Download App

दाऊद इब्राहिम से जुड़ी ये बातें क्या जानते हैं आप

आतंक का पर्याय और 1993 में मुंबई में हुए धमाके का मुख्य आरोपी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम भारत के मोस्ट वांटेट आतंकवादियों की सूची में पहले नंबर पर है और विश्व के सबसे खूंखार आतंकवादियों की सूची में तीसरे नंबर पर है. कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियां बढ़ाने में भी दाऊद की सक्रियता मानी जाती है. दाऊद आज भी पाकिस्तान में रहकर भारत में अपने नापाक इरादों को अंजाम दे रहा है.

डॉन दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान के कराची में है. इस बार यह दावा इंडिया टुडे ने डॉन की नई फोटो छापकर अपनी खबर में किया है. 1993 के मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट के बाद यह दाऊद की पहली फुल लैंथ फोटो है. रिपोर्ट की माने तो ये फोटो भारतीय पत्रकार विवेक अग्रवाल ने खींची थी, जो कुछ साल पहले कराची गए थे.

दाऊद वह नाम है जिसे भारत में आतंक के रुप में पहचाना जाता है. आपको बता दें कि दाऊद वहीं शख्‍स है जिसने मुंबई को 90 के दशक की शुरुआत में सीरियल बम धमाकों से हिला दिया था. उस दर्द को आज भी मुंबई के लोग नहीं भूल सके हैं.

फोटो में दाऊद का पूरा चेहरा

जिस फोटो को इंडिया टुडे ने खबर में जगह दी है वह 1985 के बाद दाऊद इब्राहिम की पहली ऐसी तस्वीर है जिसमें वह पूरा दिखाई दे रहा है. इस फोटो में दाऊद बिना मूछ के नजर आ रहा है. उसने अपना चेहरा छुपाने के लिए किसी भी तरह की कोई प्लास्टिक सर्जरी नहीं करवाई है. उसने तस्वीर में काला और सफेद रंग का कुर्ता पायजामा पहन रखा है.

खुली पोल की पाकिस्तान

जिस अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद को भारत की सरकार खोज रही है. जिसकी तलाश में इंटरपोल की पुलिस बेचैन है. वह दाऊद इब्राहिम और कहीं नहीं पाकिस्तान की गोद में बैठा हुआ है. 'जी हां' वह पाकिस्तान में ही है. इंडिया टुडे ने जो दाऊद इब्राहिम की तस्वीर छापी है वह कराची की है, यानी वह कराची में है. इस तस्वीर के जारी होने के बाद पाकिस्तान एक बार फिर बेनकाब हो गया है, हालांकि पाकिस्तान हमेशा से यह कहता रहा है कि दाऊद पाकिस्तान में नहीं है.

पिछले साल रॉ को मिली थी एक फोटो

भारत की खुफिया एजेंसी रॉ को पिछले साल 22 अगस्त को दाऊद की एक फोटो मिली थी. फोटो के साथ ही उसके पाकिस्तानी पासपोर्ट की कॉपी भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) ने जुटाई थी ये डॉक्युमेंट्स भारत ने दाऊद के खिलाफ पाकिस्तान को अपने डोजियर में सौंपे थे.

दाऊद को दो पासपोर्ट कराची से जारी किए गए थे, जबकि बाकी दो रावलपिंडी से. एक टीवी चैनल ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि कराची के ही क्लिफ्टन इलाके में दाऊद ने एक और बंगला खरीदा है. यह बंगला यहां के मशहूर जियाउद्दीन हॉस्पिटल के पास है.

उस समय रिपोर्ट आई थी कि दाऊद और उसकी पत्नी मेहजबीन, दोनों ही बीमार रहते हैं और इमरजेंसी के लिए यह बंगला लिया गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर जल्द हॉस्पिटल पहुंचा जा सके. 59 साल के हो चुके दाऊद की फैमिली से जुड़े ट्रैवल डॉक्युमेंट्स रॉ और दूसरी एजेंसियों ने हासिल किए थे.

दाऊद कब भारत से भागा था?

दाऊद कानून से बचने के लिए 1986 में ही दुबई चला गया था. वह शारजाह में होने वाले क्रिकेट मैच के दौरान भी स्टेडियम में दिखाई देता था. लेकिन 1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट के बाद उसकी कोई फोटो सामने नहीं आई. वह पब्लिक फंक्शन्स में भी जाने से बचने लगा. पाकिस्तान ने बाद में उसे अपने मुल्क में रहने की इजाजत दी.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उसे आईएसआई से भी सिक्युरिटी मिली. पाकिस्तान 23 साल से इस आतंकी को अपने यहां पनाह देने की बात नकारता रहा है. उसकी पहली पासपोर्ट साइज फोटो पिछले साल अगस्त में और पहली फुल लेंथ फोटो शुक्रवार को सामने आई.

कैसा दिखता है दाऊद?

पिछले साल सामने आई एक फोटो में दाऊद क्लीन शेव्ड नजर आ रहा है. उसके चेहरे पर झुर्रियां हैं. फोटो से यह भी पता चलता है कि दाऊद ने प्लास्टिक सर्जरी नहीं कराई है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि दाऊद ने सर्जरी से अपना चेहरा बदल लिया है. भारत की खुफिया एजेंसियों के पास दाऊद के दुबई जाने की टिकट और फैमिली फोटोज भी हैं.

पुख्ता सबूतों में क्या-क्या मिला था? दाऊद के किस ऐड्रेस का है जिक्र?

भारत की खुफिया एजेंसी रॉ को दाऊद की 2012 की एक फोटो मिली थी. दाऊद के 3 पाकिस्तानी पासपोर्ट मिले हैं. लेकिन तीनों में दाऊद ने अलग-अलग ऐड्रेस लिखवाया है.

दाऊद की पत्नी मेहजबीन शेख के नाम पर बिजली का बिल मिला है. बिल अप्रैल 2015 का है. इस बिल पर D-13, ब्लॉक-4, कराची डेवलपमेंट अथॉरिटी, सेक्टर- 5, क्लिफ्टन का पता दर्ज है.

दाऊद की फैमिली के ट्रैवल डॉक्युमेंट्स में क्या मिला?

रा के अलावा भारत की बाकी खुफिया एजेंसियों के हाथ जो सबूत लगे हैं, उनके मुताबिक दाऊद का परिवार पाकिस्तान से दुबई के बीच कई बार ट्रैवल कर चुका है. डॉक्युमेंट्स के मुताबिक, दाऊद की पत्नी मेहजबीन और बेटी माजिया 4 जनवरी 2015 को एमिरेट्स एयरलाइन्स की फ्लाइट से कराची से दुबई गए थे.

वहां से वे दाऊद की दूसरी बेटी माहरुख और दामाद जुनैद मियांदाद (पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद का बेटा) के साथ 11 जनवरी को वापस लौटे. इसके बाद, दाऊद की पत्नी एक बार फिर 19 फरवरी 2015 को दुबई गई और 26 फरवरी 2015 को वापस लौटी.

दाऊद का बेटा मोइन, उसकी बीवी सानिया और उसके बच्चों ने भी मार्च से मई 2015 के बीच कई बार कराची से दुबई के बीच ट्रैवल किया. मोइन पत्नी सानिया और बच्चों के साथ 30 मई 2015 को दुबई से फिर कराची आया. भारतीय एजेंसियों के पास दाऊद की फैमिली के सभी लोगों के पासपोर्ट नंबर और एयर टिकट के डिटेल्स हैं.

कैसे बना अंडरवर्ल्ड डॉन

दाऊद इब्राहिम का जन्‍म 27 दिसंबर 1955, महाराष्‍ट्र में रत्नागिरी जिले के मुमका में एक पुलिस कांस्टेबल के यहां हुआ. दाऊद और पाकिस्‍तानी सरकार दोनों एक-दूसरे के सहयोगी थे. एक तरफ आईएसआई ड्रग्‍स तथा अन्‍य मादक पदार्थों की तस्‍करी का कारोबार करता था, उसके बदले में दाऊद पाकिस्‍तान सरकार की तरफ से उस पाकिस्‍तानी कोर ग्रुप का हिस्‍सा था जो विदेशों में आंतकवाद के खिलाफ जंग करता था.

दाऊद इब्राहिम अंडरवर्ल्ड में 1984 में आया. इससे पहले वो डोंगरी इलाके में चोरी, डकैती, लूटपाट इत्‍यादी करता था. उसी दौरान पठान बासु दादा के गैंग ने उसके बड़े भाई की गोली मारकर हत्‍या कर दी. इसके बाद वह पठान के पीछे पड़ गया और हाज़ी मस्‍तान की गैंग में शामिल हो गया.

दाऊद का असली नाम

दाऊद इब्राहिम का पूरा नाम दाऊद इब्राहिम कासकर है. उसने 1985 में डोंगरी पुलिस के इशारे पर पठान को मारा. उस समय पठान पूरे इलाके में होटलों, व्‍यवसाइयों, पत्रका‍रों के साथ-साथ पुलिस को भी परेशान कर रखा था. पठान के आदमियों ने दाऊद के दोस्‍त एवं पत्रकार मोहम्‍मद इकबाल नातिक को रिपोर्टिंग करते समय धमकाया और मारा था जिससे दाऊद गुस्‍से में था.

दाऊद के पसंदीदा हथियार

1985 में मुंबई में हाज़ी मस्‍तान के बाद दाऊद का प्रभाव बढ़ा और उसने हथियारों को विदेशों से खरीदने का काम शुरू किया. उस समय उसका पसंदीदा हथियार तलवारें, चाकू तथा देशी रिवॉल्‍वर तमंचा शामिल है, जो रामपुर में बनाया जाता था. इसके बाद उसने एके 56ए तथा एके 47 का प्रयोग शुरू कर दिया.

अमेरिकी आतंकवादी रोधी दस्ते का हिस्सा

दाऊद अमेरिका के नेतृत्‍व वाली आंतकवाद रोधी दस्‍ते का पाकिस्‍तान सरकार की तरफ से हिस्‍सा रह चुका है. इसके लिए अमेरिका, पाकिस्‍तान में फंड मुहैया कराती थी. दाऊद इब्राहिम का नाम पाकिस्‍तानी मिसाइल वैज्ञानिक अयूब खान के साथ भी जोड़ा गया था. माना जाता है कि नॉर्थ कोरिया से मिसाइल मंगाने में दाऊद ने अयूब खान का साथ दिया था.

भारत में नेता बनना चाहता है दाऊद

दाऊद इब्राहिम पाकिस्‍तान सेंट्रल बैंक द्वारा दिए गए डॉलर में लोन को नहीं चुका पाया था, जिसके कारण बैंक ने उसका नाम डिफॉल्‍टर की लिस्‍ट में डाल दिया. दाऊद की इच्‍छा है कि वह भारत में आकर राजनीति में अपना भाग्‍य आजमाए तथा अबु सलेम के वकील की पार्टी को अपने साथ शामिल करना चाहता है. दाऊद भारतीय ससंद में हथियारों के दम पर सभी तरह के बिल पास कराना चाहता है.

बॉलीवुड में दाऊद का पैसा

2001 में बनी बॉलीवुड की फिल्‍म 'चोरी-चोरी चुपके-चुपके' में दाऊद ने शकील की मदद से पैसे लगाए थे. जांच के बाद सीबीआई ने फिल्‍म के प्‍वांइट कम कर दिए थे. इस पूरे प्रकरण को 'द भरत शाह केस' के नाम से जाना जाता है.

और दाऊद इब्राहिम को कपिल ने डांटकर भगा दिया

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने चौंकाने वाला खुलासा किया था, जिसमें उन्होंने कहा कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने 1986 में भारतीय टीम के शाहरजाह दौरे पर खिलाड़ियों को मैच फिक्स करने के लिए कार देने का प्रस्ताव दिया था. लेकिन उस समय टीम के कप्‍तान रहे कपिल देव ने न सिर्फ दाऊद की इस पेशकश को ठुकरा दिया था बल्कि दाऊद को डांट कर भगा भी दिया था.

वेंगसरकर ने कहा कि कपिल देव ने दाऊद से पूछा कि तुम कौन हो? जब कपिल देव ने दाऊद को डांटकर प्रेस कॉन्फ्रेंस से भगा दिया उसके बाद मजबूर होकर दाऊद को अपने उस प्रस्ताव को रद्द करना पड़ा जिसमें उसने टीम इंडिया को कार देने की पेशकश की थी. कपिल ने दाऊद को डांटकर भगाया और कहा- चल निकल बाहर.

दिलीप वेंगसरकर के अनुसार यह पूरा मामला 1986 में भारतीय टीम के शारजाह दौरे का है. वेंगसरकर ने कहा, 'प्री-मैच प्रेस कांफ्रेंस के बाद दाऊद ड्रेसिंग रूम में घुसा. उस वक्‍त महमूद भी उसके साथ था. महमूद ने भारतीय टीम के खिलाडि़यों से दाऊद का परिचय एक बिजनेसमैन के तौर पर कराया. दाऊद ने कहा कि अगर टीम इंडिया फाइनल मैच में पाकिस्‍तान को हरा देती है तो कप्‍तान सहित भारतीय टीम के सभी खिलाडि़यों को एक-एक कार दी जाएगी.' वेंगसरकर के अनुसार, इसके बाद कपिल ने दाऊद को डांटकर भगा दिया.

…और फेसबुक को पीछे छोड़ गूगल ने मारी बाजी

देश में अपने प्रभाव के संदर्भ में गगूल तथा फेसबुक जैसी विदेशी ब्रांड टॉप पर हैं जबकि घरेलू कंपनियां निचले पायदान पर हैं. देश में 10 प्रमुख प्रभावशाली ब्रांड की नई सूची में यह कहा गया है.

वैश्विक शोध कंपनी ‘इपसोस’ के अध्ययन के अनुसार गूगल सूची में टॉप पर है. उसके बाद फेसबुक, जीमेल, माइक्रोसॉफ्ट तथा सैमसंग का स्थान है जो टॉप 5 में शामिल हैं. ये सभी विदेशी ब्रांड हैं.

10 प्रभावशाली ब्रांड में अन्य विदेशी ब्रांड व्हाट्सएप 6 स्थान पर है जबकि फ्लिपकार्ट 7वें स्थान पर है और भारतीय ब्रांडों में सबसे ऊपर है. सूची में दो भारतीय ब्रांड SBI और एयरटेल 9वें तथा 10वें स्थान पर हैं. अमेरिका की आमेजन सूची में 8वें स्थान पर हैं.

आईफोन पर भारी हैं एंड्रायड फोन के ये फीचर्स

आपके पास आईफोन नहीं है और आप खुद को किसी से कम आंकते है तो टेंशन न लें क्योंकि आपके एंड्रायड फोन में कुछ ऐसे कमाल के फीचर्स हैं जो आईफोन में भी नहीं मिलेंगे. चलिए बताते है कौन से हैं ये फीचर्स:

1. वायरलेस चार्जिंग की सुविधा एंड्रायड फोन्स में है लेकिन आईफोन में अभी तक ये सुविधा उपलब्ध नहीं.

2. मेमोरी के लिए वरदान है यूएसबी ओटीजी: स्मार्टफोन में मैमोरी को लेकर समस्या बनी रहती है और तब ओटीजी एंड्रायड यूजर्स के लिए कारगर साबित होता है. एंड्रायड यूजर्स किसी भी ओटीजी इनेबल्ड पेनड्राइव को एक्सटर्नल मैमोरी के रूप में इस्तेमाल कर सकते है, लेकिन महंगे आईफोन में यह सुविधा नहीं है.

3. आईफोन में सबसे बड़ा नुकसान यह है कि वह सिर्फ अपने ही चार्जर से चार्ज होते हैं जबकि एंड्रायड में ऐसा नही है. एंड्रायड फोन्स किसी भी चार्जर से चार्ज किए जा सकते है बस पिन फिट होनी चाहिए. हालांकि ये सही नहीं है.

4. डबल सिम सपोर्ट की सुविधा आईफोन में नहीं मिलती लेकिन एंड्रायड में यह फीचर उपलब्ध है.

5. एंड्रायड फोन की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें आप कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं, लेकिन आईफोन वाले इस सुविधा से महरूम रह जाते है.

6. एंड्रायड में ब्लूटूथ उपलब्ध है लेकिन आईफोन में नहीं.

7. एंड्रायड डिवाइसेज में आप म्यूजिक का आनंद लेने के लिए एफएम रेडियो का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन आईफोन यूजर्स को सिर्फ डाउनलोड किए हुए गानों पर डिपेंड रहना पड़ता है.

8. लॉक स्क्रीन- एंड्रायड यूजर्स स्क्रीन को पिन, पासवर्ड, पैटर्न, स्वाइप और फेस डिटेक्शन से लॉक कर सकते है लेकिन आईफोन यूजर्स सिर्फ पासवर्ड या फिंगरप्रिंट का ही इस्तेमाल कर सकते है.

9. एक स्क्रीन पर ढेरों एप- नए एंड्रायड स्मार्टफोन्स में आप एक स्क्रीन पर बहुत सारे एप का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन आईफोन में यह सुविधा नहीं मिलती.

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड ऊंचाई पर

देश के विदेशी पूंजी भंडार 15 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 33.37 करोड़ डॉलर बढ़कर 360.2509 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 23,822.7 अरब रुपये के बराबर है.

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार,विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार इस हफ्ते में 34.14 करोड़ डॉलर बढ़कर 336.1873 अरब डॉलर हो गया, जो 22,226.1 अरब रुपये के बराबर है.

बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्टर्लिंग, येन जैसी इंटरनैशनल मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है.

केंद्रीय बैंक के बयान के अनुसार विदेशी मुद्रा आस्तियां आलोच्य सप्ताह में 34.14 करोड़ डॉलर बढ़कर 336.187 अरब डॉलर हो गईं। वहीं स्वर्ण आरक्षित भंडार 20.115 अरब डॉलर पर अपरिवर्तित रहा।

‘निल बट्टे सन्नाटा’ दिल्ली और यूपी में टैक्स फ्री

​सफल फिल्मकार आनंद एल राय अपनी हंसी को रोक नहीं पा रहे हैं, क्यूंकि  स्वरा भास्कर, रत्ना पाठक शाह, पंकज त्रिपाठी और रिया शुक्ला अभिनीत और अश्विनी अय्यर तिवारी निर्देशित​ फिल्म निल बट्टे सन्नाटा पहले ही दिन दिल्ली और यूपी में टैक्स फ्री कर दी गयी है. यह फिल्म ऐसे फिल्मों में शुमार हो गयी है, जो की रिलीज के पहले दिन ही टैक्स फ्री हो गयी है. 

दिल्ली और यूपी सरकार ने आश्चर्यजनक कदम ​उठाते हुए फिल्म को 22 अप्रैल 2016 से यानि की रिलीज के पहले ही दिन दिल्ली और यूपी में टैक्स फ्री करा है. मां और बेटी के खूबसूरत रिश्ते पर बनी यह फिल्म दिल्ली और यूपी के अधिकारियों ने देखी तथा फिल्म की जमकर प्रशंशा की. यह फिल्म मनोरंजन के साथ एक सामाजिक ज्ञान भी देती है, इसके चलते यह फिल्म टैक्स फ्री की गयी. 

फैमिली एंटरटेनर इस फिल्म ने प्रदर्शन पूर्व ही सकारात्मक चर्चा हर जगह निर्माण कर दी है, खास तौर पर सोशल मीडिया पर. फिल्म को हर स्तर से सराहना मिल रही है , फिर वह फिल्म समीक्षक हो या फिल्म स्टार. अमिताभ बच्चन, आमिर खान, अनिल कपूर और सोनम कपूर फिल्म की प्रशंसा पर प्रशंसा कर रहे हैं. 

आनंद एल राय कहते है "​ मैं वाकई ही शुक्रगुजार हूं की दिल्ली और यूपी की सरकार ने फिल्म निल बट्टे सन्नाटा को टैक्स फ्री कर दिया. फिल्म की कहानी दिल को छू लेने वाली है, फिल्म मनोरंजन के साथ ही कुछ सिखाती भी है. मैं आशा करता हूं अगर ऐसा ही प्रोत्साहन मिलता रहे है तो अनेक फिल्म मेकर्स को प्रेरणा मिलेगी की निल बट्टे सन्नाटा जैसी कहानियों पर फिल्म निर्माण करें.

 

इस मामले में अमेरिका को जल्द ही पछाड़ देगा भारत

2017 तक स्‍मार्टफोन के मामले में भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश बन जाएगा. मोर्गन स्टेनली की ओर से जारी एक रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक अगले साल अमेरिका को पछाड़कर भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार बन सकता है. वैश्विक प्रौद्योगिकी व दूरसंचार पर जारी इस रिपोर्ट के अनुसार देश का स्मार्टफोन बाजार 2018 तक 23 % चक्रवृद्धि सालाना वृद्धि दर CAGR की दर से बढ़ेगा और इस अवधि में वैश्विक वृद्धि में उसका हिस्सा 30 प्रतिशत रहेगा.

रिपोर्ट के अनुसार भारत दुनिया के सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजार चीन की तुलना में लगभग पांच गुना तेजी से बढेगा. चीन में वृद्धि घटी है. इसके अनुसार देश में केवल 22.5 करोड़ स्मार्टफोन ग्राहक हैं जो कि कुल जनसंख्या का 18 प्रतिशत है. इससे पहले चीन के शेनझेन में आयोजित ग्लोबल एनालिस्ट समिट 2016 में हुवावे ने अपनी तीसरी ग्लोबल कनेक्टिविटी इंडेक्स (GCI) रिपोर्ट पेश की थी. इस रिपोर्ट में इंटरनेट कनेक्टिविटी के क्षेत्र में हुए वैश्विक सुधार के बारे में बताया गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक ग्लोबल कनेक्टिविटी के मामले में अमेरिका, सिंगापुर और स्वीडन सबसे ऊपर हैं, जबकि भारत का स्थान 44वां हैं. रिपोर्ट में शामिल 50 देशों को कनेक्टिविटी और इंटरनेट के विकास पर हुए निवेश के आधार पर मापा गया है. इस रिपोर्ट के मुताबिक पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष वैश्विक स्तर पर ब्रॉडब्रैंड कनेक्टिविटी और स्पीड में काफी सुधार आया है. भारत का GCI स्कोर 30 और रैंक 44वीं है.

इससे यह पता चलता है कि दुनिया में भारत आईसीटी डिप्लॉयमेंट की पहल करने वालों में से एक है. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की रैंक भले ही अभी अच्छी न हो, लेकिन वर्ष 2017 में स्थिति में तेजी से सुधार आ सकता है.

पामेला एंडरसन बनेंगी प्रियंका की फिल्म का हिस्सा

पूर्व में धारावाहिक ‘बेवॉच’ में काम कर चुकी जानी-मानी मॉडल-अभिनेत्री पामेला एंडरसन अब ‘बेवॉच’ फिल्म का भी हिस्सा बन गई हैं. सूत्रों के अनुसार, हॉलीवुड अभिनेता व कुश्तीबाज ड्वेन जॉनसन उर्फ ‘द रॉक’ ने गुरुवार रात इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर पामेला के फिल्म से जुड़ने की घोषणा की.

ड्वेन ने पामेला की मौजूदगी वाली एक फोटो के कैप्शन में लिखा, “उन्होंने सीजे पार्कर दुनिया से परिचय करवाया और टेलीविजन के सबसे सफल धारावाहिक से पीढ़ी के सबसे लोकप्रिय किरदारों में से एक बन गई.”

उन्होंने लिखा, “पामेला एंडरसन का हमारी ‘बेवॉच’ की टीम में स्वागत करते हुए खुशी है. हम इस फिल्म को उनके बिना नहीं बना सकते थे. वेलकम होम.” सेथ गोर्डन निर्देशित ‘बेवॉच’ अमेरिका में अगले साल 19 मई को रिलीज होगी.

अंडर 17 फीफा विश्व कप लाएगा बदलाव: प्रफुल्ल पटेल

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा है कि अगले साल होने वाले अंडर 17 फीफा विश्व कप की मेजबानी आगामी पीढ़ियों के लिए ‘बदलाव’ लेकर आएगी. इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की मेजबानी की अहमियत पर पटेल ने कहा, ‘‘विश्व कप ऐसी पहल है जो भारतीय फुटबॉल को आगामी पीढ़ियों के लिए बदल देगा’’. उन्होंने कहा,  ‘‘हम 2017 में फीफा अंडर 17 विश्व कप की मेजबानी कर रहे हैं और हमें लंबा रास्ता तय करना है’’.

अंडर 17 विश्व कप टीम गोवा में मुख्य कोच निकोलेई एडम के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग कर रही है. एआईएफएफ अध्यक्ष पटेल ने कहा,  ‘‘अंडर 17 विश्व कप टीम के लिए नये खिलाड़ियों को चुना गया है और वे अपनी पीढ़ी के शीर्ष खिलाड़ी हैं. भारत की मौजूदा अंडर 17 विश्व कप टीम में 25 से 30 खिलाड़ियों को रखा गया है जिनका चयन पूरे भारत से किया गया है’’.  उन्होंने कहा,  ‘‘हम अंडर 17 विश्व कप के बाद भी टीम को बरकरार रखेंगे क्योंकि यह भारतीय फुटबाल की आगामी पीढ़ी का केंद्र होंगे’’.

भारत में अगले साल होने वाले फीफा अंडर 17 विश्व कप को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन से उत्साहित टूर्नामेंट निदेशक जेवियर सेप्पी ने कहा कि सरकार की भागीदारी में भारत फुटबॉल क्रांति लाने में अहम भूमिका निभायेगी. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ द्वारा गठित स्थानीय आयोजन समिति टूर्नामेंट की कामयाबी के लिये सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर में खेल परिसर के उद्घाटन के मौके पर कहा था कि फीफा विश्व कप की मेजबानी से देश में युवाओं और खेलप्रेमियों का मनोबल बढ़ेगा. सेप्पी ने कहा, ‘‘इससे साबित होता है कि भारत सरकार फीफा अंडर 17 विश्व कप का पूरा समर्थन कर रही है. प्रधानमंत्री खुद इसके बारे में बात कर रहे हैं जिससे इसकी अहमियत का पता चलता है’’.

शाहरूख पढ़ाई के बाद करवाना चाहते है बच्चों से यह काम

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान का कहना है कि आर्यन और सुहाना भी उनकी तरह फिल्मों में काम करें. शाहरूख ने कहा हैं कि वह अपनी पढ़ाई पूरी कर लें और उसके बाद फिल्मों में काम शुरू करें.

शाहरूख खान ने बताया, ‘‘शिक्षा में मैं बड़ा यकीन करता हूं, ऐसे में वे पहले पढ़ाई पूरी कर लें. मेरा बेटा ग्रेजुएशन कर ले. उसने 12 वीं की पढ़ाई खत्म की है और वह चार साल कॉलेज में रहेगा. मेरी बेटी स्कूल में है, वह दो साल स्कूल में और चार साल कॉलेज में रहेगी. ग्रेजुएशन न्यूनतम योग्यता है.’’

अगर फिल्मों के लिए आपका जबर्दस्त जुनून है तो आप यह करिए, ना सिर्फ इसलिए क्योंकि आप अच्छे दिखते हैं या शाहरूख खान के बच्चे हैं या क्योंकि मैं एक अभिनेता हूं ऐसे में वे भी ऐसा हो सकते हैं. यह गलत कारण है.

बता दें कि शाहरूख के दोस्त और उनके साथ कई फिल्में बना चुके करण जौहर ने एक बार कहा था कि वह आर्यन को लांच करेंगे लेकिन अभिनेता ने बताया कि अगर उनके बच्चे अभिनय करना चाहते हैं तो उन्हें कुछ ऐसा करना चाहिए जो भारतीय सिनेमा को आगे ले जा सके.

IPL 9 पर मंडरा रहा है खतरा, कानपुर में भी याचिका दायर

मुंबई के बाद अब कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होने वाले आइपीएल मैच पर भी खतरा मंडरा रहा है. कानपुर स्थित ग्रीन पार्क में 19 और 21 मई को प्रस्तावित आईपीएल मैच के खिलाफ सिविल जज जूनियर डिवीजन कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. कानपुर के ग्रीन पार्क में 19 मई को गुजरात लायन्स और कोलकाता नाइट राइडर्स तथा 21 मई को गुजरात लायन्स और मुंबई इंडियन के आईपीएल मैच प्रस्तावित है.

वादी ने कानपुर के जल संकट का हवाला देते हुए कोर्ट से आईपीएल मैच पर रोक लगाने का अनुरोध किया है. कोर्ट को बताया कि ग्रीन पार्क में मैच की तैयारी और आयोजन तक अरबो लीटर पानी बहा दिया जाएगा. महाराष्ट्र में पानी बर्बादी पर ही आईपीएल पर रोक लगा दी गई. मुकदमे में आईपीएल के कमिश्नर राजीव शुक्ला, जिलाधिकारी,  जल संस्थान के महाप्रबंधक,  प्रदेश सरकार को प्रतिवादी बनाया गया है. न्यायालय ने शुक्रवार को याचिका स्वीकार कर सुनवाई के लिए 25 अप्रैल की तिथि तय की है.

पानी के लिए धारा 144, फिर IPL?

लक्ष्य सामाजिक सेवा संस्थान की सचिव अनीता दुआ की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि ग्रीन पार्क में पिच निर्माण से मैच के दिन तक रोज पानी खर्च होगा. कानपुर महानगर की जनता बूंद-बूंद पानी के लिए संघर्ष कर रही है. पानी को लेकर हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से धारा 144 लागू कर रखी है. जल कल विभाग पेयजल आपूर्ति नहीं कर पा रहा है. वादी ने याचिका में यह भी तर्क दिया है कि आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला ने महाराष्ट्र में मैच कराने की योजना बनाई थी. मुंबई हाईकोर्ट ने ऐसे ही मामले में एक सामाजिक संस्था की याचिका पर आईपीएल मैच पर रोक लगा दी है.

25 को होगी मामले की सुनवाई

महाराष्ट्र में रोक लग गई तो आईपीएल कमिश्नर ने कानपुर में मैच कराने की योजना बनाई है. कानपुर की जनता भी पेयजल संकट से जूझ रही है. आयोजकों से संस्था के लोगों ने मिलकर मैच न कराने की गुजारिश की तो जवाब मिला-मैच न हुए ए तो अरबों रुपए का नुकसान होगा. वादी ने याचिका में कहा है कि किसी संस्था के धन का नुकसान महत्वपूर्ण है कि पानी की बचत. 18 अप्रैल को प्रतिवादियों से मैच आयोजन न करने का अनुरोध किया लेकिन सुनवाई नहीं हुई. वादी पक्ष के वकील आनंद शंकर जायसवाल का कहना है कि कोर्ट ने याचिका स्वीकार कर सुनवाई के लिए 25 अप्रैल की तिथि तय की है. अगली तिथि पर बयान दर्ज होंगे.

रोज 2 लाख लीटर पानी खर्च हो रहा

ग्रीन पार्क में 11 अप्रैल से रोज 2 लाख लीटर पानी का छिड़काव पिच पर किया जा रहा है. 35 दिन तक ग्रीन पार्क मैदान की तैयारी तलेगी. एक दिन के मैच पर 5 लाख लीटर पानी की जरूरत होगी. 25 लाख लीटर से ज्यादा पानी मैच से जुड़ी अन्य जरूरतों पर इस्तेमाल होगा. मैच के आयोजन तक करीब 1.20 करोड़ लीटर पानी खर्च होगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें