अगर आप भी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इसे जल्द हकीकत में बदल डालिए. जी हां, होंडा और हुंदई के बाद टाटा मोटर्स ने भी अपनी कारों की कीमतों में इजाफा करने की घोषणा की है. टाटा मोटर्स (Tata Motors) अगस्त से अपने यात्री वाहनों के विभिन्न मौडलों की कीमत 2.2 प्रतिशत तक बढ़ा सकती है. कीमत बढ़ने का कारण निर्माण लागत में बढ़ोतरी को बताया जा रहा है. इससे पहले भी टाटा ने अप्रैल में वाहनों की कीमत में तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की थी. इस हिसाब से टाटा मोटर्स की तरफ से चार महीने में दूसरे बार कीमतों में इजाफा किया जा रहा है.
वाहन बिक्री में नहीं आएगी गिरावट
कंपनी को उम्मीद है कि कीमतों में इजाफा करने के बावजूद भी उसकी वाहन बिक्री में कमी नहीं आएगी. टाटा के पैसेंजर व्हीकल कारोबार इकाई के अध्यक्ष मयंक पारीक ने बताया कि हम लागत कटौती पर काम कर रहे हैं, लेकिन परेशानी यह है कि हम पर निर्माण लागत बढ़ने का दबाव है. इसलिए हम अगस्त से यात्री वाहनों की कीमत बढ़ाएंगे. पारीक ने कहा कि कंपनी ने अप्रैल में भी कीमतों में इजाफा किया था, लेकिन हमारी उत्पादन लागत बढ़ना जारी है.
मौडल के हिसाब से बढ़ेंगे दाम
एक सवाल के जवाब में पारीक ने कहा कि हम 2 प्रतिशत से 2.2 प्रतिशत तक कीमत बढ़ाएंगे. यह अप्रैल में बढ़ाई गई 3 फीसदी कीमत से अलग होगी. उन्होंने कहा कि कीमतों में यह इजाफा सभी तरह के मौडलों में होगी, जो हर मौडल के हिसाब से अलग होगी. उत्पादन लागत बढ़ने से होंडा और हुंदई पहले ही अपने वाहनों की कीमत बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं.
हुंदई ग्रैंड आई 10 भी महंगी होगी
हुंदई मोटर इंडिया ने मंगलवार को पसंदीदा हैचबैक ग्रैंड आई 10 (Grand i10) के दाम 3 प्रतिशत तक बढ़ाने की घोषणा की हैं. हुंदई की तरफ से दिए गए बयान में कहा गया कि उत्पादन की लागत बढ़ने से यह कदम उठाना पड़ रहा है. ग्रैंड आई 10 (Grand i10) की संशोधित कीमत अगस्त 2018 से लागू होगी. हुंदई इस साल दिवाली पर एक नई कौम्पैक्ट कार पेश करने की तैयारी कर रही है. हुंदई आई10 की कीमत में 15 हजार से 23 हजार रुपये तक का इजाफा होगा.
पिछले दिनों होंडा कार्स इंडिया ने भी वाहनों के दामों में 10 से 35 हजार रुपये तक के इजाफे की घोषणा की है. कंपनी की तरफ से बताया गया था कि कारों की नई कीमतें 1 अगस्त से प्रभावी होगी. होंडा की तरफ से हाल ही में लौन्च की गई अमेज की कीमत में भी इजाफा किया जाएगा.