में तैनात साक्षी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. अंबाला छावनी के रेसकोर्स स्थित आवास में वह पंखे से लटकी मिलीं. उन्‍हें तुरंत सेना अस्पताल लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. साक्षी के पिता और भाई ने साक्षी के पति पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो खुद भारतीय वायुसेना में स्क्वार्डन लीडर है. वो शादी के कुछ दिनों बाद से ही दहेज़ के लिए उनकी बहन से मारपीट करते थे और उसे मानसिक और शारीरिक प्रातड़ना देते थे , जिसके कारण उनकी बहन ने तंग आकर खुद को फांसी के फंदे पर लटका लिया.

साक्षी के पिता और भाई की माने तो उन्हें साक्षी अक्सर अपने पति की प्रतातड़ना से तंग आकर उन्हें अपना दुखड़ा रोती थी ,पिछले साल के दिसंबर माह से ही नवनीत अक्सर उनकी बहन को दहेज़ और पैसे की डिमांड को लेकर तंग करता था. बीती रात भी साक्षी ने अपने पिता को फोन किया की मुझसे मारपीट की जा रही है और मुझसे कुछ गलत हो सकता है. साक्षी ने जो कहा वह सुबह सच हो गया और उन्हें सुबह 6 बजे फोन आ गया की साक्षी ने मौत को गले लगा लिया है. मृतक के भाई का आरोप है की साक्षी के पति नवनीत ने घर पर लगे कैमरों की सीसीटीवी फुटेज गायब कर दी है और शायद खुद उसने साक्षी को मारा फिर खुद ही उसकी डेड बाड़ी ले कर अस्पताल पहुंच गया.

शिक्षित परिवारों में भी दहेज के मामलें

यह घटना एक ऐसे शिक्षित परिवार की है. जिससे साफ है कि चाहें कितना भी लोग पढ़-लिख लें लेकिन समाज की सोच के बदलने के लिए सिर्फ पढ़ाई ही काफी नहीं है. परिजनों के कहने अनुसार ये घटना भी दहेज के कारण हुई है. वही दहेज जिसके कारण उत्तर-आधुनिक समय में भी न जाने कितनी महिलाओं की मौत का कारण बनती है.

शादी-शुदा महिलाओं की हत्याएं, जिन्हें ससुराल में पति और अन्य सदस्यों ने दहेज के लिए या तो क़त्ल कर दिया गया हो अथवा लगातार उत्पीड़न और यातना देकर आत्महत्या के लिए बाध्य किया जाए, दहेज हत्या कहलाती है. दहेज हत्या एक ऐसा अपराध है जहां महिलाओं के लिए उनके अपने घर ही सबसे असुरक्षित स्थान बन जाते हैं. दहेज और उससे जुड़े अपराधों के मामले में भारत दुनियाभर में पहले स्थान पर आता है. इसके बाद पाकिस्तान, बांग्लादेश और ईरान आते हैं, जहां दहेज हत्या एक बड़ी समस्या बन चुकी है.

आज के उत्तर-आधुनिक समाज में चाहें लड़की कितना भी पढ़-लिख लें और अपने पैरो पर खड़ी हो जाएं लेकिन फिर भी उसे पुरुषों के मुकाबले कमतर ही मानी जाती हैं, इसलिए उसकी स्वीकारोक्ति के लिए शादी में धन की कई बार खुली और कभी मूक मांग रखी जाती है. साथ ही इस मांग को यह कहकर जायज़ ठहरा देते है कि लड़की के माता-पिता जो कुछ भी दे रहे हैं, उनकी बेटी के लिए ही हैं. यह एक तरह से सौदा होता है, जिसमें किसी लड़की को ब्याहने के लिए लड़का और उसके परिवार वाले मोटी रक़म चाहते हैं. दहेज की मांग भारतीय समाज में सामान्य बात हो चुकी है. दहेज की प्रथा मानो शादी का एक अभिन्न अंग बन चुकी है. यह प्रथा सभी समूहों में मौजूद है चाहे वे किसी भी जाति, वर्ग, धर्म के हों. लड़की ब्याहने के लिए लड़के के परिवार की हैसियत के अनुसार दहेज देना पड़ता है. यह ब्याह होने की एक अनिवार्य शर्त ही हो गई है. रूढ़िवादी भारतीय समाज शादी की संस्था और पारिवारिक संरचना में सुधार करने की बजाय इसे पारंपरिक रूप में ही चलाना चाहता है. इस समाज के लिए यह महत्वपूर्ण है ही नहीं कि शादी से पहले लड़के और लड़की में सामंजस्य और आपसी समझ विकसित हो, जिससे बेहतर समाज बन सके. यहां रिश्ते की नींव ही लड़की के घर से मिलने वाला दहेज तय करता है. और अगर ये मांग उनके मुताबिक ना हो तो घरेलु हिंसा, हत्या या आत्महत्या जैसे मामले होते है.

यहां साक्षी खुद लेफ्टिनेंट थी और पति भारतीय वायुसेना में स्क्वार्डन लीडर है और दोनों ही पढ़े-लिखें समझदार थे. दोनों ही के करियर के पीछे उनके कितने सालों की मेहनत रही होगी जो एक ही पल में बिखर गई. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस का कहना है कि इस मामले में केस दर्ज किया गया है. नवनीत से पूछताछ की जाएगी. वहीं साक्षी के परिवार का कहना है कि नवनीत को सजा होनी चाहिए. उसने उनकी बेटी की हत्या की है.

क्या कहते है आंकड़े

तमाम वैधानिक सुधारों व कानूनों के बावजूद भी दहेज हत्या व दहेज के लिए ससुराल में शोषण और उत्पीड़न की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार साल 1995 में दहेज के कारण लगभग 4,668 मौतें हुई थीं. साल 2005 में यह आंकड़ा बढ़कर 6787 हो गया था और साल 2015 में लगभग 7634 महिलाओं की मौत दहेज हत्या के कारण हुई. आए दिन अखबारों, टीवी चैनलों और सोशल मीडिया में खबरें मिलती रहती हैं कि पढ़े-लिखे और आर्थिक रूप से संपन्न लोग भी दहेज की मोटी रकम ले रहे हैं. देश में सशक्त कानून तो हैं लेकिन उनके लागू होने और अनुपालन की समस्या के कारण बहुत सारी लड़कियों को जन्म से पहले ही मार दिया जाता है. कई महिलाएं दहेज की मांग के कारण उत्पीड़न सहते हुए या तो आत्महत्या कर लेती हैं.

एक सवाल पुरुष समाज से

लेकिन एक महिला होने के नाते मेरा सवाल पूरे पुरुष समाज से है कि क्या आपके लिए पूरी जिंदगी साथ रहने वाली लड़की का आपको समझना और हर सुख-दुख में आपके साथ खड़े रहना से ज्यादा जरूरी है दहेज? और एक सवाल उन लोगों से जो दहेज के पक्ष में होते है कि क्या साक्षी और ऐसी ही ओर लड़कियों की जगह आपकी बेटी होगी तब भी आप इस बात के पक्ष में होंगे और उसे मरने के लिए छोड़ देंगे? जितनी मेहनत एक लड़का अपने करियर और अपनी पढ़ाई के लिए करता है उससे कही ज्यादा मेहनत और समाज की चीजों को झेलकर हम आगे बढ़ते है, ऐसे में हमें आपका साथ चाहिए और अगर साथ ना भी दें तो कोई बात नहीं लेकिन इस तरह पैसों के लिए किसी की जान ना लें या उसे अपनी जान लेने पर मजबूर ना करें. साथ ही महिलाओं को भी मैं कहना चाहूंगी कि हम जब जन्म लेते है उसी वक्त से हम बहुत सी चीजें बरदाश्त करते है, ऐसे में इतना सबकुछ झेलने के बाद आपको मजबूत बनना है. आप अगर ऐसे अपनी जान लेंगे तो इतना सबकुछ झेलने का कोई मतलब नहीं. हमें इन सबसे हटकर अपने आपको मजबूती से रखना है ताकि हम इन सब चीजों को रोक सकें.

मेरी दूसरी पत्नी हमेशा झगड़ा करती है, मैं क्या करूं?

सवाल

मैं 42 वर्षीय पुरुष हूं. पहली पत्नी की कैंसर से मृत्यु हो गई. दूसरा विवाह किया तो पत्नी से बनी नहीं और तलाक हो गया. मेरे मातापिता ने मुझे दूसरे विवाह के लिए मना किया था क्योंकि वह मुझ से 5 वर्ष बड़ी थी और उस का एक बेटा भी था, लेकिन मैं नहीं माना क्योंकि मैं उस के बेटे को अपना कर पिता बनने का सुख पाना चाहता था पर उस के बेटे ने मु झे कभी अपना पिता नहीं माना और पत्नी भी हर बात में बेटे का ही पक्ष लेती थी. इसी बात पर हमारी तूतू मैंमैं हो जाती थी और एक साल के भीतर ही हमारा तलाक हो गया. बहुत अकेला महसूस करता था. जिंदगी जीने का कोई मकसद नहीं रह गया था तो मातापिता की सलाह मानते हुए मैं ने एक बच्चा गोद ले लिया.अब सब ठीक लगता है. मातापिता घर में बच्चा आने से खुश हैं. मुझे भी पिता बनने का सुख मिल गया. लेकिन पुरुष हूं, एक पार्टनर की कमी खलती है. तीसरी शादी करने की हिम्मत नहीं है. क्या करूं?

जवाब

आप की फीलिंग्स को हम अच्छी तरह सम झ रहे हैं. गृहस्थी का सुख आप को नहीं मिला. पिता बन गए हैं लेकिन पुरुष होने के नाते आप की कुछ शारीरिक जरूरतें भी हैं जिन का आप के जीवन में अभाव है. आप तीसरी शादी करें, इस हक में न तो अब आप के मातापिता हैं और न आप की हिम्मत है.

आप को ऐसे रिलेशनशिप की जरूरत है जहां आप का पार्टनर आप को समझे और आप उसे. आप उस से अपनी फीलिंग्स शेयर कर सकें. मैंटली और फिजिकली आप दोनों एकदूसरे को कंप्लीट कर सकें. आजकल ऐसी बहुत सी वैबसाइट्स हैं जहां आप ही की तरह कई लोग पार्टनर तलाश रहे होते हैं. बहुत सोचसम झ कर देखपरख कर आप डेटिंग करिए. लेकिन हमारी हिदायत है कि किसी के  झांसे में बिलकुल मत आइएगा. ऐसी साइट्स पर धोखेबाज, पैसे लूटने वाले बहुत होते हैं, इसलिए पूरी जांचपड़ताल करने के बाद ही आगे बढ़ें. मातापिता को कुछ बताने की जरूरत नहीं, आप की जिंदगी है. अपनी खुशी कैसे बरकरार रखनी है, यह आप के खुद के हाथ में है.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz

सब्जेक्ट में लिखें- सरिता व्यक्तिगत समस्याएं/ personal problem

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें