Download App

त्योहारों के मौसम में यहां मिल रहा है सस्ता सोना

धनतेरस के समय सोने के रेट इतने भी कम नहीं हैं कि आप इसे खरीदते समय दो बार सोचे ही नहीं. अगर बात आज की ही करें तो दिल्ली में तो 22 कैरेट सोने के दाम 28,916 रुपये और 24 कैरेट सोने के दाम 30,856 रुपये चल रहे हैं. ऐसे में कितना अच्छा हो यदि आपको उन बैंकों या संस्थाओं या स्कीम्स के बारे में पता चले जो अपेक्षाकृत सस्ते में सोना दे रहे हैं.

अगर आप सोने के सिक्के में निवेश करना चाहते हैं तो ऐमेजौन गोल्ड कौइन्स दे रहा है और वह भी अपेक्षाकृत सस्ते दामों में. यह गोल्ड कौइन्स पर 10 फीसदी का डिस्काउंट दे रहा है. आप इस सोने को इन ब्रैंड्स में से किसी से भी ले सकते हैं मालाबार, सेनको, ब्लूस्टोन, पीएन गोडगिल जूलर्स, कामा जूलरी. ये 1 से 50 ग्राम के बीच हैं प्योरिटी 22 कैरेट से लेकर 24 कैरेट के बीच ले सकते हैं.

पेटीएम इस दिवाली ‘दिवाली गोल्ड सेल’ लेकर आई है, जिसमें ग्राहक धनतेरस पर गोल्डफेस्ट प्रोमो कोड का प्रयोग करके कम से कम 10,000 रुपये की खरीदारी पर 3 फीसदी अतिरिक्त पेटीएम गोल्ड पा सकते हैं. चूंकि अब ज्यादा से ज्यादा नए ग्राहक 1 रुपया तक की छोटी रकम में शुद्ध सोना खरीदने व उसे संग्रहित करने की सहूलियत को समझ रहे हैं, इसलिए कंपनी अब इस माह धनतेरस व दिवाली के दौरान पेटीएम गोल्ड बिक्री में 5 गुना वृद्धि की उम्मीद कर रही है.

उपभोक्ता पेटीएम गोल्ड में भारत की एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय रूप से मान्यता प्राप्त रिफाइनरी एमएमटीसी-पीएएमपी से 1 रुपया की कम कीमत में 24के 999.9 शुद्ध सोना खरीद सकते हैं और इसे सुरक्षित, 100 फीसदी बीमाकृत लौकर्स में मुफ्त में संग्रहित कर सकते हैं. ग्राहक लाइव मार्केट की कीमत पर अपना सोना एमएमटीसी-पीएएमपी को बेच सकते हैं या सोने के सिक्कों के रूप में इसकी डिलिवरी अपने घर पर पा सकते हैं.

सुनानार भी सस्ते सोने की पेशकश कर रहे हैं. यदि आपके पास एचडीएफसी का क्रेडिट कार्ड है तो आप मिया और तनिष्क जूलरी खऱीद सकते हैं और इसके लिए 5 फीसदी डिस्काउंट वह दे रहा है.

वैसे आप अपने लोकल ज्वैलर या फिर जहां से आप पारंपरिक रूप से गहने खरीदते हों उनसे भी पता करें, हो सकता है वे भी डिस्काउंट या कुछ और औफर्स दे रहे हैं.

आज खरीद रहे हैं चांदी के सिक्के तो ऐसे करें असली नकली की पहचान

दीवाली के मौके पर लोग सोने चांदी के सिक्के सहित आभूषण आदि की खरीददारी करना पसंद करते हैं, क्योंकि इसमें लगाया गया पैसा वक्त बेवक्त किसी न किसी रूप में काम आ सकता है.

अगर इस दीवाली आप चांदी का कोई सामान खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आप चांदी की शुद्धता की जांच जरूर कर लें. कहीं ऐसा न हो कि जल्दबाजी में आप चांदी की जगह किसी और धातु का सामान ले आएं. चांदी की शुद्धता जांचने के कई पारंपारिक और नए तरीके हैं. हम आपको ऐसे ही कुछ तरीकों के बारे में बता रहे हैं.

देखें शुद्धता की स्टैम्प

सोने की तरह चांदी की भी हौलमार्किंग होती है. लेकिन सोने में जहां शुद्धता के लिए कैरेट बताया जाता है, वहीं चांदी में शुद्धता के लिए फीसदी को आधार माना जाता है. चांदी के बार पर शुद्धता लिखी होती है. जैसे 99.9 फीसदी या 95 फीसदी.

खनक पर दें ध्यान

असली और नकली सिक्कों की पहचान उसकी खनक से भी की जाती है. धातु पर असली चांदी का सिक्का गिराने पर भारी आवाज आती है, जबकि नकली सिक्का लोहे की तरह खनकता है. प्राचीन और विक्टोरियन सिक्के गोल व घिसे रहते हैं, जबकि नकली सिक्कों के किनारे कोर खुरदुरी रहती है.

मैग्नेट टेस्ट

सिल्वर मैग्नेटिक धातु नहीं होती. इस टेस्ट के लिए आपको सामान्य से ज्यादा पावर वाले मैग्नेट की जरूरत होगी, जो आपको हार्डवेयर की दुकान से मिल जाएगा. नकली चांदी मैग्नेट की ओर अट्रैक्ट होगा. जबकि असली सिल्वर मैग्नेट की ओर अट्रैक्ट नहीं होता है.

थर्मल कंडक्टिविटी टेस्ट

चांदी थर्मल एनर्जी की सबसे अच्छी सुचालक होती है. चांदी असली है या नकली, इसके लिए आप एक बर्फ का टुकड़ा चांदी पर रखें. किसी दूसरे धातु के मुकाबले चांदी पर रखी बर्फ ज्यादा तेजी से पिघलेगी, क्योंकि थर्मल एनर्जी तेजी से बर्फ में ट्रांसफर होती है.

अगर आज चांदी के सिक्के या कोई बर्तन, गहने या सामान खरीदने जा रहे हैं तो इन बातों को जरूर ध्यान में रखें.

किसके लिये धड़कता था मधुबाला का दिल

अपने जमाने की टौप एक्ट्रेस में से एक मधुबाला एक समय में जवां दिलों की धड़कन थीं. उन्हें बौलीवुड इंड्रस्टी में सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस माना जाता था. उनकी खूबसूरती के दीवाने उनके फैंस ही नहीं थे बल्कि बी-टाउन में बड़े-बड़े दिग्गज भी उनकी खूबसूरती के कायल थे. यहां तक कि बी-टाउन के कई सुपरस्टार उनसे शादी भी करना चाहते थे. जिसमें शम्मी कपूर, दिलीप कुमार और प्रेमनाथ जैसे स्टार्स शामिल थे.

कहा जाता है कि मधुबाला के साथ पहली फिल्म रेल का डिब्बा करने के दौरान जब शम्मी कपूर उनसे मिले थे तो उनके दीवाने हो गए थे और सोच लिया था कि शादी तो मधुबाला के साथ ही करनी है. लेकिन कुछ बात नहीं बन पाई. लेकिन क्या आप जानते हैं मधुबाला का दिल किस स्टार के लिए धड़कता था और शादी भी करना चाहती थीं. नहीं जानते तो कोई बात नहीं चलिए आज हम बताते हैं.

दरअसल शम्मी कपूर के बाद प्रेमनाथ मधुबाला की जिंदगी में आए और दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया था. जिनमें बादल, आराम और साकी नाम की फिल्में शामिल थीं. इन फिल्मों के दौरान ही प्रेमनाथ और मधुबाला की नजदीकियां बढ़ गई थीं, शायद इसी वजह से मधुबाला का पहला प्यार प्रेमनाथ को ही माना जाता है.

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो प्रेमनाथ और मधुबाला एक दूसरे को इतना चाहने लगे थे कि शादी करना चाहते थे. यहां तक कि दोनों स्टार्स 6 महीने तक एक साथ थे. लेकिन दो अलग-अलग धर्म होने की वजह से ये रिश्ता टूट गया था.

कुछ वक्त पहले मधुबाला की बहन शाहिदा के दिए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने भी इस बारे में बोलते हुए कहा था कि आपा यानी मधुबाला को प्रेमनाथ से प्यार था. लेकिन ये रिश्ता 6 महीने से ज्यादा नहीं चला.

इस दीवाली अपनों को गिफ्ट करें ये स्मार्टफोन

खुशियों के त्योहार दीवाली पर गिफ्ट्स देने और लेने का खूब चलन है और हो भी क्‍यों न, एक खूबसूरत सा गिफ्ट किसी भी रिश्‍ते की दूरी को मिटा जो सकता है. इस दीवाली अगर आप अपने किसी खास दोस्‍त या रिश्‍तेदार को कुछ स्‍पेशल गिफ्ट देने की सोच रहे हैं तो आप उन्हें ये स्मार्टफोन गिफ्ट कर सकते हैं. इनका परफार्मेंस भी दमदार है और बजट में भी हैं. तो चलिए एक नजर डालिए आज के समय के बेस्ट स्मार्टफोन्स पर.

Moto G5 Plus

अगर 20,000 रुपये से कम में कोई स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं, तो मोटो G5 प्लस से बेहतर कुछ नहीं है. इस फोन में दमदार परफार्मेंस, बढ़िया बैटरी लाइफ और बेस्ट कैमरा एक ही पैकेज में मिल जाएगा. और आने वाले कम से कम एक साल तक इस फोन पर लेटेस्ट ऐंड्ररायड वर्जन का अपडेट भी आएगा.

Xiaomi Mi Max 2

अगर आप बढ़िया बैटरी लाइफ वाला एक बड़ा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं जिसका परफार्मेंस भी दमदार हो, तो यह फोन आपको बहुत पसंद आएगा. Mi Max 2 में 6.44 इंच का बड़ा डिस्प्ले है जिसके व्यूइंग ऐंगल काफी अच्छे हैं. वीडियो देखने और गेम खेलने के लिए यह पर्फेक्ट है. 5300mAh बैटरी होने से आप लंबे वक्त तक इसपर विडियो देख सकते हैं. यह बैटरी आराम से दो दिन तक चल जाएगा.

Honor 8

20,000 रुपये से कम के स्मार्टफोन्स में औनर 8 भी एक बहुत अच्छा विकल्प है. पिछले साल लान्च हुआ यह स्मार्टफोन देखने में भी अच्छा है और परफार्मेंस भी काफी दमदार है. इस फोन में बेस्ट ड्यूल कैमरा सेटअप है जो आपको 20,000 रु से कम में मिलेगा. बैटरी लाइफ और सेल्फी कैमरा भी काफी अच्छे हैं.

Xiaomi Mi A1

Mi A1 शाओमी का पहला स्मार्टफोन है जिसमें उसने स्टाक ऐंड्ररायड OS दिया है और यह काफी अच्छा है. इस फोन में रेडमी नोट 4 जैसा हार्डवेयर है लेकिन डिजाइन काफी खूबसूरत है और ड्यूल कैमरा सेटअप भी है.

Xiaomi Redmi Note 4

शाओमी रेडमी नोट 4 कम बजट में सबसे अच्छा स्मार्टफोन है. इसमें क्वालकौम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है जो फोन की बैटरी लाइफ बचाने के लिए काफी अच्छा है. 64 जीबी स्टोरेज वाले इस स्माईटफोन में 13MP का बैक कैमरा है.

Samsung Galaxy On Max

सैमसंग गैलक्सी औन मैक्स सस्ता और सबसे अच्छी कम रोशनी वाली फोटो खींचने वाला इस साल का बेस्ट फोन है. फोन का डिस्प्ले काफी अच्छा है और बैटरी लाइफ भी काफी ज्यादा है. फ्रंट कैमरा भी बेहतरीन है.

ट्रिपल तलाक के बाद यूनिफौर्म सिविल कोड की मांग

ट्रिपल तलाक के बाद यूनिफौर्म सिविल कोड की मांग उठाई जा रही है. इस के पीछे भावना यह नहीं कि विवाह कानूनों में सुधार हो, भावना यह है कि दूसरे धर्मों के लोगों के कानूनों में दखल दिया जाए और उन्हें जता दिया जाए कि उन्हें हिंदू देश में हिंदू कानूनों के अंतर्गत रहना होगा.

सामान्य नागरिक संहिता का मामला इतना आसान नहीं जितना कट्टर हिंदू समझ रहे हैं. अगर यह कानून बना तो इसे देश के अपराध व दीवानी कानूनों की तरह बनाना होगा जिस में सब से पहले तो प्रावधान होगा कि कोई भी विवाह किसी धार्मिक रीतिरिवाज के साथ होगा तो मान्य न होगा.

सौ साल पहले जब कट्टर हिंदू विवाह कानूनों के रिवाजों को कुछ समाजसुधारकों ने सुधारा और सुधरे हुए हिंदू रीतिरिवाजों के अंतर्गत विवाह कराने शुरू किए तो उन विवाहों को विरासत के मामलों में चुनौती दी जाने लगी थी. बहुत से विवाह अदालतों ने खारिज किए थे और विधवाओं व बच्चों को अवैध मान कर संपत्ति में हिस्सा नहीं देने दिया था.

ब्रिटिश सरकार को हिंदू सुधारकों की मांग पर नए कानून बना कर विवाहों को मान्यता देने के कई कानून बनाने पड़े थे. 1956 में राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद की नानुकुर के बावजूद जवाहरलाल नेहरू ने हिंदू विवाह कानूनों में सुधार किए पर वे सुधार सतही थे. हिंदू विवाह आज भी उन्हीं कट्टर रीतिरिवाजों से हो रहे हैं.

सामान्य नागरिक संहिता का अर्थ होगा कि पंडित द्वारा कराई गई शादी मान्य न होगी. अगर ऐसा प्रावधान न हुआ और कहा गया कि सामान्य कानून में भी पंडित, पादरी, ग्रंथी, भिक्षु और काजी विवाह करा सकते हैं तो यह सामान्य कानून शब्दों का मखौल उड़ाना होगा.

सामान्य व्यक्तिगत कानून की मांग करने वाले कट्टर हिंदुओं को पहले अपनी शादियों में जाति, वर्ण, कुंडली, पंडे, सप्तपदी, फेरे आदि को समाप्त करने को तैयार होना होगा. उन्हें हर तरह की संयुक्त परिवार की संपत्ति को छोड़ना होगा और आय व संपदा करों में संयुक्त संपत्ति शब्दों को हटवाने के लिए तैयार होना होगा.

फिर हिंदू विवाह भी अन्य विवाहों की तरह एक समझौता होगा, संस्कार नहीं. आज भी समाज इसे सात जन्मों का मेल मानता है. आज भी तलाक को यहां अपराध माना जाता है और प्रावधानों के बावजूद अदालतें तलाक ऐसे देती हैं मानो कोई अपवाद कर रही हों. संपत्ति के मामलों में आज भी मान लिया जाता है कि लड़की को दहेज में दिया गया पैसा उस का हिस्सा है और उस के बाद मातापिता की संपत्ति में वह कोई हिस्सा न मांगे. सामान्य व्यक्तिगत कानून में लड़की को हिस्सा मिलना तय होगा.

जब तक हिंदू अपने पक्ष के बारे में गहराई से न सोचेंगे, संभावित सामान्य व्यक्तिगत कानून को केवल राजनीतिक शिगूफा मानना होगा. जब तक देश धर्मों, जातियों, वर्णों के हिस्सों में बंटा है, सामान्य नाम की चीज का सवाल ही नहीं उठता.

माही की मासूम बेटी जीवा ने जीता सबका दिल, तस्वीरें हुईं वायरल

मुंबई के अंधेरी स्‍पोर्ट्स कौम्‍प्‍लेक्‍स में क्रिकेट और मनोरंजन की दुनिया के सितारे फुटबौल के खेल में भिड़े. क्रिकेट की तरह, यहां भी एमएस धोनी ने दो गोल कर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई. धोनी के दूसरे गोल का वीडियो वायरल हो गया है.

चूंकि धोनी बचपन में फुटबौल खेलते थे और गोलकीपिंग करते थे, इसलिए उनके लिए यह और भी आसान हो गया. मैच में धोनी और विराट कोहली के गोल्‍स से हटकर जिस चीज ने लोगों का ध्‍यान खींचा, वो थी धोनी की बेटी जीवा.

मैच खत्‍म होने के बाद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें जीवा पापा को पानी की बोतल देती दिख रही है. बोतल लेने के बाद वहा खड़ा शख्‍स जीवा को मैदान से दूर ले जाता है. धोनी और जीवा की इस फोटो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

बड़ी संख्‍या में यूजर्स ने इसे ‘साल का सबसे खूबसूरत पल’ बताया है. कुछ ही दिन पहले एक वीडियो सामने आया था, जिसमें धोनी और जीवा बेसन के लड्डू पर टूट पड़े थे. वह वीडियो भी फैंस को खूब रास आया था.

पिछले दिनों दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर धोनी के रांची स्थित घर गए थे. तब उन्‍होंने कहा था कि जीवा दो साल की है लेकिन बेहद बुद्धिमान और मनोरंजन करने वाली है. अनुपम ने ट्विटर के जरिए कुछ तस्वीरें साझा कीं थीं, जिनमें वह धोनी और उनके पिता के साथ नजर आ रहे हैं.

अनुपम ने ट्वीट किया था, “प्रिय साक्षी और एमएस धोनी! गर्मजोशी भरे आतिथ्य के लिए आपका धन्यवाद. आपका नया घर बहुत अच्छा लगा. माता-पिता से मिलना हमेशा आशीर्वाद की तरह होता है. उन्होंने कहा, “साक्षी और एमएस धोनी की बेटी जीवा बेहद बुद्धिमान और मनोरंजन करने वाली है. वह वास्तव में राष्ट्रगान सहित कई गाने जोर से गा सकती है. ईश्वर उस पर कृपा बनाए रखे.”

ट्विंकल खन्ना से नहीं, बल्कि इस लड़की से शादी करना चाहते थे अक्षय

अक्षय कुमार को बॉलीवुड का खिलाड़ी कहा जाता है. उनके करियर की ही तरह उनकी निजी ज़िन्दगी भी बेहद दिलचस्प रही है. ये तो सभी जानते हैं कि अक्षय कुमार ने कई साल पहले ट्विंकल खन्ना से शादी कर ली थी, लेकिन इससे पहले उनका नाम कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है. ट्विंकल से शादी करने से पहले उनका अफेयर रवीना टंडन से भी रहा, लेकिन दोनों शादी के बंधन में नहीं बंध पाए. हालांकि इस अफेयर के चर्चे पूरे बॉलीवुड में रहे.

कुछ समय पहले अपने एक इंटरव्यू में अक्षय ने एक और बड़े सच से पर्दा उठाया था. इस इंटरव्यू के दौरान अक्षय ने बताया कि न ट्विंकल और न ही रवीना उनका पहला प्यार थीं, बल्कि उनका पहला प्यार बॉलीवुड की कोई अभिनेत्री नहीं थीं. अक्षय ने खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने एक ऐसी लड़की से अपने दिल की बात कही थी, जो उनसे उम्र में काफी बड़ी थी. लेकिन इस लड़की के साथ वे अपनी ज़िन्दगी नहीं बिता पाए.

असल में अक्षय ने जिस लड़की को पहली बार आय लव यू कहा था, वो और कोई नहीं, बल्कि उनकी क्लास टीचर थीं. अक्षय ने बताया कि छठी क्लास में उन्हें अपनी टीचर पर क्रश था और वह उनके शादी करना चाहते थे. यह टीचर उन्हें मराठी पढाया करती थीं. लेकिन एक बार टीचर ने उन्हें अपने दोस्त से इस बारे में बात करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया और फिर उन्हें इस गुस्ताखी की सजा भी मिली.

वीडियो : जब कैमरे के सामने बौलीवुड स्टार्स ने की डबल मीनिंग बातें

बॉलीवुड स्टार्स उनके फैन्स के लिए बेहद मायने रखते हैं. यही वजह है कि वो क्या पहनते हैं, क्या खाते हैं और क्या करते हैं, इस बात पर सबका ध्यान बना रहता है. यहां तक कि अपने फेवरेट स्टार का किया हुआ काम लोग दोहराने से भी नहीं चूकते. यही वजह है कि बॉलीवुड सेलेब्रिटी बहुत सोच-समझकर हर बात कहते हैं. लेकिन इस सावधानी के बाद भी कई बार ये स्टार्स कुछ ऐसा कह जाते हैं, जिसकी आम लोगों ने कल्पना भी नहीं की होती.

अब स्टार्स भी होते तो इंसान ही हैं और इंसान से ही गलतियां होती हैं. लेकिन गलतियों की वजह से ये स्टार्स लोगों के बीच चर्चाओं का बाज़ार गर्म कर देते हैं. आज हम लेकर आए हैं ऐसा वीडियो, जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे. इस वीडियो में बॉलीवुड के सितारों ने कुछ ऐसी डबल मीनिंग बातें कर दी हैं, जिसे सुनने के बाद लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो गए थे.

इन स्टार्स में नाम शामिल है मल्लिका शेरावत, शाहरुख खान, आलिया भट्ट जैसी कई बड़ी हस्तियों का, जिन्होंने कैमरे के सामने डबल मीनिंग बातें करके कंट्रोवर्सी खड़ी कर दी थीं. इस दौरान किसी की गलती से जुबान फिसली, तो किसी ने जान बूझकर डबल मीनिंग बातों को हवा दे दी. आप भी देखिये ये वीडियो, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे.

40 छक्के जड़ इस बल्लेबाज ने तोड़ा विव रिचर्ड्स का 33 साल पुराना रिकार्ड

क्रिकेट अनिश्चतताओं का खेल है. कौन सा बल्लेबाज क्या कमाल कर दिखाए, इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. आस्ट्रेलिया में हुए एक घरेलू क्रिकेट मैच के दौरान ऐसा खेल देखने को मिला, जिसे देख हर कोई हैरान है.

35 ओवर के इस मैच में छक्कों की बरसात हुई तो रनों का अंबार लगा. इसके अलावा एक खिलाड़ी ऐसा भी रहा जिसने तिहरा शतक ठोककर इतिहास के सुनहरे पन्नों पर अपना नाम दर्ज करा लिया. ये मुकाबला वेस्ट अगस्ता और सेंट्रल स्टर्लिंग के बीच खेला गया.

इस मैच में वेस्ट अगस्ता के बल्लेबाज जोश डंस्टन ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और नाबाद 307 रनों की पारी खेली. पूरी टीम का स्कोर 354 रन रहा और टीम के स्कोर में इस बल्लेबाज ने अकेले 86.72 फीसदी रन बनाए.

डंस्टन ने लगाए 40 छक्के, ठोका तिहरा शतक

अपनी टीम की तरफ से तीसरे नंबर पर खेलते हुए डंस्टन ने मैदान पर आते ही तेजी से रन बनाना शुरू कर दिया. डंस्टन ने बेहद आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी में 40 गगनचुंबी छक्के जड़े. डंस्टन ने 30 ओवर की बल्लेबाजी की और अपनी पारी में उन्होंने नाबाद 307 रन बनाए.

5 बल्लेबाज हुए शून्य पर आउट

आस्ट्रेलिया के अगस्ता कस्बे में आयोजित डंस्टन पोर्ट अगस्ता क्रिकेट ऐसासिएशन बी ग्रेड मुकाबले में वेस्ट अगस्ता की ओर से खेल रहे जोश अकेले इस मुकाबले के आकर्षण रहे. उनकी टीम के 5 बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए, जबकि उनके अलावा सिर्फ एक बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सका. रसेल ने 18 रन बनाए. यह टीम का दूसरा बेस्ट स्कोर रहा. जोश और रसेल ने 7वें विकेट के लिए 203 रनों की साझीदारी की थी. हालांकि इस पारी में रसेल के महज 5 रन थे.

विवियन रिचर्ड्स के बड़े रिकार्ड को छोड़ा पीछे

इस धमाकेदार पारी के साथ ही डंस्टन ने विवियन रिचर्ड्स के रिकार्ड को भी पीछे छोड़ दिया. वनडे क्रिकेट में टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रनों का योगदान देने का रिकार्ड रिचर्ड्स के नाम था. वेस्टइंडीज ने जब 9 विकेट पर 272 रन बनाए थे तो उस मैच में रिचर्ड्स ने अकेले 189 रनों की पारी खेली थी. वेस्टइंडीज के स्कोर में रिचर्ड्स के रनों का हिस्सा 69.48 फीसदी था लेकिन अब डंस्टन (86.72 फीसदी) ने रिचर्ड्स को पीछे छोड़ दिया.

मैच के बाद जोश ने क्या कहा

इस पारी के बाद जोश ने एक वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि इस पारी से मैं खुद अब तक शौक में हूं. ईमानदारी से मैंने 300 रन बना डाले. मेरा फोन तो आज लगातार बज रहा है. बता दें कि जोश को इस पारी के बाद लगातार बधाई संदेश आ रहे हैं. उनका ये रिकार्ड सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है.

दीवाली बाद अध्यक्ष पद का नामांकन करेंगे राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव का कार्यक्रम जल्द घोषित कर दिया जाएगा. पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाकर कार्यक्रम को अंतिम स्वरूप देंगी. कांग्रेस चुनाव की जिम्मेदारी संभाल रहे केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण का कहना है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के अध्यक्ष चुने जाने की प्रक्रिया 30 अक्तूबर तक पूरी हो जाएगी.

पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अध्यक्ष पद के चुनाव का संभावित कार्यक्रम सौंप दिया है. वह चाहते हैं कि 30 अक्तूबर तक चुनाव की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाए. हालांकि, उन्होंने कहा कि सीडब्लूसी इस कार्यक्रम में बदलाव कर सकती है.

कांग्रेस संविधान के मुताबिक, अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन के लिए सात दिन का वक्त दिया जाएगा. इसके बाद एक दिन नाम वापसी को दिया जाएगा. चुनाव प्राधिकरण के एक सदस्य ने कहा कि यदि अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ एक नामांकन दाखिल किया जाता है, तो भी निर्विरोध चुने जाने की औपचारिक घोषणा नाम वापस लेने का वक्त खत्म होने के बाद ही की जाएगी.

पार्टी की अधिकतर प्रदेश कांग्रेस कमेटियों ने प्रदेश अध्यक्ष, कार्यकारणी और एआईसीसी के सदस्यों के चयन का अधिकार पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंप दिया है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें