Download App

मुझे कमर्शियल फिल्म करने की इच्छा नहीं है : राजीव खंडेलवाल

फिल्म ‘आमिर’ से कैरियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता राजीव खंडेलवाल राजस्थान के हैं. बचपन से ही अभिनय की इच्छा रखने वाले राजीव को कभी लगा नहीं था कि वे अभिनय के क्षेत्र में इतना आगे बढ़ जायेंगे. छोटे पर्दे पर वे काफी सफल रह चुके हैं. उनका पहला शो ‘क्या हादसा क्या हकीकत’ था, जिसमें दर्शकों ने उनके काम को काफी सराहा, इसके बाद आया मेजबानी वाला कार्यक्रम ‘सच का सामना’ जो काफी लोकप्रिय रहा, जिससे वे लोगों के बीच में पोपुलर हुए. उन्होंने केवल शो होस्ट ही नहीं किया बल्कि कई धारावाहिकों और फिल्मों में भी काम किया. वे काम की हड़बड़ी कभी नहीं करते और सोच समझकर काम चुनते हैं. उनके हिसाब से काम भले ही कम हो, पर उसकी पहुंच दर्शकों तक होनी चाहिए. यही वजह है कि उनके फैन फोलोवर्स आज भी बहुत अधिक हैं. उनके इस सफर में साथ दिया, उनकी पत्नी मंजरी काम्तिकर ने, जो हमेशा उन्हें सहयोग देती हैं. इस समय राजीव टीवी पर ‘जज्बात, संगीन से नमकीन तक’ में सूत्रधार का काम कर रहे हैं, जिसे लेकर वे बहुत खुश हैं. पेश है उनसे हुई बातचीत के कुछ अंश.

इस कांसेप्ट को चुनने की वजह क्या है?

ये एक बहुत ही साधारण सी अवधारणा है, जो किसी व्यक्ति के दिल से जुडी हुई है. इसमें न तो ह्यूमर है और न ही कुछ बनावटी, यही बात मुझे अच्छी लगी थी. मैंने इसमें कुछ अधिक तैयारियां नहीं की है, क्योंकि जितना कम आप इस बारें में सोचेंगे, उतना ही अच्छा निकल कर आएगा. इसमें सेलेब्रिटी से उनके साधारण जीवन के बारें में बात होगी, जो अलग होगी. इसमें कोई फोर्मेट नहीं है केवल एक साधारण बातचीत का आलम होगा. जो प्रेरणादायक होगी.

क्या आप अपनी जर्नी से संतुष्ट हैं?

मैं अपनी जर्नी से बहुत खुश हूं. मैंने फिल्म, टीवी, वेब सीरीज और होस्टिंग सब कर लिया. मुझे खुशी होती है जब मैं सोचता हूं कि मैं जब यहां आया था तो मैं ट्रेंड एक्टर नहीं था. पहला शो ‘क्या हादसा क्या हकीकत’ पोपुलर रहा, फिर मैंने ‘लेफ्ट राईट लेफ्ट’ किया, आगे सच का सामना, आमिर, शैतान आदि किये. मैंने हर तरह की विधा में काम कर लिया है, जो बहुत है. लोगों का प्यार और सम्मान भी बहुत मिला है. मैं शुरू से ही जानता था कि क्या करना है और मैंने किया. मैं सोशल नेटवर्क पर एक्टिव नहीं, पार्टियों में नहीं जाता. फिर भी काम कर रहा हूं और यही मेरी ताकत है.

शुरू से लेकर अब तक की जिंदगी में क्या बदलाव पाते हैं?

मैं अपने पर्सनल लाइफ में कोई बदलाव महसूस नहीं करता मुझे अभी भी लगता है कि मैं वही राजीव हूं, जो 15 साल पहले इस शहर में आया था. काम ढूंढ़ता था और जो भी काम मिलता था उसी में खुश रहता था. असल में मुझे छोटी-छोटी चीजो में खुशियां मिलती है. जैसे कि गोवा के बने घर में जहां मैं आर्गेनिक खेती करता हूं, वहां जब मैं अपने बगीचे के फल और सब्जियां देखता हूं, तो खुश होकर उसे खाने चला जाता हूं. हालात और लाइफस्टाइल बदले हैं, पर बाकी सब वैसा ही है. अभी भी मैं साइकिल उठाकर कहीं भी भाग सकता हूं.

जिंदगी के उतार- चढ़ाव को कैसे देखते हैं?

ये बताना मुश्किल है, क्योंकि मैंने अपनी जिंदगी के उतार को देखा नहीं और चढ़ाव अभी तक आया नहीं. कई बार मुश्किलें आई, पर मैं उसे सामान्य तरीके से लेता हूं.

आप के कम काम करने के पीछे की वजह क्या है?

मैं मानता हूं कि मैं कम काम करता हूं, पर ढंग का काम करना चाहता हूं. मुझे काम से परहेज नहीं, पर उसके बारें में अधिक नहीं सोचता. इसलिए मैं बीच-बीच में ब्रेक भी ले लेता हूं. इस शो के लिए मैंने एक फोन कौल पर हां कह दी थी.

क्या आपको ऐसा लगता है कि फिल्मों में आपके पोटेंसियल का सही प्रयोग नहीं हुआ?

ऐसा नहीं लगता, क्योंकि फिल्म ‘आमिर’ में इससे अधिक कुछ हो नहीं सकता था. जब मैंने इस तरह का अभिनय किया, तो ऐसी ही वजन वाली फिल्म को खोजता रहा, जो मुझे मिला नहीं. मेरी फिल्मों की तादाद भी धीरे-धीरे बढ़ रही हैं. मुझे कमर्शियल फिल्म करने की इच्छा नहीं है.

आपकी सफलता का श्रेय किसे देना चाहते हैं?

हर व्यक्ति की सफलता का श्रेय उसी को जाता है, क्योंकि उसकी मेहनत ही उसे सफल बनाती है, लेकिन इसमें उनके साथ चलने वाले लोग होते हैं, जो उनको हमेशा सहयोग देते रहते हैं. यहां मेरी पत्नी का बहुत सहयोग है, जिसे मेरे सफल होने और न होने पर फर्क पड़ता है. ये मेरे लिए बहुत बड़ी ताकत है.

समय मिलने पर क्या करना पसंद करते हैं?

मैं अपने ससुर के साथ साइकलिंग करने निकल जाता हूं. इसके अलावा मैं और मंजरी कही घूमने भी निकल जाते हैं.

आपकी फिटनेस का राज क्या है?

मैं अपने आप को फिट रखने के लिए हर काम सोच-समझकर करता हूं. खाना-पीना, दौड़ना, व्यायाम सब नियम से करता हूं. मैं मानता हूं कि अगर मैं फिट रहूंगा तभी मैं किसी और के लिए कुछ कर सकूंगा.

VIDEO : प्री वेडिंग फोटोशूट मेकअप

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

मां बाप की शादी की गवाह बनी बेटी

25 अक्तूबर, 2017 को धौलपुर के आर्यसमाज मंदिर में एक शादी हो रही थी. इस शादी में हैरान करने वाली बात यह थी कि वहां न लड़की के घर वाले मौजूद थे और न ही लड़के के घर वाले. इस से भी ज्यादा हैरान करने वाली बात यह थी कि जिस लड़के और लड़की की शादी हो रही थी, उन की ढाई साल की एक बेटी जरूर इस शादी में मौजूद थी.

इस शादी में लड़की के घर वालों की भूमिका बाल कल्याण समिति धौलपुर के अध्यक्ष अदा कर रहे थे तो इसी संस्था के अन्य सदस्य लड़के के घर वालों तथा बाराती की भूमिका अदा कर रहे थे. इस के अलावा कुछ अन्य संस्थाओं के कार्यकर्ता भी वहां मौजूद थे.

दरअसल, इस के पीछे जो वजह थी, वह बड़ी दिलचस्प है. राजस्थान के भरतपुर का रहने वाला 19 साल का सचिन धौलपुर के कोलारी के रहने वाले अपने एक परिचित के यहां आताजाता था. उसी के पड़ोस में अनु अपने मांबाप के साथ रहती थी. लगातार आनेजाने में सचिन और अनु के बीच बातचीत होने लगी.

15 साल की अनु को सचिन से बातें करने में मजा आता था. चूंकि दोनों हमउम्र थे, इसलिए फोन पर भी उन की बातचीत हो जाती थी. इस का नतीजा यह निकला कि उन में प्यार हो गया. मौका निकाल कर दोनों एकांत में भी मिलने लगे.

जवानी की दहलीज पर कदम रख चुकी अनु सचिन पर फिदा थी. उस ने तय कर लिया था कि वह सचिन से ही शादी करेगी. ऐसा ही कुछ सचिन भी सोच रहा था. जबकि ऐसा होना आसान नहीं था. इस के बावजूद उन्होंने हिम्मत कर के अपनेअपने घर वालों से शादी की बात चलाई.

सचिन ने जब अपने घर वालों से कहा कि वह धौलपुर की रहने वाली अनु से शादी करना चाहता है तो उस के पिता ने उसे डांटते हुए कहा, ‘‘कमाताधमाता कौड़ी नहीं है और चला है शादी करने. अभी तेरी उम्र ही क्या है, जो शादी के लिए जल्दी मचाए है. पहले पढ़लिख कर कमाने की सोच, उस के बाद शादी करना.’’

सचिन अभी इतना बड़ा नहीं हुआ था कि पिता से बहस करता, इसलिए चुप रह गया.

दूसरी ओर अनु ने अपने घर वालों से सचिन के बारे में बता कर उस से शादी करने की बात कही तो घर के सभी लोग दंग रह गए. क्योंकि अभी उस की उम्र भी शादी लायक नहीं थी. उन्हें चिंता भी हुई कि कहीं नादान लड़की ने कोई ऐसावैसा कदम उठा लिया तो उन की बड़ी बदनामी होगी. उन्होंने अनु को डांटाफटकारा भी और समझाया भी. यही नहीं, उस पर घर से बाहर जाने पर पाबंदी भी लगा दी गई.

sports

घर वालों की यह पाबंदी परेशान करने वाली थी, इसलिए अनु ने सारी बात प्रेमी सचिन को बता दी. उस ने कहा कि उस के घर वाले किसी भी कीमत पर उस की शादी उस से नहीं करेंगे. जबकि अनु तय कर चुकी थी कि उस की राह में चाहे जितनी भी अड़चनें आएं, वह उन से डरे बिना सचिन से ही शादी करेगी.

घर वालों के मना करने के बाद कोई और उपाय न देख सचिन और अनु ने घर से भागने का फैसला कर लिया. लेकिन इस के लिए पैसों की जरूरत थी. सचिन ने इधरउधर से कुछ पैसों का इंतजाम किया और घर से भागने का मौका ढूंढने लगा.

दूसरी ओर अनु के घर वालों को लगा कि उन की बेटी बहक गई है, वह कोई गलत कदम उठा सकती है. हालांकि उस समय उस की उम्र महज 15 साल थी, इस के बावजूद उन्होंने उस की शादी करने का फैसला कर लिया. इस से पहले कि वह कोई ऐसा कदम उठाए, जिस से उन की बदनामी हो, उन्होंने उस के लिए लड़का देखना शुरू कर दिया.

यह बात अनु ने सचिन को बताई. सचिन अपनी मोहब्बत को किसी भी सूरत में खोना नहीं चाहता था, इसलिए योजना बना कर एक दिन अनु के साथ भाग गया. अनु को घर से गायब देख कर घर वाले समझ गए कि उसे सचिन भगा ले गया है. अनु के पिता अपने शुभचिंतकों के साथ थाने पहुंचे और सचिन के खिलाफ अपहरण और पोक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज करा दी.

मामला नाबालिग लड़की के अपहरण का था, इसलिए पुलिस ने तुरंत काररवाई शुरू कर दी. धौलपुर के कोलारी का रहने वाला सचिन का जो परिचित था, उस से पूछताछ की गई. उसे साथ ले कर पुलिस भरतपुर स्थित सचिन के घर गई, लेकिन वह वहां नहीं मिला.

पुलिस ने उस के घर वालों से भी पूछताछ की, पर उन्हें सचिन और अनु के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. सचिन की जहांजहां रिश्तेदारी थी, पुलिस ने वहांवहां जा कर जानकारी हासिल की. सभी ने यही बताया कि सचिन उन के यहां नहीं आया है.

सचिन का फोन नंबर भी स्विच्ड औफ था. पुलिस के पास अब ऐसा कोई जरिया नहीं था, जिस से उस के पास तक पहुंच पाती. इधरउधर हाथपैर मारने के बाद भी पुलिस को सफलता नहीं मिली तो वह धौलपुर लौट आई.

अनु के गायब होने से उस के मातापिता बहुत परेशान थे. उन्हें चिंता सता रही थी कि उन की बेटी पता नहीं कहां और किस हाल में है. पुलिस में रिपोर्ट वे करा ही चुके थे. जब पुलिस उसे नहीं ढूंढ सकी तो उन के पास ऐसा कोई जरिया नहीं था कि वे उसे तलाश पाते. महीना भर बीत जाने के बाद भी जब अनु के बारे में कहीं से कोई खबर नहीं मिली तो वे शांत हो कर बैठ गए.

पुलिस को भी लगने लगा कि सचिन और अनु किसी दूसरे शहर में जा कर रह रहे हैं. पुलिस ने राजस्थान और उत्तर प्रदेश के सभी थानों में दोनों का हुलिया भेज कर यह जानना चाहा कि कहीं उस हुलिए से मिलतीजुलती डैडबौडी तो नहीं मिली है.

सचिन उत्तर प्रदेश के इटावा का मूल निवासी था और उस के ज्यादातर रिश्तेदार उत्तर प्रदेश में ही रहते थे. इसलिए वहां के थानों को भी सूचना भेजी गई थी. इस से भी पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली.

समय बीतता रहा और पुलिस की जांच अपनी गति से चलती रही. थानाप्रभारी ने हिम्मत नहीं हारी. वह अपने स्रोतों से दोनों प्रेमियों के बारे में पता करते रहे. एक दिन उन्हें मुखबिर से जानकारी मिली कि सचिन अनु के साथ इटावा में रह रहा है.

यह उन के लिए एक अच्छी खबर थी. अपने अधिकारियों को सूचित करने के बाद वह पुलिस टीम के साथ मुखबिर द्वारा बताए गए इटावा वाले पते पर पहुंच गए. मुखबिर की खबर सही निकली. सचिन और अनु वहां मिल गए. लेकिन उस समय अनु 7 महीने की गर्भवती थी. पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया और उन्हें धौलपुर ले आई.

पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश किया, जहां अनु ने अपने प्रेमी सचिन के पक्ष में बयान दिया.  अनु के मातापिता को बेटी के मिलने पर खुशी हुई थी. वे उसे लेने के लिए कोर्ट पहुंचे. बेटी के गर्भवती होने की बात जान कर भी उन्होंने अनु से घर चलने को कहा. पर अनु ने कहा कि वह मांबाप के घर नहीं जाएगी. वह सचिन के साथ ही रहेगी.

चूंकि सचिन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज थी, इसलिए न्यायालय ने उसे जेल भेजने के आदेश दे दिए थे. घर वालों के काफी समझाने के बाद भी जब अनु नहीं मानी तो कोर्ट ने उसे बालिका गृह भेज दिया. अनु 7 महीने की गर्भवती थी, इसलिए बालिका गृह में उस का ठीक से ध्यान रखा गया. समयसमय पर उस की डाक्टरी जांच भी कराई जाती रही. वहीं पर उस ने बेटी को जन्म दिया. बेटी के जन्म के बाद भी अनु की सोच नहीं बदली, वह प्रेमी के साथ रहने की रट लगाए रही.

सचिन जमानत पर छूट कर जेल से बाहर आ गया था. उसे जब पता चला कि अनु ने बेटी को जन्म दिया है और वह अभी भी बालिका गृह में है तो उसे बड़ी खुशी हुई. वह उसे अपने साथ रखना चाहता था. इस बारे में उस ने वकील से सलाह ली तो उस ने कहा कि जब तक अनु की उम्र 18 साल नहीं हो जाएगी, तब तक शादी कानूनन मान्य नहीं होगी. अनु ने तय कर लिया था कि जब तक वह बालिग नहीं हो जाएगी, वह बालिका गृह में ही रहेगी.

अनु अपनी बेटी के साथ वहीं पर दिन बिताती रही. उस के घर वालों ने उस से मिल कर उसे लाख समझाने की कोशिश की, पर वह अपनी जिद से टस से मस नहीं हुई. उस ने साफ कह दिया कि वह सचिन को हरगिज नहीं छोड़ सकती.

बाल कल्याण समिति, धौलपुर के अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह परमार को जब अनु और सचिन के अटूट प्रेम की जानकारी हुई तो वह इन दोनों से मिले. इन से बात करने के बाद उन्होंने तय कर लिया कि वह इन की शादी कराएंगे, ताकि इन की बेटी को भी मां और बाप दोनों का प्यार मिल सके. वह भी अनु के बालिग होने का इंतजार करने लगे.

16 अक्तूबर, 2017 को अनु की उम्र जब 18 साल हो गई तो उसे आशा बंधी कि लंबे समय से प्रेमी से जुदा रहने के बाद अब वह उस के साथ रह सकेगी. अब तक उस की बेटी करीब ढाई साल की हो चुकी थी. उसे भी पिता का प्यार मिलेगा.

अनु के बालिग होने पर धौलपुर की बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह परमार ने उन के विवाह की तैयारियां शुरू कर दीं. इस बारे में उन्होंने भरतपुर की बाल कल्याण समिति और सामाजिक संस्था प्रयत्न के पदाधिकारियों से बात की. वे भी इस काम में सहयोग करने को तैयार हो गए.

अनु धौलपुर की थी और बिजेंद्र सिंह परमार भी वहीं के थे, इसलिए उन्होंने तय किया कि वह इस शादी में लड़की वालों का किरदार निभाएंगे. जबकि सचिन भरतपुर का था, इसलिए बाल कल्याण समिति, भरतपुर के पदाधिकारियों ने वरपक्ष की जिम्मेदारियां निभाने का वादा किया.

हैरान करने वाली इस शादी का आयोजन धौलपुर के आर्यसमाज मंदिर में किया गया. इस मौके पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों के अलावा कुछ गणमान्य लोग भी मौजूद थे. तमाम लोगों की मौजूदगी में सचिन और अनु की शादी संपन्न हुई. शादी में उन की ढाई साल की बेटी भी मौजूद थी.

sports

सामाजिक संस्था प्रयत्न के एडवोकेसी औफिसर राकेश तिवाड़ी ने बताया कि उन का मकसद था कि ढाई साल के बच्चे को उस के मातापिता का प्यार मिले और अनु को भी समाज में अधिकार मिल सके.

सचिन और अनु दोनों वयस्क थे. वे अपनी मरजी से जीवन बिताने का अधिकार रखते हैं. इसलिए यह शादी सामाजिक दृष्टि से भी उचित थी.

अब वे अपना जीवन खुशी से बिता सकते हैं. खास बात यह रही कि इस शादी में वर और कन्या के घर का कोई भी मौजूद नहीं था.

वहां मौजूद सभी लोगों ने वरवधू को आशीर्वाद दिया. शादी के बाद सचिन अनु को अपने घर ले गया. सचिन के घर वालों ने अनु को अपनी बहू के रूप में स्वीकार कर लिया. अनु भी अपनी ससुराल पहुंच कर खुश है.

VIDEO : प्री वेडिंग फोटोशूट मेकअप

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

97 करोड़ की पुरानी करेंसी का खेल

आनंद खत्री का नाम पूरे कानपुर क्या देश भर के कारोबारी लोगों के बीच जानापहचाना है. उन की कई पीढि़यां कपड़ा कारोबार से जुड़ी रही हैं. कपड़ा व्यापार के साथ आनंद ने होटल और रियल एस्टेट का बिजनैस भी शुरू कर दिया था.

बीती 16 जनवरी की सुबह जब आनंद के सभी ठिकानों पर पुलिस की टीम के साथ आयकर और रिजर्व बैंक के अधिकारियों ने छापेमारी की तो पूरा कानपुर सकते में रह गया. शहर भर में यह बात तेजी से फैली.

हर आदमी यही सोच रहा था कि ऐसा क्या हो गया, जिस से आनंद खत्री के यहां पुलिस ने इतनी बड़ी काररवाई की है. कानपुर वासियों की आंखें तब खुली की खुली  रह गईं, जब उन्हें पता चला कि आनंद खत्री के यहां से 97 करोड़ की पुरानी करेंसी वाले नोट मिले हैं. पुलिस ने जब गाडि़यों में बक्से लादने शुरू किए तो छापे का सच सामने आ गया.

नोटबंदी के एक साल बाद उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी कानपुर में 97 करोड़ की पुरानी करेंसी मिलना आश्चर्य की बात थी, क्योंकि पूरे देश में इतनी बड़ी संख्या में पुराने नोट बरामद होने का यह पहला मामला था.

नोटबंदी लागू होने के दिन 500 रुपए के 1716.6 करोड़ नोट और 1 हजार के 8 करोड़ नोट बाजार में थे. इस तरह से 15.44 लाख करोड़ के नोट प्रचलन में थे. इन में से 15.28 लाख करोड़ के नोट रिजर्व बैंक के पास वापस आ गए पर करीब 1 फीसदी नोट वापस नहीं आए. मतलब 16050 करोड़ रुपए के हजार और 5 सौ के नोट वापस नहीं आए.

रिजर्व बैंक इन नोटों को कालाधन मान कर चल रही थी. रिजर्व बैंक, आयकर विभाग सहित कुछ दूसरे विभागों के साथ मिल कर इन पैसों को तलाशने का काम कर रही है. मनी चेंजर व मल्टीनेशनल कंपनियों पर नजर रखने के दौरान आयकर विभाग को पता चला कि हैदराबाद और कानपुर में एनआरआई के जरिए पुरानी करेंसी को बदलने का काम हो रहा है.

society

यह जानकारी मिलने के बाद रिजर्व बैंक के 4 अफसरों की अगुवाई में आयकर और पुलिस विभाग ने कानपुर में खोजबीन शुरू की. पुलिस को यह पता चल गया था कि मनी चेंजर के इस गेम में कानपुर के नामी उद्योगपति आनंद खत्री की भूमिका संदेह के घेरे में है.

आनंद खत्री कानपुर के बड़े उद्योगपति हैं. कपड़े के बिजनैस के अलावा वह होटल संचालन और बिल्डर का काम भी करते हैं. प्रभावशाली आनंद खत्री के ऊपर हाथ डालना आसान नहीं था. ऐसे में पुख्ता जानकारी मिलनी जरूरी थी.

आनंद खत्री का परिवार कई पीढि़यों से कानपुर में कपड़ों का कारोबार करता आ रहा है. उन के पिता श्यामदास खत्री कानपुर में कपड़ा कमेटी के सदस्य रह चुके थे. उन का विभिन्न तरह के कपड़ों का थोक कारोबार था.

आनंद खत्री के 6 भाई हैं. आनंद अपने 3 भाइयों गोवर्धन, तुलसीदास और हरीश के साथ मिल कर काहू कोठी में कपड़ों का कारोबार देखते हैं. यहीं से वह प्रौपर्टी रीयल एस्टेट और होटल का कारोबार भी देखते हैं. पुलिस पूरे मामले में पक्की खबर होने के बाद ही आनंद खत्री पर हाथ डालने का साहस कर सकी.

आयकर विभाग के पास पुख्ता सबूत थे कि आनंद खत्री अपने साथियों के साथ मिलीभगत से मनी चेंजर का काम करते हैं. आनंद खत्री के नेटवर्क में कई ऐसे ब्रोकर थे, जो कमीशन ले कर उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश में रीयल एस्टेट कारोबारियों और बिजनैसमैन से पुराने नोट ले कर उन्हें नए नोटों में बदलने का काम कर रहे थे. इस के बदले वह मनी चेंजर ब्रोकर को कमीशन देते थे.

दिल्ली और हैदराबाद से भी पुराने नोटों को नए में बदला जाना था. पुराने नोटों को दिल्ली और हैदराबाद ले जाने के 3 रास्ते थे. पहला रूट कानपुर से वाराणसी-कोलकाता-हैदराबाद का था, दूसरा रास्ता वाराणसी-बागपत-मीरजापुर वाया दिल्ली का था और तीसरा रूट दिल्ली से कोलकाता का.

पुलिस ने बताया कि नोट बदलने के इस खेल में नेपाल का कनेक्शन भी सामने आया है. पुलिस को आनंद खत्री के साथ काम करने वाले हैदराबाद निवासी कुटेश्वर के मोबाइल संदेश भी मिल गए, जिस में नोट बदलवाने संबंधी कई मैसेज थे. अब पुलिस के पास पुख्ता सबूत थे कि मनी चेंज का बड़ा खेल कानपुर में खेला जा रहा है.

16 जनवरी, 2018 को कानपुर पुलिस, आयकर विभाग और रिजर्व बैंक की टीम ने संयुक्त रूप से आनंद खत्री के कई ठिकानों पर छापेमारी की तो 96.44 करोड़ के पुराने नोट पकड़ में आ गए. ये नोट 80 फीट रोड और गुमटी नंबर 5 स्थित होटलों और आनंद खत्री के घर में बक्सों में भरे मिले.

पुलिस टीम की अगुवाई आईजी आलोक कुमार, एसएसपी अखिलेश कुमार, एसपी पश्चिम डा. गौरव ग्रोवर, एसपी पूर्व अनुराग आर्या सहित कई अधिकारियों ने की. पुलिस ने स्वरूपनगर थाने को अपना औफिस बना लिया था.

टीम को पुरानी करेंसी का तो पता चल चुका था, पर यह बात समझ नहीं आ रही थी कि इस करेंसी को कहां और कैसे खपाया जा रहा था. ऐसे में पुलिस ने नेपाल पुलिस के साथ मिल कर इस मामले को हल करने का प्रयास किया. पुलिस को लग रहा था कि नेपाल के जरिए ही पुरानी करेंसी नई करेंसी में बदली जा रही होगी.

आनंद खत्री के पास 40 से ज्यादा प्रौपर्टीज के दस्तावेज मिले. जबकि कैश में 3 करोड़ की जगह केवल 2 लाख रुपए ही मिले. शोरूम में कपड़े का भारी स्टौक मिला, जिस का मिलान करना कठिन काम था.

पुलिस ने आनंद खत्री के परिवार के लोगों से भी पूछताछ की. प्रौपर्टी के 40 दस्तावेज में से कई दूसरों के नाम पर निकले. पुलिस को बताया गया कि आनंद प्रौपर्टी की खरीदफरोख्त का काम करते हैं. ये दस्तावेज उन लोगों के हैं, जिन्होंने अपनी प्रौपर्टी बेचने के लिए दस्तावेज उन्हें दिए थे. पुलिस को यह बात समझ नहीं आई, इसलिए वह इस की तहकीकात में लग गई.

पुलिस ने इस मामले में 16 लोगों को गिरफ्तार किया. इन में आंध्र प्रदेश की रहने वाली महिला राजेश्वरी सहित लखनऊ के अनिल यादव, आनंद, मोहित, संतोष, संजय, संतकुमार, ओंकार, अनिल, रामाश्रय, संजय कुमार, धीरेंद्र गुप्ता, संजीव अग्रवाल, मनीष अग्रवाल और अली हुसैन प्रमुख थे.

अनिल यादव लखनऊ में रहता था. उस ने खुद को समाजवादी पार्टी के एक बडे़ नेता का करीबी बताया. वह प्रौपर्टी डीलिंग का काम करता था. ये लोग आपस में मिल कर इस खेल को अंजाम देते थे. नोटों की गिनती करना और कहानी का राजफाश करना सरल नहीं था.

society

ऐसे में नोटों की गिनती के काम को पूरा करना पहली जरूरत थी. मंगलवार 16 जनवरी से रिजर्व बैंक के 4 बड़े अधिकारियों के साथ यह काम शुरू हुआ.

2 बड़ी मशीनों से 4 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद नोटों की गिनती शुरू हुई, जिस में कुल 96 करोड़ 62 लाख रुपए के नोट निकले. सीओ कोतवाली अजय कुमार ने सारे नोट अलगअलग बक्सों में बंद करा दिए. पकड़े गए लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, षडयंत्र रचने की धारा और एबीएन एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई. आरोपी 17 जनवरी की शाम कोर्ट में पेश किए गए, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

VIDEO : प्री वेडिंग फोटोशूट मेकअप

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

खुशी के लिए मासूम खुशी का खून

दोपहर का एक बज चुका था, लेकिन खुशी अभी तक घर नहीं आई थी. घर के कामकाज निपटाने के बाद मिथिलेश की नजर घड़ी पर पड़ी तो वह चौंकी, क्योंकि खुशी एक बजे तक स्कूल से लौट आती थी. परेशान सी मिथिलेश भाग कर यह देखने दरवाजे पर आई कि शायद बेटी स्कूल से आ रही हो, लेकिन वह दूरदूर तक दिखाई नहीं दी तो वह और ज्यादा परेशान हो गई.

मिथिलेश मां थी, इसलिए उस का चिंतित होना स्वाभाविक था. खुशी स्कूल छूटने के बाद सीधे घर आ जाती थी. मिथिलेश सोच रही थी कि क्या किया जाए कि तभी उस के ससुर रामसावरे आते दिखाई दिए. उन के नजदीक आते ही मिथिलेश ने कहा, ‘‘बाबूजी, एक बज गया, खुशी अभी तक स्कूल से नहीं आई.’’

रामसावरे चौंके, ‘‘खुशी अभी तक नहीं आई? कोई बात नहीं बहू, बच्ची है, सखीसहेलियों के साथ खेलनेकूदने लगी होगी. तुम चिंता मत करो, मैं स्कूल जा कर देखता हूं.’’ कह कर रामसावरे खुशी के स्कूल की ओर निकल गए. यह 12 अक्तूबर, 2017 की बात है.

उत्तर प्रदेश के जिला फैजाबाद की कोतवाली बाकीपुर का एक गांव है असकरनपुर. मास्टर विजयशंकर यादव इसी गांव में रहते थे. वह शिक्षामित्र थे. उन के परिवार में पत्नी मिथिलेश, बेटा संजय कुमार, बेटी खुशी तथा उस से छोटा बेटा शिवा था. रामसावरे भी उन्हीं के साथ रहते थे.

उन का भरापूरा परिवार था. अध्यापक होने के नाते विजयशंकर की गांव में इज्जत थी. वह भले ही शिक्षामित्र थे, लेकिन उन्हें सब मास्टर साहब कहते थे.

विजयशंकर का बड़ा बेटा संजय बीएससी कर रहा था. उन की बेटी खुशी गांव से ही 2 किलोमीटर दूर कोछा बाजार स्थित एमडीआईडीयू स्कूल में कक्षा 4 में पढ़ती थी. वह औटो से स्कूल आतीजाती थी, इसलिए घर वालों को उसे स्कूल से लाने या पहुंचाने का कोई झंझट नहीं था.

विजयशंकर के यहां सब ठीक चल रहा था. लेकिन 12 अक्तूबर, 2017 का दिन उन के परिवार के लिए विपत्ति ले कर आया. खुशी का पता करने रामसावरे स्कूल पहुंचे तो वहां सन्नाटा पसरा हुआ था.

सभी बच्चे अपनेअपने घर जा चुके थे. स्कूल में 2-4 मास्टर बचे थे, वह भी जाने की तैयारी कर रहे थे. रामसावरे ने उन से खुशी के बारे में पूछा तो पता चला कि छुट्टी होते ही खुशी घर चली गई. उन्होंने यह भी बताया कि खुशी औटो से जाने के बजाय स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका विमलेश कुमारी के साथ गई थी.

विमलेश के साथ जाने की बात सुन कर रामसावरे के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आईं. वजह यह थी कि खुशी रोजाना औटो से स्कूल आतीजाती थी. फिर वह विमलेश के साथ क्यों गई? जबकि बच्चों को लाने ले जाने वाला औटो अपने समय पर स्कूल आया था और बच्चों को ले गया था.

society

रामसावरे तेज कदमों से चलते हुए सीधे विमलेश के घर पहुंचे, पता चला कि विमलेश घर में नहीं है. वह स्कूल तो गई पर लौट कर नहीं आई. यह जानने के बाद रामसावरे को चिंता होने लगी. उन की समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर विमलेश खुशी को ले कर कहां चली गई?

खुशी के गायब होने की खबर पा कर खुशी के पिता विजयशंकर भी गांव आ गए. गांव के कुछ लोगों को साथ ले कर वह खुशी की तलाश में निकल पड़े. सब से पहले वह खुशी के स्कूल गए. इस बार स्कूल के कर्मचारियों ने उन्हें बताया कि खुशी घर जाने के लिए स्कूल के औटो के बजाए स्कूल की अध्यापिका विमलेश कुमारी के साथ निकली थी. स्कूल के बाहर एक लड़का मोटरसाइकिल लिए खड़ा था, विमलेश खुशी को ले कर उसी के साथ गई थी.

सवाल यह था कि उस लड़के के साथ विमलेश खुशी को ले कर कहां गई? वह लड़का कौन था? इस से लोगों को आशंका हुई कि कुछ गड़बड़ जरूर है, वरना खुशी को मोटरसाइकिल से क्यों ले जाया जाता. तब तक शाम हो गई थी. अब विजयशंकर के सामने पुलिस के पास जाने के अलावा कोई दूसरा उपाय नहीं बचा था. वह गांव वालों के साथ कोतवाली बीकापुर की ओर चल पड़े.

अभी वे रास्ते में ही थे कि पता चला, विमलेश खुशी को मोटरसाइकिल से मोहम्मद भारी तक आई थी. उस के बाद वहां खड़ी सफेद रंग की एक पुरानी मार्शल जीप में बैठ कर कहीं चली गई थी. इसी के साथ ही यह भी पता चला कि विमलेश खुशी को जिस लड़के की मोटरसाइकिल से मोहम्मद भारी तक लाई थी, वह लड़का मुमारिजनगर के रहने वाले सुबराती का बेटा मोहम्मद अनीस था.

इस के बाद रामसावरे ने अपनी 10 वर्षीय पोती खुशी के अपहरण की तहरीर कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार सिंह को दे दी. उन के आदेश पर उसी दिन अपराध संख्या 436/2017 पर भादंवि की धारा 363 के तहत विमलेश और मोहम्मद अनीस के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया.

मुकदमा दर्ज होते ही सुनील कुमार सिंह ने इस मामले की जांच एसआई घनश्याम पाठक को सौंप दी. जब इस मामले की जानकारी एसपी (ग्रामीण) संजय कुमार को मिली तो उन्होंने इस केस में दिलचस्पी लेते हुए एसओजी टीम को भी खुशी के बारे में पता लगाने की जिम्मेदारी सौंप दी.

14 अक्तूबर, 2017 को पुलिस को मुखबिर से पता चला कि अनीस और विमलेश थाना कुमारगंज के गांव बवां में ठहरे हैं और वहां से कहीं जाने की फिराक में हैं. सूचना मिलते ही पुलिस टीम थाना कुमारगंज पुलिस को साथ ले कर बवां पहुंच गई. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही विमलेश और मोहम्मद अनीस वहां से निकल चुके थे.

फलस्वरूप पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा. इस बीच पुलिस को विमलेश और अनीस के मोबाइल नंबर मिल गए थे. पुलिस ने उन्हें सर्विलांस पर लगा दिया था. सर्विलांस से उन के हरियाणा के गुरुग्राम में होने का पता चला.

इस पर घनश्याम पाठक के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गुरुग्राम भेज दी गई. लेकिन वहां भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा. वहां पुलिस टीम को पता चला कि वे दिल्ली चले गए हैं. पुलिस टीम दिल्ली पहुंची, लेकिन वे दोनों वहां भी नहीं मिले.

विमलेश और अनीस की तलाश में पुलिस दिल्ली में भटकती रही, लेकिन वे पकड़े नहीं जा सके. पुलिस टीम दिल्ली में ही थी कि वे दोनों फैजाबाद आ गए. इस के बाद दिल्ली गई पुलिस टीम भी फैजाबाद आ गई.

दूसरी ओर खुशी के बारे में पता न चलने से दुखी घर वाले अधिकारियों के यहां चक्कर लगा रहे थे. इस से स्थानीय लोगों का गुस्सा बढ़ता गया. पुलिस पर दबाव भी बढ़ रहा था. परिणामस्वरूप रविवार 22 अक्तूबर, 2017 को सुनील कुमार सिंह ने मोहम्मद अनीस और विमलेश को फैजाबाद रेलवे स्टेशन से उस वक्त गिरफ्तार कर लिया, जब दोनों ट्रेन पकड़ कर कहीं भागने की फिराक में थे.

दोनों को गिरफ्तार कर के कोतवाली बीकापुर लाया गया. पूछताछ में पहले तो दोनों खुद को बेकसूर बताते रहे, लेकिन जब पुलिस ने उन के सामने सबूत रखे तो दोनों ने सच्चाई उगल दी.

विमलेश ने बताया कि मोहम्मद अनीस, जो उस का प्रेमी था, की मदद से उस ने खुशी को ठिकाने लगा दिया है. उस की लाश को उन्होंने जंगल में फेंक दिया था. उन्होंने खुशी की हत्या की जो कहानी सुनाई, वह इस प्रकार थी—

उत्तर प्रदेश के जिला फैजाबाद के कोछा बाजार में वैसे तो कई निजी स्कूल हैं, लेकिन एमडीआईडीयू की अपनी अलग पहचान है. यही वजह है कि इलाके के ज्यादातर बच्चे इसी स्कूल में पढ़ते हैं. खुशी के ही गांव असकरनपुर की रहने वाली 24 साल की विमलेश कुमारी इस स्कूल में अध्यापिका थी. खुशी वहां कक्षा-4 में पढ़ती थी. गांव के रिश्ते से खुशी विमलेश की भतीजी लगती थी.

society

कुंवारी विमलेश मोहम्मद अनीस से प्यार कर बैठी थी. जबकि वह शादीशुदा ही नहीं, एक बच्चे का बाप भी था. एमडीआईडीयू स्कूल में पढ़ाने से पहले विमलेश एक अन्य स्कूल में पढ़ाती थी. मोहम्मद अनीस वहां बस चलाता था. साथ आनेजाने में दोनों में प्यार हो गया. जब इस बात की जानकारी स्कूल वालों को हुई तो दोनों को नौकरी से निकाल दिया गया ताकि स्कूल का माहौल खराब न हो.

वहां से निकाले जाने के बाद विमलेश एमडीआईडीयू स्कूल में पढ़ाने लगी, अनीस वहां  भी अकसर उस से मिलने आता था. अनीस से मिलने के लिए ही विमलेश स्कूल खुलने से पहले आ जाती थी, इसलिए उसे अनीस से मिलने में कोई परेशानी नहीं होती थी.

एक दिन खुशी ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया तो यह बात उस ने अपने घर वालों को बता दी. इस के बाद तो विमलेश और अनीस के संबंधों की जानकारी पूरे गांव वालों को हो गई.

इस से विमलेश की काफी बदनामी हुई. इसी बात से नाराज हो कर विमलेश ने खुशी को सबक सिखाने का मन बना लिया. इस के बाद उस ने अनीस से सलाह की.

उसी सलाह के अनुसार गुरुवार 12 अक्तूबर, 2017 को विमलेश ने मार्शल गाड़ी बुक कराई. यह गाड़ी अनीस के मामा साकिर की थी. स्कूल से छुट्टी होने के बाद विमलेश खुशी को बरगला कर अनीस की मोटरसाइकिल से मार्शल तक ले आई.

वहां वह खुशी को ले कर उस में बैठ गई. अनीस उस के साथ ही था. अनीस खुशी को ले कर थाना कुमारगंज के गांव बवां पहुंचा, जहां वह अपनी एक रिश्तेदार जुलेखा के यहां पहुंचा. जुलेखा के घर के बगल में ही उस के बहनोई का पुराना मकान खाली पड़ा था. खुशी को ले कर वह उसी मकान में छिपा रहा.

शाम होते ही दोनों खुशी को बवां गांव के जंगल में ले गए और वहां उस की हत्या कर के उस की लाश वहीं एक गड्ढे में फेंक दी.

खुशी को ठिकाने लगा कर विमलेश और अनीस रुदौली रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां से ट्रेन पकड़ कर दिल्ली चले गए. दिल्ली से दोनों गुरुग्राम गए, जहां इधरउधर घूमते रहे. 22 अक्तूबर को दोनों फैजाबाद लौटे तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

विमलेश और अनीस से पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों की मदद करने वाली जुलेखा और मार्शल गाड़ी लाने वाले अनीस के मामा साकिर को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने अनीस की मोटर साइकिल तथा उस के मामा साकिर की मार्शल गाड़ी भी बरामद कर ली थी.

विमलेश और अनीस की निशानदेही पर पुलिस ने बवां के जंगल से खुशी का कंकाल और स्कूल ड्रेस बरामद कर ली थी. खुशी की लाश को शायद जंगली जानवर खा गए थे. पुलिस ने कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. इस के बाद पहले से दर्ज मुकदमे में धारा 367, 302, 201 दफा 34 भी जोड़ दी गई थी. सारी काररवाई निपटा कर पुलिस ने चारों अभियुक्तों को अदालत में पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया था.

– कथा पुलिस तथा मीडिया सूत्रों पर आधारित

VIDEO : प्री वेडिंग फोटोशूट मेकअप

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

खुलेपन में बुराई नहीं : अंजना सिंह

भोजपुरी फिल्मों की खास बात यह है कि इन में छोटे शहरों की लड़कियों के लिए भी दरवाजे खुले हुए हैं. यही वजह है कि उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की रहने वाली अंजना सिंह आज भोजपुरी फिल्मों की सब से महंगी हीरोइनों में से एक हैं. अंजना सिंह पिछले 5 साल में 50 से ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं. उन्हें भोजपुरी फिल्मों की हौट और सैक्सी हीरोइन माना जाता है. वे तकरीबन हर बड़े हीरो के साथ काम कर चुकी हैं.

फिल्म ‘जिगर’ की कामयाबी के बाद अंजना सिंह की एक और फिल्म ‘नागराज’ आने वाली है जिस में वे खूबसूरत सैक्सी नागिन का रोल अदा कर रही हैं. पेश हैं, अंजना सिंह के साथ हुई बातचीत के खास अंश :

आप का अब तक फिल्मों का सफर कैसा रहा है?

मैं ने फिल्मों में हर कामयाब स्टार के साथ काम किया है. सभी के साथ हिट फिल्में दी हैं. भोजपुरी फिल्मों ने मुझे बहुतकुछ दिया है. मैं फैशन की दुनिया से ऐक्टिंग में आई. यहां आ कर काम सीखा और कामयाबी हासिल की. मैं अब तक के अपने सफर से खुश हूं.

मैं ने दिनेशलाल के साथ फिल्म ‘जिगर’ की थी जो बहुत कामयाब रही थी. अब फिल्म ‘नागराज’ सिनेमाघरों में आने वाली है जिसे लोग जरूर पसंद करेंगे.

आप ने फिल्मों में आने का फैसला कैसे लिया था?

मैं बहराइच के एक साधारण परिवार से हूं. 4 भाईबहनों में मैं दूसरे नंबर पर हूं. मेरा बचपन से ही हीरोइन बनने का सपना था. जब मैं 12वीं क्लास में थी उसी समय लखनऊ में ‘मिस यूपी शो’ हो रहा था. उस में हिस्सा लेने के लिए मुझे ‘मिस बहराइच’ का खिताब जीतना जरूरी था. मैं ने ‘मिस बहराइच’ का खिताब जीता और लखनऊ पहुंच गई. ‘मिस यूपी’ में मैं रनरअप रही थी. वहां से मुझे लगा था कि फैशन प्रतियोगिताओं के जरीए मैं हीरोइन बनने का अपना सपना पूरा कर सकती हूं. मैं मुंबई गई. वहां कुछ शो किए और फिर मुझे एक टैलीविजन सीरियल में काम करने का मौका मिला.

सीरियल में मेरा काम देख कर रविकिशन के साथ फिल्म ‘फौलाद’ मुझे मिली. इस के बाद मैं ने वापस मुड़ कर नहीं देखा. एक साल में सब से ज्यादा फिल्में साइन करने वाली हीरोइन के रूप में भी मुझे जाना जाता है.

भोजपुरी फिल्मों में आप को बोल्ड सीन करने के लिए ज्यादा जाना जाता है. इस की वजह?

मैं फिल्मों में अपने रोल के हिसाब से काम करती हूं. भोजपुरी फिल्मों में दर्शक थोड़े अलग होते हैं. उन में से ज्यादातर गांवदेहात के मजदूरकिसान ही होते हैं. वे मनोरंजन करने के लिए हमारी फिल्में देखते हैं. वे चाहते हैं कि उन के खरीदे गए टिकट का पूरा पैसा वसूल हो. ऐसे में भोजपुरी फिल्मों में उन की पसंद की कहानीऔर गाने रखे जाते हैं. मुझे लगता है कि फिल्म देखते समय हमारे गाने, डांस और ऐक्टिंग देख कर अगर दर्शक सीटी बजाने लगते हैं तो हम उन का मनोरंजन करने में कामयाब हो जाते हैं. दर्शक मुझे ज्यादा पसंद करते हैं, इसीलिए मुझे ज्यादा फिल्में मिली हैं.

भोजपुरी फिल्मों में खुलेपन की बहुत बुराई होती है. आप इसे कैसे देखती हैं?

भोजपुरी फिल्मों से ज्यादा खुलापन तो हिंदी फिल्मों में होता है. वहां काम करने वाले कलाकारों को अलग नजर से देखा जाता है, इसलिए उन की बुराई कम होती है. भोजपुरी फिल्मों का बड़ा दर्शक वर्ग गांवों में रहता है. गंवई बोली होने के चलते इन में कही गई हर बात लोगों को देहाती लगती है. हमारे समाज में छोटे आदमी की बुराई करने का रिवाज भी है पर मुझे भोजपुरी फिल्मों के खुलेपन में कोई बुराई नजर नहीं आती.

आप अपना खाली समय कैसे बिताती हैं?

मैं घुड़सवारी करना पसंद करती हूं. इस के अलावा ड्राइविंग, पढ़ना और घूमना मुझे अच्छा लगता है. मुझे अपने घर को सजाना पसंद है और डांस करने का भी शौक है. जब मैं फिल्मों में काम नहीं करती थी तब खूब स्टेज शो करती थी. मैं ने देशविदेश में बड़ेबड़े स्टेज शो और फैशन शो किए हैं.

मुझे लगता है कि हर लड़की को खुद पर यकीन होना चाहिए. लड़कियां जो भी काम करें मजबूत इरादे के साथ करें. समाज हमारे इसी यकीन की कद्र करता है.

VIDEO : प्री वेडिंग फोटोशूट मेकअप

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पकौड़े का गणित

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पकौड़े बेचने वालों को कारोबारी बताया, तो पूरी भारतीय जनता पार्टी यह साबित करने में जुट गई कि पकौड़े बेचने से अच्छा कोई कारोबार नहीं है. वहीं विपक्ष इस बात पर जोर देने लगा कि प्रधानमंत्री ने पकौड़े को कारोबार से जोड़ कर कारोबारियों की बेइज्जती की है.

कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने कहा कि अगर पकौड़े बेचने वाले कारोबारी हैं तो भीख मांगना भी रोजगार है. उत्तर प्रदेश में तो समाजवादी पार्टी के नेता और कुछ दूसरे संगठन सड़कों पर आ कर पकौड़े बेचने लगे. खबरें तो यह भी बनने लगीं कि इंजीनियरों द्वारा बनाए गए पकौड़े हाथोंहाथ बिक गए.

पूरे देश में अलगअलग तरह के पकौड़े बेचे जाते हैं. हर जगह पर इन को बेचने के तरीके अलग होते हैं. ज्यादातर पकौड़े सड़क किनारे बनी दुकानों, फुटपाथों पर बेचे जाते हैं. दफ्तर, स्कूल, कचहरी, अस्पताल, रेलवे स्टेशन और मेले वाली जगहों पर ये ज्यादा बिकते हैं. ज्यादातर इन को चाय के साथ खाया जाता है.

कुछ जगहों पर रसेदार सब्जी भी पकौड़ों के साथ परोसी जाती है. कुछ दुकानदार तीखीमीठी चटनी का इस्तेमाल करते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकसभा सीट वाराणसी में लहुरावीर चौराहे पर दिन में पकौड़े बेचने की एक दुकान चलती है. यहां ब्रैड के जले हुए किनारे को बेसन में घोल कर पकौड़े बना दिए जाते हैं.

पकौड़े बेचने वाले ज्यादातर सही क्वालिटी का बेसन इस्तेमाल नहीं करते हैं. कई लोग आटे में पीला रंग मिला कर उस को बेसन जैसा तैयार कर लेते हैं. बेसन के मुकाबले आटा सस्ता पड़ता है.

पकौड़े की लागत की बात करें तो 3 चीजों पर सब से ज्यादा खर्च होता है: गैस या भट्ठी, बेसन और जिस चीज का पकौड़ा बनना हो. ज्यादातर दुकानदार सीजन की सस्ती चीजों का इस्तेमाल कर के पकौड़े तैयार करते हैं, जिस से लागत कम और मुनाफा ज्यादा हो सके.

अच्छी दुकान वाला भी 200 से 250 पकौड़े ही पूरे दिन में बेच पाता है. ऐसे में वह रोज के 2 हजार से 4 हजार रुपए कमा पाता है.

एक दुकानदार के पास पकौड़े बनाने से ले कर बेचने तक 4 से 6 लोगों की जरूरत होती है. ये लोग पकौड़ा बनाने की सामग्री तैयार करने, पकौड़ा बनाने, ग्राहक को देने और बरतन साफ करने तक में लगे होते हैं. इन पर आने वाला खर्च अगर निकाल दिया जाए तो 2 हजार से 4 हजार रुपए के पकौड़े रोज बेचने वाला अपने लिए 3 सौ से 4 सौ रुपए भी बड़ी मुश्किल से बचा पाता है.

पकौड़े बेचने वालों को भले ही सरकार को टैक्स न देना पड़ता हो, पर पुलिस, नगरनिगम और इलाकों के गुंडों को टैक्स देना पड़ता है. इसी वजह से ये लोग परेशान रहते हैं. शहरों में भट्ठी का इस्तेमाल कम होता है, गैस का इस्तेमाल ज्यादा होता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही यह कहें कि पकौड़ा बेचना आसान काम और मुनाफे का काम है, सचाई यह है कि आज भीड़भाड़ वाली जगह पर पकौड़े की दुकान खोलने की जगह ही मिलना मुश्किल है.

VIDEO : प्री वेडिंग फोटोशूट मेकअप

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

धर्म की आड़ में ताने अब बरदाश्त नहीं

उन लड़कियों की हिम्मत ही कही जाएगी जिन्होंने तरबूज की कटी फांकों को ले कर खुलेआम जुलूस निकाला और एक भद्दे सैक्सिएस्ट कमैंट कहने वाले कट्टर मुसलिम प्रोफैसर को शर्मिंदा किया. इन श्रीमान ने धर्म की रक्षा के नाम पर कहा था कि लड़कियों की ड्रैसें ऐसी होती हैं कि हिजाब पहनने के बावजूद वे अपनी छातियां कटे तरबूज की तरह दिखाती फिरती हैं.

जैसे ही इस महान प्रवचन का वीडियो लौंच हुआ लड़कियों का एक हुजूम कटे तरबूज ले कर केरल के कोझिकोड में फारुक ट्रैनिंग कालेज में जमा हो गया और मांग की कि जौहर मुनव्वर के खिलाफ ऐक्शन लिया जाए.

हर धर्म के कट्टरपंथी अपनी मर्दानगी को जताने के लिए औरतों के अंगों को ले कर कटाक्ष करते रहते हैं और उन पर औरतें अकसर सिर झुका कर चुप हो जाती हैं. यही चुप्पी उन दकियानूसी आदमियों को प्रेरित करती है कि वे औरतों को गुलामी की जंजीरों में बांधे रखने के लिए धर्म का सहारा लें. चूंकि धर्म का हस्तक्षेप हर घर में बचपन से ही शुरू हो जाता है इसलिए धार्मिक आदेश हर कदम पर लोगों को हड़का कर रखते हैं. इस प्रकार के कमैंट औरतों का जीना हराम कर देते हैं.

अब लोगों का मुंह बंद तो नहीं करा जा सकता पर यह अवश्य संभव है कि उन्हें इस तरह की बातों के लिए नेमिंग व शेमिंग की जाए और उन्हें अफसोस करने के लिए मजबूर किया जाए. हिजाब एक तरह से इसलाम की अपने मर्दों को काबू में न रखने की असफलता का प्रतीक है. अगर इसलाम ने मर्दों को जताया होता कि वे किसी औरत को उस की अपनी मरजी के खिलाफ घूर भी नहीं सकते तो हिजाब की जरूरत ही नहीं होती. घूंघट भी उसी परंपरा का हिस्सा है.

धर्म कहने को तो बखान करता है कि वही समाज को नियंत्रित करता है पर हर धार्मिक समाज में उसी तरह के अपराध, औरतों की बेइज्जती, बलात्कार, चोरियां, हत्याएं होती हैं जैसी अधार्मिक समाजों में हो सकती हैं.

अब तो दुनिया भर में धर्म ने अपराधों की सजा देना ही बंद कर दिया है. वह काम तो सरकारों की बनाई गई अदालतें करती हैं. धर्म तो अपनी दकियानूसी बातें थोपता है. इन बातों का विरोध करना जरूरी है.

इन कोझिकोड की लड़कियों की हिम्मत की दाद दी जानी चाहिए कि उन्होंने एक गलत बयान की जम कर खिल्ली उड़ाई.

VIDEO : प्री वेडिंग फोटोशूट मेकअप

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

समर में ब्लैक का टशन आपको देगा हौट एंड सैक्सी लुक

समर में औल ब्लैक आउटफिट कैरी करने के बारे में सोच कर शायद आप को अजीब लगे लेकिन अगर हौलीवुड या बौलीवुड पार्टियों में सितारों के आउटफिट्स पर नजर डालें तो ब्लैक कलर हमेशा टौप पर है. अगर इसे आप स्टाइल और टशन के साथ कैरी करेंगी तो यह क्लासी लुक देता है. ब्लैक कलर के आउटफिट्स की भरमार न सिर्फ बौयज वार्डरोब में बल्कि कालेज गोइंगगर्ल्स का भी यह फेवरेट कलर है.

ब्लैक गाउन का टशन सभी पार्टियों में छाया रहता है. यह हर रंग के साथ फबता है. यदि इस कलर को स्टाइल के साथ पहना जाए तो काफी कम्फर्ट भी फील करता है.

ब्लैक एक ऐसा कलर है जिसे दिनरात, सर्दी हो या गरमी, कभी भी कैरी कर सकते हैं. जहां यलो, ग्रीन और औरेंज कलर्स गरमी में अच्छे लगते हैं, वहीं सदी में डार्क कलर्स. लेकिन ब्लैक का कोई मौसम नहीं है, यह हर सीजन के लिए परफैक्ट है. यदि आप को लगता है कि ब्लैक सिर्फ एक कलर है तो आप गलत हैं. यह रंग आप के स्टाइल के बारे में भी बताता है.

हर रंग के साथ सुपरहिट 

ब्लैक कलर को कलर्स औफ किंग कहा जाए तो गलत नहीं होगा. ब्लैक कलर के आगे कोई दूसरा रंग नहीं टिकता. ब्लैक कलर किसी भी मौसम में पहना जा सकता है. इस रंग की खासीयत यह है कि इस का फैशन कभी आउट नहीं होता और इसे कभी किसी दूसरे कलर के साथ मैच किया जा सकता है. यदि आप को मिक्स ऐंड मैच वाले आउटफिट्स पसंद हैं तो ब्लैक आप के लिए परफैक्ट कलर है.

ऐक्सैसरीज मैचिंग आसान

आप को कंप्लीट स्टाइलिश बनाने में सिर्फ आउटफिट्स ही जरूरी नहीं हैं, न्यू ट्रैंड्स ऐक्सैसरीज से लुक में जान आ जाती है. कपड़ों से मैच करती ऐक्सैसरीज मिलना तो बहुत मुश्किल होता है, लेकिन ब्लैक ऐक्सैसरीज एवरग्रीन हैं, जिन्हें किसी भी आउटफिट्स के साथ कैरी किया जा सकता है. ब्लैक बैल्ट किसी भी ड्रैस या डैनिम के साथ पेयर्ड की जा सकती है. यदि ड्रैस की मैचिंग ज्वैलरी के सिलैक्शन में समस्या आ रही हो तो ब्लैक स्टोन नैकलेस या इयररिंग किसी भी कलर की ड्रैस के साथ चल सकती है. इसी तरह औक्सीडाइज्ड ज्वैलरी भी कैजुअल और फौर्मल वियर के साथ एक अच्छा औप्शन है.

ब्लैक सनग्लास स्वैग

सनग्लास में ब्लैक कलर का जादू हमेशा से ही टौप पर रहा है. काले चश्मे के स्वैग ने यंग जेनरेशन से ले कर बौलीवुड तक सभी को दीवाना बनाया है. कैटरीनासिद्धार्थ की फिल्म ‘बारबार देखो’ में ‘काला चश्मा’ गाने ने एक बार फिर सब के पसंदीदा सनग्लास की धुन छेड़ दी है. कैटरीना और सिद्धार्थ ने एथनिक कपड़ों के साथ काला चश्मा पहना है जो वाकई स्मार्टी लुक दे रहा है. वैसे, आजकल दुलहनों की ऐंट्री भी काला चश्मा पहन कर डांस करते हुए होने लगी है. उन का यह ‘मौडर्न यट एथनिक’ लुक बेहद स्टाइलिश लगता है.

कुछ भी पहन लो इस के साथ

अगर आप फैशन में बिलकुल अनाड़ी हैं तो ब्लैक आप के लिए सब से अच्छा औप्शन है. कोई भी कलर का टौप हो, ब्लैक डैनिम या ब्लैक शौर्ट पहन कर अपनी मैचिंग प्रौब्लम तुरंत सौल्व कर सकती हैं. ब्लैक कलर उन के लिए फ्रैंडली है जिन्हें मैचिंग करना सिरदर्द लगता है.

हर लुक को करें कंपलीट

आप कैजुअल लुक चाहती हैं या किसी पार्टी की जान बनना चाहती हैं तो इस के लिए ब्लैक आउटफिट से अच्छा कुछ हो ही नहीं सकता है. डेट, दोस्तों के साथ मस्ती, औफिशियल मीटिंग में आप बिंदास ब्लैक आउटफिट पहन सकती हैं. ब्लैक कलर की इतनी खूबियां हैं कि आप चाहें तो खुद भी ट्राई कर सकती हैं कि किस तरह ब्लैक कलर आप की पर्सनैलिटी को उभारता है. इन्हीं खूबियों के कारण ब्लैक कलर हर उम्र के लोगों के लिए बैस्ट है.

गर्ल्स की जान है ब्लैक

टीवी ऐक्ट्रैस हिबा नवाब का कहना है कि ब्लैक मेरा फेवरेट कलर है, क्योंकि इस के साथ क्या पहनें क्या न पहनें, जैसी माथापच्ची नहीं होती. बस, वार्डरोब से निकाला और ड्रैसअप हो गए. कालेजगोइंग गर्ल्स भी ब्लैक कलर पसंद कर रही हैं. स्किन टाइट ब्लैक टौप, ब्लैक कुरते विथ लैगिंस गर्ल्स को बहुत लुभा रहा है. ड्रैस के कलर के अनुसार ऐक्सैसरीज भी सलैक्ट करनी चाहिए. ऐसे में ब्लैक ड्रैस के साथ ब्लैक कलर की बैली, ब्लैक मैटल ज्वैलरी, इयररिंग और ब्लैक आईशेड काफी अच्छी लगती है. इस के अलावा पार्टी में ब्लैक साड़ी के साथ कुंदन की ज्वैलरी पहनने से हैवी लुक आता है.

लाइन और प्रिंट लैटेस्ट ट्रैंड

फैशन के जानकार बताते हैं कि प्लेन ब्लैक हमेशा से ही लोगों का पसंदीदा कलर रहा है, पर रेट्रो का दौर एक बार फिर आ गया है, जिस के चलते ब्लैक पर प्रिंट और लंबीधारियां पसंद की जा रही हैं. ब्लैक हर कलर की ड्रैस के साथ सूट करता है. ब्लैक कलर में बहुत ज्यादा शाइनिंग होती है, इसलिए इस पर किसी भी तरह की एंब्रौयडरी बहुत उभरती है.

शौर्ट ब्लैक ड्रैस जो बना दे आप को हौट

शौर्ट ब्लैक ड्रैस हमेशा आप को हौट होने का लुक देती है. ब्लैक ड्रैस आप को हर मौके पर सेफ रखती है. यह आप को इतना हौट दिखाती है कि बाकी सब चीजें फीकी पड़ जाती हैं. आप जहां कैजुअल लुक में इस से टशन जमा सकती हैं, वहीं पार्टी में भी आप का जलवा बरकरार रहेगा.

डस्की ब्यूटी को भाता है ब्लैक

कई फिल्मों और टीवी शोज में काम कर चुकी बरखा बिष्ट का कहना है कि वैसे तो ब्लैक फेयर कलर वालों पर ही जंचता है लेकिन डस्की ब्यूटी गर्ल का यह कलर पहली पसंद रहा है. नंदिता दास से ले कर काजोल तक ब्लैक में बड़ी चार्मिंग लगती हैं. मेरा फेवरेट कलर भी ब्लैक है. मेरे वार्डरोब को अगर खंगाला जाए तो उस में सब से ज्यादा ब्लैक आउटफिट्स मिलेंगे. मुझे ब्लैक गाउन बहुत पसंद है.

VIDEO : प्री वेडिंग फोटोशूट मेकअप

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

समर मेकअप, ताकि त्वचा रहे खिली खिली और दिखें हौट और ब्यूटीफुल

बढ़ते तापमान की वजह से मेकअप को बचाए रखना किसी चैलेंज से कम नहीं है. समर सीजन की समर क्वीन दिखने के लिए जरूरी है कि आप इस मौसम के रंग में खुद को ढाल लें और इसी के अनुसार मेकअप टिप्स आजमाएं. आज फास्ट लाइफ की भागदौड़ में परफैक्ट मेकअप की तमन्ना अधूरी रह जाती है.

आप इस हौट वैदर में हौट क्वीन दिखें, इस के लिए आप को बताए जा रहे हैं समर मेकअप के जरूरी टिप्स:

– गरमी के मौसम में त्वचा से पसीने के रूप में पानी व तेल का रिसाव अधिक होने से मेकअप त्वचा पर ज्यादा समय तक टिक नहीं पाता. इसलिए मेकअप से पहले कूलिंग पैड या मलमल के कपड़े में बर्फ के कुछ टुकड़े ले कर चेहरे व गरदन पर मलें.

– मेकअप से 10 मिनट पहले चेहरे पर सनस्क्रीन लगाएं. सनस्क्रीन लगाते ही पसीना आना शुरू हो जाता है, ऐसे में टिशू पेपर से थपथपा कर पसीना पोंछ लें.

– गरमी में लाइट प्रोडक्ट्स ही इस्तेमाल करने की कोशिश करें. इस के लिए बेस के तौर पर फेस पर टिंटिड मौइश्चराइजर लगा लें और उसे सैट करने के लिए टूवे केक अप्लाई करें.

– बेहतर होगा कि इस मौसम में पाउडर बेस्ड प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल किया जाए, इसलिए ब्लशर व आईशैडो पाउडर फौर्म में ही इस्तेमाल करने चाहिए.

– आईशैडो के लिए पेस्टल कलर्स, जैसे बेबी पिंक, लैवेंडर, जेट ग्रीन, लाइट पीच आदि का इस्तेमाल कर सकती हैं.

– आई मेकअप के प्रोडक्ट्स, जैसे आइलाइनर, मसकारा, काजल आदि वाटरप्रूफ ही इस्तेमाल करने चाहिए.

– लिक्विड बिंदी लगाने की आदत है तो सिर्फ वाटरप्रूफ बिंदी लगाएं या फिर इस मौसम के लिए स्टीकर बिंदी भी अच्छी रहेगी.

– होंठों पर लौंग लास्टिंग लाइट शेड की लिपस्टिक लगा सकती हैं. आप चाहें तो लिपस्टिक के बजाय सिर्फ कलर लिपग्लास भी लगा सकती हैं.

– अगर पसीना अधिक आए तो टचअप के लिए रूमाल या टिश्यू पेपर से थपथपा कर सुखाएं. टूवे केक अपने पास जरूर रखें और समयसमय पर टचअप करती रहें.

– गरमी में बालों को खुला छोड़ें क्योंकि पसीना आने से बाल चिपचिपे हो जाते हैं. यदि आप के बाल लंबे और घने हैं तो बन या हाई पोनी बना लीजिए, इस से आप खूबसूरत भी दिखेंगी और गरमी से भी राहत मिलेगी.

– इस मौसम में डार्क कलर के आउटफिट्स न पहनें क्योंकि इन में गरमी अधिक लगती है. इसलिए हमेशा लाइट कलर्स और कौटन के कपड़ों का चयन करें.

क्विक समर टिप्स

फेस पर क्विक व समर्स के अकौरडिंग मैट इफैक्ट रखने के लिए डीडी यानी डैमेज डिफाइंग क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं. इस क्रीम में फाउंडेशन, एसपीएफ यानी सन प्रोटैक्शन फैक्टर, नौरिशिंग एलिमैंट्स व त्वचा को धूलमिट्टी व टैनिंग से बचाने के गुण होते हैं. इस के अलावा इस क्रीम में मौजूद ऐंटी रिंकल क्वालिटी फेस पर ऐंटी एजिंग का काम करती है. इसे लगाने के लिए हाथों में थोड़ी सी क्रीम लें और फिर फिंगर से पूरे चेहरे पर छोटेछोटे डौट्स लगा कर ब्रश या फिर उंगलियों से फैला लें, यानी विदआउट झंझट, रेडी फटाफट. वैसे डीडी क्रीम के अलावा आप मूज का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. यह ईजी टू अप्लाई है और ड्राई होने से इस सीजन के लिए बैस्ट है.

‘चीक्स पर ब्लश व मेकअप को ग्लोइंग लुक देने के लिए लिप ऐंड चीक्स स्टेन प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें. यह जैल बेस्ड होता है, इसलिए समर्स के लिए बैस्ट है और लगाने में बेहद आसान. इस की डौट्स अपने गालों पर लगाएं और फिंगर्स से ऊपर की ओर मर्ज करें, ऐसा करने से फेस को नैचुरल लुक मिलेगा.

हौट वैदर में कूल लुक पाने के लिए आंखों पर ब्रौंज, मरसाला, पर्पल, रस्ट, पीच आदि खूबसूरत शेड्स इस्तेमाल करें. इंस्टैट आई मेकअप के लिए जैल बेस्ड आईशैडो का इस्तेमाल करें. आईलिप और वाटरलाइन पर जैल लाइनर और लैशिज पर वाटरप्रूफ मसकारा के कोट्स लगा कर अपना आई मेकअप कंप्लीट करें और इन समर्स को एंजौय करें.

लिप ऐंड चीक स्टेन :  यह इस साल का फेवरेट प्रोडक्ट है. अपने लुक्स को फैशनेबल और ट्रैंडी बनाए रखने के लिए इस खास प्रोडक्ट से सील करें. इसे लिप्स पर ग्लास के स्टाइल से लगाएं और पिंक लिप्स क्वीन कहलाएं.

लास्ट बट नौट द लीस्ट :  अपने मेकअप को सनरेज व टपकते पसीने से प्रोटैक्ट करने के लिए फेस पर मेकअप फिक्सर स्प्रे का इस्तेमाल जरूर करें. इस से फेस पर मैटीफाइंग इफैक्ट आता है, जिस से मेकअप लौंग लास्टिंग हो जाता है.

VIDEO : प्री वेडिंग फोटोशूट मेकअप

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

श्रद्धा कपूर की शादी को लेकर पापा शक्ति कपूर ने खोला यह राज

बौलीवुड अभिनेता शक्ति कपूर इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘इ जर्नी औफ कर्मा’ को लेकर व्यस्त हैं. ले‍किन हाल ही में अपनी बेटी श्रद्धा कपूर की शादी को लेकर दिये गये एक बयान को लेकर वे सुर्खियों में आ गये हैं. शक्ति कपूर का कहना है कि उनकी बेटी और अदाकारा श्रद्धा कपूर उसी से शादी करेंगी जो उन्हें पसंद होगा.

बता दें कि शक्ति कपूर ने फिल्‍म ‘इ जर्नी औफ कर्मा’ के पोस्‍टर और टीजर लौन्‍च के दौरान मीडिया से यह बात कही. मीडिया द्वारा श्रद्धा की शादी के बारे में पूछने पर शक्ति ने कहा, ‘हर पिता चाहता है कि उसकी बेटी की शादी अच्छे से, धूमधाम से और सम्मानित परिवार में हो. मेरी दुआ है कि मेरी बेटी श्रद्धा अपने निजी और व्यावसायिक जीवन दोनों में आगे बढ़ें. बतौर पिता मैं सोचता हूं कि आपको अपने बच्चों को कुछ आजादी देनी चाहिए क्योंकि वह समय चला गया जब अभिभावक अपने बच्चों की शादी अपने मन से करते थे.’

उन्होंने कहा, ‘यह दौर अब पहले से काफी अलग है. इस बदलते दौर के साथ हमें चलना चाहिए और हमें अब उनके जीवनसाथी सहित हर मामले में उनकी पसंद पूछनी चाहिए. मैं अपनी बेटी से उसकी पसंद हमेशा पूछता हूं, फिलहाल वह अपने करियर में बहुत ज्यादा व्यस्त हैं, लेकिन वह अपनी वैवाहिक योजनाओं के बारे में जब भी बताएंगी कि वह अपनी पसंद के व्यक्ति से शादी करेंगी तो हमें इससे कोई आपत्ति नहीं होगी.’

शक्ति कपूर ने अपने फिल्मी सफर के बारे में कहा, ‘मेरा फिल्मी सफर वाकई बहुत अच्छा रहा और मेरे बच्चे भी अपनी जिंदगी में अच्छा कर रहे हैं. यह सब भगवान की कृपा और दर्शकों का आशीर्वाद है.’

यहां बताना चाहेंगे कि पिछले दिनों श्रद्धा की शादी को लेकर अचानक अफवाह तब उड़ने लगी, जब उन्होंने फेसबुक पर एक यलो लहंगे की तस्वीर शेयर की थी. इस पोस्ट के साथ ही फैन्स उनकी शादी को लेकर बातें करने लगे. थे. फैन्स एक-दूसरे से पूछने लगे कि क्या मिलिंद सोमन, सोनम कपूर के बाद श्रद्धा भी इस साल शादी करने वालों की लिस्ट में हैं? यदि हां, तो वह खुशनसीब कौन है?

बता दें कि श्रद्धा भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल के जीवन पर आधारित फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही हैं. शक्ति कपूर ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उनकी पुत्री चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं पर कड़ी मेहनत कर रही हैं.

VIDEO : प्री वेडिंग फोटोशूट मेकअप

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें