Download App

प्रेम ऐसा नहीं होता : प्यार का मतलब सिर्फ शारीरिक संबंध नहीं

सिंहपुर निवासी अनीता द्विवेदी सुबह को कुछ महिलाओं के साथ गंगा बैराज  रोड पर मार्निंग वाक पर निकलीं. महिलाओं के साथ वाक करते हुए जब वह हरी चौराहे पर पहुंचीं तो उन्होंने रोड किनारे की झाडि़यों में एक युवती का शव पड़ा देखा. वहीं ठिठक कर उन्होंने साथी महिलाओं को भी बुला लिया.

थोड़ी ही देर में शव देखने वालों की भीड़ जुटने लगी. इसी बीच अनीता द्विवेदी ने मोबाइल फोन से इस की सूचना थाना बिठूर पुलिस को दे दी. यह बात 8 मार्च, 2018 की थी.

सूचना पाते ही बिठूर थानाप्रभारी तुलसी राम पांडेय पुलिस टीम के साथ सिंहपुर स्थित हरी चौराहा पहुंच गए. उस समय वहां भीड़ जुटी थी. भीड़ को हटा कर वह उस जगह पहुंचे, जहां युवती की लाश पड़ी थी. लाश किसी नवविवाहिता की थी. उस के दोनों हाथों में मेंहदी रची थी और कलाइयों में सुहाग चूडि़यां थीं.

उस की उम्र 25 वर्ष के आसपास थी और वह गुलाबी रंग का सूट पहने थी. देखने से ऐसा लग रहा था कि युवती की हत्या कहीं और की गई थी, जिस के बाद शव को गंगा बैराज रोड किनारे फेंक दिया गया था.

चूंकि मामला एक नवविवाहिता की हत्या का था, इसलिए इंसपेक्टर तुलसीराम पांडे ने कत्ल की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी. सूचना पाते ही एसपी (पश्चिम) गौरव ग्रोवर, एसपी (पूर्व) अनुराग आर्या तथा सीओ भगवान सिंह भी वहां आ गए. पुलिस अधिकारियों ने मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुला लिया. पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया.

इस के बाद मौके पर आई फोरेंसिक टीम ने जांच की. युवती के गले पर कपड़े से कसे जाने के साथसाथ उंगलियों के निशान भी थे, जिस से टीम ने संभावना जताई कि युवती की हत्या गला घोंट कर की गई थी. युवती के सिर में दाईं ओर चोट का निशान तथा शरीर पर आधा दरजन खरोंच के निशान थे. टीम ने फिंगरप्रिंट लिए तथा अन्य साक्ष्य भी जुटाए.

काफी कोशिश के बाद भी युवती के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी. पुलिस शिनाख्त के लिए लोगों से पूछताछ कर रही थी. इसी बीच भीड़ में से एक युवक आगे आया और शव को झुक कर गौर से देखने लगा. इत्मीनान हो जाने के बाद वह एसपी अनुराग आर्या से बोला, ‘‘साहब यह लाश पूनम की है.’’

‘‘कौन पूनम, पूरी बात बताओ?’’

‘‘साहब, मेरा नाम श्याम मिश्रा है. मैं बैकुंठपुर गांव का रहने वाला हूं. हमारे गांव में शिवशंकर मौर्या रहते हैं. पूनम उन्हीं की बेटी थी.’’

श्याम मिश्रा की बात सुन कर एसपी अनुराग आर्या ने तत्काल पुलिस भेज कर शिवशंकर व उन के घर वालों को बुला लिया. शिवशंकर व उस की पत्नी शिवकांती ने जब बेटी का शव देखा तो वह बिलख पड़े. प्रियंका भी बड़ी बहन पूनम का शव देख कर रोने लगी. पुलिस अधिकारियों ने उन सभी को धैर्य बंधाया और आश्वासन दिया कि पूनम के हत्यारों को बख्शा नहीं जाएगा.

शव की शिनाख्त हो जाने के बाद एसपी (पश्चिम) गौरव ग्रोवर ने मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पूनम के शव का पंचनामा भरवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए लाला लाजपत राय चिकित्सालय कानपुर भिजवा दिया. साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से 2 सिपाहियों और एक दरोगा की ड्यूटी पोस्टमार्टम हाउस पर लगा दी.

इस के बाद इंसपेक्टर तुलसी राम पांडे ने शिवशंकर से पूछताछ की तो उस ने बताया कि गांव में उस की किसी से कोई  दुश्मनी नहीं है. न ही जमीन जायदाद का झगड़ा है. उसे नहीं मालूम कि पूनम की हत्या किस ने और क्यों कर दी. चूंकि शिवशंकर ने किसी पर शक नहीं जताया था, इसलिए तुलसीराम पांडे ने शिवशंकर को वादी बना कर धारा 302 आईपीसी के तहत अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दी.

रिपोर्ट दर्ज होने के बाद एसपी (पश्चिम) गौरव ग्रोवर ने सीओ भगवान सिंह के निर्देशन में पूनम की हत्या का राज खोलने के लिए एक सशक्त पुलिस टीम का गठन किया. इस टीम में बिठूर इंसपेक्टर तुलसी राम पांडे, सबइंसपेक्टर देवेंद्र सिंह, संजय मौर्या, राजेश सिंह, सिपाही रघुराज सिंह, देवीशरण सिंह तथा मोहम्मद खालिद को शामिल किया गया.

society

पुलिस टीम ने अपनी जांच मृतका के पिता शिवशंकर मौर्या से शुरू की. पुलिस ने मृतका के पिता का विधिवत बयान दर्ज किया. अपने बयान में शिवशंकर ने बताया कि उस ने पूनम की शादी 17 फरवरी, 2018 को सामूहिक विवाह समारोह में उन्नाव जिले के गांव परागी खेड़ा निवसी अंकुश मौर्या के साथ की थी.

20 फरवरी को वह पूनम की चौथी ले आया था, तब से वह मायके में ही थी. 7 मार्च को पूनम दोपहर बाद दवा लेने आस्था नर्सिंगहोम सिंहपुर गई थी. जाते समय वह अपना मोबाइल फोन घर पर ही भूल गई थी. अलबत्ता उस के पास दूसरा मोबाइल था. शाम 6 बजे तक जब वह वापस नहीं आई तो चिंता हुई. उस का मोबाइल भी बंद था.

शादी के पहले पूनम आस्था नर्सिंग होम में काम करती थी, इसलिए हम ने सोचा कि शायद वह वहीं रुक गई होगी, सुबह तक आ जाएगी. लेकिन सुबह उस की मौत की खबर मिली. पूनम घर से जाते वक्त पूरे जेवर पहने हुए थी, जो गायब थे.

शिवशंकर के बयान से पुलिस टीम को शक हुआ कि कहीं पूनम के पति अंकुश ने जेवर हड़प कर उस की हत्या तो नहीं कर दी. पुलिस टीम ने घर में रखा पूनम का मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले लिया और परागी खेड़ा निवासी पूनम के पति अंकुश को हिरासत में ले कर पूछताछ की.

अंकुश ने पुलिस को बताया कि पूनम की हत्या में उस का कोई हाथ नहीं है. वह तो पूनम से बहुत प्यार करता था. वह उसे लेने जाने ही वाला था कि उस की मौत की खबर मिल गई.

अंकुश ने पुलिस टीम को एक चौंकाने वाली जानकारी भी दी. उस ने बताया कि पूनम जब ससुराल में थी, तब उस के मोबाइल पर अकसर गोलू नाम के किसी युवक का फोन आता था. देर रात भी वह उस से बातें किया करती थी. पूछने पर पूनम ने बताया था कि गोलू उस का मौसेरा भाई है.

पुलिस टीम ने गोलू के संबंध में शिवशंकर से पूछताछ की तो यह बात गलत निकली कि गोलू पूनम का मौसेरा भाई है. पुलिस टीम ने पूनम के मोबाइल के संबंध में जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह मोबाइल चोरी का है, लेकिन सिम कार्ड नीरज के नाम का है, जो नयापुरवा हिंगूपुर का रहने वाला है. पुलिस ने रात में छापा मार कर नीरज उर्फ गोलू को हिरासत में ले लिया.

थाना बिठूर ला कर जब नीरज उर्फ गोलू से पूनम की हत्या के संबंध में पूछा गया तो उस ने साफसाफ कहा कि पूनम की हत्या में उस का कोई हाथ नहीं है. लेकिन जब उस से पुलिसिया अंदाज में पूछताछ की गई तो वह जल्दी ही टूट गया और उस ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

नीरज ने बताया कि पूनम ने उस के साथ बेवफाई की थी इसीलिए उस ने उसे मौत की नींद सुला दिया. पुलिस टीम ने नीरज की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल दुपट्टा, पूनम का मोबाइल, मय लौकेट के मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी, टौप्स, पायल, बिछिया वगैरह बरामद कर लिए.

चूंकि नीरज उर्फ गोलू ने पूनम की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया था. अत: पुलिस ने नीरज को हत्या के जुर्म में नामजद कर गिरफ्तार कर लिया. नीरज के बयानों के आधार पर प्रेमिका की बेवफाई की जो कहानी प्रकाश में आई, वह इस तरह थी.

कानपुर शहर से 20 किलोमीटर दूर है ऐतिहासिक कस्बा बिठूर. इस कस्बे से 2 किलोमीटर दूर एक गांव बैकुंठपुर है. मिलीजुली आबादी वाले इस गांव में शिवशंकर मौर्या अपने परिवार के साथ रहता था. उस के परिवार में पत्नी शिवकांती के अलावा 2 बेटियां पूनम, प्रियंका तथा एक बेटा अमन था. शिवशंकर लोडर चालक था. मिलने वाले वेतन से ही वह अपने परिवार के भरण पोषण करता था.

भाईबहनों में पूनम सब से बड़ी थी. वह खूबसूरत तो थी ही पर जैसेजैसे जवानी चढ़ी वह उस के बदन को सजाती गई. पूनम की खूबसूरती और निखरती गई. यौवन के फूल खिलते हैं तो उन की मादक महक फिजा में फैलती ही है. ऐसे में भंवरों का फूलों के इर्दगिर्द मंडराना स्वाभाविक है. मनचले भंवरे पूनम के इर्दगिर्द मंडराते तो उसे अच्छा लगता.

पूनम जितनी खूबसूरत थी, उतनी ही पढ़नेलिखने में भी तेज थी. उस ने हाईस्कूल की परीक्षा पास कर ली थी और आगे पढ़ना चाहती थी. लेकिन मातापिता के विरोध की वजह से आगे न पढ़ सकी और मां के घरेलू कामों में हाथ बंटाने लगी. हालांकि पूनम को चौकाचूल्हा पसंद न था, लेकिन मां के दबाव में उसे सब करना पड़ता था.

एक रोज पूनम की मुलाकात सरिता से हुई. सरिता उस की दूर की रिश्तेदार थी और किसी काम से उस के घर आई थी. सरिता सिंहपुर स्थित आस्था नर्सिंग होम में काम करती थी. बातचीत के दौरान पूनम ने सरिता से नौकरी करने की इच्छा जाहिर की तो सरिता उसे नौकरी दिलाने के लिए राजी हो गई.

लेकिन मां ने पूनम को नौकरी करने के लिए साफ मना कर दिया. कुछ माह तक पूनम अपनी मां शिवकांती को नौकरी के लिए मनाती रही लेकिन जब वह नहीं मानी तो पूनम ने अपना निर्णय सुना दिया, ‘‘मां, तुम राजी हो या न हो, अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए मैं नौकरी करूंगी.’’

पूनम के निर्णय के आगे शिवकांती को झुकना पड़ा. इस के बाद पूनम आस्था नर्सिंग होम में काम करने लगी. पूनम के गांव से सिंहपुर ज्यादा दूर नहीं था. वहां आनेजाने के साधन भी थे. अत: उसे नर्सिंग होम आनेजाने में कोई दिक्कत नहीं होती थी. कभीकभी अस्पताल में ज्यादा महिला मरीज होती या प्रसव कराने का मामला होता तो पूनम को रात में भी रुकना पड़ता था. रुकने की खबर वह मोबाइल से घर वालों को दे देती थी.

पूनम को नौकरी करते हुए 2 महीने बीत गए तो उस ने कुछ पैसा बचाने की सोची. इस के लिए बैंक खाता जरूरी था. इसलिए वह बैंक में खाता खुलवाने का प्रयास करने लगी. पूनम जिस आस्था नर्र्सिंग होम में काम करती थी उस के ठीक सामने रोड के उस पार भारतीय स्टेट बैंक की सिंहपुर शाखा थी.

एक रोज वह बैंक पहुंची तो वहां उस की मुलाकात एक हृष्टपुष्ट युवक नीरज उर्फ गोलू से हुई, पहली ही नजर में खूबसूरत पूनम, नीरज के दिल में रच बस गई.

नीरज उर्फ गोलू बिठूर थाने के नयापुरवा (हिंगूपुर) गांव का रहने वाला था. उस के पिता केशव मौर्या मेहनतमजदूरी कर के अपना परिवार चलाते थे. 3 भाईबहनों में नीरज सब से बड़ा था. साधारण पढ़ा लिखा नीरज पेशे से मैकेनिक था.

society

बैंक में मनोज नाम के व्यक्ति का जनरेटर लगा था. इस जनरेटर का औपरेटर नीरज था. बिजली चली जाने पर वह जनरेटर चालू करता था. सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक उस की ड्यूटी बैंक में रहती थी.

पूनम और नीरज पहली ही मुलाकात में एकदूसरे के प्रति आकर्षित हो गए. पूनम ने जब नीरज से खाता खुलवाने की बात कही तो उस ने भारतीय स्टेट बैंक की सिंहपुर शाखा में पूनम का खाता खुलवा दिया.

खाता खुला तो पूनम का बैंक में आनाजाना शुरू हो गया. नीरज जब भी पूनम को देखता, मदहोश सा हो जाता था. वह उस से एकांत में मिलने का मौका तलाश करने लगा. पूनम जब बैंक आती तो वह नजरें चुरा कर पूनम को निहारता रहता था.पूनम नीरज की नजरों की भाषा खूब समझती थी. एक दिन जब पूनम आई तो वह उस का हाथ पकड़ कर उसे बैंक के जीने के नीचे ले गया. वहां एकांत था. वहां नीरज ने पूनम का हाथ पकड़ कर कहा, ‘‘पूनम मैं तुम से बहुत प्यार करने लगा हूं.’’

पूनम खामोश रही तो उस ने अपनी बात दोहराते हुए फिर कहा, ‘‘पूनम, अगर तुम ने मेरे प्यार को स्वीकार नहीं किया तो मैं अपनी जान दे दूंगा. अब एक पल भी तुम्हारे बिना अच्छा नहीं लगता.’’

‘‘कैसी बात करते हो नीरज, इस तरह किसी लड़की का हाथ पकड़ना कहां की सभ्यता है?’’ पूनम ने मुस्कराते हुए कहा, ‘‘तुम प्यार करते हो तो यह ठीक है, पर मैं तुम से प्यार नहीं करती.’’ पूनम की मुसकराहट से नीरज की हिम्मत बढ़ गई. उस ने पूनम को अपने आगोश में भर लिया.

पूनम उस के सीने से चिपट कर बोली, ‘‘नीरज, मैं भी तुम से प्यार करती हूं और काफी दिनों से तुम मेरे दिल में बसे हुए हो, मैं चाहती थी कि शुरुआत तुम करो. बताओ, मुझे जीवन के किसी मोड़ पर धोखा तो नहीं दोगे.’’

‘‘तुम मेरे मन में बस गई हो पूनम, भला मैं तुम्हें कैसे धोखा दे सकता हूं. तुम तो मेरी जिंदगी हो.’’

नीरज की ये विश्वास भरी बातें सुन कर पूनम समर्पण की भावना के साथ उस से लिपट गई. धीरेधीरे दोनों का प्यार अमरबेल की तरह बढ़ने लगा. पूनम के दिल में नीरज गहराई तक उतरता चला गया. बैंक के जीने के नीचे का एकांत स्थल उन के मिलने की पसंदीदा जगह बन गया. इस सब के चलते एक दिन दोनों के बीच मर्यादा की सारी दीवारें भी ढह गईं.

उस रोज जैसे ही पूनम अस्पताल की ओर बढ़ी, नीरज बीच रास्ते में उस का हाथ पकड़ कर बोला, ‘‘शाम 6 बजे बैंक आ जाना. मैं तुम्हारा इंतजार करूंगा.’’

पूनम को लगा, जैसे उस का दिल उछल कर सीने से बाहर आ जाएगा. अस्पताल में उस का पूरा दिन बेचैनी से गुजरा. वह सोचती रही कि नीरज ने बुलाया है तो जाना तो पड़ेगा ही. वह खुद भी नीरज से मिलना चाहती थी.

ज्योंज्यों दिन ढलने लगा, पूनम की बेचैनी बढ़ने लगी. मिलने का तयशुदा वक्त आया तो पूनम तेज कदमों से बैंक की ओर बढ़ गई. बैंक के करीब पहुंचते ही नीरज उसे दिख गया. वह बैंक के जीने की सीढि़यों पर बैठा था. तब तक बैंक बंद हो गई थी और सन्नाटा पसरा था. नीरज, पूनम का हाथ पकड़ कर जीने की सीढि़यां चढ़ते हुए छत पर पहुंचा.

वहां घुप अंधेरा था. नीरज ने बिना कुछ कहे सुने उसे बांहों में भर लिया और उस के नाजुक अंगों से खेलने लगा. दोनों ही खुद पर काबू न रख सके और अपनी हसरतें पूरी कर लीं. कुछ देर बाद जब नीरज ने पूनम को खुद से अलग किया तो उस ने महसूस किया कि वह अपना बहुत कुछ खो बैठी है.

वह फफकफफक कर रोने लगी तो नीरज ने उस के आंसू पोंछते हुए कहा, ‘‘पूनम, मैं तुम से प्यार करता हूं. मेरा वादा है कि मैं तुम से ही शादी करूंगा. रोने की जरूरत नहीं है, जो मेरी अमानत थी, वह मैं ने ले ली. वादा करो फिर मिलोगी.’’

पूनम ने नीरज को गहरी नजरों से देखा और उस से फिर मिलने का वादा कर के अपने घर चली गई. इस के बाद पूनम अकसर शाम को नीरज से उसी जगह एकांत में मिलती. नीरज से मिलने के चक्कर में पूनम को घर आने में देर हो जाती थी. मां पूछती तो पूनम बहाना बना देती. लेकिन धीरेधीरे सब कुछ शिवकांती की समझ में आने लगा था. शिवकांती ने अपने पिता शिवशंकर से कहा, ‘‘जल्दी से पूनम के हाथ पीले कर दो, वरना हाथ मलते रह जाओगे. लड़की के पर निकल आए हैं.’’

पत्नी की बात शिवशंकर को सही लगी. वह पूनम के ब्याह के लिए दौड़धूप करने लगा. पूनम को विवाह की जानकारी हुई तो वह घबरा गई. उस ने अपने विवाह की जानकारी नीरज को दे कर कहा, ‘‘गोलू, जल्दी से कोई उपाय खोजो, वरना मैं किसी और की दुलहन बन कर चली जाऊंगी और तुम ताकते रह जाओगे.’’

‘‘ऐसा कभी नहीं होगा पूनम. तुम्हें अपना बनाने का मेरे पास एक उपाय है.’’

‘‘क्या उपाय है?’’ पूनम ने पूछा.

‘‘यही कि तुम मेरे साथ भाग चलो. कहीं जा कर हम दोनों शादी कर लेंगे. इस के बाद कोई भी हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा.’’

‘‘ठीक है, मुझे सोचने समझने का मौका दो.’’

फिर एक दिन नीरज की मीठीमीठी बातों में आ कर पूनम घरपरिवार से नाता तोड़ कर सपनों की सजीली दुनिया में जीने के लिए उस के साथ उड़ गई. वह बैंक से पैसा निकाल कर भी अपने साथ ले गई.

इधर देर रात तक जब पूनम घर नहीं पहुंची तो मां शिवकांती को चिंता हुई मां ने उसे तलाश भी किया, लेकिन पूनम का कोई पता न चला. शिवशंकर घर आए तो शिवकांती ने उन्हें बताया कि पूनम अभी तक अस्पताल से नहीं आई है. शिवशंकर ने  आस्था नर्सिंग होम की औपरेटर से बात की.

उस ने बताया कि पूनम आज ड्यूटी पर नहीं आई थी. यह जानकारी पा कर शिवशंकर भौचक्के रह गए. उन्होंने अपने स्तर पर पूनम को सभी जगह तलाश किया, लेकिन उस का कुछ भी पता नहीं चला.

जवान बेटी के भाग जाने से शिवशंकर की बिरादरी व रिश्तेदारों में थूथू होने लगी थी. इसलिए वह पूनम की खोज में जीजान से जुटे थे. 2 दिन बाद शिवशंकर को आस्था नर्सिंग होम की एक महिला कर्मचारी से पता चला कि पूनम की दोस्ती बैक के जनरेटर औपरेशन नीरज से थी. पूनम शायद उसी के साथ गई होगी.

यह अहम जानकारी मिली तो शिवशंकर ने नीरज के संबंध में जानकारी जुटाई. पता चला कि नीरज भी गायब है. शिवशंकर नीरज के गांव नयापुरवा (हिंगूपुर) गए तो उस के घर वालों ने बताया कि नीरज एक सप्ताह के लिए कहीं बाहर घूमने गया है. इस से शिवशंकर को पक्का यकीन हो गया था कि नीरज ही पूनम को बहलाफुसला कर भगा ले गया है. इस पर शिवशंकर ने थाना बिठूर में नीरज के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दे कर बेटी की बरामदगी की गुहार लगाई.

पुलिस पूनम को बरामद कर पाती, उस के पहले ही पूनम अपने ननिहाल आजादनगर (कानपुर)  पहुंच गई. उस ने अपने नाना बाबूलाल को बताया कि उस ने अपने प्रेमी नीरज से मंदिर में शादी कर ली है. बाबूलाल ने इस की जानकारी शिवशंकर को दी तो वह पूनम को समझा कर घर ले आए.

इस के बाद घर वालों के दबाव और पुलिस हस्तक्षेप से नीरज और पूनम अलगअलग रहने को राजी हो गए. दरअसल, पुलिस ने जब नीरज को जेल भेजने की धमकी दी तो वह घबरा गया और पुलिस की बात मान ली.

इस घटना के बाद कुछ समय के लिए नीरज और पूनम का मिलनाजुलना बंद हो गया. लेकिन बाद में दोनों चोरीछिपे फिर मिलने लगे. इसी बीच नीरज ने वक्त बेवक्त बात करने के लिए पूनम को एक मोबाइल फोन दे दिया. फोन में सिम उसी के नाम का था.

पूनम को मोबाइल मिला तो दोनों में बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया. पूनम को जब भी मौका मिलता, वह नीरज से लंबी बातें करती और प्यार की दुहाई देती.

शिवशंकर ने पूनम की अस्पताल वाली नौकरी अब छुड़वा दी थी, इसलिए पूनम घर पर ही रहती थी. शिवकांती भी बेटी पर कड़ी नजर रखने लगी थी. इसी बीच शिवशंकर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की जानकारी मिली तो उस ने अपनी बेटीपूनम का रजिस्टे्रशन करा दिया. इस योजना के तहत वरवधू को 20 हजार रुपए का चेक, घरगृहस्थी का सामान तथा वधू को आभूषण व वस्त्र दिए जाने का प्रावधान था.

वरवधू का परिचय सम्मेलन हुआ तो शिवशंकर भी अपनी पत्नी शिवकांती व बेटी पूनम को साथ ले कर पहुंचा. शिवशंकर ने उन्नाव जिले के परागी खेड़ा गांव निवासी राजवीर मौर्या के पुत्र अंकुश मौर्या को अपनी बेटी पूनम के लिए पसंद कर लिया.

पूनम और अंकुश ने भी एकदूसरे को देख कर हामी भर दी. 17 फरवरी, 2018 को सामूहिक विवाह में पूनम की शादी अंकुश से हो गई.

शादी के बाद पूनम, अंकुश की दुलहन बन कर ससुराल पहुंच गई. चूंकि पूनम सुंदर थी. उसे जिस ने भी देखा उसी ने उस के रूप सौंदर्य की तारीफ की. अंकुश स्वयं भी सुंदर पत्नी पा कर खुश था. सजीला पति पा कर पूनम भी खुश थी. फिर भी उसे अपने प्रेमी नीरज की रहरह कर याद आ रही थी. सुहागरात को भी वह नीरज को भुला नहीं पाई थी.

ससुराल में पूनम मात्र 3 दिन ही रही. इस बीच नीरज फोन कर के उस से बातें करता रहा. अंकुश ने बारबार फोन आने पर पूनम को टोका तो वह बोली, ‘‘गोलू का फोन आता है. गोलू मेरी मौसी का लड़का है.’’ अंकुश ने सहज ही पूनम की बात पर यकीन कर लिया.

20 फरवरी को शिवशंकर अपनी बेटी पूनम को ससुराल से लिवा लाया. दरअसल परंपरा के हिसाब से नवविवाहिता ससुराल में पहली होली जलती नहीं देख सकती थी. इसी परंपरा की वजह से शिवशंकर होली से 8 दिन पहले ही पूनम को ले आया था. मायके आते ही पूनम स्वतंत्र रूप से विचरण करने लगी. उस पर किसी तरह की बंदिश नहीं थी.

पूनम के पास मोबाइल फोन पहले से ही था. पहले जब वह अपने पूर्व पे्रेमी नीरज से बात करती थी तो उसी के दिए गए मोबाइल से फोन करती थी. वह नीरज से दिन में कईकई बार बात करती थी. बातचीत के दौरान वह खूब खिलखिला कर हंसती थी और नीरज को शादी करने की सलाह देती थी.

चूंकि पूनम ने नीरज के साथ बेवफाई की थी सो उसे पूनम की खिलखिलाहट और सलाह नागवार लगती थी. वह नफरत से भर उठता था. जैसेजैसे दिन बीतते गए उस की नफरत भी बढ़ती गई. आखिर उस ने पूनम को सबक सिखाने की ठान ली.

7 मार्च, 2018 की दोपहर नीरज ने पूनम  से मीठीमीठी बातें कीं और शाम को मिलने के लिए बैंक बुलाया. दोपहर बाद पूनम ने साज शृंगार किया, फिर मां को बताया कि उस के पेट में दर्द है. वह दवा लेने आस्था नर्सिंग होम सिंहपुर जा रही है. शिवकांती ने उसे जल्दी घर लौट आने की नसीहत दे कर दवा लाने की इजाजत दे दी.

पूनम शाम साढ़े 4 बजे सिंहपुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा पहुंची. नीरज वहां जनरेटर के पास कुरसी डाले बैठा था. पूनम के आते ही उस ने कुटिल मुसकान बिखेरी, फिर पूनम को बैंक के बगल से जाने वाले जीने की सीढि़यों पर ले गया. वहां बैठ कर दोनों बातें करने लगे. बातचीत के दौरान नीरज ने पूनम से छेड़छाड़ शुरू की तो उस ने विरोध करते हुए कहा कि अब वह किसी और की अमानत है. लेकिन नीरज नहीं माना और उस ने शारीरिक भूख शांत कर ली.

शारीरिक संबंध बनाने के बाद नीरज ने पूनम पर बेवफाई का आरोप लगाया तो पूनम झगड़ने लगी. फलस्वरूप दोनों में हाथापाई होने लगी. गुस्से में नीरज ने पूनम का सिर जोर से दीवार पर टकरा दिया, जिस से वह बेहोश हो कर गिर पड़ी. यह देख वह बुदबुदाया, ‘‘बेवफा औरत, तू मेरी नहीं हुई तो मैं तुझे किसी और की भी नहीं होने दूंगा. आज मैं तुझे बेवफाई की सजा दे कर रहूंगा.’’ कहते हुए नीरज ने पूनम के गले में उसी का दुपट्टा कस दिया और फिर गला घोंट दिया.

पूनम को मौत के घाट उतारने के बाद नीरज ने उस के शरीर से सारे आभूषण उतारे और मोबाइल फोन अपने पास रख लिया. इस के बाद वह लाश को सीढि़यों पर ही छोड़ कर चला गया.

लगभग 3 घंटे तक लाश सीढि़यों पर ही पड़ी रही. रात लगभग साढ़े 9 बजे नीरज पुन: बैंक आया. सन्नाटा देख कर उस ने पूनम का शव कंधे पर लाद कर सीढि़यों से उतारा और उसे बाइक पर रख कर गंगा बैराज रोड के किनारे झाडि़यों में फेंक कर फरार हो गया.

इधर जब देर रात तक पूनम दवा ले कर घर नहीं लौटी तो शिवशंकर व उस की पत्नी शिवकांती को चिंता हुई. रातभर दोनों परेशान रहे. दूसरे रोज शिवशंकर पूनम को पता लगाने आस्था नर्सिंगहोम जा ही रहा था कि पुलिस जीप उस के दरवाजे पर आ कर खड़ी हो गई. जीप में बैठे पुलिसकर्मी शिवशंकर व उस की पत्नी शिवकांती को गंगा बैराज स्थित हरी चौराहा ले गए. जहां उन को पूनम की लाश मिली.

शिवशंकर ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो नीरज उर्फ गोलू संदेह के घेरे में आ गया. उसे गिरफ्तार कर जब पूछताछ की गई तो उस ने हत्या का जुर्म कबूल कर मृतका पूनम के आभूषण व मोबाइल बरामद करा दिए.

12 मार्च, 2018 को थाना बिठूर पुलिस ने अभियुक्त नीरज उर्फ गोलू को कानपुर कोर्ट में रिमांड मजिस्ट्रैट के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जिला जेल भेज दिया गया.

शाकाहार को अपनी पहली पसंद बना रही है सारी दुनिया

कुछ माह पहले मेरे मित्र ने कहा कि उस का बेटा होटल मैनेजमैंट का कोर्स करना चाहता है पर वह उसे इस की इजाजत नहीं दे रहा, क्योंकि वह बेटे को किसी भी सूरत में मीट और अंडों के साथ काम नहीं करने देना चाहता था. मुझे तब चंद्रशेखर भूनिया का मामला याद आया. वे एक चार्टर्ड अकाउंटैंट हैं और उन्हें लगा कि शाकाहारियों के लिए होटल मैनेजमैंट का कोर्स करना असंभव है, क्योंकि उन्हें पशुओं को काटना और पकाना सीखना ही होता है. उन्होंने मंत्रियों, अफसरों और अपने समाज के लोगों को पत्र लिखने शुरू किए कि यह अनिवार्यता गलत है. उन्होंने दिल्ली आ कर इस की पैरवी शुरू की.

उन का कहना था कि कुछ वर्गों में केवल शाकाहारी खाना ही खाया जाता है और उस वर्ग के छात्र होटल मैनेजमैंट के कोर्स में मीट पकाना सीख कर क्या करेंगे जबकि उन्हें पूरे जीवन शाकाहारी खाना ही बनाना है. यह उन की मार्केट मांग, परिवार की इच्छा, पारिवारिक मूल्यों के खिलाफ है. मैं ने खुद स्कूल में बायोलौजी नहीं ली थी, क्योंकि उस में पशुओं को काटना पड़ता था.

एक ढर्रे पर चलना

होटल मैनेजमैंट कोर्स में 40 से ज्यादा विषय होते हैं, जिन में कानून, फ्रंट औफिस की देखरेख, टिकटिंग, रहने की सुविधा, कमरों की बुकिंग, मांसाहारी खाना बनाना सीखने की अनिवार्यता कर के अन्य क्षेत्रों की जानकारी से वंचित करना गलत है.

इस क्षेत्र के ढर्रे पर चल कर हम अपनी शाकाहारी पाककला को विश्व भर में फैलाने से भी रोक रहे हैं. चूंकि होटल मैनेजमैंट कोर्स में जाने वाले सारे मांसाहारी ही होते हैं, इसलिए उन्हें शाकाहारी के नियमों का और संवेदनशीलताओं का खयाल नहीं रहता. वे शाकाहारी खाने में मांसाहारी चीजें खासतौर पर अंडे इस्तेमाल करने में हिचकते नहीं हैं. वे ऐनिमल फैट्स में शाकाहारी खाने को तलने में भी कोई परहेज नहीं करते.

शाकाहारी आंदोलन अब विश्व भर में तेजी से फैल रहा है और अब हजारों होटल केवल शाकाहारियों के खुल गए हैं. कुछ रेस्तराओं, एअरलाइंस और पर्यटन शिप केवल शाकाहारी खाना ही परोसते हैं. शाकाहारी कुकिंग सीख कर लोग आसानी से इन क्षेत्रों में नौकरियां पा सकते हैं.

हमारे देश के बहुत से उत्सवों, विवाहों, पर्वों में केवल शाकाहारी खाना दिया जाता है. वहां अच्छे ट्रेंड किए शैफों की बहुत आवश्यकता रहती है.

कोर्स में न हों शर्त

अगर केवल शाकाहारियों को बिना शर्तों के होटल मैनेजमैंट कोर्सों में लिया जाए तो उन्हें अच्छा टेलैंट भी मिलेगा, क्योंकि 12वीं कक्षा में अच्छे अंक पाने वाले बहुत से छात्रछात्राएं इस क्षेत्र की ओर रुख ही नहीं करते. अगर यह कोर्स केवल शाकाहारियों के लिए स्थान लाए तो गृहिणियां भी यह कोर्स करना पसंद करेंगी.

ढाबों और छोटे रेस्तराओं में जो केवल शाकाहारी खाना परोसते हैं, अकसर क्वालिटी ठीक नहीं होती, क्योंकि वहां प्रशिक्षण की कमी रहती है. मुझे खुद अच्छे, सस्ते, साफ, सड़क के किनारे बने शाकाहारी खाने की जगहों की कमी अकसर दिखती है, क्योंकि मुझे दौरों पर बहुत रहना होता है.

चंद्रशेखर के प्रयासों का नतीजा है कि अहमदाबाद, भोपाल और जयपुर की कुछ होटल मैनेजमैंट संस्थाओं ने अलग शाकाहारी  किचन बनाने का फैसला लिया है. यह शाकाहारियों के लिए अच्छी खबर है.

शादी छोड़ सकती थी स्काई डाइविंग नहीं : शीतल राणे महाजन

महाराष्ट्र के पुणे शहर में जन्मीं 35 वर्षीय जांबाज शीतल राणे महाजन देश की पहली महिला प्रोफैशनल पैराशूट जंपर और स्काई डाइवर हैं. 2004 के बाद से शीतल ने स्काई डाइविंग में विश्व चैंपियनशिप में प्रतिनिधित्व किया है. शीतल ने आज तक 705 पैराशूट जंप किए हैं. ये सारे जंप उन्होंने 13,500 फुट की ऊंचाई से किए हैं. कुछ जंप उन्होंने 18,000 फुट से औक्सीजन ले कर और 1 जंप उन्होंने 30,500 फुट की ऊंचाई से औक्सीजन मास्क के साथ किया है.

इस के अलावा शीतल ने 8 अलगअलग एअरक्राफ्ट से अलगअलग स्थानों जैसे उत्तरी धु्रव (आर्कटिक) और दक्षिणी धु्रव (अंटार्कटिका), आस्टे्रलिया, अमेरिका, एशिया, अफ्रीका, यूरोप डाइविंग की है. उन्हें कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुके हैं.

शीतल ने फिनलैंड के सौफ्टवेयर इंजीनियर वैभव राणे से 19 अप्रैल, 2008 में जमीन से 600 फुट की ऊंचाई पर हौट एअर बैलून में शादी की और इसे ‘लिम्का बुक औफ वर्ल्ड रिकौर्ड्स’ में दर्ज करवाया. वे इस समय 2 जुड़वां बेटों की मां हैं. 2011 में उन्हें ‘पद्मश्री’ सम्मान भी मिल चुका है.

12 फरवरी, 2018 को शीतल ने थाईलैंड के पटाया में महाराष्ट्र की रंगीन नौवारी साड़ी पहन कर 13,000 फुट की ऊंचाई से छलांग लगा कर सब को चौंका दिया. इसे करने के पीछे उन का मकसद था कि भारतीय महिला केवल सामान्य दिनचर्या में ही इस साड़ी को नहीं पहनती है, बल्कि इसे पहन कर वह स्काई डाइविंग जैसे ऐडवैंचर को भी अंजाम दे सकती हैं. पेश हैं, शीतल से हुए कुछ सवालजवाब:

इस क्षेत्र में आने की प्रेरणा कहां से मिली?

मेरी बचपन से ही कुछ अलग करने की इच्छा थी. मैं ने आर्मी में जाने की कोशिश की थी. 10वीं कक्षा में पढ़ते हुए पता चला कि महिलाओं के लिए आर्म फोर्सेज में जाना स्नातक के बाद ही संभव हो सकता है. ऐसे में स्नातक के बाद मैं ने इस क्षेत्र में आने की सोची. इस से पहले मुझे कला से बहुत प्यार था. मैं अच्छी पेंटिंग भी कर लेती थी. मैं सचिन तेंदुलकर और लता मंगेशकर से बहुत प्रभावित हूं. इसीलिए इन्हीं की तरह कुछ अलग करने की इच्छा थी.

मेरे दोस्त का भाई एनडीए में काम करता था और आर्म फोर्सेज की ट्रेनिंग देता था. मैं ने उसे स्काई डाइविंग करते देखा तो इस क्षेत्र में आ गई. 21 साल की उम्र में मैं ने पहला जंप उत्तरी धु्रव पर बिना किसी ट्रेनिंग के किया था. मैं इस में सफल रही. इस से मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली.

यहां तक पहुंचने में कितना संघर्ष रहा?

इस स्पोर्ट में समस्या पैसों की आती है. स्पौंसरशिप पर यह खेल चलता है. भारत सरकार इसे मान्यता नहीं देती. ‘पद्मश्री’ होने के बावजूद किसी प्रकार की सहायता सरकार से नहीं मिली. मुझे इस के लिए अपने पिता, पति और स्पौंसर पर निर्भर रहना पड़ता है.

स्काई डाइविंग कितनी चुनौतीपूर्ण होती है?

स्काई डाइविंग वाकई बहुत चैलेंजिंग होती है. अगर एक पैराशूट नहीं खुला, तो दूसरा पैराशूट खोलना पड़ता है. अधिकतर स्काई डाइविंग के वक्त एक पैराशूट में 2 और पैराशूट होते हैं. पहला पैराशूट जिसे हम साधारणतया खोलते हैं, उस में समस्या आने पर इमरजैंसी में दूसरे को खोल कर सेफ लैंडिंग की जाती है. अगर आप इमरजैंसी वाले पैराशूट को नहीं खोल पाते हैं, तो एक औटोमैटिक ओपन डिवाइस होता है, जो 1,500 फुट की ऊंचाई पर अगर आप पैराशूट खोलना भूल गए, तो वह खोल देता है. इस तरह यह एक सुरक्षित स्पोर्ट है, पर डर तो सभी को लगता है.

आप को कभी स्काई डाइविंग करते डर नहीं लगा?

नहीं, मुझे कभी डर नहीं लगा, क्योंकि मुझे पूरे विश्व में प्रूव करना था कि महिला होने पर भी मैं इस एडवैंचर खेल में आगे हूं. मुझे याद है जब मैं पहली बार नौर्थ पोल पर जंप कर रही थी, तो मेरी पहली जंप का पैराशूट फटा हुआ था. मुझे तब डर लगा था, लेकिन पैराशूट खोलने के बाद मैं ने पाया कि वह फटा नहीं था, बल्कि उस की डिजाइन ही वैसी थी. मेरी डिक्शनरी में डर की कोई जगह नहीं है.

शादी के बाद खेल और परिवार में कैसे तालमेल बैठाती हैं?

शादी के बाद एडजस्ट करने में मुझे थोड़ी मुश्किलें आईं, क्योंकि मैं जुड़वां बेटों की मां बनी थी. परिवार वालों ने पहले सहमति नहीं जताई. कहा कि मैं इस खेल को छोड़ दूं, पर मैं ने उन से कहा कि मैं शादी छोड़ सकती हूं, खेल नहीं. मैं ने शादी से पहले इस खेल में कदम रखा था. शादी के बाद इसे छोड़ दूं, यह संभव नहीं था. मैं ने अपने पति और ससुराल वालों से शादी से पहले ही बात की थी, पर जुड़वां बच्चों के बाद यह समस्या आई. बच्चों के 1 साल का होने के बाद जब मैं ने फिर से जंप किया तो उस समय मेरे पति मेरे साथ थे. मेरे सासससुर भी थोड़े दिनों के विरोध के बाद शांत हो गए थे.

कामयाबी का श्रेय किसे देती हैं?

अपने पिता कमलाकर महाजन को, जिन्होंने हर मुश्किल में मेरा साथ दिया और अब भी साथ हैं. इसीलिए मैं यहां तक पहुंच पाई. वे मेरी लाइफ में मेरे लिए हीरो हैं. मेरी कामयाबी का सारा श्रेय उन्हीं को जाता है.

समर फैशन ट्रैंड 2018 : फैशन ऐक्सपर्ट्स से जानें इस सीजन का ट्रैंड

गरमी का मौसम शुरू होते ही हर किसी की कुछ नया पहनने की इच्छा होती है और बात जब फैशन की हो तो कहने ही क्या. हर साल की तरह इस साल भी फैशन के विविध रूप आप को दिखने को मिलेंगे.

आइए, जानते हैं कि इस समर सीजन कौनकौन सी ड्रैसेज और फुटवियर्स आप को देंगे गौर्जियस लुक:

सीक्वैंस वर्क से सजे कपड़े: गरमियों में सितारों वाले (सीक्वैंस) चमकीले परिधान पसंद किए जाते हैं. एक बेहतरीन दिन की शुरुआत के लिए सीक्वैंस वर्क वाला टौप और लैगिंग पहनें या फिर लाइन स्कर्ट पहनें. ये दोनों ही ड्रैसेज आप को स्टाइलिश लुक देंगी. गोल्डन, सिल्वर जैसे चमकीले रंगों के साथसाथ नीला, काला, लाल, नारंगी, मजैंटा इत्यादि रंगों का प्रयोग करें. इन के साथ हलके रंग का स्कार्फ या जैकेट पहनें.

विंटेज फ्लोरल्स: इस तरह के कपड़ों का चलन 40 और 50 के दशक में था. अब दोबारा इन की मांग बढ़ी है. फ्लोरल डिजाइन वाली मैक्सी या मिडी ड्रैस पहनें या फिर फ्लोरल टौप के साथ डैनिम जैकेट पहनें. इस के अलावा फ्लोरल प्रिंट वाला स्कार्फ, मोबाइल कवर, बैग या मोजे भी आजमा सकती हैं.

फ्रिंजी (झालरयुक्त) ड्रैस: शाम को शानदार बनाने या फिर डिनर पर जाने के लिए फ्रिंजी स्कर्ट पहनें. इस के साथ ऊंची एड़ी या मोटी एड़ी वाले सैंडल पहन सकती हैं. कौकटेल रिंग या खूबसूरत राउंड इयररिंग्स पहन कर स्टाइल बढ़ा सकती हैं.

पेस्टल कलर के कपड़े: इस मौसम में पेस्टल यानी हलके रंग के कपड़े आप के वार्डरोब के सब से बेहतरीन विकल्प होंगे. पीला, बैगनी, हरा, गुलाबी, नारंगी इत्यादि रंगों के कपड़े चुनें. ये रंग हलके जरूर होते हैं, मगर आकर्षक लगते हैं.

लाइलैक कलर (लाइट पर्पल): लाइलैक रंग गरमियों में खूब फबता है. लैवेंडर शेड कई तरह से पहना जा सकता है. लाइलैक टौप और ब्लाउज से ले कर ट्राउजर और स्कर्ट तक आप आजमा सकती हैं. इस रंग को चटक और हलके दोनों तरह के रंग के साथ पेयर कर के पहना जा सकता है.

स्टाइलिश कोल्ड शोल्डर्स: ये कई तरह के स्टाइलिंग औप्शंस देते हैं और इन्हें हर तरह के कपड़ों के साथ पहना जा सकता है. औफिस में शर्ट की तरह, पार्टी में टौप की तरह, ईवनिंग पार्टी में गाउन की तरह.

कुलोट्स: यह प्लाजो स्टाइल के नए ट्रैंड के रूप में फैशन में जुड़ा है और युवाओं को काफी आकर्षित कर रहा है. गरमियों में आप इसे फौर्मल कुलोट पैंट्स की तरह भी पहन सकती हैं और कुलोट शौर्ट्स के तौर पर भी.

औफशोल्डर्ड ड्रैसेज: औफ शोल्डर एक ऐसा ट्रैंड है जो हमेशा चलन में रहा है. इस साल भी ऐसी ड्रैसेज पसंद की जा रही हैं. औफशोल्डर ड्रैस किसी भी तरह की लंबी निकर/छोटी ड्रैस/टौप के साथ पहनी जा सकती है.

बैलबौटम: बैलबौटम 80 के दशक का ट्रैंड था, लेकिन समय के साथ यह वापस आ गया है. यह एक स्टाइलिश रैट्रो समर औप्शन है.

हैरीटेज चैक्स: गरमियों में फौर्मल कपड़ों के लिए ये बेहतरीन विकल्प हैं. हैरीटेज चैक्स पैटर्न का फ्लोटी फैमिनिन बिजनैस सूट आजमाएं.

यह किसी भी औफिशियल मीटिंग के लिए परफैक्ट है. आप पैंसिल स्कर्ट या ट्राउजर के साथ लिनेन शर्ट भी पहन सकती हैं. चैक्स शर्ट को आप रोजमर्रा के कपड़ों के विकल्प के रूप में पहन सकती हैं. इसे अधिक आकर्षक बनाने के लिए इस के साथ स्कार्फ पहन सकती हैं.

फैशन में खास रहेगा यह साल

रंगरीति के एमडी सिद्धार्थ बिंद्रा का कहना है कि इंडियन फैशन में इस साल भी नएपुराने फैशन का मेलजोल देखने को मिलेगा. इस साल पुराने स्टाइल की ये ड्रैसेज नए रूप में देखने को मिलेंगी:

शरारा: पिछले साल के प्लाजो के दिन गए यानी प्लाजो को परे कर इस स्प्रिंग ले आएं शरारा. रंगबिरंगी डिजाइनर कुरतियों के साथ शरारा और स्टाइलिश जूतियों का कौंबिनेशन आप को भीड़ में बिलकुल हट कर दिखाएगा.

ड्रैस कुरता: वनपीस ड्रैस भारतीय परिधानों को वैस्टर्न लुक देती है. ड्रैस कुरता कालेज जाने वाली लड़कियों और औफिस जाने वाली महिलाओं तथा गृहिणियों के लिए भी परफैक्ट है.

इंडी टौप्स: इंडी टौप्स आरामदायक परिधान हैं, जिन्हें आप लैगिंग, स्लिम पैंट और जींस के साथ पहन सकती हैं. इंडी टौप पहन कर आप अपनेआप को बेहद ट्रैंडी और आरामदायक महसूस करेंगी.

रफल्ड स्कर्ट्स: स्लीव्स में रफल्ड 2017 से ही इन हैं. 2018 में रफल्ड स्कर्ट फैशन में आ गई है. इसे किसी बेसिक टीशर्ट के साथ मैच कीजिए और इस स्प्रिंग सीजन में दिखिए बेहद आकर्षक.

पोंचो: इस सीजन के लिए यह बेहद आरामदायक और स्टाइलिश है.

ब्राइट कलर्स: यलो कुरती को व्हाइट के साथ और रैड को ब्लू के साथ मैच कर इस स्प्रिंग सीजन में बन जाएं सब के आकर्षण का केंद्र.

फुटवियर्स का चलन रहेगा जोरों पर

इस समर सीजन में शादीविवाह हो अथवा कोई खास पार्टी, जहां एक से बढ़ कर एक स्टाइलिश ड्रैसेज ट्रैंड में होंगी, वहीं फुटवियर्स का भी खूब जलवा रहेगा.

प्रसिद्ध फुटवियर ब्रैंड लिबर्टी के अनुपम बंसल ने बताया कि इस सीजन किस तरह के फुटवियर्स चलन में रहेंगे:

स्ट्रैपी सैंडल्स: प्रिटी फैमिनिन सैंडल्स फिर से ट्रैंड में आ गए हैं. इस सीजन मैटेलिक और पेस्टल कलर खासतौर पर ट्रैंड में रहेंगे.

व्हाइट इज इन: सफेद गरमियों का रंग है. इस सीजन स्नीकर्स से ले कर हाई हील्स तक हर तरह के फुटवियर में सफेद रंग का जलवा है.

किटन हील्स: इस समर सीजन किटन हील्स ट्रैंड में हैं. ये आप को क्लासी लुक देने के साथसाथ कंफर्टेबल भी फील कराएंगी.

सिल्वर शूज: समर वैडिंग हो या पार्टी, सिल्वर शूज ट्रैंड में हैं. सिल्वर मैजिक वाले शाइनिंग फुटवियर्स इस सीजन आप को भीड़ से अलग दिखाएंगे.

फ्लोरल प्रिंट: समर सीजन में फ्लोरल ट्रैंड एवरग्रीन रहा है. आप फ्लोरल स्ट्रैपी सैंडल्स या प्रिटी फ्लोरल बैलरिन पहन कर ट्रैंडी व स्टाइलिश दिख सकती हैं.

ब्रोग्स: ये कंफर्टेबल और ट्रैंडी हैं, इन्हें आप क्रौप पैंट या फिर जींस के साथ पहन सकती हैं. व्हाइट और सिल्वर ब्रोग्स खासतौर पर पसंद किए जाते हैं.

 – फैशन डिजाइनर आशिमा शर्मा, आशिमा एस कुटोर की संस्थापक और मोनिका ओसवाल, ऐग्जीक्यूटिव डाइरैक्टर मोंटे कार्लो से बातचीत पर आधारित.

प्रिंट और टैक्स्चर का है जमाना

अब समय आ गया है जब हम स्प्रिंग के अनुसार अगले कुछ माह के लिए अपने वार्डरोब को नया लुक दें.

स्प्रिंग समर सीजन 2018 का फैशन ट्रैंड पेस्टल्स, फ्लोरल अपोलैंस, जिओमैट्रिक टैक्स्चर, प्लेसमैंट प्रिंट्स का शानदार मिश्रण है. इस के साथ ही बोल्ड रंगों के प्रयोग से यह ट्रैंड और लुभावना रहेगा.

फ्लोरल प्रिंट, जिओमैट्रिक टैक्स्चर और कलर ब्लौकिंग निश्चित रूप से ब्राइट और वाईब्रैंट कलर्स के साथ ट्रैंड में रहेंगे. इस के साथ ही फ्लोई फैब्रिक एक बेहतरीन कौंबिनेशन के साथ ऐलिगैंट लुक में चलन में रहेगा. मोटिफ्स और ऐंबैलिशमैंट का प्रयोग काफी कम होगा, जिस से आउटफिट का लुक निखरा दिखाई देगा.

ट्रैडिशनल फैब्रिक का रिवाइवल, ऐलिगैंट डिजाइन, ऐंबैलिशमैंट टैक्निक्स और वीव्स शामिल होंगे.

– अरिंदम चक्रवर्ती, औरेलिया

इस समर बनिए स्टाइलिश

स्प्रिंग/समर सीजन का एक फैवरिट आउटफिट है-पैंसिल स्कर्ट. 2018 में भी यह ट्रैंड में रहेगी.

आप इसे सिर्फ औफिस जाने, कौरपोरेट मीटिंग्स अटैंड करने के दौरान ही नहीं वरन बटन वाली सामान्य से बड़ी शर्ट के साथ भी पहन कर इनफौरमल लुक पा सकती हैं.

इस लुक को फंकी बनाने के लिए आप सौक बूट्स का इस्तेमाल करें. पैंसिल स्कर्ट के साथ फ्लोरल टौप और हाई हील्स का कौंबिनेशन है.

भारी ब्रैड वर्क पैंसिल स्कर्ट के साथ क्रोप टौप और कोल्ड शोल्डर टौप ट्रैंड में हैं. इन्हें कई तरीकों से स्टाइल किया जा सकता है.

आप सितारों वाली पैंसिल स्कर्ट के साथ चैक वाला टौप पहन सकती हैं. उस पर एक लंबी जैकेट पहन और भी स्टाइलिश बन सकती हैं.

– आशिमा शर्मा, फैशन डिजाइनर  

सभ्यता का चीरहरण आखिर करवा कौन रहा

जम्मू के कठुआ, उत्तर प्रदेश के उन्नाव, बिहार के सासाराम, गुजरात के सूरत में हुए कुछ बलात्कारों ने देश को दहला दिया है. ज्यादा बड़ी बात इन मामलों में यह रही कि बलात्कारियों को पकड़ने में पुलिस ने आनाकानी की. जब तक दबाव न पड़ा मामला लटका रहा, क्योंकि हर मामले में अभियुक्त सत्ताधारी पार्टी से जुड़ा था. जहां सरकार से उम्मीद की जाती है कि वह कमजोरों को बचाएगी, इन सभी मामलों में यह साफ हुआ कि सत्ता के निकट हों तो आप का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता और किसी औरत, लड़की या बच्ची की जिंदगी सुरक्षित नहीं है.

मांएं अकसर लड़कियों की स्वच्छंदता पर रोना रोती हैं कि फैशन और आधुनिकता के चलते बलात्कार हो रहे हैं पर इन सब मामलों में कोई भी लड़की फैशनेबल नहीं थी. इन सब मामलों में बलात्कार का कारण अपना रोब जमाना था और दुनिया को यह बताना था कि पार्टी और सरकार उन के साथ हैं. वे जो चाहें कर सकते हैं.

सब से बड़ी बात यह रही कि स्मृति ईरानी, सुषमा स्वराज, मीनाक्षी लेखी, निर्मला सीतारमन, उमा भारती जैसी औरतों, जो पहले हर बलात्कार पर आसमान सिर पर उठा लेती थीं, इन मामलों में चुप ही रहीं यानी बलात्कार का रंग सत्ता के साथ बदल जाता है और बलात्कार तब छोटी सी बात होती है जब आप सत्ता में हों. जघन्य पाप है अगर आप सत्ता में न हों.

औरतों का यह दोगलापन ही उन के प्रति गुनाहों के लिए जिम्मेदार है. हर बेटी की मां रोना रोती है कि उस की बेटी को सास यातना देती है पर वही औरत अपने बेटे की पत्नी को कोसने में कोई कसर नहीं छोड़ती. हर औरत दूसरी लड़की पर होने वाले दुख के प्रति एक परपीड़न सुख महसूस करती है. हिंदी फिल्मों में ललिता पवार टाइप की सासों की भरमार रही है और इन को फिल्माया ही इसलिए जाता रहा है, क्योंकि ये घरघर की कहानी रही हैं और फिल्म निर्माता औरतों को इन्हीं के जरीए आकर्षित करते रहे हैं.

औरतों की मानसिकता उतनी ही जिम्मेदार है जितनी पुरुषों की बलात्कार को बदला लेने के एक हथियार की. जम्मू में 8 साल की लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार के पीछे कहा यही जा रहा है कि इस से घुमंतू गड़रियों को भगाया जा सकेगा. औरतों को ढाल भी बनाया जाता है और उन पर अत्याचार पूरे परिवार, कौम या गुट का हथियार भी.

जौहर को जो सम्मान मिला है इसीलिए ताकि शत्रु के हाथों औरतें पड़ें ही नहीं. औरतों से कहा भी यही जाता है कि मर जाना पर बलात्कार के बाद मुंह नहीं दिखाना और यह कहने वाली सब से पहले मां ही होती है, क्योंकि वही जानती है कि वह अपने रिश्तेदारों, पासपड़ोस में कभी इज्जत से नहीं बैठ पाएगी.

इन बलात्कारों का अब जम कर राजनीतिकरण हो रहा है पर भारतीय जनता पार्टी शिकायत नहीं कर सकती, क्योंकि उसी की महिला नेताओं ने 2014 से पहले के हर बलात्कार को राजनीतिक हथियार बनाया था. औरतों की इज्जत का मामला पार्टियों के लिए सत्ता पाने की सीढि़यां बन गया है. उन्हें औरतों की सुरक्षा की चिंता कम है, अपना मौका ढूंढ़ने की फिक्र ज्यादा. कांग्रेस भी अब वही कर रही है जिस का रास्ता भारतीय जनता पार्टी ने दिखाया था.

बलात्कार पूरे समाज के खिलाफ अपराध है. यह सभ्यता को नष्ट करने वाला तेजाब है. अपराधी भी अपराध करते हुए कांपें माहौल ऐसा होना चाहिए. पर जिस निडरता से बलात्कार हो रहे हैं उस से यह स्पष्ट है कि हर बलात्कारी के दिमाग में रहता है कि यह सबक बलात्कार की पीडि़ता व उस का परिवार वर्षों याद रखेंगे. उसे अपने पकड़े जाने का जरा भी भय नहीं होता वरना वह मारपीट का सहारा लेता, लूटता, लेकिन बलात्कार पर न उतरता. उसे मालूम है कि उस का अपना समाज, उस की पार्टी, उस का परिवार, उस का धर्म उसे मर्द होने का तमगा देगा.

ढोंग और पाखंडों की परवान चढ़ती दलित राजनीति

पहले दलितों को तरहतरह से बिदकाया और अब उन्हें मनाने में जुटी भाजपा फिर ड्रामेबाजी कर रही है, जिसे देख सभी का टाइम मजे से पास हो रहा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को तो प्रतापगढ़ में दलितों के घर जा कर खाना तक खाना पड़ा जिस से साफ हुआ कि ब्राह्मण भोज का रिवाज कायम है, बस, तरीका बदल गया है. इस भोज से बसपा प्रमुख मायावती के मुंह का जायका बिगड़ा तो वे प्रैस कौन्फ्रैंस बुला कर बोलीं कि यह भी भला दलितों के घर खाना, खाना हुआ जिस में योगी अपना खाना और बरतन साथ ले गए थे.

मायावती के मुताबिक, बरतन दलितों के होने चाहिए थे और भोजन भी उन्हीं के हाथ का पका होना चाहिए था, तभी यह पूर्णरूप से अर्थात शास्त्रसम्मत दलित भोज माना जाता. मुमकिन है झल्लाई मायावती यह शर्त पूरी हो जाने पर यह कहने लगें कि नहीं, खाना दलितों के हाथ से ही खाया जाना चाहिए था और शबरी की तर्ज पर दलितों द्वारा चखा हुआ होना चाहिए था.

ढोंग और पाखंडों की परवान चढ़ती दलित राजनीति के इस दौर में माया शायद भूल गईं कि दलितों के तरह साधुसंन्यासियों के भी अपने अलग बरतनभाड़े होते हैं.

श्रीदेवी के फैन की दीवानगी देख भावुक हुए बोनी कपूर

श्रीदेवी आज भले ही हमारे बीच नहीं लेकिन हर फैन के दिलों में वे आज भी जिंदा है. वैसे तो दिग्‍गज अभिनेत्री की फैंस की लिस्‍ट लंबी है, लेकिन उनकी एक फैन की दीवानगी ऐसी है कि उन्‍होंने अपनी पूरी कार श्रीदेवी की तस्वीरों से सजा कर उन्हें एक ऐसी अनोखी श्रद्धांजलि दी जिसे देख बोनी कपूर के आंखों से आंसू छलके गए.

बोनी कपूर के लिए रविवार की सुबह बेहद खास और यादों भरी रही. दरअसल, पुणे की रहनेवाली टोनू सोजतिया नाम की एक फोटोग्राफर ने अपनी पूरी कार पर श्रीदेवी की तस्वीरें प्लास्टर करवाई हैं. इस कार को लेकर वे पुणे से मुंबई स्थित बोनी कपूर के घर इस उम्मीद में पहुंची कि उन्हें अपनी आइडल श्रीदेवी के पति से मिलने का एक मौका मिलेगा.

जानकारी के अनुसार, टोनू और उनके दोस्तों ने श्रीदेवी के पोस्टर्स से सजी कार के साथ बोनी से उनके दफ्तर पर मुलाकात की. उन्होंने श्रीदेवी को लेकर भी बातचीत की और बताया कि वो श्रीदेवी को अपना आदर्श मानती हैं. फैन की इस अनोखी श्रद्धाजंलि को देख और उनकी बातों को सुनकर बोनी कपूर भावुक हो गये.

बाद में टोनू ने बताया कि वो अपनी इस कार को चलाकर अपने घर इंदौर जाना चाहती हैं और सभी को इस गाड़ी को दिखाना चाहती हैं. अंत में जाते समय टोनू ने बोनी कपूर को श्रीदेवी का एक पोस्टर भी गिफ्ट किया.

भारत दुनिया का छठा सबसे अमीर देश, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

एक रिपोर्ट के अनुसार भारत 8,230 अरब डौलर की संपत्ति के साथ विश्व का छठा सबसे धनी देश है. अमेरिका इस मामले में शीर्ष पर है. इस रिपोर्ट, ‘अफ्रएशिया बैंक वैश्विक संपत्ति पलायन समीक्षा’ के अनुसार इस सूची में अमेरिका 62,584 अरब डौलर की संपत्ति के साथ शीर्ष स्थान पर है. इसके बाद 24,803 अरब डौलर की संपत्ति के साथ चीन दूसरे और 19,522 अरब डौलर के साथ जापान तीसरे स्थान पर है.

बैंक की समीक्षा में किसी देश के हर व्यक्ति की कुल निजी संपत्ति को आधार माना गया है. शीर्ष 10 में शामिल अन्य देशों में ब्रिटेन की कुल संपत्ति 9,919 अरब डौलर, जर्मनी की कुल संपत्ति 9,660 अरब डौलर, औस्ट्रेलिया की कुल 6,142 अरब डौलर, कनाडा की कुल संपत्ति 6,393 अरब डौलर, फ्रांस की कुल संपत्ति 6,649 अरब डौलर और इटली की कुल संपत्ति 4,276 अरब डौलर है.

sports

रिपोर्ट के अनुसार, भारत में संपत्ति सृजन के कारणों में उद्यमियों की काफी संख्या, अच्छी शिक्षा प्रणाली, सूचना प्रौद्योगिकी का शानदार परिदृश्य, कारोबारी प्रक्रिया कि आउटसोर्सिंग, रियल एस्टेट, हेलथकेयर और मीडिया क्षेत्र शामिल है. पिछले 10 वर्ष में इनकी संपत्ति में 200 गुना तेजी दर्ज की गई है.

बैंक ने कहा कि आने वाले दशक में चीन की संपत्ति में उल्लेखनीय वृद्धि होने वाली है. वर्ष 2027 तक चीन की संपत्ति बढ़कर 69,449 अरब डौलर और अमेरिका की संपत्ति बढ़कर 75,101 अरब डौलर हो जाएगी.

रिपोर्ट के अनुसार विश्व में अभी 1.52 करोड़ ऐसे लोग हैं जिनकी संपत्ति 10 लाख डौलर से अधिक है. एक करोड़ डौलर से अधिक की संपत्ति वाले लोगों की संख्या 5.84 लाख और एक अरब डौलर से अधिक की संपत्ति वाले लोगों की संख्या 2,252 है. रिपोर्ट के अनुसार 2027 तक भारत, ब्रिटेन और जर्मनी को पछाड़ विश्व का चौथा सबसे धनी देश बन जाएगा.

जल्द मिलेगा 50 तरह के पासवर्ड से छुटकारा, ये है वजह

आज के समय में मोबाइल या किसी भी डिवाइस पर पासवर्ड रखना बेहद जरूरी हो गया है. लेकिन जितने तरह के पासवर्ड होंगे, मुसीबतें भी उतनी तरह की होगी. क्योंकि कई सारे पासवर्ड को याद रख पाना काफी मुश्किल होता है. आपके साथ भी ऐसा होता होगा. आपको भी बहुत सारे पासवर्ड याद रखने में परेशानी होती होगी. ऐसे में अगर आप बार-बार पासवर्ड भूल जाते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. जल्द ही आपको पासवर्ड याद रखने के झंझट से निजात मिल जाएगा.

जी हां, ऐसा बेहद जल्द होगा, क्योंकि टेक कंपनियां अब वेब पासवर्ड के लिए फेस अनलौक फीचर का इस्तेमाल करने वाली है. कई देशों में इसकी टेस्टिंग भी चल रही है. इसी कड़ी में FIDO Alliance और W3C नाम की दो कंपनियों ने अपनी वेबसाइट पर लौगिन के लिए फेस अनलौक फीचर का इस्तेमाल करना शुरू भी कर दिया है.

इसका मतलब है कि आप किसी भी वेबसाइट पर अपने लैपटौप या वेब कैम वाले कंप्यूटर से FIDO आथेंटिकेशन के जरिए लौगिन कर सकते हैं. बता दें कि यह फीचर फिलहाल मौजिला फायरफौक्स ब्राउजर को सपोर्ट कर रहा है. जल्द ही इसे गूगल क्रोम और माइक्रोसौफ्ट एज के लिए जारी कर दिया जाएगा. वहीं ओपेरा ब्राउजर के लिए भी इस पर काम चल रहा है. वैसे यह फीचर सभी के लिए उपलब्ध हो जाने की उम्मीद जताई जा रही है. इस फीचर के आने के बाद लोगों को काफी सहूलियत होगी और उनमें पासवर्ड चोरी होने का डर भी नहीं रहेगा.

ये हैं सरे के नए कप्तान, इनकी कप्तानी में खेलेंगे कोहली

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड दौरे की तैयारियों में जुट गए हैं. इसके लिए वह जून में सरे की तरफ से काउंटी क्रिकेट खेलेंगे. आईपीएल 2018 के बाद विराट कोहली मई के अंत में इंग्लैंड पहुंचना है. अब चूंकि बेंगलुरु की टीम आईपीएल के इस सीजन में प्लेऔफ की दौड़ से बाहर हो गई है इसलिए विराट कोहली इंग्लैंड जाने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र हैं. काउंटी क्रिकेट खेलने की वजह से विराट कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे. अफगानिस्तान भारत के खिलाफ बेंगलुरु में 14 जून से टेस्ट मैच खेलना शुरु करेगा.

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट एक नए कप्तान की कप्तानी में खेलेंगे. सरे में विराट कोहली के नए कप्तान रोरी बर्न्स होंगे. विराट कोहली काउंटी में 27 साल के रोरी बर्न्स के अंडर में खेलेंगे. रोरी बर्न्स ने 96 फर्स्ट क्लास मैचों में 48.43 की औसत से 6548 रन बनाए हैं. इनमें 12 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं.

बाएं हाथ के बल्लेबाज रोरी बर्न्स 42वें फर्स्ट क्लास मैच में सरे का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. इसमें रोरी बर्न्स 36.31 की औसत से 1271 रन बना चुके हैं. इनमें 10 अर्द्धशतक शामिल हैं.

sports

टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा

तय शेड्यूल के अनुसार, भारत को इंग्लैंड दौरे पर 3 टी-20, 3 वनडे और पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी हैं. इंग्लैंड दौरे से पहले भारत आयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 मैच खेलेगा. ये मैच 27 और 29जून को खेले जाएंगे.

2018 में काउंटी खेलने वाले विराट चौथे भारतीय

इस साल काउंटी क्रिकेट खेलने वाले विराट कोहली चौथे भारतीय हैं. चेतेश्वर पुजारा फिलहाल यौर्कशायर की तरफ से खेल रहे हैं. जबकि, ईशांत शर्मा और वरुण एरोन क्रमशः ससेक्स और लेसिस्टरशायर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली छठे भारतीय होंगे, जो सरे का प्रतिनिधित्व करेंगे.

विराट कोहली से पहले जहीर खान पहले भारतीय जो 2004 में सरे के लिए खेले थे. हरभजन सिंह (2005 और 2007 में), अनिल कुंबले 2006 में, प्रज्ञान ओझा 2011 में और मुरली कार्तिक 2012 में सरे के लिए खेल चुके हैं.

2011 में टेस्ट डेब्यू करने के बाद से विराट कोहली टेस्ट में 53.40 की औसत से 5554 रन बना चुके हैं. वह वनडे में भी 58.10 की औसत से 9588 रन बना चुके हैं.

इंग्लैंड में फ्लौप रही है टीम इंडिया

विराट कोहली इंग्लैंड में 2014 के दौरे पर नाकाम साबित हुए थे. इस दौरे पर उनके बल्ले से एक अर्धशतक भी नहीं निकल पाया था. बता दें कि 2007 के बाद टीम इंडिया ने इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. विराट कोहली के नेतृत्व में अगर टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज जीती तो यह टीम इंडिया के द्वारा इंग्लैंड 11 साल बाद टेस्ट जीत होगी. इससे पहले 2007 में टीम इंडिया ने राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में टेस्ट सीरीज जीती थी. तब टीम इंडिया ने यह कमाल 21 साल बाद किया था. टीम इंडिया ने इंगलैंड में अब तक 17 टेस्ट सीरीज खेली हैं. इनमें से उसने सिर्फ 3 बार टेस्ट सीरीज ही जीती हैं. एक टेस्ट सीरीज ड्रा रही है. बाकी सभी सीरीज पर इंग्लैंड ने अपना कब्जा जमाया था.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें