टीवी और फिल्मों की मशहूर अदाकारा सुरवीन चावला, उनके पति अक्षय ठक्कर और भाई मनविंदर सिंह पर धारा 420 के तहत ठगी का केस दर्ज किया गया है. यह केस फिल्म ‘नील बटे सन्नाटा’ के को-प्रोड्यूसर पंकज गुप्ता और उनके पिता सतपाल गुप्ता ने दर्ज करवाया है. सतपाल गुप्ता का कहना है कि तीनों ने 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है. तीनों आरोपियों ने पैसा डबल कराने का भरोसा दिलाकर फिल्म में उनसे 40 लाख रुपए लगवाए थे. लेकिन आज तक एक भी रुपया वापस नहीं मिला. पंकज ने बताया, फिल्म ‘नील बटे सन्नाटा’ काफी चली. इस फिल्म ने अच्छे पैसे कमाएं है लेकिन पैसे लौटाने में इनकी नीयत खराब हो गई. वहीं दूसरी तरफ सुरवीन के पीआरओ अमीर ने उनपर लगें इन आरोपों को झूठा बताया है.
सुरवीन और उनके भाई ने दिया पैसों का झासा
सत्यपाल गुप्ता ने खुलासा किया कि उनके बेटे पंकज गुप्ता की सुरवीन के भाई मनविंदर सिंह से जान पहचान थी. उन्होंने 2014 में कहा था कि वे जेएआर पिक्चर्ज के बैनर तले ‘नील बटे सन्नाटा’ फिल्म बनाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर फिल्म मे एक करोड़ लगाओगे तो कम समय में ही काफी पैसा कमा लोगे. ये सुनकर वे उनेक झांसे में आ गए और 51 लाख रुपए लगाने को तैयार हो गए. उन्हें कहा गया था कि पैसा 6 महीने बाद 51 लाख की जगह 70 लाख दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि ये पैसा एसबी इंटरनेशनल से ट्रांसफर किया गया था. जिसमें से 40 लाख तो ट्रांसफर हो गए लेकिन किसी खामी के चलते 11 लाख सुरवीन के खाते में ट्रांसफर ना हो सके.
फिल्म रिलीज से पहले पंकज से 3 बार मिली थी
पीड़ितों के मुताबिक सुरवीन फिल्म रिलीज से पहले पंकज गुप्ता से 6 जुलाई 2015 को जालंधर में, 7 जुलाई 2015 को दफ्तर बठिंडा में और 16 दिसम्बर 2015 को होशियारपुर में मिली. उन्हें विश्वास दिलाया कि फिल्म रिलीज होने के 6 महीनों में वह 70 लाख लौटा देंगी. 22 अप्रैल 2016 को फिल्म रिलीज हो गई और हम इनसे ई-मेल से सम्पर्क करते रहे और बार-बार कहने पर फिल्म का हिसाब नहीं दिया. बाद में उन्होंने अकाउंट स्टेटमेंट हासिल की तो पता चला कि 40 लाख सुरवीन के पति अक्षर ठक्कर की अकाउंट में ट्रांसफर किए गए थे.
इसके बाद में इन्होंने ई-मेल का कोई जवाब नहीं दिया और फोन उठाना भी बंद कर दिया और किसा भीतरह का संपर्क नहीं किया. 26 सितंबर को सत्यपाल गुप्ता ने सुरवीन, उसके भाई मनविंदर सिंह और अक्षय ठक्कर निवासी मुंबई के खिलाफ 420 का मामला दायर कराया.
VIDEO : हाउ टू लुक ब्यूटीफुल ऑन योर वेडिंग डे
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTubeचैनल.
फेसबुक जब लौन्च हुआ था, उस समय फेसबुक पर बहुत ही कम विज्ञापन देखने को मिलते थे या विज्ञापन दिखते ही नहीं थे. लेकिन तब से अब तक में उसमे कई सारे बदलाव देखने को मिले हैं. आज के समय में जहां एक और फेसबुक के जरिए हम देश दुनिया के लोगों से जुड़ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ फेसबुक पर विज्ञापनों की बाढ़-सी आ गई है. वैसे किसी भी किसी कंपनी को चलाने के लिए पैसों की जरूरत तो होती है और फेसबुक भी अब पूरी तरह से पैसे कमाने में जुट गया है.
इन दिनों एक रिपोर्ट आई है जिसमें दावा किया जा रहा है कि फेसबुक सब्सक्रिप्शन आधारित सेवा के लिए लगातार मार्केट रिसर्च कर रहा है. इस सेवा के तहत विज्ञापन नहीं दिखेंगे यानी यह वर्जन पूरी तरह से विज्ञापन फ्री होगा, हालांकि इसके लिए कंपनी पैसे भी लेगी. हालांकि इस रिपोर्ट पर फेसबुक ने किसी भी तरह की टिप्पणी करने से साफ इंकार कर दिया है.
दरअसल, इसका खास वजह यह है कि डाटा लीक के बाद फेसबुक पर डाटा सिक्योरिटी को लेकर काफी दवाब है. आपको तो पता ही होगा कि पिछले साल कंपनी ने यूजर्स के डाटा को बेचकर ही काफी पैसे कमाए थे. ऐसे में फेसबुक का सब्सक्रिप्शन वर्जन लौन्च होने की पूरी संभावना है, क्योंकि कंपनी रेवेन्यू को किसी भी कीमत पर नजरअंदाज नहीं कर सकती है.
VIDEO : हाउ टू लुक ब्यूटीफुल ऑन योर वेडिंग डे
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTubeचैनल.
आईपीएल के 35वें मुकाबले में धौनी की चेन्नई सुपर किंग्स का सामना विराट कोहली की रौयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा. सितारों से सजी आरसीबी के लिए यह मुकाबला करो या मरो का है और प्लेऔफ की उम्मीदें बरकरार रखने के लिए उसे हर हालत में जीतना होगा.
आरसीबी ने आठ में से सिर्फ तीन मैच जीते हैं. एक तो वैसे ही बैंगलोर की टीम के लिए जीत बेहद जरूरी है, तो वहीं उनका एक धुरंधर खिलाड़ी इस मैच में नहीं खेलने वाला है. इस खिलाड़ी का नाम है क्विंटन डि कौक.
इस वजह से नहीं खेलेंगे डि कौक
इस आईपीएल में बैंगलोर के लिए ओपनिंग करने वाले डि कौक वापस द. अफ्रीका लौट गए हैं. डि कौक एक शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए वहां गए हैं. शादी के बाद वो वापस आकर बैंगलोर की टीम के साथ जुड़ जाएंगे.
डिविलियर्स हुए फिट
आरसीबी के मुख्य कोच डेनियल विटोरी ने शुक्रवार को यहां कहा कि टीम के स्टार खिलाड़ी एबी डिविलियर्स फिट हैं. वह शनिवार को सीएसके के खिलाफ मैच में खेलेंगे. आरसीबी की बल्लेबाजी के मुख्य स्तंभ डिविलियर्स वायरल बुखार के कारण पिछले दो मैचों में नहीं खेल पाए थे. मैच की पूर्व संध्या पर विटोरी ने कहा, ‘एबी फिट हैं. डिविलियर्स का फिट होना विराट के लिए अच्छी खबर है.
बैंगलोर की नजर धौनी से बदले पर
विराट कोहली की अगुआई वाली आरसीबी ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को 14 रन से हराया था. अब उसकी नजरें महेंद्र सिंह धौनी की चेन्नई टीम से पिछले मैच में मिली पांच विकेट से हार का बदला चुकता करने पर होंगी.
कोहली हैं तैयार
आरसीबी के लिए सिर्फ कोहली लगातार अच्छा खेल रहे हैं, जो नौ मैचों में 449 रन बना चुके हैं. दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने छह मैचों में 280 रन बनाए हैं. ब्रेंडन मैकुलम ने पांच मैचों में 122 रन बनाए हैं. आरसीबी की चिंता का सबब अंतिम ओवरों की गेंदबाजी है, जिसमें उसके गेंदबाज महंगे साबित हुए हैं. उमेश यादव ने 11 और युजवेंद्रा सिंह चहल ने सात विकेट लिए हैं, लेकिन मुहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर (चार विकेट) अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर पाए हैं.
आपके पास स्मार्टफोन तो होगा ही, और अगर स्मार्टफोन है तो व्हाट्सऐप भी जरूर होगा. आप भी व्हाट्सऐप पर मैसेज करते होंगे और आपके पास भी कई सारे फौर्वर्डेड मैसेज आते होंगे. लेकिन आजकल एक बहुत ही खास मैसेज फौरवर्ड हो रहा है. इस मैसेज से आपको सावधान होने की जरूरत है, क्योंकि इससे आपका फोन भी क्रैश हो सकता है.
आपको बता दें कि आजकल व्हाट्सऐप पर एक बेहद ही खास तरह का मैसेज आ रहा है इस मैसेज पर टच करते ही फोन काम करना बंद कर देता है. यह मैसेज हिंदी और अंग्रेंजी दोनो भाषाओं में आ रहा है.
किस तरह का मैसेज आ रहा है
व्हाट्सऐप पर आने वाले इस मैसेज के साथ लिखा आ रहा है. “कौन कहता है आपका फोन हैंग नहीं होता.” इसके साथ ही एक और मैसेज लिखा हुआ आता है. जिसमें लिखा है don’t-touch-here. वहीं अंग्रेजी में मैसेज आ रहा है I can hang your Whatsapp for a while just touch below message. इसके साथ भी don’t-touch-here लिखा आ रहा है. खबर के मुताबिक इस पर क्लिक करते ही आपका फोन हैंग हो जाएगा. इसके बाद डिस्प्ले पर कुछ काम नहीं करेगा. फोन फ्रीज हो जाएगा. खबर तो ये भी हे कि इससे सिर्फ एंड्रायड स्मार्टफोन ही हैंग हो रहा है. इसका आईफोन पर कोई असर नहीं पड़ रहा है.
गौरतलब है कि इससे पहले तेलुगू भाषा में एक मैसेज व्हाट्सऐप, फेसबुक मेसेंजर और दूसरे ऐप्स पर आ रहा था. उस पर क्लिक करते ही डिवाइस फ्रीज हो जाता था और उसपर कुछ भी काम नहीं करता था. यह बग आईफोन, आईपेड और मैक डिवाइसेज को भी प्रभावित कर रहा था.
आपका फोन और डेटा सुरक्षित रहे इसके लिए आपको इस तरह के तमाम मैसेज से सावधान रहने की आवश्यकता है. इससे आपका एंड्रायड स्मार्टफोन क्रैश भी हो सकता है. इसलिए अब फौरवर्डेड मैसेज से बचकर रहे और थोड़ा सतर्क हो जाएं.
VIDEO : हाउ टू लुक ब्यूटीफुल ऑन योर वेडिंग डे
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTubeचैनल.
राजधानी दिल्ली में शुक्रवार (5 अप्रैल) को हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में कई बड़े फैसलों को हरी झंडी दी गई है. गन्ना किसानों और डिजिटल लेन-देन के लिहाज से यह बैठक काफी अहम रही. खबरों के मुताबिक जीएसटी परिषद की शुक्रवार को हुई बैठक में राज्यों ने डिजिटल लेनदेन करने वाले लोगों को 2 प्रतिशत की छूट देने का फैसला लिया है. यानि किसी भी डिजिटल लेन-देन में 100 रुपये तक की छूट आसानी से उपभोक्ताओं को दी जा सकेगी.
पांच मंत्रियों को बनाया गया समूह
एक खबर के मुताबिक डिजिटल लेन-देन करने वाले आम नागरिकों को काउंसिल ने 2 फीसदी छूट देने का फैसला किया है, साथ ही उद्योगपतियों द्वारा डिजिटल लेन-देन करने पर उन्हें कैशबैक देने की बात भी कही गई है. यह कैशबैक कंपनी के टर्नओवर के आधार पर दिया जाएगा.
इन तीन तरीकों पर हुई चर्चा
जानकारी के मुताबिक डिजिटल लेन-देन को प्रोत्साहित कैसे किया जाए, इस पर परिषद की बैठक में तीन तरीकों पर चर्चा हुई है. इसमें कैशबैक के अलावा, डिजिटल लेन-देन से टर्नओवर पर टैक्स क्रेडिट देने का प्रस्ताव भी सामने आया है. हालांकि राजस्व विभाग ने इस पर हामी भरी है या नहीं इसका पता अभी नहीं चल पाया है.
पांच मंत्रियों के समूह का गठन
इन फैसलों को अंतिम रूप देने के लिए पांच मंत्रियों के एक समूह का गठन किया गया है. यह समूह सारे पहलुओं पर विचार करेगा और राजस्व विभाग से बातचीत करके इसके परिणामों पर चर्चा करेगा. रिपोर्ट के मुताबिक ज्यादातर राज्य इस बात के पक्ष में है कि अगर सारा भुगतान डिजिटल या चेक के रूप में किया जाता है तो दो फीसदी छूट देना जरूरी है.
वित्त मंत्री अरुण जेटली का कहना है कि सरकार का इरादा देशभर में डिजिटल लेनदेन को बढ़ाने का है, ताकि आम जनता और सरकार दोनों को फायदा हो सके. उन्होंने कहा कि इसलिए सरकार डिजिटल लेन-देन पर दो फीसदी छूट देने पर विचार कर रही है.
देश की सबसे बड़ी ई-कौमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) को अमेरिकी रिटेल कंपनी वौलमार्ट (Walmart) जल्द ही खरीद सकती है. यह दावा ब्लूमबर्ग की तरफ से जारी रिपोर्ट में किया जा रहा है. ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि फ्लिपकार्ट ने 75 प्रतिशत शेयर को 15 बिलियन डौलर (करीब 1 लाख करोड़) में वौलमार्ट को बेचने की मंजूरी दे दी है. रिपोर्ट के अनुसार सौफ्टबैंक ने भी अपनी 20 फीसदी हिस्सेदारी बेचने पर सहमति जता दी है. यह भी खबर है कि गूगल पैरंट अल्फाबेट भी वौलमार्ट के साथ इस सौदे में शामिल है.
कंपनी की 20 अरब डौलर की वेल्यूएशन
डील के तहत कंपनी का वेल्यूएशन करीब 20 अरब डौलर तय किया गया. वौलमार्ट और फ्लिपकार्ट की डील पर अगले 10 दिन में मुहर लग सकती है. अगर वौलमार्ट और फ्लिपकार्ट के बीच यह डील फाइनल हो जाती है तो इससे अमेजन को बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि पिछले काफी दिनों से अमेजन इस सौदे की कोशिश में लगी थी. रौयटर्स की खबर में दावा भी किया गया था कि अमेजन ने फ्लिपकार्ट के 60 फीसदी शेयर खरीदने का औफर किया था.
कुछ शर्तों में बदलाव हो सकता है
ब्लूमबर्ग की खबर में यह भी कहा जा रहा है कि डील की कुछ शर्तों में भी बदलाव हो सकता है, अभी यह डील सुनिश्चित नहीं है. इससे पहले शुक्रवार एक खबर में यह भी दावा किया गया था कि वौलमार्ट बोर्ड में फ्लिपकार्ट के एक ही को-फाउंडर को रखना चाहती है. इसके बाद यह संभावना जताई गई कि वौलमार्ट से सौदे के बाद सचिन बंसल और बिन्नी बंसल में से सचिन फ्लिपकार्ट को अलविदा कह सकते हैं.
सचिन और बिन्नी की 10% की हिस्सेदारी
गौरतलब है कि फ्लिपकार्ट में सचिन बंसल और बिन्नी बंसल की 10 फीसदी की हिस्सेदारी है. इसमें 5.5 प्रतिशत शेयर सचिन बंसल के पास और 4.5 फीसदी बिन्नी बंसल के पास हैं. दूसरी तरफ फ्लिपकार्ट और वौलमार्ट के बीच बातचीत फाइनल होने की खबरों ने फ्लिपकार्ट के प्लेटफार्म पर सामान बेचने वाले विक्रेताओं को परेशानी में डाल दिया है. अखिल भारतीय औनलाइन विक्रेता संघ (एइओवा) के प्रवक्ता ने कहा कि विक्रेता समुदाय को अभी तक इस बातचीत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.
अमेजन और फ्लिपकार्ट पर बिक्री करने वाले करीब 3,500 विक्रेता इस संघ के सदस्य हैं. संघ के प्रवक्ता ने कहा कि फ्लिपकार्ट या अन्य पक्ष की ओर से इस संबंध में हमसे कोई बातचीत नहीं की गई है. हम यह समझते हैं कि सौदे की बातचीत निजी होती है. लेकिन इसने हमें अंधेरे में रखा है, हमारा इस मंच पर भविष्य क्या होगा. हम इस पर स्पष्टता चाहते हैं ताकि हम उसके अनुसार योजना बना सकें.’
दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटरों में शामिल विराट कोहली को इंग्लैंड की काउंटी टीम सरे से खेलने के लिए मामूली रकम मिलेगी. कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच और आयरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में नहीं खेलेंगे क्योंकि बसीसीआई चाहता है कि इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय कप्तान और शीर्ष खिलाड़ियों को वहां के हालात में अभ्यास का मौका मिले. सरे के साथ इस करार पर इसी सप्ताह सहमति बनी.
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, “आम धारणा यह है कि कोहली के लिए सरे को बड़ी रकम खर्च करनी पड़ी होगी लेकिन सच्चाई इसके ठीक उलट है. मैं साफ करना चाहूंगा कि सरे के साथ एक महीने के प्रवास के लिए कोहली को सिर्फ हवाई यात्रा और रहने के खर्च के अलावा मामूली मैच फीस मिलेगी.”
उन्होंने कहा, “चूंकि बोर्ड और कोहली खुद ऐसा करना चाहते थे इसलिए पैसे का महत्व ज्यादा नहीं था.” अधिकारी ने कहा, “मैं रकम के बारे में नहीं बता सकता लेकिन काफी कम रकम है और उतनी ही है जो किसी भी काउंटी खिलाड़ी को मिलती है. मैं यह कहना चाहूंगा की यह कोहली और सरे दोनों के लिए अनुकूल स्थिति है.” उन्होंने कहा, “सरे उनकी की छवि को भूनाना चाहेगा लेकिन कोहली का ध्यान छह मैचों पर होगा जिसमें तीन रौयल लंदन कप 50 ओवर के एकदिवसीय मैच है तीन काउंटी मैच चार दिवसीय है.”
आईपीएल में बेंगलुरु ने कोहली को टीम से जोड़ने के लिए 18 करोड़ रुपये दिए हैं. कोहली का सरे के साथ करार एक जून को शुरू होगा जब वह केंट के खिलाफ वनडे मैच खेलेंगे. इसके बाद वह तीन और छह जून को क्रमश: मिडलसेक्स और ग्लेमोर्गन के खिलाफ वनडे मैच खेलेंगे. उनका चार दिवसीय अभियन नौ जून से शुरू होगा जब वह हैम्पशर (नौ से 12 जून) के खिलाफ मैदान में उतरेंगे. इसके बाद वह गिल्डफोर्ड (20 से 23 जून) और यौर्कशर (25 से 28 जून) के खिलाफ खेलेंगे.
टीवी के रियालिटी शो ‘‘इंडियाज गौट टैलेंट खोज 2’’ की प्रतिभागी रही सुचिता व्यास इन दिनों काफी खुश हैं, इसकी एकमात्र वजह यह है कि काफी लंबे संघर्ष के बाद उन्हें बौलीवुड से जुड़ने का मौका मिल गया है. जी हां! सुचिता व्यास को फिल्म ‘‘आई एम रोशनी’’ में ‘ख्वाहिशों’नामक गीत गाने का अवसर मिल गया.
वैसे सुचिता को पहला बौलीवुड गीत गाने का अवसर पाने में काफी संघर्ष करना पड़ा. जबकि ‘इंडियाज गौट टैलेंट खोज 2’ के बाद सुचिता व्यास को डीडी वन पर प्रसारित शो ‘‘खेलो गाओ जीतो’का विजेता भी घोषित किया गया था. इसके बाद सुचिता ने अन्नू कपूर के साथ ‘मस्ती धूम’ किया था. इतना ही नहीं वह जूम टीवी व सब टीवी के कई कार्यक्रमों में नजर आ चुकी हैं.
खुद सुचिता व्यास कहती हैं- ‘‘मैं अपने पहले टीवी शो से ही लगातार सफलता की ओर अग्रसर रही हूं. मुझे कभी भी कहीं पहुंचने की जल्दी नहीं रही. मैंने हमेशा अर्थपूर्ण गीत गाने पर ही जोर दिया है. एक गायक के तौर पर सिर्फ एक खास शैली का गीत नहीं गाना चाहती. मेरा मानना है कि संगीत हर रूप में सुंदर है. यह महज संयोग ही रहा कि अब तक मुझे हमेशा पेप्पी नंबर ही गाने को मिले.’’
VIDEO : हाउ टू लुक ब्यूटीफुल ऑन योर वेडिंग डे
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTubeचैनल.
संपत्ति का अधिकार मुख्य मौलिक अधिकार है हालांकि एक संविधान संशोधन में इसे हलका करने की कोशिश की गई थी. यह अधिकार ही असल में अन्य अधिकारों का आधार है क्योंकि यदि संपत्ति न हो तो जेल हो या न हो, क्या फर्क पड़ता है. संपत्ति न हो तो जेल ही न होती. संपत्ति न हो तो कौन संस्थाएं बना सकेगा? यहां तक कि धर्म की दुकानें भी संपत्ति के अधिकार पर ही तो चल सकती हैं.
संपत्ति के इस अधिकार को पिछले 70-75 सालों से किराए कानूनों के माध्यम से छीना जा चुका है. देशभर में लाखों मकानमालिक अपने हक को खुल्लमखुल्ला किराएदार द्वारा खाता देख रहे हैं और सरकार किराएदार का समर्थन कर रही है. दिल्ली में एक कानून वर्षों से बना पड़ा है पर लागू नहीं हो रहा क्योंकि किराएदार दुकानदारों की धौंस चल रही है.
सुप्रीम कोर्ट ने हाल में हरियाणा के बहादुरगढ़ के एक ऐसे विवाद में किराएदार को खंडहर होती दुकान में रहते रहने का आदेश दे दिया और 20 सालों से लड़ रहे मकानमालिक को रास्ता नपवा दिया. सुप्रीम कोर्ट चाहता तो इस फालतू के कानून को अलविदा कह सकता था.
मकानों में अचानक कमी आए तो किराएदार सुरक्षा कानून बनाने का औचित्य होता है पर जब मकान बने हों और किराएदार न मिल रहे हों तो किराया कानून निरर्थक हो जाता है. यह किराएदार के लिए असुरक्षित हो जाता है क्योंकि कानून संरक्षित सस्ते मकान में रह कर वह पुराने खंडहर में ही बना रहता है और नया जोखिम नहीं लेता.
सभी शहरों के पुराने व मैले इलाकों में ऐसे किराएदारों की भरमार है जो सस्ते किराए के मोह में बदबूदार इलाकों में बने रहते हैं. यह कानून न होता तो वे कब के बाहर निकल कर अच्छे मकानों में चले जाते. इन इलाकों में किराएदारों की वजह से अरबोंखरबों की संपत्तियां खाली पड़ी हैं. इतनी की ही संपत्तियां रखरखाव के अभाव में गिरने की हालत में हैं. पर सस्ते, सुरक्षित किराएदारों को अपनी संपत्तियों से निकालने की जहमत मकानमालिक उठाना नहीं चाहते.
जो मामले सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचे उन में तो मकानमालिकों को आधीपौनी राहत मिलनी ही चाहिए. सुप्रीम कोर्ट तक वही मकानमालिक जाएगा जो अपने हक को वाजिब समझता होगा.
6 जनवरी, 2018 को मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के बेरछा थाने के थानाप्रभारी उदय सिंह अपने औफिस में बैठे थे. तभी मालीखेड़ी की आदर्श कालोनी का रहने वाला मुकेश नाम का युवक उन के पास आया. उस ने बताया कि उस के छोटे भाई रमेश का 10 महीने का बेटा अनमोल घर से अचानक गायब हो गया है.
उस ने कहा कि शाम 6 बजे तक अनमोल घर पर ही था. उस की मां शीला खाना बना रही थी. खाना बनाने के बाद जब वह बच्चे को दूध पिलाने के लिए आई तो वह बिस्तर से गायब मिला. घर में जितने भी लोग थे, सभी से पूछा पर बच्चे का पता नहीं चला.
मुकेश की बात सुन कर थानाप्रभारी भी चौंक गए कि 10 महीने का बच्चा घर वालों के बीच से आखिर कैसे गायब हो गया. वह अपने आप तो कहीं जा नहीं सकता था और घर में कोई बाहरी व्यक्ति आया नहीं तो वह कहां चला गया.
बहरहाल, उन्होंने मुकेश की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर सूचना आला अधिकारियों को दे दी.
एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने अपहरण के इस केस को सुलझाने के लिए रात में ही एसडीपीओ रवि सिंह अंब की अध्यक्षता में एक पुलिस टीम बनाई, जिस में थानाप्रभारी उदय सिंह, आरक्षक विनोद शर्मा, महेश यादव, अनिल मंडलोई, विक्रम धनवाल, निलेख क्षोत्रिय, सोहन पटेल, महिला आरक्षक मंजू कुमारी, साइबर सेल के भूपेंद्र सिंह आदि को शामिल किया गया. टीम के निर्देशन की जिम्मेदारी एडीशनल एसपी ज्योति ठाकुर को दी गई. यह टीम रात में ही अनमोल की खोज में जुट गई.
एसडीपीओ रवि सिंह अंब ने जब परिवार वालों से विस्तार से बात की तो मुकेश ने बताया कि शाम के लगभग 6 बजे अनमोल झूले में सो रहा था. 3 दिन पहले उस की बहन का बेटा राकेश सिंह देवास से उन के घर आया हुआ है. वह अनमोल को झूले से उठा कर ऊपर गैलरी में ले गया. गैलरी में मेरा छोटा भाई राकेश भी था. भांजा और भाई दोनों अनमोल को काफी देर तक खेलाते रहे.
इस के बाद भांजा राकेश सिंह यह कहते हुए अनमोल को ले कर नीचे आ गया कि ऊपर बहुत ठंड बढ़ गई है, इसे नीचे मामी को दे कर आता हूं. फिर वह अनमोल को ले कर नीचे आया. इस के कुछ देर बाद दूध पिलाने के लिए जब अनमोल की मां शीला कमरे में आई तो अनमोल वहां नहीं मिला.
जाहिर है कि आखिरी बार अनमोल मुकेश के भांजे राकेश सिंह की गोद में था, इसलिए पुलिस ने उस से पूछताछ की तो उस ने बताया कि छत से नीचे आने के बाद उस ने अनमोल को झूले में सुला दिया था. अनमोल को सुलाने के बाद वह वापस गैलरी में चला गया था.
राकेश सिंह की यह बात एसडीपीओ रवि सिंह अंब के गले नहीं उतरी. दूसरे सब से बड़ी बात यह थी कि राकेश सिंह जब अनमोल को गैलरी से लाया था, तब अनमोल जाग रहा था. उसे झूले में सुलाते हुए घर के किसी सदस्य ने नहीं देखा था.
अगर मान भी लिया जाए कि उस ने ऐसा किया था तो गौर करने वाली बात यह थी कि 10 महीने का अनमोल खुद तो झूले से नीचे उतर नहीं सकता था. दूसरे झूला घर के अंदर ऐसी जगह पर था, जहां आ कर कोई बाहरी इंसान आसानी से उसे ले कर घर से बाहर नहीं जा सकता.
एसडीपीओ आर.एस. अंब ने राकेश सिंह का मोबाइल फोन चैक किया तो पता चला कि उस ने अपनी सारी काल हिस्ट्री डिलीट कर दी थी. इस से राकेश सिंह पूरी तरह से पुलिस के शक के घेरे में आ गया. एसडीपीओ रवि सिंह अंब ने एडीशनल एसपी ज्योति ठाकुर को यह सारी बात बताई तो उन्होंने राकेश सिंह की काल डिटेल्स निकलवाने के अलावा उस से सख्ती से पूछताछ करने को कहा.
पुलिस टीम राकेश सिंह को थाने ले आई. जब राकेश सिंह से गंभीरता से पूछताछ की तो वह ज्यादा देर तक नहीं टिक सका. उस ने अनमोल के अपहरण की बात स्वीकार करते हुए बता दिया कि इस समय अनमोल देवास में अमृता शर्मा के पास है. अमृता उस के साथ ही काम करती है.
एसडीपीओ रवि सिंह अंब के निर्देश पर थानाप्रभारी उदय सिंह के नेतृत्व में पुलिस देवास के लिए निकल गई. टीम ने राकेश सिंह को भी अपने साथ ले लिया था.
अमृता शर्मा घर पर ही मिल गई. उस की निशानदेही पर पुलिस ने 10 महीने के अनमोल को सुरक्षित बरामद कर लिया. पुलिस ने अमृता के पति गगन शर्मा को भी हिरासत में ले लिया. बेरछा थाने ले जा कर जब उन सब से विस्तार से पूछताछ की गई तो अनमोल के अपहरण की जो कहानी सामने आई, इस प्रकार थी—
मालीखेड़ी निवासी मुकेश कारपेंटर के परिवार की गिनती क्षेत्र के अच्छे परिवारों में होती थी. मुकेश अपने छोटे भाई राकेश के साथ रहता था. संयुक्त परिवार में दोनों ही खुश थे. मुकेश की बहन का एक बेटा था राकेश सिंह, जो देवास में स्थित रैनबैक्सी कंपनी में नौकरी करता था.
राकेश सिंह की संगत ठीक नहीं थी. वह आवारा, नशेड़ी किस्म का था, इसलिए अनेक रिश्तेदार उस से दूरी बना कर रहते थे. लेकिन बहन का बेटा होने के कारण मुकेश के परिवार में राकेश को भांजे की तरह मानसम्मान और प्यार दिया जाता था. इसलिए राकेश अपने मामा के घर आताजाता रहता था.
राकेश जिस रैनबैक्सी कंपनी में काम करता था, उसी में अमृता शर्मा भी नौकरी करती थी. वह बेहद सुंदर थी, इसलिए राकेश उस से दोस्ती बनाने के चक्कर में लगा रहता था. इसी कारण उस ने अमृता के पति गगन से भी गहरी दोस्ती कर ली थी. गगन इंदौर के एक निजी अस्पताल में काम करता था.
अमृता राकेश की नीयत व हावभाव को समझती थी, इसलिए वह राकेश से हद में रह कर बात करती थी. जबकि राकेश को विश्वास था कि एक न एक दिन अमृता के साथ हुई उस की दोस्ती प्यार में बदल जाएगी.
इस दौरान अमृता ने इंदौर में एक मकान खरीद लिया, जिस से उस पर काफी कर्ज हो गया था. राकेश तो था ही अय्याश प्रवृत्ति का. अमृता को पाने के चक्कर में वह उस के ऊपर काफी पैसे बरबाद कर चुका था. इस से उस पर भी लाखों रुपए का कर्ज हो चुका था.
राकेश भले ही कर्ज में था पर उस के दिमाग पर यही चढ़ा हुआ था कि वह अमृता का कर्ज उतारने में उस की किस तरह मदद कर सकता है. उसे उम्मीद थी कि अगर ऐसा हो गया तो अमृता उस के करीब आ सकती है. इसलिए वह अमृता की मदद करने की योजना बनाने लगा.
अब वह यही सोचने लगा कि इतनी मोटी रकम वह कहां से लाए. तभी उस के दिमाग में आया कि यदि वह अपने छोटे मामा राकेश कुमार के बेटे अनमोल का अपहरण कर ले तो उस के दोनों मामा मिल कर आसानी से 20-25 लाख रुपए की फिरौती तो दे ही देंगे.
उस ने यह बात अमृता को बताई. अमृता खुश हो गई. उस ने राकेश सिंह से कहा, ‘‘अगर तुम किसी तरह से मेरे ऊपर चढ़े कर्ज से छुटकारा दिलवा दोगे तो तुम मुझ से जो कहोगे, मैं करने को तैयार हूं.’’
‘‘सोच लो, बाद में बदल मत जाना.’’ राकेश ने अपना मतलब सीधा होते देख अमृता से कहा.
‘‘देखो, मैं अपने वादे से पीछे नहीं हटूंगी और मैं योजना को अंजाम देने में भी तुम्हारा हर तरह से सहयोग करने को तैयार हूं.’’
अमृता द्वारा अनमोल के अपहरण में साथ देने की बात सुन कर राकेश खुश हो गया. इस के बाद दोनों अनमोल के अपहरण की योजना बनाने में जुट गए. इस बारे में अमृता ने पति गगन से बात की तो वह भी साथ देने को तैयार हो गया.
योजना में तय हुआ कि राकेश अपने छोटे मामा राकेश कुमार के 10 महीने के बेटे अनमोल का अपहरण कर के अमृता को दे देगा. फिर अमृता पति के साथ अनमोल को कार से देवास ले जाएगी. जिस के बाद तीनों मिल कर अनमोल के बदले 25 लाख की फिरौती वसूल कर लेंगे. यह भी तय हो गया कि फिरौती की रकम राकेश अकेला खुद ले कर आएगा.
योजना के अनुसार, राकेश सिंह कुछ दिन पहले अपने साथ अमृता को ले कर अपने मामा राकेश कुमार के यहां बेरछा आ गया.
मामा से उस ने कहा कि वे दोनों भोपाल से लौटते हुए काफी थक गए हैं, इसलिए रात में यहीं रहेंगे. इस पर मामामामी को भला क्या ऐतराज हो सकता था. इसलिए उन्होंने अपने भांजे राकेश व उस के साथ आई अमृता की खूब खातिरदारी की.
इस दौरान अमृता राकेश के छोटे बेटे अनमोल को खूब खेलाती रही, ताकि वह उसे अच्छी तरह से पहचानने लगे. अमृता और राकेश 2 दिन बेरछा में रहे और लगातार अनमोल को लाड़प्यार करते रहे.
अमृता ने राकेश कुमार के घर के आगेपीछे के रास्तों को भी अच्छी तरह से देख लिया था.
इस के बाद घटना से 3 दिन पहले योजना बना कर राकेश बेरछा आ गया. फिर 6 जनवरी, 2018 को गगन और अमृता अपनी मारुति कार ले कर देवास से निकले.
बेरछा पहुंच कर गगन कुछ दूरी पर कार ले कर खड़ा हो गया, जबकि अमृता अंधेरा होने पर पैदल चल कर राकेश के मामा के घर के पिछवाड़े पहुंच कर खड़ी हो गई.
उस के बाद उस ने राकेश को मिस काल की तो राकेश गैलरी से अनमोल को ले कर नीचे आ गया और उसे अमृता को सौंप दिया. जहां से अमृता उसे पति के साथ ले कर देवास आ गई.
25 लाख रुपए मिलने के सपने देखते हुए वह कार में पति को प्यार करते हुए लिपट गई. दोनों को उम्मीद थी कि अब उन का कर्ज जल्द उतर जाएगा. इधर राकेश अमृता से प्यार के सपने देख रहा था.
उसे उम्मीद थी कि इस अहसान के बदले अमृता उसे किसी बात के लिए इंकार नहीं करेगी. परंतु पुलिस ने अनमोल को सकुशल बरामद कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर के उन के अरमानों पर पानी फेर दिया.
एसपी शैलेंद्र सिंह ने इस केस को सुलझाने वाली पुलिस टीम के कार्य की सराहना की. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया.
VIDEO : हाउ टू लुक ब्यूटीफुल ऑन योर वेडिंग डे
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTubeचैनल.