रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधू को डेनमार्क के बाद फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के भी दूसरे राउंड में हार का सामना करना पड़ा. सिंधू दूसरे राउंड में हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गईं. वहीं पुरूष एकल में एच एस प्रणय को भी हार का सामना करना पड़ा, जिसके साथ भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गयी है.

चीन की बिंगजियाओ के हाथों हारकर हुईं बाहर

टूर्नामेंट में सिंधू महिला एकल के दूसरे दौर में चीन की बिंगजियाओ के हाथों 41 मिनट में 20-22, 17-21 से हारकर बाहर हो गयीं. विश्व में 10वीं रैकिंग की भारतीय खिलाड़ी सिंधू ने डेनमार्क में बिंगजियाओ को पहले ही दौर में हराकर बाहर किया था. लेकिन इस बार चीनी खिलाड़ी ने अपनी हार का बदला चुकता कर लिया. दोनों खिलाड़ियों के बीच यह पांचवीं भिड़ंत थी जिसमें चीनी खिलाड़ी 3-2 से आगे हैं.

पहला गेम में रहा कड़ा मुकाबला

दोनों खिलाड़ियों के बीच पहला गेम कड़े मुकाबले वाला रहा और सिंधू ने 7-7, 15-15 और 16-16 पर चीनी खिलाड़ी से बराबरी की. लेकिन अंत में बिंगजियाओ ने लगातार चार अंक लेकर 22-20 से गेम जीत लिया.

दूसरे गेम में सिंधू फिर कुछ खास संघर्ष नहीं कर सकीं और चीनी खिलाड़ी ने उन्हें 10-5 से और 18-9 से पीछे छोड़कर एकतरफा बढ़त बनाई. जिसके बाद 21-17 से आसानी से गेम और मैच जीत क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया.

प्रणय को चू तिएन चेन ने दिया मात

वहीं पुरूष एकल के दूसरे दौर में प्रणय को पांचवीं सीड चीनी ताइपे के खिलाड़ी चू तिएन चेन ने 42 मिनट में 21-19, 21-16 से हराकर बाहर कर दिया. प्रणय और सिंधू के हारने के साथ फ्रेंच ओपन में भी भारतीय चुनौती समाप्त हो गयी है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...