Download App

बचकर रहें इन औनलाइन डेटिंग ऐप्स से

युवाओं में कुछ औनलाइन डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल करने का बड़ा क्रेज देखा जा रहा है. वे इसका इस्तेमाल खुद के मजे के लिए या अपना साथी ढूंढने के लिए करते हैं. इन औनलाइन डेटिंग ऐप्स जैसे टिंडर, ओकेक्यूपिड, हैपन, वीचैट, पैक्टर आदि का आज युवा बड़ी संख्या में प्रयोग कर रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये डेटिंग ऐप्स यूजर्स के सेंसिटिव डेटा को सावधानी से संरक्षित करने के बजाय हमारे फोन से कई तरह के डेटा को चोरी कर रहे हैं. इतना ही नहीं इस ऐप में यूजर के लोकेशन और उनका नाम उजागर होने का भी खतरा बढ़ता नजर आ रहा है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक 48 प्रतिशत लोग केवल अपने मजे के लिए, 13 प्रतिशत लोग सेक्स के लिए जबकि कुछ लोग वास्तव में सीरियस रिलेशनशिप के लिए इन डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं. औनलाइन डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल करने वाले ज्यादातर लोग इन डेटिंग प्रोफाइल पर आसानी से सार्वजनिक रूप से अपना पूरा नाम और लोकेशन शेयर करते हैं.

अगर आप भी इस तरह का डेटिंग ऐप्स इस्तेमाल कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. घबराइये नहीं क्योंकि आपको ऐसी डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल बंद करने की कोई आवश्यकता नहीं है, जरूरत है तो आपको सतर्क रहने और यह समझने की कि कैसे आप अपने फोन या सिस्टम से जरूरी डेटा के चोरी होने के रिस्क से बच सकते हैं.

जब एक्सपर्ट्स ने 9 पौपुलर डेटिंग ऐप्स टिंडर, बम्बल, ओकेक्यूपिड, बडू, मैंबा, जूस्क, हैपन, वीचैट, पैक्टर और उनसे यूजर्स को होने वाले संभावित खतरों पर रीसर्च की तो उसमें पाया कि 9 में से 4 ऐप्स पर अपराधी, यूजर्स द्वारा दिए गए डेटा के आधार उनके बारे में जानकारियां चुरा रहे हैं. इन जानकारियों से वे यूजर की सोशल मीडिया प्रोफाइल और असली नामों का भी पता लगा रहे हैं.

इस स्टडी में यह भी सामने आया कि 9 में से 8 ऐंड्रायड ऐप्लिकेशन पर साइबर क्रिमिनल्स के लिए काफी ज्यादा सूचनाएं चुराए जाने के लिए उपलब्ध थीं. इसके जरिये अगर कोई आपकी लोकेशन के बारे में जानना चाहता है तो 9 में से 6 ऐप्स यह जानकारी आसानी से बता देती है. केवल ओकेक्यूपिड, बम्बल और बडू यूजर की लोकेशन डेटा को लौक करके रखती हैं. स्टडी मे बताया गया कि थोड़ी सी कोशिश से औनलाइन क्रिमिनल अपने शिकार (यूजर) की सटीक लोकेशन जान सकते हैं.

एक्सपर्ट्स ने कहा, हमने इन ऐप्स के डिवेलपर्स को रिसर्च में पाये गये इन खतरों के बारे में बताया था, जिसके बाद कुछ ऐप्स में से इन कमियों को ठीक कर लिया गया है जबकि कुछ ने जल्द ही इन कमियों को ठीक किए जाने का वादा किया है. हालांकि सभी डिवेलपर ने इन सभी कमियों को ठीक किए जाने का कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया है.

जानिए आखिर क्यों 100 करोड़ क्लब के टाइगर हैं सलमान

जैसा कि सभी जानते हैं, सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. इस फिल्म ने मात्र 4 दिनों में 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इसके अलावा इसने अपने नाम कई रिकॉर्ड भी किए हैं.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार यह सलमान खान की 12वीं फिल्म है जिसने 100 करोड़ क्लब में अपना नाम दर्ज कराया है. फिल्म की स्क्रिप्ट, डायलौग, गाने, एक्टिंग और एक्शन सब कुछ कितना सटीक है कि सिर्फ सलमान खान के फैंस ही नहीं, बल्कि बौलीवुड फैन्स भी इस फिल्म को बेहद पसंद कर रहे हैं.

इसने रिलीज के पहले ही दिन लगभग 39 से 40 करोड़ का कलेक्शन किया है, इस लिहाज से अब तक फिल्म की कुल कमाई 154 करोड़ तक पहुंच चुकी है.

यह फिल्म साल 2012 में आई सलमान-कैटरीना स्टार ‘एक था टाइगर’ की सीक्वल है. जानकारी के अनुसार ‘एक था टाइगर’ का कुल बजट 75 करोड़ था, जबकि रिलीज के बाद फिल्म ने 198 करोड रुपए की कमाई की. वहीं सलमान खान की दूसरी फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपए हैं, जिसे मात्र 3 दिन में इस फिल्म ने वसूल कर लिया है.

जैसा कि सभी जानते हैं आज सलमान का जन्मदिन है और उनके जन्मदिन पर इससे बड़ा तोहफा उन्हें नहीं मिल सकता. लेकिन सलमान आज से ही नहीं बल्कि पिछले कई सालों से 100 करोड़ क्लब की शान बढ़ाते आ रहे हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि 100 करोड़ क्लब सलमान की फिल्मों की वजह से ही बना है.

आइए जानते हैं उनकी उन फिल्मों के बारे में जिन्होंने 100 करोड़ क्लब में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है.

वांटेड: यह फिल्म साल 2009 में रिलीज हुई थी. यह तेलुगु फिल्म पोकिरी की रीमेक थी. इस  फिल्म में सलमान का एक अलग ही किरदार उभर कर लोगों के सामने आया, जो उसके बाद इतना हिट हुआ कि आज तक सलमान एक्शन हीरो के रूप में लोगों के सामने पहचाने जाते हैं. इस फिल्म में 100 करोड़ क्लब में एंट्री करते हुए 130 करोड़ की कमाई की थी.

दबंग: यह सलमान की ऐसी सीरीज है, जो आज भी लोगों के बीच पहले की ही तरह फेमस है. साल 2010 में रिलीज हुई दबंग के लिए सलमान को फिल्म फेयर अवार्ड में बेस्ट ऐक्टर के लिए नोमिनेट किया गया था. इसने बौक्स ऑफिस पर 143 करोड़ की कमाई की थी.

बॉडीगार्ड: सलमान की यह फिल्म 2011 में रिलीज हुई, करीना कपूर के साथ उनकी जोड़ी फिल्म के बाद सही फेमस हुई थी. फिल्म में सलमान फिर एक बार फिर एक्शन हीरो के रूप में सामने आए और इस वजह से फिल्म ने 142 करोड़ रुपए कमाए. सलमान को बेस्ट एक्टर के लिए फिल्मफेयर अवार्ड में नॉमिनेट किया गया.

एक था टाइगर: साल 2012 में रिलीज हुई ‘एक था टाइगर’ को लोगों ने बेहद पसंद की. कैटरीना कैफ के साथ सलमान की जोड़ी को देख उनके फैंस बेहद खुश हुए थे. इस फिल्म ने 198 करोड़ की कमाई की.

दबंग 2: दबंग सीरीज की यह दूसरी फिल्म थी, जो साल 2012 में रिलीज हुई. यह फिल्म पहले भाग की ही तरह कमाई के मामले में सबसे आगे रही और फिल्म ने रिलीज होने के बाद 158 करोड़ की कमाई की. इस फिल्म के लिए भी सलमान को फिल्मफेयर अवार्ड में नोमिनेट किया गया.

रेडी: साल 2011 में रिलीज हुई ‘रेडी’ सलमान और असिन की रोमांटिक कौमेडी फिल्म थी. जिसने 120 करोड रुपए कमाए.

जय हो: साल 2014 में रिलीज हुई ‘जय हो’ भले ही लोगों को इतनी नहीं भायी, लेकिन इसके बाद भी उनके फैंस ने फिल्म को 100 करोड़ क्लब में शामिल करवा ही दिया. इसी के साथ फिल्म ने 111 करोड़ रुपए की का बौक्स ऑफिस कलेक्शन किया था.

किक: किक 2014 में ही रिलीज हुई. किक ऐसी फिल्म थी जिसमें सलमान की एक और कला का लोगों को पता चला. अभिनय के साथ साथ सलमान को गायकी का बहुत शौक है और सलमान ने यह साबित कर दिया कि वह न सिर्फ अच्छे अभिनेता है बल्कि एक अच्छे सिंगर भी हैं. इस फिल्म के गाने ‘हैंगओवर’, ‘जुम्मे की रात’ और ‘तू ही तू’ को बेहद पसंद किया गया. किक ने बौक्स ऑफिस पर 233 करोड़ की कमाई की.

बजरंगी भाईजान: एक्शन हीरो के रूप में तो सलमान लोगों के दिलों दिमाग पर छा ही गए थे, लेकिन ‘बजरंगी भाईजान’ ने यह साबित कर दिया कि अभिनय कला में भी उनका हाथ पकड़ने वाला कोई पैदा नहीं हुआ. 2015 में रिलीज हुई बजरंगी भाईजान ने बौक्स ऑफिस पर 320.34 करोड़ की कमाई की. इस फिल्म के लिए बेस्ट पौपुलर सेक्शन में उन्हें नेशनल फिल्म अवार्ड से नवाजा गया. वही इस फिल्म के लिए और सलमान को बेस्ट एक्टर के लिए फिल्मफेयर अवार्ड में नोमिनेट भी किया गया.

प्रेम रतन धन पायो: साल 2015 में रिलीज हुई ‘प्रेम रतन धन पायो’ में सलमान के साथ पहली बार सोनम कपूर दिखाई दी. जिसने बौक्स ऑफिस पर 207.40 करोड़ की कमाई की.

सुल्तान: सुल्तान सलमान के करियर की ऐसी फिल्म बनी, जिसके लिए उन्हें कई सालों तक याद किया जाएगा. साल 2016 में रिलीज हुई सुल्तान में एक रेसलर के रूप में सलमान को देखकर हक्के-बक्के रह गए. इस फिल्म ने बौक्स औफिस पर 300.45 करोड़ की कमाई की.

ट्यूबलाइट: यह बौक्स औफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई, लेकिन 2017 में रिलीज हुई ट्यूबलाइट ने बौक्स औफिस पर 212.25 करोड़ कमाई कर ही ली.

स्पेशल ओलंपिक्स गोल्ड विनर दिहाड़ी लेबर का काम कर भर रहा अपना पेट

ओलंपिक में मैडल जीतना किसी खिलाड़ी और किसी देश के लिए बहुत ही गर्व की बात होती है. भारत में तो गोल्ड मैडल जीतने वाला इंसान सेलिब्रिटी बन जाता है लेकिन आज एक खिलाड़ी ऐसे मुकाम पर पहुंच गया है जहां लाइमलाइट तो दूर उसे अपना घर चलाने के लिए मजदूरी करना पड़ रहा है. हम बात कर रहे हैं साइक्लिस्ट चैंपियन राजबीर सिंह की. वो राजबीर सिंह जिसने अमेरिका के लौस एंजेलिस में हुए स्पेशल ओलंपिक्स में भारत के लिए 2 गोल्ड मेडल जीते थे लेकिन इस खिलाड़ी की यह उपलब्धि उसकी किस्मत नहीं बदल पाई. बेहद गरीब परिवार के राजबीर को अपनी आजिविका चलाने के लिए दिहाड़ी लेबर और वीलचेयर खींचने का काम करना पड़ रहा है.

लेकिन, जब राजबीर सिंह स्पेशल ओलंपिक्स वर्ल्ड समर गेम्स-2015 में 2 गोल्ड मेडल जीतकर भारत लौटें तो लुधियाना में उनका हीरो की तरह स्वागत हुआ. फिर जब बीजेपी-सिरोमणी अकाली दल वाली पंजाब सरकार ने 15 लाख रुपये देने का वादा किया तो लगा कि उनकी जिंदगी ट्रैक पर लौट आएगी और देश के लिए ढेरों मेडल जीतने का मौका भी मिलेगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और यह सिर्फ एक सपना बनकर रह गया.

नहीं मिला सरकार से कोई इनाम

इस चैंपियन साइक्लिस्ट राजबीर को तात्कालीन पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने सम्मानित करते हुए राज्य सरकार की ओर से 15 लाख रुपए देने का ऐलान किया था. इसके अलावा केंद्र सरकार ने भी 10 लाख रुपये देने को कहा था. लेकिन उनकी यह बड़ी बड़ी बातें केवल बातें ही रह गई और राजबीर को एक ढेला भी नसीब नहीं हुआ.

इस बारे में मौजूदा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने कहा, ‘हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. हालांकि, हम लोग पूरी जानकारी लेने के बाद राजबीर की हरसंभव मदद करेंगे.

मेरा बेटा मेरे लिए स्पेशल है

एक कमरे के छोटे से घर में 4 सदस्यों के साथ गुजर बसर करने कर रहे राजबीर के पिता बलबीर सिंह का कहना है कि, ‘मेरा बेटा मेरे लिए बहुत स्पेशल है. वह अधिकारियों की उदासीनता के कारण ठगा हुआ महसूस करता है. जो मेरे बेटे के साथ हो रहा वो किसी के साथ भी नहीं होना चाहिए.

एनजीओ ने की मदद

जब कोई भी मदद को आगे न आया तो ‘मनुक्ता दी सेवा’ नाम के एक एनजीओ ने राजबीर की मदद की. इस एनजीओ के फाउंडर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि राजबीर को इस हालत में देख उन्हें अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हुआ. एक ओलंपिक के साथ सरकार ऐसा व्यवहार भला कैसे कर सकती है. राजबीर का परिवार बदहाली में जिंदगी गुजार रहा है. राजबीर हर महीने 5000 रुपए की देहाड़ी करने को मजबूर है. वह बताते हैं कि राजबीर की सहायता के लिए वह कोच और लुधियाना में खेले अधिकारियों के पास गया, लेकिन कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया. फिर उन्होंने राजबीर को काम देने के अलावा साइकिल, दवाइयों और डाइट की व्यवस्था की.

मैं 36 वर्षीय विवाहिता हूं. कुछ महीनों से न तो थैली का दूध हजम होता है और न भैंस का. इसे कैसे दूर किया जा सकता है.

सवाल
मैं 36 वर्षीय विवाहिता हूं. बचपन से ही रात में सोने से पहले दूध पीने की आदत रही है. पर अब कुछ महीनों से न तो मुझे थैली का दूध हजम होता है और न ही भैंस का. जब भी दूध पीती हूं पेट गड़बड़ा जाता है, गैस बनने लगती है. अब तो मैं दूध पीने से ही डरने लगी हूं. कृपया बताएं कि इस अचानक आए परिवर्तन का क्या कारण हो सकता है? क्या इस कमी को किसी घरेलू नुसखे से दूर किया जा सकता है?

जवाब
हमारी छोटी आंत की अंदरूनी पाचक सतह में एक पाचक ऐंजाइम बनता है, जिस की मदद से ही हम दूध में मिलने वाली कुदरती शुगर को पचा पाते हैं. यह ऐंजाइम लैक्टेज के नाम से जाना जाता है और इस का काम दूध में मौजूद लैक्टोज शुगर को पचा कर सरल ग्लूकोस और ग्लैक्टोज में तबदील करना होता है.

कुछ लोगों में यह पाचक ऐंजाइम जन्म से ही नहीं होता तो कुछ में यह किशोर उम्र में अथवा वयस्क उम्र में पहुंचने पर बनना बंद हो जाता है. यह समस्या प्राय: आनुवंशिक होती है और व्यापक स्तर पर किए गए सामुदायिक अध्ययनों के अनुसार, एशियाई मूल के लोगों में यह 50% लोगों में होती है. आप ही की तरह इन लोगों में भी दूध और दूसरे डेयरी उत्पाद ग्रहण करने पर तरहतरह की परेशानियां होती हैं. पेट दर्द, गैस बनना, अफारा, पेट गड़बड़ा जाना आदि इसी परेशानी के हिस्से हैं.

छोटी आंत की अंदुरूनी पाचक सतह का यह विकार लैक्टोज इनटौलरैंस कहलाता है. अब तक ऐसी कोई कामयाब दवा नहीं बन पाई है जिस में यह ताकत हो कि उसे लेने पर छोटी आंत में लैक्टोज ऐंजाइम फिर से बनने लगे और न ही कोई ऐसा फौर्मूला ईजाद हो सका है, जिस से आंत में इस ऐंजाइम की भरपाई हो सके. गनीमत समझिए कि आप इतने वर्षों तक इस विकार से मुक्त रह सकीं.

आप आगे इस समस्या से बची रहें इस का आसान सा समाधान सिर्फ यह है कि अब आप दूध और दूसरे डेयरी उत्पादों से परहेज करें. हां, यह बंदिश दही ओर योगर्ट पर लागू नहीं होती. यह सच है कि ये भी दुग्ध उत्पाद हैं, पर जिस समय ये बनते हैं उस समय लैक्टोबैक्टीरिया इन में मौजूद लैक्टोज शुगर को पचा देते हैं, जिस से ये लैक्टोज मुक्त हो जाते हैं.

बाजार में लैक्टोज मुक्त दूध भी मिलता है. यह सामान्य दूध से महंगा होता है. आप इसे आसानी से पी सकती हैं. सोयाबीन दूध भी लैक्टोज मुक्त होता है.

दूध और दूसरे डेयरी उत्पाद बंद करने पर शरीर में कैल्सियम और विटामिन डी की कमी होने का खतरा बढ़ जाता है. अत: उस की भरपाई के लिए या तो कैल्सियम युक्त भोजन लें या फिर पूरक के रूप में गोलियां लेती रहें. प्रोटीन की जरूरत पूरी करने के लिए दालें, अन्न, मछली, गोश्त आदि अच्छे स्रोत हैं.

मेरा एक सहकर्मी के घर काफी आनाजाना है. मुझे उसकी बहन अच्छी लगती है. मैं उस के साथ हमबिस्तरी करना चाहता हूं. क्या करना चाहिए.

सवाल
मैं बहुत ही अच्छी पोस्ट पर काम करता हूं. मेरी उम्र 32 वर्ष है. मेरा एक सहकर्मी है जो उम्र में भले ही काफी बड़ा है लेकिन उस से मेरी काफी बनती है. मेरा उस के घर में काफी आनाजाना है. उस के घर में उस की मौसी की लड़की रहती है जो जौब कर रही है. उसे मैं जब भी देखता हूं तो मुझे ऐसा लगता है जैसे मैं उसे चाहने लगा हूं. मुझे क्या करना चाहिए?

जवाब
वैसे इस में कोई बुराई नहीं है कि आप जिसे चाहने लगे हैं उस से शादी करने के बारे में सोच रहे हैं. लेकिन शादी की बात आगे बढ़ाने से पहले अच्छी तरह सोच लें कि आप उस लड़की के बारे में व उस के परिवार के बारे में कितना जानते हैं. अगर लड़की ने आप में रुचि दिखाई है तो ठीक है वरना उस मामले को ठंडा पड़ा रहने दें.

ये भी पढ़ें…

पहले मिलन को कुछ इस तरह से बनाएं यादगार

अगर आप अपने जीवनसाथी के साथ पहले मिलन को यादगार बनाना चाहती हैं तो आप को न केवल कुछ तैयारी करनी होंगी, बल्कि साथ ही रखना होगा कुछ बातों का भी ध्यान. तभी आप का पहला मिलन आप के जीवन का यादगार लमहा बन पाएगा.

करें खास तैयारी: पहले मिलन पर एकदूसरे को पूरी तरह खुश करने की करें खास तैयारी ताकि एकदूसरे को इंप्रैस किया जा सके.

डैकोरेशन हो खास: वह जगह जहां आप पहली बार एकदूसरे से शारीरिक रूप से मिलने वाले हैं, वहां का माहौल ऐसा होना चाहिए कि आप अपने संबंध को पूरी तरह ऐंजौय कर सकें.

कमरे में विशेष प्रकार के रंग और खुशबू का प्रयोग कीजिए. आप चाहें तो कमरे में ऐरोमैटिक फ्लोरिंग कैंडल्स से रोमानी माहौल बना सकती हैं. इस के अलावा कमरे में दोनों की पसंद का संगीत और धीमी रोशनी भी माहौल को खुशगवार बनाने में मदद करेगी. कमरे को आप रैड हार्टशेप्ड बैलूंस और रैड हार्टशेप्ड कुशंस से सजाएं. चाहें तो कमरे में सैक्सी पैंटिंग भी लगा सकती हैं.

फूलों से भी कमरे को सजा सकती हैं. इस सारी तैयारी से सैक्स हारमोन के स्राव को बढ़ाने में मदद मिलेगी और आप का पहला मिलन हमेशा के लिए आप की यादों में बस जाएगा.

सैल्फ ग्रूमिंग: पहले मिलन का दिन निश्चित हो जाने के बाद आप खुद की ग्रूमिंग पर भी ध्यान दें. खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार करें. इस से न केवल आत्मविश्वास बढ़ेगा, बल्कि आप स्ट्रैस फ्री हो कर बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगी. पहले मिलन से पहले पर्सनल हाइजीन को भी महत्त्व दें ताकि आप को संबंध बनाते समय झिझक न हो और आप पहले मिलन को पूरी तरह ऐंजौय कर सकें.

प्यार भरा उपहार: पहले मिलन को यादगार बनाने के लिए आप एकदूसरे के लिए गिफ्ट भी खरीद सकते हैं. जो आप दोनों का पर्सनलाइज्ड फोटो फ्रेम, की रिंग या सैक्सी इनरवियर भी हो सकता है. ऐसा कर के आप माहौल को रोमांटिक और उत्तेजक बना सकती हैं.

खुल कर बात करें: पहले मिलन को रोमांचक और यादगार बनाने के लिए खुद को मानसिक रूप से तैयार करें. अपने पार्टनर से इस बारे में खुल कर बात करें. अपने मन में उठ रहे सवालों के हल पूछें. एकदूसरे की पसंदनापसंद पूछें. जितना हो सके पौजिटिव रहने की कोशिश करें.

सैक्स सुरक्षा: संबंध बनाने से पहले सैक्सुअल सुरक्षा की पूरी तैयारी कीजिए. सैक्सुअल प्लेजर को ऐंजौय करने से पहले सैक्स प्रीकौशंस पर ध्यान दें. आप का जीवनसाथी कंडोम का प्रयोग कर सकता है. इस से अनचाही प्रैगनैंसी का डर भी नहीं रहेगा और आप यौन रोगों से भी बच जाएंगी.

सैक्स के दौरान

 – सैक्सी पलों की शुरुआत सैक्सी फूड जैसे स्ट्राबैरी, अंगूर या चौकलेट से करें.

– ज्यादा इंतजार न कराएं.

– मिलन के दौरान कोई भी ऐसी बात न करें जो एकदूसरे का मूड खराब करे या एकदूसरे को आहत करे. इस दौरान वर्जिनिटी या पुरानी गर्लफ्रैंड या बौयफ्रैंड के बारे में कोई बात न करें.

– संबंध के दौरान कल्पनाओं को एक तरफ रख दें. पोर्न मूवी की तुलना खुद से या पार्टनर से न करें और वास्तविकता के धरातल पर एकदूसरे को खुश करने की कोशिश करें.

– बैडरूम में बैड पर जाने से पहले अगर आप घर में या होटल के रूम में अकेली हों तो थोड़ी सी मस्ती, थोड़ी सी शरारत आप काउच पर भी कर सकती हैं. ऐसी शरारतों से पहले सैक्स का रोमांच और बढ़ जाएगा.

– सैक्स संबंध के दौरान उंगलियों से छेड़खानी करें. पार्टनर के शरीर के उत्तेजित करने वाले अंगों को सहलाएं और मिलन को चरमसीमा पर ले जा कर पहले मिलन को यादगार बनाएं.

– मिलन से पहले फोरप्ले करें. पार्टनर को किस करें. उस के खास अंगों पर आप की प्यार भरी छुअन सैक्स प्लेजर को बढ़ाने में मदद करेगी.

– सैक्स के दौरान सैक्सी टौक करें. चाहें तो सैक्सुअल फैंटेसीज का सहारा ले सकती हैं. ऐसा करने से आप दोनों सैक्स को ज्यादा ऐंजौय कर पाएंगे. लेकिन ध्यान रहे सैक्सुअल फैंटेसीज को पूरा के लिए पार्टनर पर दबाव न डालें.

– संयम रखें. यह पहले मिलन के दौरान सब से ज्यादा ध्यान रखने वाली बात है, क्योंकि पहले मिलन में किसी भी तरह की जल्दबाजी न केवल आप के लिए नुकसानदेह होगी, बल्कि आप की पहली सैक्स नाइट को भी खराब कर सकती है.

सैक्स के दौरान बातें करते हुए सहज रह कर संबंध बनाएं. तभी आप पहले मिलन को यादगार बना पाएंगे. संबंध के दौरान एकदूसरे के साथ आई कौंटैक्ट बनाएं. ऐसा करने से पार्टनर को लगेगा कि आप संबंध को ऐंजौय कर रहे हैं.

 

अब जापान और रूस में रिलीज होगी ‘बाहुबली’, ट्रेलर हुआ लौंच

इस साल इंडियन बौक्स औफिस पर धमाल मचा चुकी ‘बाहुबली : द कन्क्लूजन’ अब जल्द ही देश के बाहर धमाके करने वाली है. निर्देशक एस राजामौली की यह फिल्‍म जापान में 29 दिसंबर और इसके बाद जनवरी में रूस में रिलीज होगी. इस फिल्म के निर्माता शोबू यारलागड्डा ने मंगलवार को यह जानकारी ट्विटर के जरिए साझा की. उन्होंने फिल्म के रूसी संस्करण का टीजर भी साझा किया. इसके अलावा, टोक्यो में फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए ‘स्क्रीमिंग स्क्रीनिंग’ का एक स्नैपशौट साझा किया गया.

इस फिल्‍म ने भारतीय सिनेमा में कई रिकौर्ड तोड़े हैं और कई ऐसे रिकौर्ड भी बनाए हैं, जिन्‍हें तोड़ना मुश्किल होगा. यह फिल्‍म अभी तक रिलीज के पहले ही दिन 100 करोड़ की कमाई करने वाली पहली फिल्‍म बनी है. इस फिल्‍म के हिंदी संस्‍करण ने भी जबरदस्‍त कमाई की है. फिल्म में प्रभास और राणा दग्गुबाती प्रमुख भूमिका में हैं. फिल्म की कहानी दो भाइयों के बीच एक प्राचीन साम्राज्य के स्वामित्व को लेकर लड़ाई पर आधारित है.

इसमें अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन, तमन्ना भाटिया और सत्यराज जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म का पहला भाग ‘बाहुबली : द बिगिनिंग’ वर्ष 2015 में रिलीज हुआ और इसका सीक्वल ‘बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन’ इस साल की शुरुआत में रिलीज हुआ. दोनों ही फिल्मों ने बौक्स-औफिस पर धमाल मचाया. राणा ने भी रूस में फिल्म की रिलीज को लेकर ट्वीट किए.

क्या आपको पता है, अब तक किन जगहों पर हुआ आपके आधार का प्रयोग

आधार के दुरुपयोग को लेकर लगातार चिंता बनी हुई है. जरूरी सेवाओं के लिए आधार जरूरी करने के बाद से सुप्रीम कोर्ट में भी इसकी सुनवाई जारी है. हालांकि, कम लोगों को ही पता होता है कि उनके आधार का इस्तेमाल कहां हो रहा है. लेकिन, एक ऐसा तरीका है जिससे यह जान सकते हैं कि आधार कार्ड का इस्तेमाल प्रमाण के तौर पर कब और कहां हुआ. आधार का प्रबंधन करने वाली संस्था UIDAI ने ऐसा प्रावधान तैयार किया है, जिससे आधार का इस्तेमाल कहां हुआ, यह पता लगाया जा सकता है.

कैसे पता करें

सबसे पहले आप https://resident.uidai.gov.in वेबसाइट पर जाएं और आधार औथेंटिकेशन हिस्ट्री पेज पर जाने के लिए लिंक पर क्लिक करें. अब आप अपना आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड भरिए. इसके बाद ‘Generate OTP’ पर क्लिक करना होगा. इसके बाद मोबाइल पर OTP प्राप्त होगा. इसके लिए जरूरी है कि UIDAI वेबसाइट पर आपका मोबाइल नंबर पहले से सत्यापित हो.

technology

अन्य विकल्प में जानकारी भरें

ओटीपी डालने के बाद कुछ और विकल्प दिखाई देंगे, इनमें सूचना की अवधि और ट्रांजैक्शंस की संख्या बतानी होगी. अपना OTP भरने के बाद ‘Submit’ पर क्लिक करें. चुनी गई अवधि में औथेंटिकेशन अनुरोध की तारीख, समय और प्रकार पता चल जाएगा. हालांकि, पेज से यह पता नहीं चलेगा कि ये अनुरोध किसने किया है.

औनलाइन लौक कर सकते हैं जानकारी

अब अगर आपको आधार से जुड़ी कोई भी जानकारी संदेहास्पद लगती है, तो आप आधार की जानकारी औनलाइन लौक कर सकते हैं और जब आप इस्तेमाल करना चाहे तो इसे अनलौक भी किया जा सकता है. यह सब करते हुए आप लिंक करने की समय सीमा का भी ख्याल रखिए, जो नजदीक आ रही है.

पैन लिंक कराना है जरूरी

PAN लिंक इसके लिए आपको इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाकर PAN और आधार की जानकारी भरनी होगा और औथेंटिकेशन प्रक्रिया को पूरा करना होगा. फिलहाल इसकी डेडलाइन बढ़ाकर 31 मार्च तक कर दी गई है.

बैंक खाते को करें लिंक

आप बैंक जाकर अपने अकाउंट को आधार से लिंक करा सकते है या इंटरनेट व मोबाइल बैंकिंग की सुविधा का इस्तेमाल भी इसके लिए कर सकते हैं. इंटरनेट बैंकिंग के जरिए अगर आप लिंक करना चाहते हैं तो औनलाइन बैंकिंग अकाउंट पर लौग इन कीजिए और ‘अपडेट आधार’ लिंक पर क्लिक करें. आधार की जानकारी भरने के बाद सबमिट करें. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP की मदद से प्रक्रिया को पूरा कीजिए. इसकी डेडलाइन 31 दिसंबर है.

म्यूचुअल फंड के लिए

म्यूचुअल फंड को आधार से लिंक करने के लिए कुछ कंपनियां औनलाइन सुविधा देती हैं. CAMS और कार्वी कंप्यूटर शेयर के जरिए इसे लिंक किया जा सकता है. कंपनियों की वेबसाइट पर जाना होगा और ‘लिंक योर आधार’ टैब पर क्लिक करना होगा. इसके बाद फौर्म भरकर सबमिट करना होगा. OTP भरिए और लिंकिंग प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजिए. इसकी डेडलाइन 31 दिसंबर है.

शाहरुख ने कुछ अलग अंदाज में दी सलमान को जन्मदिन की बधाई

बौलीवुड के सुल्तान यानि सलमान खान का आज जन्मदिन है. सलमान आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए भाईजान ने अपने पनवेल का फार्महाउस चुना. उन्होंने अपने जन्मदिन का जश्न पूरे परिवार और कुछ खास दोस्तों के साथ मनाया. सलमान की इस पार्टी में परिवार के अलावा उनकी को-स्टार संगीता बिजलानी, गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर, कटरीना कैफ, मौनी राय, डेजी शाह, सोनाक्षी सिन्हा, सुनील शेट्टी, अनिल कपूर, जैसे कई स्टार्स मौजूद थे.

जहां एक ओर सलमान अपना जन्मदिन इतनी धूमधाम से मना रहे हैं. वहीं दूसरी ओर सलमान के बर्थडे से ठीक एक दिन पहले शाहरुख खान ने एक गाना गा कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. दरअसल, मौका था 63वें फिल्मफेयर अवार्ड्स का, जहां शाहरुख खान भी मौजूद थे. चूंकि यह सलमान के जन्मदिन से एक दिन पहले वाली शाम थी तो ऐसे में शाहरुख से पूछ लिया गया कि क्या वह अपने भाईजान के लिए कोई संदेश देना चाहते हैं?

तो शाहरुख ने अपने इस खास दोस्त के लिए ‘तुम जियो हजारों साल…’ गाना गा कर बधाई दी और इसी के साथ उन्होंने कहा, मैं ये गाना गा कर उन्हें शुभकामनाएं दे रहा हूं. इस मौके पर शाहरुख ने कहा कि उन्हें सलमान की नई फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ बहुत पसंद आई. मैं उनसे कल नहीं मिल पाऊंगा, क्योंकि मेरे बच्चे यहां हैं और मैं उनके साथ समय बिताना चाहता हूं, लेकिन हम तब सेलिब्रेट करेंगे जब वह वापस लौट आएंगे. हम सलमान का बर्थडे एक महीने तक मना सकते हैं.’

बता दें कि सलमान खान के लिए आज बड़ा मौका है, क्योंकि इन दिनों उनकी फिल्म टाइगर जिंदा है ने 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. ऐसे में सलमान अपनी फिल्म के अच्छे बौक्स औफिस कलेक्शन से काफी खुश हैं और अपनी इस खुशी के साथ ही वह अपना जन्मदिन भी बड़े धूमधाम से मना रहे हैं.

आईफोन SE को 2,899 रुपए में बनाएं अपना, जानिए कहां से और कैसे

ऐप्पल का Iphone SE खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छा मौका है. दरअसल आईफोन पर अमेजन की ओर से औफर दिया जा रहा है. इस स्मार्टफोन की कीमत 26,000 रुपए है, लेकिन इसे औफर के तहत अमेजन से केवल 2,899 रुपए में खरीदा जा सकता है. चलिए तो औफर के बारे में जानते हैं.

ऐप्पल के इस आईफोन SE के 32GB वेरिएंट पर अमेजन की तरफ से 8,001 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा इस फोन को खरीदने पर 15,100 रुपए तक का एक्सचेंज औफर भी दिया जा रहा है. मतलब इस फोन को खरीदने के लिए अगर आप कोई पुराना स्मार्टफोन देंगे तो 15,100 रुपए तक की छूट मिल सकती है.

किस स्मार्टफोन को कितने रुपए में लिया जाएगा इसकी जानकारी अमेजन पर दी गई है. इस तरह अगर आपको अपने पुराने फोन के बदले 15,100 रुपए की छूट मिल जाती है तो आपको यह फोन केवल 2,899 रुपए में मिल जाएगा.

finance

फ्लिपकार्ट औफर

आईफोन SE पर फ्लिपकार्ट की ओर से भी औफर दिया जा रहा है. इस स्मार्टफोन की कीमत 26,000 रुपए है, लेकिन इसे फ्लिपकार्ट से औफर के तहत केवल 3,000 रुपए में खरीदा जा सकता है. ऐप्पल के इस आईफोन SE के 32GB वेरिएंट पर फ्लिपकार्ट की तरफ से 5,000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा इस फोन को खरीदने पर 18,000 रुपए तक का एक्सचेंज औफर भी दिया जा रहा है.

मतलब इस फोन को खरीदने के लिए अगर आप कोई पुराना स्मार्टफोन देंगे तो 18,000 रुपए तक की छूट मिल सकती है. किस स्मार्टफोन को कितने रुपए में लिया जाएगा इसकी जानकारी फ्लिपकार्ट के वेबसाईट पर दी गई है. इस तरह अगर आपको अपने पुराने फोन के बदले 18,000 रुपए की छूट मिल जाती है तो आपको यह फोन केवल 3,000 रुपए में मिल जाएगा.

फीचर्स

ऐप्पल आईफोन SE iOS 10 के साथ आता है. इसे iOS 11 में भी अपग्रेड किया जा सकता है. इसमें 4 इंच की डिस्प्ले दी गई है. डिस्प्ले का रिजौल्यूशन 1136X640 पिक्सल का है. इसमें 2GB की रैम और 32GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है. इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 1.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसकी डिस्प्ले के सेंटर में टचआईडी भी दी गई है.

रजनीकांत के राजनीति में आने का 31 दिसंबर को होगा खुलासा

अभिनेता रजनीकांत ने कहा है कि वह राजनीति में प्रवेश के बारे में अपने रुख की घोषणा 31 दिसंबर को करेंगे. यह पहली बार है जब तमिल फिल्म उद्योग के इतिहास पुरूष कहे जाने वाले 67 वर्षीय इस करिश्माई अभिनेता ने राजनीति में पदार्पण को लेकर अपनी योजनाएं बताने के लिए कोई तारीख तय की है.

रजनीकांत ने कहा, मैं यह नहीं कह रहा कि मैं राजनीति में आऊंगा. राजनीति में प्रवेश को लेकर अपने रुख की घोषणा मैं 31 दिसंबर को करूंगा. उन्होंने कहा कि वह राजनीति में प्रवेश को लेकर दुविधा में हैं, क्योंकि वह इसके नियम कायदे जानते हैं.

उन्होंने कहा, अगर मुझे इसके नियम-कायदे पता नहीं होते तो मैंने सहमति दे दी होती और राजनीति में आ चुका होता. अभिनेता की टिप्पणी को संकेत माना गया कि वह राजनीति में प्रवेश की रणनीति बना रहे हैं.

पहले भी दिया था संकेत

मई में प्रशंसकों से कहा था, जब युद्ध होगा तब हम लड़ेंगे. तब उनके बयान को राजनीति में प्रवेश करने की संभावना के संकेत के तौर पर देखा गया था. उन्होंने कहा, हम युद्ध में जाते हैं तो हमें जीतना चाहिए, बहादुरी काफी नहीं, रणनीति आवश्यक है.

जयललिता का 1996 में विरोध किया था

रजनी ने कहा, मैं राजनीति में नया नहीं हूं. रजनी ने वर्ष 1996 का जिक्र किया जब उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री जे जयललिता का विरोध किया था.

राजनेता स्वागत करेंगे

तमिलनाडु के मत्स्य पालन मंत्री डी जयकुमार ने मंगलवार को कहा, रजनी के राजनीति में आने का हर कोई स्वागत करेगा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एस तिरुनावुकरासर ने कहा, अगर रजनीकांत राजनीति में आने का फैसला करते हैं तो मैं उनका स्वागत करुंगा. वीसीके महासचिव टी थिरुमावलवन ने कहा, मैं रजनीकांत के एक राजनीतिक दल का गठन किए जाने के खिलाफ नहीं हूं. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष टी सौंदराराजन ने कहा, अगर रजनी राजनीति में आने का निर्णय लेते हैं तो हम उनका स्वागत करेंगे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें