Download App

पढ़ाई को आसान बना रहे एडटेक स्टार्टअप्स

इंटरनेट के बढ़ते प्रयोग से शुरू हुए एजुकेशन टेक स्टार्टअप के ट्रेंड ने भारत के एजुकेशन सिस्टम में बड़ा बदलाव किया है. इंटरनेट और टेक्नोलॉजी के इस दौर ने हर काम को आसान बना दिया है. इसका असर पढ़ाई करने के तरीके पर भी पड़ा है. आज छात्रों को अपनी समस्याओं को दूर करने के लिए कोचिंग पर निर्भर नहीं रहना पड़ता, बल्कि इंटरनेट की दुनिया में आज कई ऐसे स्टार्टअप उपलब्ध हैं, जिन्होंने छात्रों के लिए पढ़ाई से संबंधित समस्याओं को दूर करने से लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने तक की प्रक्रिया को काफी आसान बना दिया है. शिक्षण की प्रक्रिया को आसान बनानेवाले इन स्टार्टअप्स को एडटेक का नाम दिया गया है. यदि आप भी अपनी पढ़ाई करने के तरीके को आसान व बेहतर बनाना चाहते हैं, तो इन एडटेक स्टार्टअप्स की मदद ले सकते हैं.

एम्बाइब ( Embibe)

एम्बाइब एंटरप्रेन्योर्स की एक टीम द्वारा चलाया जानेवाला ऑनलाइन पोर्टल है, जो छात्रों को घर बैठे कोचिंग देने व जेइइ, एम्स, एआइपीएमटी, कैट जैसी प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कराने में मदद करता है. इस पोर्टल की शुरुआत टीसीएस की एंप्लाइ रह चुकी 33 वर्षीय अदिति अवस्थी ने की थी. अदिति का मकसद प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करनेवाले छात्रों को एक ऐसा प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना था, जो तैयारी के प्रति सही मार्गदर्शन देने में उनकी मदद कर सके. आज दस लाख से भी अधिक संख्या में छात्र इस वेबपोर्टल का प्रयोग कर रहे हैं.

विजआइक्यू (WizIQ)

विजआइक्यू एजुकेशन सर्विस प्रोवाइड करनेवालों के लिए एक वेब आधारित प्लेटफॉर्म है, जहां लाइव शिक्षण कार्य किया जा सकता है. यहां आप अपनी ऑनलाइन एकेडमी बना सकते हैं और छात्रों को एजुकेशन सर्विस प्रोवाइड कर सकते हैं.

टॉपर (Toppr)

यह एडटेक फर्म आइआइटी जेइइ, प्री मेडिकल के लिए छात्रों को ट्रेनिंग देने और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए फाउंडेशन कोर्सेज भी उपलब्ध कराता है. यह कांपीटिशन की तैयारी करनेवाले छात्रों को असीमित प्रैक्टिस टेस्ट उपलब्ध कराता है और यहां छात्रों को लर्निंग मटीरियल भी उपलब्ध कराया जाता है. इसके अलावा अगर छात्रों को किसी तरह का संदेह होता है, तो वे लाइव चैट के जरिये उसे दूर कर सकते हैं.

आइप्रूफ इंडिया (iProfIndia)

आइप्रूफ खुद को भारत में सबसे बड़ी टेबलेट पीसी आधारित एजुकेशन कॉन्टेंट डिलिवरी कंपनी और डिजिटल एजुकेशन लाइब्रेरी होने का दावा करती है, जो अपने एडवांस्ड एंड्रॉयड एप्लिकेशन के माध्यम से स्टडी का स्मार्ट तरीका उपलब्ध कराती है. इसके एंड्रॉयड एप्स ऑफलाइन मोड पर भी काम करते हैं.

कॅरियरगाइड (CareerGuide)

कॅरियर गाइड ऐसा एडटेक प्लेटफॉर्म है, जो अभ्यर्थियों को कॅरियर से जुड़े सभी तरह के सवालों के जवाब उपलब्ध कराता है. इसके पास विभिन्न क्षेत्रों के चर्चित कॅरियर एक्स्पर्ट्स का मार्केटप्लेस है, जिनसे छात्र जुड़ सकते हैं और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े सवालों का जवाब हासिल कर सकते हैं.

 एजुकार्ट (EduKart)

एजुकार्ट एक ऑनलाइन एंट्रेंस कोचिंग साइट है, जो हर छात्र की एंट्रेंस की तैयारी संबंधी जरूरतों को पूरा करती है. विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बैठनेवाले छात्रों के लिए कोर्सों के अलावा यह कंपनी मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, मेडिकल, सिविल सर्विसेज, बिजनेस, लॉ और अन्य विभिन्न कोर्सों में मदद चाहनेवाले लोगों के लिए अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के ऑनलाइन कोर्सेज प्रदान करती है.

अपग्रेड (UpGrad)

अगर आप वर्किंग प्रोफेशनल हैं और अपने स्किल को बढ़ाना चाहते हैं, तो इस काम में अपग्रेड आपकी मदद करेगा. यह स्टार्टअप वर्किंग प्रोफेशनल के लिए ऑनलाइन हायर एजुकेशन प्रोग्राम ऑफर करता है.

इसके एकेडमिक एडवाइजरी बोर्ड में काफी अनुभवी फैकल्टी है. यह कंपनी वन-टू-वन एकेडेमिक और नॉन एकेडेमिक सपोर्ट अपने छात्रों को उपलब्ध कराती है. यह अपने स्टूडेंट्स को लाइव प्रोजेक्ट्स, केस स्टडीज, ग्रुप असाइनमेंट्स, लाइव लेक्चर्स तक एक्सेस आदि उपलब्ध कराती है.

इंस्टा का हुआ कायाकल्प, आसान बनाया यूजर इंटरफेस

इंस्टाग्राम अब बदल गया है. फेसबुक के फोटो शेयरिंग एप इंस्टाग्राम ने न सिर्फ अपना आइकॉन बदला है, बल्कि पूरे डिजाइन को नए रूप में पेश किया है. लोगो (आइकॉन) पहले के मुकाबले ज्यादा रंगीन हो गया है, जबकि एप का इंटरफेस हल्का कर दिया गया है.

इंस्टाग्राम की तरफ से जारी स्टेटमेंट में कहा गया है, 'सिंपल डिजाइन की वजह से अब इंस्टाग्राम पर आपके फोटो और विडियो पर ज्यादा ध्यान आता है. इस रीडिजाइनिंग से एप को यूज करने के तरीके में कोई बदलाव नहीं आएगा.'

इंस्टाग्राम का इंटरफेस पुराने वर्जन के मुकाबले कम कलरफुल है. इंस्टाग्राम के हेड ऑफ डिजाइन इयान स्पैल्टर ने मीडियम पर अपडेट किए गए पोस्ट में कहा कि हमने डिजाइन में बदलाव लाकर इसे कम भड़कीला बनाया है.

उन्होंने लिखा है, 'लोगो को हमने कलरफुल बनाया है, क्योंकि इसके जरिए यूजर इंस्टाग्राम एप में दाखिल होते हैं. हमारा मानना है कि एप के अंदर एप के डिजाइन से नहीं, बल्कि कम्यूनिटी के फोटो और विडियो से रंग आने चाहिए.'

पहले इंस्टाग्राम के लोगो में पुराने कैमरे (विंटेज कैमरा) वाला आइकॉन था. स्पैल्टर ने कहा, 'हमने कलर और ध्यान बंटाने वाली चीजें कम की हैं, ताकि लोगों का कन्टेंट प्रमुखता से दिखे. हमने अन्य जगहों, जैसे कि होम स्क्रीन पर रंग बढ़ाया है.'

इंस्टाग्राम के साथ अपने तीन अन्य एप्स – Layout, Hyperlapse और Boomerang में भी इसी तरह से लोगो अपग्रेड किए गए हैं. 2010 में लॉन्च हुआ इंस्ट्राग्राम सबसे पॉप्युलर सोशल मीडिया एप्स में से एक है. यह टीनेजर्स के बीच ज्यादा लोकप्रिय है.

पिछले कुछ वक्त में इंस्टाग्राम ने कई बदलाव किए हैं. मार्च में 60 सेकंड तक का विडियो पोस्ट करने का भी ऑप्शन दिया गया था. अभी किए गए बदलाव भी रीडिजाइनिंग की इसी प्रक्रिया का हिस्सा है.

क्या आप वाकिफ हैं फेसबुक के इन फीचर्स से

अगर आप इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं तो यह लगभग तय है कि आप फेसबुक भी यूज करते हों. मगर क्या आपको फेसबुक को पूरी तरह से इस्तेमाल करना आता है? फेसबुक पर बहुत सारे फीचर ऐसे हैं, जिनके बारे में ज्यादा लोगों को नहीं पता. पेश हैं ऐसे ही कुछ फीचर्स, जिन्हें जानकर आप फेसबुक के उस्ताद हो जाएंगे.

1. एक और छिपा हुआ मेसेज बॉक्स

फेसबुक आपको वही मेसेज दिखाती है, जो आपके लिए महत्वपूर्ण हों. बाकी मेसेज को छिपा दिया जाता है. हममें से ज्यादातर लोग दो ही मेसेज बॉक्स के बारे में जानते हैं. एक तो सामान्य इनबॉक्स, दूसरा Other वाला इनबॉक्स, जिसे अब Messsage Requests नाम दे दिया गया है. इस मेसे बॉक्स में उन लोगों के मेसेज होते हैं, जो आपकी फ्रेंडलिस्ट में नहीं हैं. यह तो अच्छा फीचर है कि गैरजरूरी लोगों के मेसेज आपको पता न चलें. मगर आपको हैरानी होगी कि फेसबुक और भी बहुत सारे मेसेज छिपा देती है.

2. ऐल्बम डाउनलोड की जा सकती हैं

पहले फेसबुक से फोटो ऐल्बम डाउनलोड करना बड़ा मुश्किल था, मगर अब यह बहुत आसान हो गया है. किसी भी ऐल्बम पर जाइए और कॉर्नर पर ड्रॉप-डाउन मेन्यू पर क्लिक कीजिए. यहीं से आपको ऐल्बम को अपनी हार्ड ड्राइव में सेव करने का ऑप्शन मिल जाएगा.

3. फालतू गेम रिक्वेस्ट ब्लॉक करें

बहुत सारे लोग गेम के रिक्वेस्ट भेजते रहते हैं, जिससे परेशानी हो जाती है. इससे मुक्ति पाने के दो ऑप्शन हैं-

– एप सेटिंग्स में जाकर उस एप को ब्लॉक कर दें, जिसके नोटिफिकेशन नहीं चाहिए.

– उस शख्स से आने वाले सारे एप रिक्वेस्ट ब्लॉक कर दें, जो आपको परेशान कर रहा हो.

आप ऐसी सेटिंग भी कर सकते हैं कि एप इनवाइट्स की नोटिफिकेशन ही न मिले.

4. लॉगइन करने पर नोटिफिकेशंस मिलना

अपने अकाउंट को इस फीचर से आप और ज्यादा सिक्यॉर कर सकते हैं. इसके लिए Settings में जाएं, Security पर क्लिक करें और यहां से 'लॉगइन करने पर नोटिफिकेशन वाले फीचर' को ऑन कर दें. Get login alerts whenever someone logs in to your account को चुनने पर ब्राउजर, फोन या रजिस्टर्ड ईमेल अड्रेस पर लॉगइन के अलर्ट मिलने लगेंगे.

5. ऐल्बम शेयर की जा सकती है

फेसबुक पर ऐल्मब को शेयर भी किया जा सकता है. लोगों को पता नहीं है कि यह भी ऑप्शन है. ध्यान रहे कि इस ऐल्बम को आपके दोस्तों के अलावा तस्वीरों में टैग हुए दोस्तों के दोस्त भी देख पाएंगे.

6. अडवांस्ड चैट सेटिंग्स

क्या आप कुछ लोगों से फेसबुक पर चैट नहीं करना चाहते? आप ऐसी सेटिंग कर सकते हैं कि ऐसे लोगों को आप कभी ऑनलाइन नहीं दिखेंगे.

फेसबुक पर राइट हैंड साइड बॉटम में आपको मेसेंजर दिखेगा. यहीं पर Options से आप चुन सकते हैं कि कौन-कौन दोस्त आपसे चैट कर सकते हैं, कौन-कौन आपको ऑनलाइन देख सकते हैं.

7. कौन आपके Likes देख सकता है

हम अक्सर नए पेज वगैरह लाइक करते रहते हैं. अगर आप चाहते हैं कि लोग यह न देख सकें कि आपने कौन से पेज लाइक किए हैं, तो नीचे दिए लिंक में YourName की जगह अपना फेसबुक URL नाम भरें. http://Facebook.com/{YourName}/likes

इस पेज पर पेंसिल जैसे दिख रहे आइकॉन पर क्लिक करें और यह चुनें कि कौन से पेज को दिखाना है या नहीं.

8. फेसबुक प्रोफाइल को पेज में बदलें

कई बार ऐसा होता है कि आप कोई बिजनेस शुरू करते हैं तो उसके पेज के बजाय प्रोफाइल बना देते हैं. फेसबुक ऐसी प्रोफाइल्स को डिलीट कर रही है. इसलिए बेहतर होगा कि आप अपनी ऐसी फेसबुक प्रोफाइल को पेज में तब्दील कर दें. इसके लिए आपको फेसबुक प्रोफाइल टू पेज माइग्रेशन प्रोसेस शुरू करना होगा.

9. फेसबुक लाइव विडियो

फेसबुक लाइव विडियो के जरिए फेसबुक ने स्नैपचैट, पेरिस्कोप को टक्कर दी है. अब लगभग हर यूजर इसे इस्तेमाल कर सकता है. हाल ही में लॉन्च हुए इस फीचर को बहुत से यूजर्स, ग्रुप और पेज इस्तेमाल कर पा रहे हैं. आप इस फीचर को इस्तेमाल करके अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बता सकते हैं कि आप क्या कर रहे हैं.

10. मेसेंजर के जरिए ऊबर से कैब बुलाएं

फेसबुक मेसेंजर में कई सारे छिपे हुए ट्रिप्स हैं. जल्द ही यह आपके ज्यादातर एप्स के लिए प्राइमरी कनेक्शन बन सकता है. अभी आप इससे ऊबर कैब भी बुला सकते हैं. बस इसके लिए आपको शुरुआती सेटिंग्स करनी होंगी और इसे ऊबर अकाउंट से लिंक करना होगा. कैब बुलाने के लिए आपको कार के ऑइकॉन पर क्लिक करना होगा या फिर ऊबर बॉट को मेसेज करके कार की जरूरत के बारे में बताना होगा. बॉट आपको किराए और यात्रा में लगने वाले वक्त के बारे में बताएगा और कैब के आ जाने पर सूचित भी करेगा.

11. लिगेसी कॉन्टैक्ट जोड़ें

अगर कोई यूजर मर जाए तो फेसबुक डेथ सर्टिफिकेट लेकर उस पेज या प्रोफाइल को यादगार के रूप में सहेज लेती है. आप अभी से तय कर सकते हैं कि आपको कुछ हो जाने पर किसके पास यह अधिकार रहेगा कि वह फेसबुक को आपकी मृत्यु के बारे में सूचित करेगा. इसके लिए सेटिंग्स में सिक्यॉरिटी पर जाएं और अपने फेवरिट व्यक्ति को Legacy contact बना दें. अगर आप नहीं चाहते कि आपके निधन के बाद आपके अकाउंट को मेमॉरिअलाइज किया जाए तो फेसबुक उसे डिलीट कर देगी.

मैदान में क्रिकेटर की पीट-पीटपर हत्या

बांग्लादेश में खेल-खेल में एक युवा की जान चली गई. मिल रही खबरों के मुताबिक यह घटना एक क्रिकेट मैच के दौरान हुई, जिसमें अंपायर को ताना मारे जाने पर बैट्समैन को इतना गुस्सा आ गया कि उसने ताना मार रहे लड़के की स्टंप से पीटकर हत्या कर दी. मामला सिर्फ इतना था कि उसने एक नो बॉल को लेकर अंपायर को ताना मारा था.

16 साल के बाबुल शिकदार ढाका में अपने दोस्तों के साथ एक मैच खेल रहा था, जब उसकी हत्या कर दी गई. स्थानीय पुलिस प्रमुख भुइयां महबूब हसन ने कहा कि अंपायर ने नो बॉल देकर बल्लेबाज के पक्ष में फैसला दिया. अंपायर ने पिछली गेंद को भी नो बॉल करार दिया था. शिकदार, अंपायर पर जानबूझकर बैट्समैन को फेवर करने का आरोप लगाने लगा.

इस पर शिकदार ने अंपायर पर ताना मार दिया और इससे बल्लेबाज इतना नाराज हो गया कि उसने स्टंप उठाकर शिकदार को सिर के पीछे दे मारा. वह मैदान पर गिर गया और अस्पताल जाते समय उसकी मौत हो गई. वारदात के बाद आरोपी बैट्समैन वहां से भाग गया, जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

इंग्लैंड महिला टीम की कप्तान एडवर्डस ने लिया सन्यास

लंबे समय तक इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान रही चालरेट एडवर्डस ने अपने चमकदार अंतरराष्ट्रीय कॅरियर को अलविदा कह दिया. एडवर्डस ने इंग्लैंड की तरफ से हर प्रारूप में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया. उन्होंने बयान जारी करके कहा कि उनके लिए संन्यास का फैसला करना काफी मुश्किल काम रहा.

उन्होंने कहा, 'मुझे इंग्लैंड की तरफ से खेलना बहुत पसंद है जो कोई भी मुझे जानता है वह यह समझ सकता है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेना मेरे लिए कितना मुश्किल फैसला रहा होगा. मैंने काफी सोच विचार करने तथा इंग्लैंड के कोच मार्क रोबिनसन और इंग्लैंड महिला क्रिकेट की निदेशक क्लेरी कोनोर से विस्तृत बातचीत के बाद यह फैसला लिया.’

एडवर्डस ने अपने अंतरराष्ट्रीय कॅरियर की शुरुआत 1996 में की थी. इस 36 वर्षीय क्रिकेटर ने अपने कॅरियर में 23 टेस्ट मैचों में चार शतकों की मदद से 1676 रन बनाए और कामचलाऊ लेग स्पिनर के तौर पर 12 विकेट लिए. सलामी बल्लेबाज चालरेट ने 191 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 5992 रन बनाए, जिसमें नौ शतक शामिल हैं.

 उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 173 रन रहा. वनडे में उन्होंने 54 विकेट भी लिए हैं. इसके अलावा 95 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में एडवर्डस के नाम पर 2605 रन दर्ज हैं. उन्होंने कुल 220 मैचों की इंग्लैंड की अगुवाई की. उनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन बार 2008, 2013 और 2014 में एशेज जीती.

इसके अलावा 2009 में इंग्लैंड ने वनडे विश्व कप और विश्व टी20 का खिताब भी जीता. चालरेट को 2008 में आईसीसी की तरफ से वर्ष की महिला क्रिकेटर और 2014 में विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया. वह घरेलू क्रिकेट में केंट की तरफ से खेलना जारी रखेंगी जबकि पहले सुपर लीग में सदर्न वाइपर्स की तरफ से खेलेंगी.

‘राज रीबूट’ का Motion Poster रिलीज

इमरान हाशमी अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘अजहर’ को ले कर काफी चर्चा में हैं. हालांकि फिल्म रिलीज हो चुकी है, और फिल्म समीक्षकों को ये फिल्म रास नहीं आ रही है. इसी बीच इमरान अभिनीत फिल्म 'राज' सीरीज की चौथी फिल्म 'राज रीबूट' का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है. 40 सेकेंड के इस मोशन पोस्टर में खून से रंगे मंगलसूत्र की फोटो को एक धुंधले चहरे के साथ उभरते हुए दिखाया गया है. फिल्म की टैगलाइन है 'सीक्रेट्स आर एनमी ऑफ लव'. बता दें, इमरान हाशमी, कृति खरबंदा और गौरव अरोड़ा स्टारर इस फिल्म के डायरेक्टर विक्रम भट्ट हैं.

वहीं महेश भट्ट और मुकेश भट्ट इस फिल्म के निर्माता हैं. ‘विशेष फिल्म्स’ के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है. फिल्म कब रिलीज होगी इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है.

मोशन पोस्टर को देखकर ये कयास लगाया जा रहा है कि 'राज रीबूट' रहस्य और रोमांच का तड़का होगी. काफी दिनों से दर्शकों को ऐसी फिल्म का इंतजार है. अब देखने वाली बात  ये होगी कि ये फिल्म दर्शकों के उम्मीद पर खरी उतर पाती है या नहीं.

मुझे बुरा होना पसंद है: प्रियंका चोपड़ा

जानी मानी अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड में अपने अभिनय का लोहा मनवाने के बाद हॉलीवुड में अपना भाग्य आजमा रही हैं. प्रियंका अमरीकी टीवी सीरीज क्वांटिको में दमदार अभिनय के बाद फिलहाल हॉलीवुड फिल्म बेवॉच की शूटिंग में व्यस्त हैं.

वह अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों में अपनी नकारात्मक भूमिका से शुरुआत कर रही हैं. 'बेवॉच' में अपनी खलनायिका की भूमिका के संदर्भ में उन्होंने कहा कि उन्हें 'बुरा होना' पसंद है.

प्रियंका इस फिल्म में विक्टोरिया लीड्स की भूमिका में हैं. उन्होंने इंटाग्राम पर 'बेवॉच' के निर्देशक सेठ गॉरडन के साथ फोटो भी साझा की है. प्रियंका ने फोटो कैप्शन में लिखा, 'लगता है कि मुझे बुरा होना बहुत पसंद है.'

'बेवॉच' फिल्म इसी नाम से 1990 के दशक में आने वाली बेहद लोकप्रिय टीवी श्रृंखला पर आधारित है. इस फिल्म में हॉलीवुड के सितारों में ड्वेन जॉनसन और जैक एफ्रोन भी हैं.

फिकी पड़ती सोने की चमक

देश में चालू कैलेंडर वर्ष की पहली तिमाही के दौरान सोने की मांग में 39% की भारी-भरकम गिरावट दर्ज की गई है. ग्राहकों के कीमतें कम होने की उम्मीद में खरीदारी टालने से मांग गिरी है. वैश्विक खनिकों की प्रतिनिधि संस्था ‘विश्व स्वर्ण परिषद’ (डब्ल्यूजीसी) के आंकड़े दर्शाते हैं कि भारत में जनवरी से मार्च 2016 के दौरान सोने की कुल मांग घटकर 116.5 टन रही, जिसकी कीमत 29,900 करोड़ रुपये (4.4 अरब डॉलर) थी.

वहीं, पिछले साल की इसी अवधि में मांग 191.7 टन रही थी, जिसकी कीमत 46,730 करोड़ रुपये (7.5 अरब डॉलर) थी. भारत में जनवरी-मार्च तिमाही में सोने की आभूषण और निवेश दोनों मांग गिरी. आभूषणों की मांग 41% घटकर 88.4 टन रही, जो 2015 की जनवरी-मार्च तिमाही में 150.8 टन थी.

डब्ल्यूजीसी के प्रबंध निदेशक (भारत) सोमसुंदरम पीआर ने कहा, 'उत्पाद शुल्क फिर लागू किए जाने के विरोध में हुई सराफा कारोबारीयों की हड़ताल के कारण भारत में सोने की मांग प्रभावित हुई. इससे वैवाहिक खरीदार भी प्रभावित हुए. यह मांग कम होने का प्रमुख कारण था. इस साल की शुरुआत से सोने की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी और सोने पर सीमा शुल्क में कटौती की उम्मीद में ग्राहकों ने खरीदारी टाली.'

उन्होंने कहा कि ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि 2 लाख रुपये से अधिक की खरीद पर स्थायी खाता संख्या (पैन) का ब्योरा अनिवार्य किए जाने का भी खरीदारी पर असर पड़ा है. इस साल की शुरुआत से सोने की कीमतें करीब 17% बढ़ चुकी हैं. इस वजह से ग्राहकों ने कीमतों में बढ़ोतरी को अस्थायी मानते हुए अपनी खरीदारी टाली है, जिससे मांग कम हुई है. गौरतलब है कि फरवरी में सोने की कीमतों में अचानक तेजी आई थी, इसलिए खरीदारों ने कीमतों में स्थिरता आने का इंतजार किया.

आमतौर पर साल की दूसरी छमाही में सोने की मांग अच्छी होती है. वहीं, मॉनसून की बारिश के सकारात्मक पूर्वानुमान, सावधि जमा और सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ) सहित वित्तीय योजनाओं में कम ब्याज दर और शेयर बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव जैसे कारक सोने की खरीदारी के लिए अत्यधिक सकारात्मक हैं.'

 

 

‘बाकी कुछ बचा तो मंहगाई मार गई’!!!

अप्रैल में दालों, चीनी, मसालों, मांस-मछली एवं अंडों के दाम में तेज बढ़ोतरी के कारण खुदरा मूल्य आधारित मुद्रास्फीति की दर बढ़कर तीन महीने के उच्चतम स्तर 5.39% पर पहुंच गई. महंगाई बढऩे से जून में रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दरों में और कटौती की उम्मीद कम हो गई है.

अप्रैल में रेपो दर 0.25% घटाने के बाद रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन ने कहा था कि यदि आंकड़े अनुकूल रहते हैं तो भविष्य में और कटौती की जा सकती है. वहीं, मार्च के आंकड़ों से औद्योगिक उत्पादन के सुस्त पड़ने का संकेत मिलता है. विनिर्माण तथा खनन क्षेत्र में उत्पादन घटने के कारण आलोच्य महीने में औद्योगिक उत्पादन का सूचकांक महज 0.1% बढ़ा. खुदरा महंगाई का यह स्तर इस साल जनवरी के बाद सबसे ज्यादा है.

यूं बढ़ी महंगाई

मार्च में 4.83% , फरवरी में 5.26% और जनवरी में 5.69% रही, जबकि पिछले साल अप्रैल में खुदरा महंगाई 4.87% थी.

दालों की कीमतों में सबसे ज्यादा वृद्धि

रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल महीने में सबसे ज्यादा दालों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. इस अवधि में 34% की बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद चीनी और कॉन्फेक्शनरी की कीमतें 11.18% बढ़ी हैं. इसी तरह मीट, अंडे, अनाज और दूसरे प्रमुख खाने-पीने की चीजों में बढ़ोतरी हुई है. खाने-पीने के अलावा लोगों के लाइफस्टाइल पर भी असर हुआ है. अप्रैल में हेल्थ, कपड़े, एजुकेशन से लेकर दूसरी प्रमुख चीजें भी महंगी हुईं हैं.

मैन्युफैक्चरिंग और माइनिंग सेक्टर में बड़ी गिरावट

मार्च में एक ओर बिजली, वाणिज्यिक वाहनों, टेलीफोन उपकरणों, सीमेंट तथा डीजल का उत्पादन बढ़ने से औद्योगिक उत्पादन सूचकांक को बल मिला तो दूसरी ओर रबड़ इंसूलेटेड केबल, चीनी, बॉयलर, स्टेनलेस तथा अलॉय स्टील और प्लास्टिक मशीनरियों का उत्पादन घटने से इस पर दबाव रहा.

मार्च महीने में बिजली क्षेत्र का उत्पादन 11.3% बढ़ा, जबकि विनिर्माण क्षेत्र का 1.2% तथा खनन क्षेत्र का 0.1% घट गया. पूरे वित्त वर्ष के दौरान बिजली क्षेत्र का उत्पादन 5.6%, विनिर्माण का 2.0% तथा खनन का 2.2%  बढ़ा.

 

…तो इसलिए सौ करोड़ रुपये डोनेट करेगा एयरटेल

निजी कंपनी भारती एयरटेल ने कॉल ड्रॉप के लिए 1.5% का अधिक कड़ा मानक स्वैच्छिक रूप से लागू करने की घोषणा की है. सुप्रीम कोर्ट ने कॉल ड्रॉप के लिए उपभोक्ताओं को भरपाई करने संबंधी ट्राई के रेगुलेशन को बुधवार को खारिज कर दिया था.

कंपनी ने एक बयान में कहा है कि वह अपने परिचालन वाले सर्किल में कॉल ड्रॉप दर में प्रत्येक 0.01% वृद्धि पर हर महीने एक लाख रुपये ग्रामीण शिक्षा मद में खर्च करेगी. इस मद में अधिकतम 100 करोड़ रुपये सालाना खर्च किए जाएंगे.

बच्चों की शिक्षा पर खर्च करेगा एयरटेल

एयरटेल का कहना है कि वह मोबाइल कॉल ड्रॉप के लिए नियामक ट्राई द्वारा तय 2% के बेंचमार्क की तुलना में 25% अधिक कड़े मानक 1.5% का पालन करेगी. इसके अनुसार अगर वह स्वैच्छिक बैंचमार्क पर खरा नहीं उतर पाती है तो सालाना अधिकतम 100 करोड़ रुपये ग्रामीण इलाकों में वंचित बच्चों की शिक्षा पर खर्च करेगी.

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें