Download App

एक्सीडेंट से पहले ही सूचना देगी ये SUV

एक ऐसी एसयूवी जो अब दुर्घटना से पहले ही आपको सूचित कर देगी और जरूरत पड़ी तो खुद ही रुक भी जाएगी. सिर्फ इतना ही नहीं इस एसयूवी में और भी कई खासियतें हैं जो आपको हैरान कर देंगी. साथ ही आपको एक रोमांचक सफर का अहसास भी कराएगी. हम बात कर रहे हैं वोल्वो की नई एसयूवी XC90 T8 Excellence की.

यह भारत की सबसे लग्जरियस वोल्वो के अलावा सबसे सुरक्षित भी है. 407 हॉर्स पावर इसकी परफॉर्मेंस में चार चांद लगा देती है. इंजन  की ताकत जरूर ज्यादा है पर आपको प्रदूषण की चिंता करने की जरुरत नहीं. आप हर दिन 40 किलोमीटर तक प्रदूषण 'शून्य' सफर कर सकते हैं.

भारत की पहली कार जिसमें हैं राडार

वोल्वो XC90 T8 Excellence भारत की पहली ऐसी कार है जिसमें सुरक्षा के लिए 360 डिग्री राडार हैं. जिससे की सेफ्टी फीचर खतरे से पहले ही एक्टिव हो जाते हैं, जैसे

-एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल

-लेन डिपार्चर वार्निंग

-कॉलिजन वार्निंग के साथ पूरा ऑटो-ब्रेक ताकि पैदलयात्री, साइकिल सवार, अन्य वाहन और बड़े जंतुओं को टक्कर मारने का खतरा नहीं रहे

– ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट के साथ

– पार्क पायलट एसिस्ट

इतना हीं नहीं कार में राडार के अलावा सुरक्षा के अन्य उपाय भी हैं. जैसे मजबूत सेफ्टी केज, सीट बेल्ट प्रीटेंशनर आदि. कुल मिलाकर यह दुनिया की सबसे सुरक्षित एसयूवी है. तभी तो इसे यूरो एनसीएपी की 5 स्टार रेटिंग मिली है.

एक दो नहीं पूरे तीन ड्राइव मोड

XC90 T8 Excellence में एक दो नहीं पूरे तीन ड्राइव मोड हैं. जो आपको रोमांचक, आरामदायक और सुविधाजनक सफर में मदद करते हैं. ड्राइव मोड सेलेक्ट करने के लिए आपको बस कंसोल को टच करना है और आप तैयार हैं प्योर, हाईब्रीड और पावर ड्राइव मोड के लिए. इसके अलावा 2.0 लीटर के पेट्रोल इंजन में सुपरचार्ज और टर्बोचार्ज दोनों का विकल्प है.

प्योर मोड में आप प्रदूषण शून्य सफर करते हैं वो भी पूरे चालीस किलोमीटर. दरअसल, इस मोड में गाड़ी बैटरी की ऊर्जा पर काम करती है.

हाईब्रीड मोड में पावर ड्राइव इंजन और बैटरी दोनों से बारी-बारी ली जाएगी और आपको सुविधाजनक सफर का अहसास होगा.

पावर मोड में कम्बशन इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर दोनों इकट्ठे पावर देंगी जिससे कि आपको गाड़ी की ताकत का अहसास होगा और आप होंगे रोड के राजा.

दिल्ली में इसकी एक्स शो रूम कीमत रखी गई है 1.25 करोड़ रुपये. तो अगर आप सबसे सुरक्षित, सुविधाजनक और दमदार सफर का मजा लेना चाहते हैं तो XC90 T8 Excellence आप ही के लिए बनी है. 

ईमानदार करदाता होंगे सम्मानित

आप वर्षों से लगातार ईमानदार करदाता रहे हैं? तब आप सम्मानित भी हो सकते हैं. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ऐसे करदाताओं को सम्मानित करने जा रहा है जो वर्षों से सजग रहकर आयकर का भुगतान करते आ रहे हैं.

सीबीडीटी ने इसके लिये करदाताओं की चार श्रेणी, बड़े, नियमित, अनुपालन करने वाले और सजग करदाता बनाई है. ऐसे लोगों को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा जिसपर सीबीडीटी की चेरपर्सन के हस्ताक्षर होंगे.

अधिकारियों ने कहा कि दशकों बाद ईमानदार और नियमों का अनुपालन करने वाले करदाताओं को सम्मानित करने की नीति फिर से लाई गयी है. शीर्ष स्तर पर मंजूरी मिलने के बाद केंद्रीय वित्त मंत्रालय प्रस्ताव को मंजूरी दे रहा है.

योजना के तहत चुने गये कुछ सजग करदाताओं को केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली स्वयं सम्मानित करेंगे. जबकि को ई-मेल के जरिये प्रशस्ति पत्र भेजा जाएगा.

एम-वॉलेट से कर सकेंगे LPG रिफिल का पेमेंट

मोबाइल पेमेंट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पेटीएम ने भारत गैस के साथ साझेदारी कर समूचे देश में उसके ग्राहकों को पेमेंट-ऑन-डिलीवरी सुविधा की पेशकश की है. भारत गैस का इस्तेमाल करने वाले चार करोड़ से अधिक घरेलू उपभोक्ता अपने पेटीएम वालेट से कैशलेस भुगतान का विकल्प प्राप्त कर सकेंगे.

QR कोड का करना होगा इस्तेमाल

गैस की डिलीवरी हो जाने पर ग्राहक अपने पेटीएम क्यूआर कोड का इस्तेमाल कर डिलीवरी ब्वाय को भुगतान कर सकेंगे. यह सरल और त्वरित भुगतान पद्धति ग्राहकों के भुगतान को तीव्रतर एवं सुविधाजनक बनाने के साथ ही साथ प्रत्येक डिलीवरी में समय की बचत भी करेगी.

छुट्टे की समस्या से मिलेगी मुक्ति

भारत गैस के 400 से अधिक डीलर्स वर्तमान समय में पेटीएम के साथ पेमेंट-ऑन-डिलीवरी की अनुमति प्रदान करेंगे. इससे उन हजारों डिलीवरी ब्वॉयज को राहत मिलेगी.

दिसंबर में ये स्मार्टफोन बनना हो जायेंगे बंद

स्मार्टफोन मार्केट के कड़े मुकाबले में माइक्रोसॉफ्ट की लूमिया रेंज कुछ खास नहीं कर पा रही. ऐसे में कंपनी ने इस रेंज को बंद करने का फैसला लिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक लूमिया रेंज की बिक्री इसी साल बंद कर दी जाएगी.

Winbeta ने माइक्रोसॉफ्ट के एक कर्मचारी के हवाले से जानकारी दी है कि माइक्रोसॉफ्ट दिसंबर 2016 तक लूमिया फोनों का उत्पादन बंद कर देगा और स्टॉक खत्म होने तक इनकी बिक्री करेगा.

एक दौर था जब लूमिया डिवाइसेज को ऐपल आईफोन्स और ऐंड्रॉयड डिवाइसेज के बाद स्मार्टफोन मार्केट के बड़े प्लेयर के तौर पर देखा जा रहा था. नए यूजर इंटरफेस और विंडोज ईकोसिस्टम ने प्रभावित भी किया था, मगर बिक्री और यूजरबेस के मामले में कभी भी ये फोन कुछ खास नहीं कर पाए.

माइक्रोसॉफ्ट ने इस ब्रैंड को नोकिया से खरीदने के बाद स्मार्टफोन्स की नई रेंज लॉन्च की थी. लूमिया 950, 950 XL, 650, 640XL, 540 और 640 XL नाम से नए डिवाइस उतारे गए थे, मगर ये फोन ऐपल और ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स का मुकाबला नहीं कर सके.

ऐसा नहीं है कि माइक्रोसॉफ्ट ने हथियार डाल दिए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक लूमिया सीरीज को इसलिए बंद किया जा रहा है, ताकि कंपनी सरफेस ब्रैंड के स्मार्टफोन्स पर फोकस कर सके. Winbeta के मुताबिक ये डिवाइसेज अक्टूबर में लॉन्च किए जा सकते हैं.

चर्चा है कि माइक्रोसॉफ्ट सरफेस लाइनअप पर काम कर रहा है और 3 अलग-अलग सेगमेंट्स के लिए फोन बना रहा है. सूत्रों की मानें तो ये स्मार्टफोन्स 8 जीबी रैम और स्नैपड्रैगन 830 CPU से लैस होंगे.

माइक्रोसॉफ्ट स्मार्टफोन मार्केट में जगह बनाने की कई नाकाम कोशिशें कर चुका है. इसलिए संभव है कि लूमिया रेंज को बंद करके अब वह सिर्फ नए प्रॉजेक्ट पर फोकस करना चाहता है.

मैं शोएब अख्तर से डरता था: गेल

विश्व के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने हाल ही में भारत में अपनी ऑटोबायोग्राफी 'सिक्स मशीन' का प्रचार किया. उनकी आत्मकथा जून में रिलीज़ हुई और इसने विश्व में फैले उनके फैंस के बीच हलचल बढ़ा दी है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और पूर्व ओपनर वीरेंदर सहवाग की मौजूदगी में मार्केटिंग इवेंट के आयोजित होने से यह किताब भारत में भी बहुत लोकप्रिय हो चुकी है.

कार्यक्रम के दौरान गेल ने यह भी कहा कि वह अपनी किताब की पहली प्रति रियल मेड्रिड और पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को देंगे. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, 'मैं अपनी ऑटोबायोग्राफी की पहली कॉपी रोनाल्डो को दूंगा. मैंने उनकी किताब पढ़ी है और जिस संघर्ष से वह गुजरे हैं उसे पढ़ा है. बचपन से ही संघर्ष करके ढेर सारा अनुभव हासिल करना और फिर आगे चलकर बड़ा सुपरस्टार बनना बहुत प्रेरणादायी है. इसलिए मैं यह कह सकता हूं कि मेरी कहानी भी उनके समान है. रोनाल्डो ने ज्यादातर चीजें फुटबॉल के मैदान पर की है. मगर वह जितने हकदार हैं, उतना उन्हें श्रेय नहीं मिला. ऐसा ही कुछ मेरे साथ भी हुआ.'

ऑटोबायोग्राफी में गेल ने अपनी तुलना सुपरस्टार्स ज्लाटन इब्राहिमोविक और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ की है. उन्होंने इस दौरान अपने द्वारा बनाए कई रिकॉर्ड्स की याद दिलाई, जिसमें टेस्ट में दो तिहरे शतक लगाने वाले विश्व के चार बल्लेबाजों में से एक और तीनों प्रारूपों में शतक जमाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बनना शामिल है.

इस दौरान गेल ने यह भी खुलासा किया कि उनके पूरे करियर में वह किस गेंदबाज से सबसे ज्यादा खौफ खाते थे. यह ज्यादा लोगों के लिए आश्चर्यजनक भरा नाम नहीं रहा जब कैरीबियाई क्रिकेटर ने पाकिस्तान के पूर्व स्पीडस्टार शोएब अख्तर का नाम लिया. क्रिस गेल वेस्टइंडीज की टी20 टीम में नियमित सदस्य हैं और उनकी टेस्ट टीम में वापसी की भी पूरी संभावना है. वह उस वेस्टइंडीज टीम के सदस्य हैं जिसने इस वर्ष वर्ल्ड टी20 का खिताब जीता था.

जल्द ही कंप्यूटर्स पर भी आएगा Facebook Live

फेसबुक का लाइव ब्रॉडकास्टिंग फीचर Facebook Live अब डेस्कटॉप और लैपटॉप के लिए भी जारी किया जा रहा है. फेसबुक ने पुष्टि की है कि अभी ऐंड्रॉयड और iOS डिवाइसेज के लिए ही उपलब्ध इस फीचर को कंप्यूटर्स के लिए भी रोल आउट किया जा रहा है.

SocialTimes की रिपोर्ट के मुताबिक डलाइला टेलर नाम की एक यूजर इस फीचर को अपने डेस्कटॉप पर ऐक्सेस कर पाई थी. इस यूजर ने एक विडियो पोस्ट किया है, जिसमें बताया गया है कि डेस्कटॉप या लैपटॉप पर लाइव ब्रॉडकास्ट कैसे शुरू किया जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक के एक प्रतिनिधि ने कहा है, 'हम ऐसा फीचर देने वाले हैं, जिससे लोग अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप से भी लाइव ब्रॉडकास्ट कर सकेंगे.'

सोशल टाइम्स ने यह भी बताया है कि फेसबुक ने पत्रकारों और विडियो ब्लॉगर्स की तरफ से इस फीचर की मांग को देखते हुए यह कदम उठाया है. अभी यह फीचर सभी लोगों के लिए जारी नहीं किया गया है, मगर भविष्य से सभी यूजर्स इसे ऐक्सेस कर पाएंगे. फेसबुक लाइव डेस्कटॉप या लैपटॉप के कैमरे को इस्तेमाल करते हुए ब्रॉडकास्टिंग करेगा.

हाल ही में फेसबुक ने Facebook Live के लिए शेड्यूलिंग, टू-पर्सन ब्रॉडकास्टिंग और MSQRD इंटिग्रेशन जैसे फीचर्स कमर्शनली लॉन्च किए हैं. MSQRD-इंटिग्रेशन को फेसबुक ने इस साल मार्च में हासिल किया था. इससे लाइव ब्रॉडकास्ट करते वक्त यूजर्स स्नैपचैट जैसे मास्क और फिल्टर्स इस्तेमाल कर सकते हैं. ये फीचर शुरू में अमेरिका में रहने वाले वेरिफाइड यूजर्स को मिलेंगे और बाद में अक्टूबर या नवंबर में सभी के लिए जारी कर दिए जाएंगे.

दोनों पैर से नाकाम फिर भी उठाया 310 किलो का वजन

ब्राजील के शहर रियो डी जेनेरियो में चल रहे पैरालिंपिक खेलों में ईरान के एक खिलाड़ी ने सारे रिकॉर्ड  को ध्‍वस्‍त करते हुए इतिहास रच दिया है. ईरान के पावरलिफ्टर सियामंद रहमान ने पैरालिंपिक खेलों के इतिहास में पहली बार 300 किलोग्राम से ज्‍यादा वजन उठाने का रिकॉर्ड  बनाया है. उन्‍होंने 310 किलोग्राम का वजन उठाया है. इसी के साथ वह पैरालिंपिक खेलों के सबसे 'मजबूत' खिलाड़ी बन गए हैं.

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, रहमान 28 साल के हैं और उन्‍होंने पैरालिंपिक खेलों के सातवें दिन पुरुषों के 107 प्‍लस वजन वर्ग में 310 किलो का भार उठाकर गोल्‍ड मेडल जीता. रहमान से पहले पैरालिंपिक खेलों में 300 किलो का वजन उठाने के जादुई रिकॉर्ड  को कोई नहीं तोड़ पाया था. सभी को उम्‍मीद थी कि रहमान यह कारनामा कर सकते हैं लेकिन उनका स्‍कोर सभी के लिए आश्‍चर्य लेकर आया. अहम यह है कि पिछले पैरालिंपिक खेल लंदन 2012 के मुकाबले, रहमान ने अपनी जीत की मार्जिन को करीब दोगुना कर लिया है.

रहमान ने उठाया 310 किलो का वजन

रहमान के दोनों पैर खराब हैं और वह व्हीलचेयर पर बैठे रहते हैं. दरअसल, जन्‍म के समय से ही वह अपने पैरों का इस्‍तेमाल नहीं कर सकते हैं. उनका वजन 169 किलो है और वह पहले भी दो बार वर्ल्‍ड रिकॉर्ड  तोड़ चुके हैं. 310 किलो का वजन उठाकर उन्‍होंने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह पैरालिंपिक खेलों में दुनिया के सबसे मजबूत खिलाड़ी हैं.

आखिर कौन है गांगुली का पसंदीदा कप्तान?

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने मौजूदा टेस्ट कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. गांगुली ने कहा कि विराट उन खिलाड़ियों में से हैं, जिन्हें वह सबसे अच्छा कप्तान मानते हैं. उन्होंने कहा कि यह धाकड़ बल्लेबाज उनके पसंदीदा कप्तानों में से एक हैं. एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत में गांगुली ने कहा, 'मौजूदा दौर में विराट कोहली मेरे पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं.'

गांगुली ने कहा, 'वह एक शानदार खिलाड़ी हैं. अब तक अपने छोटे से करियर में उन्होंने देश के लिए शानदार खेला है. मैं उन्हें जब फील्ड पर देखता हूं तो ऐसा लगता है, जैसे कोई खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए मैदान में उतरा हो.' गांगुली ने कहा कि विराट कोहली में लड़ने का जज्बा है और जीत की भूख है.

गांगुली ने कहा कि उनके लड़ने के जज्बे को आप उनके चेहरे पर भी देख सकते हैं, जब वह मैदान में बैटिंग के लिए उतरते हैं. कप्तान के तौर पर भी वह अपनी ओर से बेहतरीन परफॉर्मेंस देना चाहते हैं. इस वक्त देश को उनकी जरूरत है और मैं मानता हूं कि वह भारतीय क्रिकेट के लिए बड़े एसेट की तरह हैं. कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने अब तक सात टेस्ट मैच जीते हैं. हाल ही में वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज में भारत ने बड़ी जीत दर्ज की थी.

अब भारत स्वदेश में ही न्यू जीलैंड के खिलाफ स्वदेश में ही तीन टेस्ट और पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलेगा. पहला टेस्ट मैच अगले गुरुवार से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में शुरू होगा. गांगुली ने कहा, 'टेस्ट मैचों में न्यू जीलैंड की टीम संभवत: इंग्लैंड के बाद दूसरे नंबर की टीम है. भारत को उसके घर में ही हराना कठिन है. इस बात को न्यू जीलैंड समेत सभी लोग जानते हैं.'

सपा में बाहरी कौन

समाजवादी पार्टी के विवाद पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कहा ‘यह मामला परिवार का नहीं सरकार का है. सरकार के कामकाज मे बाहरी लोगों का दखल होगा तो काम कैसे चलेगा’.

मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद इस बात का कयास लगना तेज हो गया है कि सरकार के कामों में दखल देने वाला बाहरी कौन है ? कुछ लोगों का अंदाजा है कि मुख्यमंत्री ने जिस बाहरी आदमी का जिक्र किया वह नाम अमर सिंह का है.

इसके पक्ष में तर्क दिया जा रहा है कि मुख्य सचिव पद से हटाये गये दीपक सिंघल अमर सिंह के करीबी थे. अमर सिंह बाहरी आदमी है. इस बात को मानने से सपा नेता शिवपाल सिंह ने मना कर दिया. उनका कहना है कि सपा में कोई बाहरी आदमी नहीं है. सपा पार्टी पूरे परिवार की तरह  है.

‘सपा में बाहरी कौन’ इस कयास की तरफ दूसरा निशाना मुलायम सिंह यादव परिवार के करीबी सदस्य की ओर है. कयास यह है कि मंत्री पद से हटाये गये गायत्री प्रसाद प्रजापति और इस करीबी सदस्य के बीच करीबी रिश्ता था. जब गायत्री प्रसाद प्रजापति को मंत्री पद से हटाया गया तो परिवार का दबाव मुलायम सिंह यादव पर पड़ने लगा.

मुलायम ने मामले को लेकर अखिलेश से बात करने की कोशिश भी की पर बात हो नहीं पाई. अखिलेश हटाये गये लोगो को मंत्रिमंडल में दोबारा शामिल करने को तैयार नहीं थे.

जब यह बात पक्की हो गई कि मुलायम इस बात की जिद नहीं करेगे तब ही अखिलेश उनकी की बात संभव हो पाई. अखिलेश को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाने शिवपाल को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाने के घटनाक्रम में भी पूरी तरह से परिवार का विवाद दिखा.

आपसी मानमनौव्वल में यह साफ झलक रहा था.जब तक बाहरी आदमी के नाम का सच सामने नहीं आयेगा लोग कयास लगाते रहेंगे. 

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कितना भी यह कहें कि विवाद परिवार का नहीं था पर सच यह है कि पूरा विवाद परिवार का है और परिवार के ही हल करने से हल होगा.

बाहरी किसी भी व्यक्ति का पार्टी में इतना प्रभाव नहीं है कि वह विवाद को इस स्तर तक उठाने में सफल हो जाये. फौरीतौर पर यह विवाद भले ही सुलझा दिखाई दे पर आने वाले दिनों में यह और उलझता जायेगा.

आपसी रिश्तों में पडी गांठ इस विवाद को और उलझा देगी. जिसका परिणाम पार्टी के चुनावी प्रदर्शन पर पडना लाजिमी है. ऐसे में विवाद का कारण बाहरी व्यक्ति है तो लोग उसका कयास लगाने से चूकेंगे नहीं. पूरे विवाद से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की छवि धूमिल हुई है. विरोधियों को यह आरोप लगाने का मौका मिल गया है कि प्रदेश में कई मुख्यमंत्री काम कर रहे हैं.   

चैंपियंस लीग: मेस्सी की हैट्रिक से बार्सिलोना की धमाकेदार जीत

संन्यास से वापसी करने के बाद बार्सिलोना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेस्सी रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेस्सी की हैट्रिक की बदौलत उनकी टीम ने ग्रुप सी के मुकाबले में स्कॉटिश चैम्पियंस सैल्टिक क्लब को एकतरफा मुकाबले में हराकर चैंपियंस लीग में शानदार आगाज किया. बार्सिलोना ने सैल्टिक क्लब को 7-0 के भारी अंतर से हराया.

मैच का रोमांच

कैम्प नाऊ में हुए मुकाबले में बार्सिलोना की टीम मेस्सी के शानदार दो गोलों की मदद से हाफ टाइम तक 2-0 से बढ़त बनाई हुई थी. मेस्सी ने ये गोल मैच के तीसरे और 27वें मिनट में दागे. टीम की तरफ से उसके एक अन्य स्टार फुटबॉलर और अपनी कप्तानी में ब्राजील को रियो ओलंपिक का स्वर्ण पदक दिलाने वाले नेमार ने मैच के 50वें मिनट में गोल दागकर स्कोर 3-0 कर दिया. नेमार ने इस मैच में चार गोल करने में मदद की.

इसके ठीक नौ मिनट बाद इनियेस्ता ने 59वें मिनट में एक और गोल करके स्कोर 4-0 कर दिया. मेस्सी ने चौथे गोल के एक मिनट बाद ही मुकाबले के 60वें मिनट में गोलकर अपनी हैट्रिक पूरी की.

मेस्सी अपने करियर में बार्सिलोना क्लब और अर्जेंटीना टीम की तरफ से 651 मैचों में 515 गोल कर चुके हैं और उन्होंने 200 से अधिक गोल करने में मदद की है.

मेस्सी के करिश्मे के बाद लुईस सुआरेज ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मैच के 75वें और 88वें मिनट में दो गोल करके बार्सिलोना का स्कोर 7-0 कर मैच अपने नाम कर लिया.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें