टीवी और फिल्मों की मशहूर अदाकारा सुरवीन चावला, उनके पति अक्षय ठक्कर और भाई मनविंदर सिंह पर धारा 420 के तहत ठगी का केस दर्ज किया गया है. यह केस फिल्म ‘नील बटे सन्नाटा’ के को-प्रोड्यूसर पंकज गुप्ता और उनके पिता सतपाल गुप्ता ने दर्ज करवाया है. सतपाल गुप्ता का कहना है कि तीनों ने 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है. तीनों आरोपियों ने पैसा डबल कराने का भरोसा दिलाकर फिल्म में उनसे 40 लाख रुपए लगवाए थे. लेकिन आज तक एक भी रुपया वापस नहीं मिला. पंकज ने बताया, फिल्म ‘नील बटे सन्नाटा’ काफी चली. इस फिल्म ने अच्छे पैसे कमाएं है लेकिन पैसे लौटाने में इनकी नीयत खराब हो गई. वहीं दूसरी तरफ सुरवीन के पीआरओ अमीर ने उनपर लगें इन आरोपों को झूठा बताया है.

सुरवीन और उनके भाई ने दिया पैसों का झासा

सत्यपाल गुप्ता ने खुलासा किया कि उनके बेटे पंकज गुप्ता की सुरवीन के भाई मनविंदर सिंह से जान पहचान थी. उन्होंने 2014 में कहा था कि वे जेएआर पिक्चर्ज के बैनर तले ‘नील बटे सन्नाटा’ फिल्म बनाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर फिल्म मे एक करोड़ लगाओगे तो कम समय में ही काफी पैसा कमा लोगे. ये सुनकर वे उनेक झांसे में आ गए और 51 लाख रुपए लगाने को तैयार हो गए. उन्हें कहा गया था कि पैसा 6 महीने बाद 51 लाख की जगह 70 लाख दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि ये पैसा एसबी इंटरनेशनल से ट्रांसफर किया गया था. जिसमें से 40 लाख तो ट्रांसफर हो गए लेकिन किसी खामी के चलते 11 लाख सुरवीन के खाते में ट्रांसफर ना हो सके.

फिल्म रिलीज से पहले पंकज से 3 बार मिली थी

पीड़ितों के मुताबिक सुरवीन फिल्म रिलीज से पहले पंकज गुप्ता से 6 जुलाई 2015 को जालंधर में, 7 जुलाई 2015 को दफ्तर बठिंडा में और 16 दिसम्बर 2015 को होशियारपुर में मिली. उन्हें विश्वास दिलाया कि फिल्म रिलीज होने के 6 महीनों में वह 70 लाख लौटा देंगी. 22 अप्रैल 2016 को फिल्म रिलीज हो गई और हम इनसे ई-मेल से सम्पर्क करते रहे और बार-बार कहने पर फिल्म का हिसाब नहीं दिया. बाद में उन्होंने अकाउंट स्टेटमेंट हासिल की तो पता चला कि 40 लाख सुरवीन के पति अक्षर ठक्कर की अकाउंट में ट्रांसफर किए गए थे.

इसके बाद में इन्होंने ई-मेल का कोई जवाब नहीं दिया और फोन उठाना भी बंद कर दिया और किसा भीतरह का संपर्क नहीं किया. 26 सितंबर को सत्यपाल गुप्ता ने सुरवीन, उसके भाई मनविंदर सिंह और अक्षय ठक्कर निवासी मुंबई के खिलाफ 420 का मामला दायर कराया.

VIDEO : हाउ टू लुक ब्यूटीफुल ऑन योर वेडिंग डे

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...