देश की सबसे बड़ी ई-कौमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) को अमेरिकी रिटेल कंपनी वौलमार्ट (Walmart) जल्द ही खरीद सकती है. यह दावा ब्लूमबर्ग की तरफ से जारी रिपोर्ट में किया जा रहा है. ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि फ्लिपकार्ट ने 75 प्रतिशत शेयर को 15 बिलियन डौलर (करीब 1 लाख करोड़) में वौलमार्ट को बेचने की मंजूरी दे दी है. रिपोर्ट के अनुसार सौफ्टबैंक ने भी अपनी 20 फीसदी हिस्सेदारी बेचने पर सहमति जता दी है. यह भी खबर है कि गूगल पैरंट अल्फाबेट भी वौलमार्ट के साथ इस सौदे में शामिल है.
कंपनी की 20 अरब डौलर की वेल्यूएशन
डील के तहत कंपनी का वेल्यूएशन करीब 20 अरब डौलर तय किया गया. वौलमार्ट और फ्लिपकार्ट की डील पर अगले 10 दिन में मुहर लग सकती है. अगर वौलमार्ट और फ्लिपकार्ट के बीच यह डील फाइनल हो जाती है तो इससे अमेजन को बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि पिछले काफी दिनों से अमेजन इस सौदे की कोशिश में लगी थी. रौयटर्स की खबर में दावा भी किया गया था कि अमेजन ने फ्लिपकार्ट के 60 फीसदी शेयर खरीदने का औफर किया था.
कुछ शर्तों में बदलाव हो सकता है
ब्लूमबर्ग की खबर में यह भी कहा जा रहा है कि डील की कुछ शर्तों में भी बदलाव हो सकता है, अभी यह डील सुनिश्चित नहीं है. इससे पहले शुक्रवार एक खबर में यह भी दावा किया गया था कि वौलमार्ट बोर्ड में फ्लिपकार्ट के एक ही को-फाउंडर को रखना चाहती है. इसके बाद यह संभावना जताई गई कि वौलमार्ट से सौदे के बाद सचिन बंसल और बिन्नी बंसल में से सचिन फ्लिपकार्ट को अलविदा कह सकते हैं.