तत्कालीन भारत सरकार ने अपनी महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम का फायदा पाने वालों की लिस्ट तैयार कर ली है. इसके तहत सबसे ज्यादा फायदा यूपी, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और बिहार के लोगों को होने वाला है. इसकी वजह है कि लिस्ट में लाभार्थियों की सबसे ज्यादा संख्या इन्हीं राज्यों से है. आयुष्मान भारत- नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन मिशन (AB-NHPM) द्वारा प्रस्तावित बिड डौक्युमेंट से मिली जानकारी के मुताबिक, इस स्कीम के लिए सरकार लगभग 12 करोड़ फैमिली कार्ड प्रिन्ट कराएगी, जिनकी लाभार्थियों को हैंड डिलीवरी की जाएगी.
गांवों में आयुष्मान पखवाड़ा प्रोग्राम के तहत हेल्थ वर्कर्स लोगों के घर जाकर उन्हें ये कार्ड सौपेंगे. इन 12 करोड़ कार्ड्स में से सबसे ज्यादा लगभग 1.18 करोड़ कार्ड उत्तर प्रदेश के लोगों को उपलब्ध कराए जांएगे. हालांकि यह आंकड़ा अभी प्रस्तावित है और वास्तविक आंकड़ा बाद में सामने आएगा.
क्या है आयुष्मान भारत स्कीम
बता दें कि आयुष्मान भारत स्कीम की घोषणा बजट 2019 के दौरान की गई थी. इस स्कीम के तहत देश के 10 करोड़ परिवारों को 5 लाख रुपए तक के फ्री हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा दी जाएगी. इसमें लगभग सभी गंभीर बीमारियों का इलाज कवर होगा. कोई भी व्यक्ति (विशेष रूप से महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग) इलाज से वंचित न रह जाए, इसके लिए स्कीम में फैमिली साइज और उम्र पर कोई सीमा नहीं लगाई गई है.
इस स्कीम में हौस्पिटलाइजेशन से पहले और बाद के खर्च को भी शामिल किया गया है. हर बार हौस्पिटलाइजेशन के लिए ट्रांसपोर्टेशन अलाउंस का भी उल्लेख किया गया है, जिसका भुगतान लाभार्थी को किया जाएगा. इलाज देश के किसी भी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में कैशलेस इलाज कराया जा सकेगा. इस स्कीम से लगभग 50 करोड़ लोगों को फायदा पहुंचेगा.