क्रिकेट अनिश्चतताओं का खेल है. कौन सा बल्लेबाज क्या कमाल कर दिखाए, इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. आस्ट्रेलिया में हुए एक घरेलू क्रिकेट मैच के दौरान ऐसा खेल देखने को मिला, जिसे देख हर कोई हैरान है.

35 ओवर के इस मैच में छक्कों की बरसात हुई तो रनों का अंबार लगा. इसके अलावा एक खिलाड़ी ऐसा भी रहा जिसने तिहरा शतक ठोककर इतिहास के सुनहरे पन्नों पर अपना नाम दर्ज करा लिया. ये मुकाबला वेस्ट अगस्ता और सेंट्रल स्टर्लिंग के बीच खेला गया.

इस मैच में वेस्ट अगस्ता के बल्लेबाज जोश डंस्टन ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और नाबाद 307 रनों की पारी खेली. पूरी टीम का स्कोर 354 रन रहा और टीम के स्कोर में इस बल्लेबाज ने अकेले 86.72 फीसदी रन बनाए.

डंस्टन ने लगाए 40 छक्के, ठोका तिहरा शतक

अपनी टीम की तरफ से तीसरे नंबर पर खेलते हुए डंस्टन ने मैदान पर आते ही तेजी से रन बनाना शुरू कर दिया. डंस्टन ने बेहद आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी में 40 गगनचुंबी छक्के जड़े. डंस्टन ने 30 ओवर की बल्लेबाजी की और अपनी पारी में उन्होंने नाबाद 307 रन बनाए.

5 बल्लेबाज हुए शून्य पर आउट

आस्ट्रेलिया के अगस्ता कस्बे में आयोजित डंस्टन पोर्ट अगस्ता क्रिकेट ऐसासिएशन बी ग्रेड मुकाबले में वेस्ट अगस्ता की ओर से खेल रहे जोश अकेले इस मुकाबले के आकर्षण रहे. उनकी टीम के 5 बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए, जबकि उनके अलावा सिर्फ एक बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सका. रसेल ने 18 रन बनाए. यह टीम का दूसरा बेस्ट स्कोर रहा. जोश और रसेल ने 7वें विकेट के लिए 203 रनों की साझीदारी की थी. हालांकि इस पारी में रसेल के महज 5 रन थे.

विवियन रिचर्ड्स के बड़े रिकार्ड को छोड़ा पीछे

इस धमाकेदार पारी के साथ ही डंस्टन ने विवियन रिचर्ड्स के रिकार्ड को भी पीछे छोड़ दिया. वनडे क्रिकेट में टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रनों का योगदान देने का रिकार्ड रिचर्ड्स के नाम था. वेस्टइंडीज ने जब 9 विकेट पर 272 रन बनाए थे तो उस मैच में रिचर्ड्स ने अकेले 189 रनों की पारी खेली थी. वेस्टइंडीज के स्कोर में रिचर्ड्स के रनों का हिस्सा 69.48 फीसदी था लेकिन अब डंस्टन (86.72 फीसदी) ने रिचर्ड्स को पीछे छोड़ दिया.

मैच के बाद जोश ने क्या कहा

इस पारी के बाद जोश ने एक वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि इस पारी से मैं खुद अब तक शौक में हूं. ईमानदारी से मैंने 300 रन बना डाले. मेरा फोन तो आज लगातार बज रहा है. बता दें कि जोश को इस पारी के बाद लगातार बधाई संदेश आ रहे हैं. उनका ये रिकार्ड सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...