Download App

बच्चे को हैल्दी और ऐक्टिव बनाए रखने का राज हम से जानिए

बच्चों को भी साफसफाई और स्वस्थ आदतों के बारे में समझाना चाहिए. साफसुथरा रहने से वे न केवल स्वस्थ रहेंगे, बल्कि उन का आकर्षण और आत्मविश्वास भी बढ़ेगा. बचपन की आदतें हमेशा बनी रहती हैं इसलिए जरूरी है कि वे बचपन से ही हाइजीन के गुर सीखें.

ओरल हाइजीन

ओरल हाइजीन प्रत्येक बच्चे की दिनचर्या का एक प्रमुख अंग होना चाहिए. ऐसा करने से बच्चा कई बीमारियों जैसे कैविटी, सांस की बदबू और दिल की बीमारियों से बचा रहेगा.

क्या करें

– बच्चे ध्यान रखें कि रोजाना दिन में 2 बार कम से कम 2 मिनट के लिए अपने दांतों को ब्रश से साफ करें. खासतौर पर खाना खाने के बाद सफाई बहुत ही जरूरी है.

– बच्चे कम उम्र से ही रोजाना ब्रश और कुल्ला करने की आदत डालें.

– टंग क्लीनर से जीभ साफ करना सीखें.

– बच्चे के दांतों की नियमित रूप से जांच करवाएं.

बौडी हाइजीन

– बच्चे रोज नहाने की आदत डालें. रोज नहाने से शरीर तो साफ रहता ही है, मृत त्वचा भी निकल जाती है.

– बच्चे नहाते समय शरीर के विभिन्न भागों जैसे हाथों, पैरों, पंजों, जोड़ों, बगलों, कमर, नाभि, घुटनों आदि को अच्छी तरह साफ करें.

– अपना अंडरवियर रोज बदलें और नहा कर साफ कपड़े पहनें.

– बच्चे सप्ताह में 2 बार बालों को शैंपू से धोने की आदत डालें ताकि बालों से तेल और गंदगी अच्छी तरह निकल जाए.

हैंड हाइजीन

– बच्चे में हाथ धोने की आदत डालें. उन्हें पता होना चाहिए कि हाथ धोने में थोड़ा समय लगता है. हाथ धोना रोगाणुओं को फैलने से रोकने और बीमार पड़ने से बचाने का सब से महत्त्वपूर्ण तरीका है.

– बच्चे नियमित रूप से हाथ धोना सीखें. खासतौर पर खाना खाने के बाद और पहले, छींकने या खांसने के बाद, खेलने के बाद, वाशरूम इस्तेमाल करने के बाद.

– वे हाथ धोते समय साबुन, हैंडवाश और पानी का सही इस्तेमाल करना सीखें.

फुट हाइजीन

बच्चों को पता होना चाहिए कि पैरों को साफसुथरा रखना भी बेहद जरूरी है. गंदे पैरों से न केवल तेज दुर्गंध आती है, बल्कि दाद और दूसरे संक्रमणों का भी खतरा बढ़ जाता है.

– बच्चों को दिन में 2 बार पैर साफ करने की आदत डालनी चाहिए. उंगलियों के बीच के हिस्सों को अच्छी तरह पोंछ कर सुखाएं, क्योंकि उंगलियों के बीच की जगह के गीला रहने पर फंगस हो सकता है.

टौयलेट हाइजीन

– बच्चों को शौच करने का सही तरीका पता होना चाहिए. हमेशा आगे से पीछे की ओर धोएं. पीछे से आगे की ओर धोने से संक्रमण का खतरा हो सकता है, यह उन्हें पता होना चाहिए.

– बच्चों को टौयलेट के बाद फ्लश करने की आदत डालनी चाहिए.

– बच्चे यह ध्यान रखें कि संक्रमण से बचने के लिए हर बार टौयलेट से आने के बाद हाथ धोना बहुत ही जरूरी है.

नेल हाइजीन

– बच्चे अपने नाखूनों को साफसुथरा रखना सीखें, क्योंकि गंदे नाखूनों में रोगाणु पनपते हैं, जिन से वे बीमार हो सकते हैं.

– बच्चे दांतों से नाखून काटने की आदत न डालें. उन्हें पता होना चाहिए कि दांतों से नाखून काटने से मैल और रोगाणु पेट में जा कर उन्हें बीमार बना सकते हैं.

स्लीप हाइजीन

– बच्चे 8-10 घंटे की गहरी नींद सोने की आदत डालें. उन्हें पता होना चाहिए कि यदि वे पूरी नींद सोएंगे तो उन का शारीरिक और मानसिक विकास अच्छी तरह होगा.

– हमेशा नाइट सूट पहन कर सोने की आदत डालें ताकि आरामदायक कपड़ों में गहरी नींद सो पाएं.

– बच्चे अपने बिस्तर को साफसुथरा रखना सीखें. कम से कमसप्ताह में 2 बार चादर जरूर बदलें.

– उन्हें रात को ब्रश कर के हाथपैरों को अच्छी तरह धोने के बाद ही बिस्तर पर जाना सिखाएं.

– बच्चे रात में सोेने से पहले पेशाब जाने की आदत डालें ताकि रात में उठने पर नींद डिस्टर्ब न हो.

फूड हाइजीन

– हाथों और मुंह को पोंछने के लिए साफ कपड़े का इस्तेमाल करना सीखें.

– बच्चे फल आदि खाने से पहले उन्हें साफ पानी से अच्छी तरह धोना सीखें.

सराउंडिंग हाइजीन

– बच्चे जूतेचप्पलों को यहांवहां न रख हमेशा शू रैक में रखना सीखें.

– बच्चे कूडे़ या और किसी बेकार सामान को डस्टबिन में डालना सीखें.

– अपने कपड़ों को तह कर के अलमारी में रखने की आदत डालें.

– डा. के.के. गुप्ता (सरोज सुपर स्पैश्यलिटी हौस्पिटल) और डा. आशु साहनी (जेपी हौस्पिटल) से गरिमा पंकज द्वारा की गई बातचीत पर आधारित

अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के ये टिप्स आप के लिए ही हैं

कोई भी महिला अपनी त्वचा पर अनचाहे बाल नहीं चाहती. वह चाहती है कि हमेशा उस की त्वचा सौफ्ट और निखरीनिखरी दिखे. इस के लिए वह हर वह तरीका अपनाती है जो उसे सूझता है. भले ही उस में कितना भी दर्द क्यों न हो. लेकिन अब मार्केट में लेटैस्ट टैक्नीक के साथसाथ ऐडवांस हेयर रिमूवल क्रीम्स भी आ गई हैं जिन का रिजल्ट बैस्ट होने के साथसाथ उन्हें यूज करने पर दर्द भी नहीं होता और स्किन भी मिनटों में चमकने लगती है.

हेयर रिमूवल क्रीम ही क्यों

पहले महिलाएं शरीर के अनचाहे बालों को हटाने के लिए प्यूनिक स्टोन, शेविंग या फिर प्लकर वगैरा का सहारा लेती थीं, जिन से स्किन को नुकसान पहुंचने के साथसाथ बाल भी जड़ से नहीं निकलने के कारण उन्हें संतोषजनक परिणाम नहीं मिल पाता था और उन्हें फिर जल्दीजल्दी इन का सहारा लेना पड़ता था. लेकिन अब मार्केट में आसानी से हेयर रिमूवल क्रीम्स उपलब्ध हैं, जिन्हें प्रयोग करना तो आसान है ही, साथ ही रिजल्ट भी बैस्ट मिलता है.

खास गुणों से भरपूर

हेयर रिमूवल क्रीम खरीदने से पहले उस के तत्वों के बारे में जरूर जानकारी लें. प्राकृतिक व आयुर्वेदिक तत्वों से बनी क्रीम ही खरीदें.

ऐडवांस हेयर रिमूवल क्रीम्स अनचाहे बालों को हटाने के साथसाथ त्वचा की कोमलता बनाए रखने में भी मददगार हैं. जोजोबा औयल जैसे तत्वों के गुणों से भरपूर ये क्रीम्स त्वचा का रूखापन दूर कर उसे मौइश्चराइज्ड भी रखती हैं. इतना ही नहीं, इन के इस्तेमाल से स्किन टोन भी इंप्रूव होती है.

सैंसिटिव एरिया रहे सेफ

ये क्रीम्स डर्मेटोलौजिस्ट द्वारा टैस्टिड होने के कारण सैंसिटिव एरिया को कोई नुकसान नहीं पहुंचातीं और मिनटों में काम करना शुरू कर देती हैं यानी बैस्ट रिजल्ट के साथसाथ टाइम सेविंग और पार्लर जाने के झंझट से भी मुक्ति. त्वचा को सुंदर बनाना अपने हाथ में.

बरतें थोड़ी सावधानी

आप क्रीम को जहांजहां अप्लाई करना चाहती हैं वहां फिंगर से नहीं बल्कि स्पैटुला की मदद से लगाएं और ज्यादा देर तक लगा कर न छोड़ दें, क्योंकि ज्यादा देर लगा रहने से सैंसिटिव एरिया के रैड होने का डर रहता है. ये क्रीम्स 3 से 6 मिनट में अपना रिजल्ट दिखा देती हैं, इसलिए इन्हें ज्यादा देर लगाने की जरूरत ही नहीं पड़ती. जब हेयर रिमूव हो जाएं तो सौफ्ट व साफसुथरे टौवेल से उन जगहों को साफ कर पानी से धो लें और फिर खुद महसूस करें त्वचा में अंतर.

चाहे वर्किंग हो या नौनवर्किंग हर महिला चाहती है कि उस की स्किन सौफ्ट हो व उस पर अनचाहे बाल न हों. आजकल खानपान व हारमोंस का बैलेंस बिगड़ने से चेहरे व शरीर के अन्य भागों पर बाल उगने की समस्या आम हो गई है, जिन्हें देख परेशान होना लाजिम है, क्योंकि ये हमारे कौन्फिडैंस को लूज जो करते हैं. ऐसे में हेयर रिमूवल क्रीम्स बैस्ट औप्शन हैं. इन का इस्तेमाल कर आप बारबार अपनी स्किन को छूने पर मजबूर हो जाएंगी.

नवाजुद्दीन संग दिखने वाली ‘मिस्ट्री गर्ल’ का हुआ खुलासा..!

बौलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी शानदार एक्टिंग को लेकर चर्चा में रहते हैं. इसबार उनकी जबरदस्त एक्टिंग के दम पर वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ भी लगातार काफी सुर्खियां बटोर रहा है. लेकिन इस शो से हटकर नवाजुद्दीन की एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है और इसमें लिखे कैप्‍शन ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. नवाजुद्दीन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक विदेशी लड़की के साथ फोटो ​शेयर की है और कैप्‍शन में लिखा, ‘ये लड़की मेरे रोम-रोम में है.’

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ इस ‘मिस्‍ट्री गर्ल’ के दिखने के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. उनकी इस तस्वीर को लेकर इंटरनेट पर कई तरह की बातें शुरू हो गयी है. उनकी यह तस्वीरे यूरोप में ​होने के संकेत देती हैं.

अगर आप भी इस मिस्ट्री गर्ल की मिस्ट्री जानना चाहते हैं तो अब ज्यादा परेशान ना होइए, क्योंकि यह लड़की कौन है इसका राज खुल गया है. बता दें कि नवाजुद्दीन संग दिख रही यह लड़की इटालियन अभिनेत्री वैलेंटाइया कोर्टी हैं.

बौलीवुड लाईफ की रिपोर्ट के अनुसार, अब निर्माताओं ने फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए इटालियन अभिनेत्री वैलेंटाइया कोर्टी (Valentia Corti) को शामिल किया है. हालांकि उनके किरदार के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है. इसकी भी जानकारी नहीं दी गई है कि वे शो में नवाज के आपोजिट दिखेंगी या नहीं. हालांकि नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने चुप्‍पी साध रखी है. ऐसे में अफवाहों का बाजार गर्म है.

बता दें, नेशनल स्‍कूल औफ ड्रामा के स्‍टूडेंट रह चुके नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने अनुराग कश्‍यप की साल 2007 की फिल्‍म ‘ब्‍लैक फ्राइडे’ से बड़ा ब्रेक मिला था. गैंग्‍स औफ वासेपुर में उनका किरदार सुपरहिट रहा था. अब सेक्रेड गेम्‍स उनकी एक्टिंग की वजह से सफलता की नई ऊंचाइयां छू रहा है.

अब 5 लाख तक का इलाज होगा मुफ्त, सरकार ने बनाई योजना

तत्कालीन भारत सरकार ने अपनी महत्‍वाकांक्षी आयुष्‍मान भारत हेल्‍थ इंश्‍योरेंस स्‍कीम का फायदा पाने वालों की लिस्‍ट तैयार कर ली है. इसके तहत सबसे ज्‍यादा फायदा यूपी, पश्चिम बंगाल, मध्‍य प्रदेश और बिहार के लोगों को होने वाला है. इसकी वजह है कि लिस्‍ट में लाभार्थियों की सबसे ज्‍यादा संख्‍या इन्‍हीं राज्‍यों से है. आयुष्‍मान भारत- नेशनल हेल्‍थ प्रोटेक्‍शन मिशन (AB-NHPM) द्वारा प्रस्‍तावित बिड डौक्‍युमेंट से मिली जानकारी के मुताबिक, इस स्‍कीम के लिए सरकार लगभग 12 करोड़ फैमिली कार्ड प्रिन्‍ट कराएगी, जिनकी लाभार्थियों को हैंड डिलीवरी की जाएगी.

गांवों में आयुष्‍मान पखवाड़ा प्रोग्राम के तहत हेल्‍थ वर्कर्स लोगों के घर जाकर उन्‍हें ये कार्ड सौपेंगे. इन 12 करोड़ कार्ड्स में से सबसे ज्‍यादा लगभग 1.18 करोड़ कार्ड उत्‍तर प्रदेश के लोगों को उपलब्‍ध कराए जांएगे. हालांकि यह आंकड़ा अभी प्रस्‍तावित है और वास्‍‍तविक आंकड़ा बाद में सामने आएगा.

क्‍या है आयुष्‍मान भारत स्‍कीम

बता दें कि आयुष्‍मान भारत स्‍कीम की घोषणा बजट 2019 के दौरान की गई थी. इस स्‍कीम के तहत देश के 10 करोड़ परिवारों को 5 लाख रुपए तक के फ्री हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा दी जाएगी. इसमें लगभग सभी गंभीर बीमारियों का इलाज कवर होगा. कोई भी व्यक्ति (विशेष रूप से महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग) इलाज से वंचित न रह जाए, इसके लिए स्कीम में फैमिली साइज और उम्र पर कोई सीमा नहीं लगाई गई है.

business

इस स्कीम में हौस्पिटलाइजेशन से पहले और बाद के खर्च को भी शामिल किया गया है. हर बार हौस्पिटलाइजेशन के लिए ट्रांसपोर्टेशन अलाउंस का भी उल्लेख किया गया है, जिसका भुगतान लाभार्थी को किया जाएगा. इलाज देश के किसी भी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में कैशलेस इलाज कराया जा सकेगा. इस स्‍कीम से लगभग 50 करोड़ लोगों को फायदा पहुंचेगा.

क्‍या होगा कार्ड में

फैमिली कार्ड्स में स्‍कीम का लाभ पाने वालों के नाम मौजूद होंगे, साथ ही इसके साथ एक लेटर भी होगा जिसमें आयुष्‍मान स्‍कीम के सभी फीचर्स की जानकारी मौजूद होगी. फैमिली कार्ड लाभार्थियों की पहचान प्रक्रिया को आसान बनाने का एक जरिया भी होंगे. हालांकि इसके लिए अन्‍य डौक्‍युमेंट्स की भी जरूरत होगी. बिड डौक्‍युमेंट के मुताबिक, हालांकि इन्‍फौर्मेशन लेटर और फैमिली कार्ड की डिलीवरी में दो साल का वक्‍त लग सकता है लेकिन लेटर न होने पर भी किसी भी नामित परिवार को स्‍कीम का फायदा देने से इंकार नहीं किया जाएगा.

…फिर हौलीवुड में जलवा बिखेरती दिखेंगी प्रियंका चोपड़ा!

प्रियंका चोपड़ा बौलीवुड की पहली ऐसी अदाकारा हैं, जिन्होंने हौलीवुड टीवी सीरीज में ना सिर्फ काम किया बल्कि नाम भी कमाया है. प्रियंका ने अमेरिकन टीवी सीरीज क्वांटिको में काम करके हौलीवुड में अपनी पकड़ काफी मजबूत कर ली है. टीवी सीरीज ही नहीं बल्कि प्रियंका ने वहां कुछ फिल्मों में भी काम किया है. हौलीवुड में सक्रिय रहने के बावजूद प्रियंका का नाता बौलीवुड से नहीं टूटा. इन दिनों प्रियंका की झोली में बौलीवुड की दो बड़ी फिल्में ‘भारत’ और ‘द स्काइ इज पिंक’ हैं.

बौलीवुड में वापसी करने के बाद अब खबर है कि प्रियंका एक बार फिर एक इंटरनेशनल वेब सीरीज करने वाली हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, वेब सीरीज के लिए प्रियंका की बातचीत अमेरिका के जाने-माने प्रोडक्शन हाउस के साथ चल रही है. ऐसी खबरें आ रही हैं कि प्रियंका यूट्यूब पर एक ट्रैवल आधारित सीरीज करेंगी. इस फिक्शन सीरीज को दुनिया के सबसे बड़े औनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफौर्म पर लौन्च किया जाएगा.

sarita magazine

आपको बता दें कि, प्रियंका चोपड़ा कई सालों बाद सलमान खान के साथ उनकी फिल्म ‘भारत’ में नजर आएंगी. इसी महीने की 23 जुलाई से फिल्म की शूटिंग भी शुरू होने वाली है. इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं. जबकि इस फिल्म में सलमान और प्रियंका के अलावा दिशा पटानी, तब्बू और सुनील ग्रोवर अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी.

लैपटौप खरीदने जा रहे हैं? ये हैं 5 शानदार विकल्प

बाजार में रोज नई तकनीक के साथ नए-नए प्रोडक्ट आ रहे हैं. ऐसे में अगर आप नया लैपटौप खरीदने की सोच रहे हैं, तो उसके स्क्रीन साइज, डिजाइन, रैम, हार्ड डिस्क की क्षमता को बिल्कुल भी अनदेखा न करें. साथ ङी लेपटौप खरीदने से पहले इस बात का खास ख्याल रखें कि लैपटौप में रैम की क्षमता जितनी अधिक होगी, प्रोसेसर उतनी ही तेजी से आपके डाटा को प्रोसेस करता है. प्रोसेसर के बेहतर होने पर ही आप बेहतरीन तरीके से सारे काम कर पाते हैं. इन दिनों बाजार में इन सभी खूबियों से लैस कई लैपटौप मौजूद हैं, तो आइये जानें इनके बारें में.

डेल G3 15 और डेल G3 17

डेल ने गेमिंग यूजर्स को ध्यान में रखकर जी सीरीज के चार लैपटौप लौन्च किए हैं. G3 15 अब तक का सबसे पतला लैपटौप है. इसमें 15 इंच का डिस्प्ले है, जबकि G317 में 17 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. इन सभी लैपटौप में Nvidia GeForce GTX 1050 और 1060 Max-Q  ग्राफिक्स कार्ड लगे हुए हैं. इनमें 8वीं जेनरेशन का इंटेल कोर i7 प्रोसेसर लगा है. डेल G5 15 और डेल G7 15 में 15 इंच का डिस्प्ले है. दोनों ही लैपटौप में Nvidia GTX 1060 GPUs का ग्राफिक्स है. डेल G5 में 8वीं जेनरेशन तक का इंटेल कोर i7 प्रोसेसर मौजूद है, जबकि डेल G7 में 8वीं जेनरेशन तक का इंटेल कोर i9 प्रोसेसर उपलब्ध है. G7 15 में 4के डिस्प्ले का विकल्प है.

एसर स्विफ्ट 5

यह काफी पतला और हल्का लैपटौप है, जो विंडोज 10 होम पर चलता है. इसमें 14 इंच फुल-एचडी (1920×1080 पिक्सल) IPS-प्रो डिस्प्ले है. इसमें 8 जीबी DDR4 रैम के साथ 8th जेनरेशन इंटेल कोर i7 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 512 जीबी SSD स्टोरेज है और इसकी बैटरी 4670mAh की है. इसकी बौडी मैग्नीशियम-लिथियम अलौय से बनी हुई है. इसके अन्य फीचर्स में विंडोज हैलो फिंगरप्रिंट सेंसर, एक USB Type-C (3.1) पोर्ट, दो USB 3.0 पोर्ट और एक backlit की-बोर्ड दिया गया है. इसकी कीमत 79,999 रुपये है.

एचपी पवेलियन पावर

पवेलियन पावर नोटबुक Nvidia GeForce GTX 1050 ग्राफिक्स कार्ड और लेटेस्ट 7वीं जेनरेशन क्वाड कोर इंटेल प्रोसेसर से लैस है. इसे एचपी ने खास तौर पर क्रिएटिव प्रोफेशनल लोगों के लिए लौंट किया है.  इसमें 15.6-इंच फुल-एचडी (1920×1080 pixels) IPS डिस्प्ले है. इस डिवाइस में फुल-एचडी आईपीएस डिस्प्ले के साथ ‘B&O प्ले’ और एचपी ‘आडियो बूस्ट’ द्वारा आडियो भी दिया गया है. नोटबुक में 128जीबी पेरीफेरल कम्पोनेंट इंटरकनेक्ट एक्सप्रेस (PCIe), सोलिड-स्टेट स्टोरेज डिवाइस (SSD) और 1 टीबी हार्ड डिस्क ड्राइव स्टोरेज जैसी विशेषताएं हैं. इसकी शुरुआती कीमत 77,999 रुपये है.

आसुस जेनबुक फ्लिप S UX370UA

आसुस जेनबुक फ्लिप S UX370UA कन्वर्टिबल लैपटौप में 8वीं जेनरेशन इंटेल कोर i7 प्रोसेसर और 16 जीबी LPDDR3 रैम है. इसका वजन 1.1 किलोग्राम है और यह 11.2mm पतला है. आसुस का यह प्रीमियम लैपटौप मेटल फिनिशिंग वाला और स्टैंडर्ड एल्युमिनियम एलौय की तुलना में 50 फीसदी ज्यादा मजबूत है. इसमें 300 निट्स ब्राइटनेस और फुल एचडी (1920×1080 पिक्सल) रिजोल्यूशन के साथ 13.3 इंच एंटी ग्लेयर, टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है. इस विंडोज 10 लैपटौप में 1.8GHz इंटेल कोर i7-8550 प्रोसेसर, इंटेल UHD ग्राफिक्स GPU और 512 जीबी SSD है. वीडियो कौल के लिए वीजीए कैमरा, फिंगरप्रिंट सेंसर और एक 2-सेल लिथियम-आयन बैटरी दी गई है. इसकी कीमत 82,000 रुपये है.

गूगल पर लगा 5 अरब डालर का भारी जुर्माना

यूरोपीय आयोग ने गूगल पर बुधवार को रिकार्ड 4.34 अरब यूरो (5 अरब डालर) का जुर्माना लगाया है. यह जुर्माना गूगल पर यूरोपीय आयोग ने अपने सर्च इंजन के प्रभुत्व को मजूबत करने के लिए अवैध रूप से एंड्रायड मोबाइल डिवाइसों से प्रयोग को लेकर लगाया है. प्रौद्योगिकी दिग्गज ने कहा कि इसके खिलाफ वह अपील करेगी. आयोग के मुताबिक, गूगल ने साल 2011 से एंड्रायड डिवाइस निर्माताओं और मोबाइल नेटवर्क सेवा प्रदाताओं पर सामान्य इंटरनेट सर्च में अपनी प्रमुख स्थिति के मद्देनजर अवैध रूप से रोक लगा रखी थी.

आदेश में कहा गया कि गूगल को 90 दिनों के अंदर अपने आचरण को प्रभावी रूप से बदलना होगा या अतिरिक्त जुर्माना का सामना करना होगा. इस आदेश पर गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई ने कहा कि कंपनी अयोग के फैसले के खिलाफ अपील करेगी.

इस फैसले के तुरंत बाद पिचाई ने एक ब्लौग पोस्ट में लिखा, “लगातार नवाचार, व्यापक पसंद, और गिरती कीमतें तेज प्रतिस्पर्धा का मजबूत सबूत है. एंड्रायड ने इसे सक्षम किया है और हर किसी के लिए व्यापक विकल्प और पसंद पैदा किया है.”

गूगल के सीईओ के मुताबिक, इस तथ्य की अनदेखी की गई है कि एंड्रायड फोन्स आईओएस फोन्स का मुकाबला करते हैं.

पिचाई ने लिखा, “एंड्रायड ने हजारो फोन निर्माताओं और मोबाइल नेटवर्क प्रदाताओं को कितना अधिक च्वाइस दिया है, जो एंड्रायड फोन बनाते और बेचते हैं. दुनिया भर के लाखों ऐप डेवलपर्स ने एंड्रायड के साथ अपना उद्यम तैयार किया है और अरबों ग्राहक अब नवीनतम एंड्रायड स्मार्टफोन को खरीदने और उसका प्रयोग करने में सक्षम हैं.”

आयुक्त मार्गेट वेस्टेगर जो प्रतिस्पर्धा नीति की प्रभारी भी हैं. उनके मुताबिक यह मामला गूगल द्वारा लगाए गए तीन तरह के प्रतिबंधों का है, जो इसने एंड्रायड डिवाइस निर्माताओं और नेटवर्क औपरेटरों पर लगाए हैं, ताकि एंड्रायड डिवाइस का ट्रैफिक गूगल के सर्च इंजन को ही जाए और किसी अन्य को नहीं.

वेस्टेगर ने कहा, “इस तरीके से गूगल ने एंड्रायड का इस्तेमाल सर्च इंजन में अपना प्रभुत्व बढ़ाने के लिए किया है. इसके कारण प्रतिद्वंद्वियों को नवाचार करने और प्रतिभा के आधार पर प्रतिस्पर्धा करने के मौके से वंचित कर दिया है. उन्होंने यूरोपीय उपभोगकर्ताओं को महत्वपूर्ण मोबाइल क्षेत्र में प्रभावी प्रतिस्पर्धा के लाभों से वंचित किया है. यह ईयू के एंटी-ट्रस्ट नियमों के तहत अवैध है.”

विशेष रूप से गूगल ने गूगल ऐप स्टोर (प्ले स्टोर) का लाइसेंस निर्माताओं को जारी करने के लिए यह पूर्व शर्त लगाई है कि वे गूगल के सर्च ऐप और ब्राउसर ऐप (क्रोम) को प्री-इंस्टाल करें. अपने ऐप को प्रीइंस्टाल करवाने के लिए गूगल ने बड़े निर्माताओं और मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटरों को भुगतान भी किया है.

एक बार फिर महंगी होने जा रही है टाटा की कारें, 4 महीने में दूसरी बार बढ़े दाम

अगर आप भी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इसे जल्द हकीकत में बदल डालिए. जी हां, होंडा और हुंदई के बाद टाटा मोटर्स ने भी अपनी कारों की कीमतों में इजाफा करने की घोषणा की है. टाटा मोटर्स (Tata Motors) अगस्त से अपने यात्री वाहनों के विभिन्न मौडलों की कीमत 2.2 प्रतिशत तक बढ़ा सकती है. कीमत बढ़ने का कारण निर्माण लागत में बढ़ोतरी को बताया जा रहा है. इससे पहले भी टाटा ने अप्रैल में वाहनों की कीमत में तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की थी. इस हिसाब से टाटा मोटर्स की तरफ से चार महीने में दूसरे बार कीमतों में इजाफा किया जा रहा है.

वाहन बिक्री में नहीं आएगी गिरावट

कंपनी को उम्मीद है कि कीमतों में इजाफा करने के बावजूद भी उसकी वाहन बिक्री में कमी नहीं आएगी. टाटा के पैसेंजर व्हीकल कारोबार इकाई के अध्यक्ष मयंक पारीक ने बताया कि हम लागत कटौती पर काम कर रहे हैं, लेकिन परेशानी यह है कि हम पर निर्माण लागत बढ़ने का दबाव है. इसलिए हम अगस्त से यात्री वाहनों की कीमत बढ़ाएंगे. पारीक ने कहा कि कंपनी ने अप्रैल में भी कीमतों में इजाफा किया था, लेकिन हमारी उत्पादन लागत बढ़ना जारी है.

मौडल के हिसाब से बढ़ेंगे दाम

एक सवाल के जवाब में पारीक ने कहा कि हम 2 प्रतिशत से 2.2 प्रतिशत तक कीमत बढ़ाएंगे. यह अप्रैल में बढ़ाई गई 3 फीसदी कीमत से अलग होगी. उन्होंने कहा कि कीमतों में यह इजाफा सभी तरह के मौडलों में होगी, जो हर मौडल के हिसाब से अलग होगी. उत्पादन लागत बढ़ने से होंडा और हुंदई पहले ही अपने वाहनों की कीमत बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं.

business

हुंदई ग्रैंड आई 10 भी महंगी होगी

हुंदई मोटर इंडिया ने मंगलवार को पसंदीदा हैचबैक ग्रैंड आई 10 (Grand i10) के दाम 3 प्रतिशत तक बढ़ाने की घोषणा की हैं. हुंदई की तरफ से दिए गए बयान में कहा गया कि उत्पादन की लागत बढ़ने से यह कदम उठाना पड़ रहा है. ग्रैंड आई 10 (Grand i10) की संशोधित कीमत अगस्त 2018 से लागू होगी. हुंदई इस साल दिवाली पर एक नई कौम्पैक्ट कार पेश करने की तैयारी कर रही है. हुंदई आई10 की कीमत में 15 हजार से 23 हजार रुपये तक का इजाफा होगा.

पिछले दिनों होंडा कार्स इंडिया ने भी वाहनों के दामों में 10 से 35 हजार रुपये तक के इजाफे की घोषणा की है. कंपनी की तरफ से बताया गया था कि कारों की नई कीमतें 1 अगस्त से प्रभावी होगी. होंडा की तरफ से हाल ही में लौन्च की गई अमेज की कीमत में भी इजाफा किया जाएगा.

धोनी को अपनी इस कमी को सुधारना ही होगा : सौरव गांगुली

पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने वर्तमान में टीम इंडिया की वनडे सीरीज में करारी हार पर टीम में सुधार की संभावनाओं पर बात करते हुए बताया की टीम प्रबंधन और खिलाड़ियों, खास तौर एमएस धोनी को क्या करना चाहिए जिससे कि टीम का और उनका प्रदर्शन बेहतर हो सके. गांगुली ने खास तौर पर टीम प्रबंधन की खास तौर पर आलोचना की. गांगुली ने  टीम में शीर्ष बल्लेबाजों के बेहतर होने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि टीम का इन पर निर्भर होना अच्छा नहीं है.

धोनी के तीन मैचों की वनडे सीरीज में नाकामी पर गांगुली ने कहा कि अगर यह विकेटकीपर बल्लेबाज 2019 विश्व कप के लिए टीम की पसंद है तो उसे अपने खेल में सुधार करना होगा. उन्होंने कहा, ‘‘अगर धोनी को खिलाया जाता है तो उसे हिटिंग करनी होगी. अगर 24-25 ओवर हुए हैं और उसे पारी को संवारना है तो उसे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.’’

अपने दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों लोकेश राहुल और अजिंक्य रहाणे का सही तरीके से ख्याल नहीं रखने के लिए भारतीय टीम प्रबंधन को आड़े हाथों लिया. गांगुली ने कहा कि मध्यक्रम में लगातार प्रयोग से मजबूत शीर्ष क्रम वाली भारतीय टीम को नुकसान उठाना पड़ रहा है.

मंगलवार को लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में भारत की हार के बाद गांगुली ने कहा कि भारतीय टीम शीर्ष तीन बल्लेबाजों शिखर धवन, रोहित शर्मा और विराट कोहली पर अति निर्भर है.

sports

गांगुली ने मैच के बाद आधिकारिक प्रसारण के दौरान कहा, ‘‘फिलहाल भारत की टीम शीर्ष क्रम पर काफी निर्भर है. अगर आपका शीर्ष क्रम रन नहीं बनाता तो आपको जूझना पड़ता है. यह बड़ा मुद्दा है. आपके पास इंग्लैंड जैसा स्तर होना चाहिए.’’

राहुल जैसे खिलाड़ियों को अधिक मौके देने चाहिए

गांगुली ने कहा कि भारत राहुल जैसे खिलाड़ियों को अधिक मौका नहीं दे रहा जिन्हें अच्छी फार्म में होने के बावजूद अंतिम मैच में मौका नहीं दिया गया. उन्होंने कहा, ‘‘आंखें बंद करके देखूं तो मुझे चौथे नंबर पर राहुल नजर आता है. आपके शीर्ष चार खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ होने चाहिए और आपको उनके साथ बरकरार रहना होगा. राहुल के पास जाओ और उसे बोलो, ‘‘हम तुम्हें 15 मैच देते हैं’’. बस जाओ और खेलो.’’

गांगुली ने कहा, ‘‘वे (टीम प्रबंधन) फिलहाल पर्याप्त मौके नहीं दे रहे. राहुल ने मैनचेस्टर में शानदार शतक बनाया और अब उसे बाहर कर दिया गया. इस तरह से आप खिलाड़ी तैयार नहीं कर पाओगे. रहाणे के साथ भी ऐसा ही है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ये आपके दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. आपके पास चौथे और पांचवें नंबर पर ठोस बल्लेबाज होने चाहिए. इसके बाद छठे नंबर पर आप महेंद्र सिंह धोनी या दिनेश कार्तिक के बीच चुन सकते हो और सातवें नंबर पर हार्दिक होगा.’’

सुरेश रैना से आगे सोचने की जरूरत

उन्होंने साथ ही कहा कि समय आ गया है कि भारत सुरेश रैना के विकल्प पर विचार करे. गांगुली ने कहा, ‘‘उसके प्रति पूरा सम्मान है लेकिन मुझे लगता है कि बेहतर खिलाड़ी मौजूद हैं. वह लंबे समय तक खेला. उसने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में रन बनाए लेकिन विदेशों में काफी रन नहीं बना पाया. भारत को उससे आगे देखने की जरूरत है.’’

श्रीसंत ने खुद की बौडी को बना डाला wwe के रेसलर्स की तरह, जाने क्यों

आईपीएल स्पौट फिक्सिंग में फंसे भारतीय क्रिकेटर एस श्रीसंत ने हाल ही में अपनी फिटनेस पर जबर्दस्त काम कर सभी को हैरान कर दिया है. श्रीसंत एक ओर जहां आईपीएल स्पौट फिक्सिंग में बीसीसीआई के तरफ से निलंबन झेलते हुए उसके खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं. वहीं उन्होंने अब अपनी फिटनेस पर मेहनत कर नया लुक शेयर किया है. इस नए लुक को देखकर साफ दिख रहा है कि बॉलीवुड के हीरो सलमान खान, ऋत्विक रोशन वगैरह तो अब श्रीसंत के आगे कहीं भी टिकते नजर नहीं आ रहे. श्रीसंत इस लुक में ऐसे दिख रहे हैं जैसे वे अब WWE के अखाड़े में उतरने जा रहे हैं.

श्रीसंत को इस बारे में खुलासा करने की जरूरत नहीं है कि वे अपनी फिटनेस पर मेहनत क्यों कर रहे हैं. मैच फिक्सिंग के आरोपों के चलते श्रीसंत का क्रिकेट करियर खत्म हो चुका है. कुछ वक्त पहले वह एक बौलीवुड फिल्म में भी नजर आए थे. फिल्म ‘अक्सर 2’ से श्रीसंत ने अपनी नई पारी की शुरुआत की थी. इस फिल्म से डेब्यू करने श्रीसंत को हालांकि बौलीवुड में सफलता नहीं मिली.

नई फिल्म की तैयारी है श्रीसंत की

अब श्रीसंत एक कन्नड़ फिल्म से फिर से सुनहरे परदे पर नजर आने की तैयारी कर रहे हैं. श्रीसंत कन्नड़ फिल्म ‘केम्पागोड़ा-2’ में बतौर हीरो नजर आएंगे. इस फिल्म के लिए ही श्रीसंत ने खुद को पूरी तरह से बदल लिया है.

New transformation of Sreesanth ind blowing #cricket

A post shared by Epic Cricket Comments (@epic.cricket.comments) on

श्रीसंत का यह नया लुक जिम जाने वाले काफी पसंद किया जा रहा है. उनकी मेहनत का असर उनके डील डौल पर साफ दिख रहा है जिसकी वजह वे डब्ल्यूडब्ल्यूई के रेसलर से कम नजर नहीं आ रहे हैं. श्रीसंत की इस बात पर भी तारीफ हो रही है कि उन्होंने अपना कायाकल्प काफी कम समय में कर दिया.

बिलकुल ऐसा ही काम आमिर खान ने अपनी फिल्मों के लिए भी किया है, जिसमें दंगल और गजनी शामिल हैं. गजनी में जरूर आमिर ने थोड़ा ज्यादा वक्त लिया था लेकिन दंगल में आमिर ने ज्यादा वक्त नहीं लिया जिसकी चर्चा भी काफी हुई थी.

आईपीएल स्पौट फिक्सिंग में केस सुप्रीम कोर्ट में चल  रही है सुनवाई

आईपीएल 2013 के दौरान स्पौट फिक्सिंग के कथित आरोपों में पहले एस श्रीसंत को हाईकोर्ट की सिंगल बैंच से राहत मिली थी, लेकिन जब बोर्ड ने फिर से याचिका दाखिल की तो उन्हें वहां से झटका लगा. इसके बाद श्रीसंत ने शीर्ष कोर्ट जाने की तैयारी शुरू कर दी. श्रीसंत का कहना था कि वे फिक्सिंग के कथित आरोपों के लिये बीसीसीआई द्वारा उन पर लगाये गए आजीवन प्रतिबंध को हटवाने की अपनी आखिरी कोशिश के तहत सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. अभी उनका मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें