अपने जमाने की टौप एक्ट्रेस में से एक मधुबाला एक समय में जवां दिलों की धड़कन थीं. उन्हें बौलीवुड इंड्रस्टी में सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस माना जाता था. उनकी खूबसूरती के दीवाने उनके फैंस ही नहीं थे बल्कि बी-टाउन में बड़े-बड़े दिग्गज भी उनकी खूबसूरती के कायल थे. यहां तक कि बी-टाउन के कई सुपरस्टार उनसे शादी भी करना चाहते थे. जिसमें शम्मी कपूर, दिलीप कुमार और प्रेमनाथ जैसे स्टार्स शामिल थे.
कहा जाता है कि मधुबाला के साथ पहली फिल्म रेल का डिब्बा करने के दौरान जब शम्मी कपूर उनसे मिले थे तो उनके दीवाने हो गए थे और सोच लिया था कि शादी तो मधुबाला के साथ ही करनी है. लेकिन कुछ बात नहीं बन पाई. लेकिन क्या आप जानते हैं मधुबाला का दिल किस स्टार के लिए धड़कता था और शादी भी करना चाहती थीं. नहीं जानते तो कोई बात नहीं चलिए आज हम बताते हैं.
दरअसल शम्मी कपूर के बाद प्रेमनाथ मधुबाला की जिंदगी में आए और दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया था. जिनमें बादल, आराम और साकी नाम की फिल्में शामिल थीं. इन फिल्मों के दौरान ही प्रेमनाथ और मधुबाला की नजदीकियां बढ़ गई थीं, शायद इसी वजह से मधुबाला का पहला प्यार प्रेमनाथ को ही माना जाता है.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो प्रेमनाथ और मधुबाला एक दूसरे को इतना चाहने लगे थे कि शादी करना चाहते थे. यहां तक कि दोनों स्टार्स 6 महीने तक एक साथ थे. लेकिन दो अलग-अलग धर्म होने की वजह से ये रिश्ता टूट गया था.
कुछ वक्त पहले मधुबाला की बहन शाहिदा के दिए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने भी इस बारे में बोलते हुए कहा था कि आपा यानी मधुबाला को प्रेमनाथ से प्यार था. लेकिन ये रिश्ता 6 महीने से ज्यादा नहीं चला.