आस्ट्रेलिया में 16 साल से कम उम्र के टीनएजर्स के लिए सोशल मीडिया इस्तेमाल करने पर रोक लगी है. यह फैसला ऐसे समय लिया गया है जब दुनियाभर में युवा और टीनएजर्स इस की गिरफ्त में फंसते जा रहे हैं.

आज सोशल मीडिया सब की जिंदगी का अहम हिस्सा बनता जा रहा है और सोशल मीडिया से हो रहे नुकसान को ले कर दुनियाभर में चर्चा हो रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के करीब 519 करोड़ लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं. टीनएजर्स समेत करीब 60 फीसदी से ज्यादा युवा सोशल मीडिया के ऐक्टिव यूजर्स हैं.

इसी नुकसान को देखते हुए आस्‍ट्रेलिया की सरकार ने बड़ा और सराहनीय कदम उठाते हुए 16 साल से कम उम्र के बच्‍चों के लिए सोशल मीडिया को बैन करने का फैसला लिया है. आस्ट्रेलियाई सरकार ने फरमान जारी किया है कि देश में 16 साल से कम उम्र के बच्चे का सोशल मीडिया पर कोई अकाउंट नहीं होगा. इस का सीधा सा मतलब है कि स्कूल के बच्चे अब सोशल मीडिया पर अपना कीमती समय नहीं बरबाद करेंगे.
आस्ट्रेलिया के पीएम अंथोनी अलबनीस ने कहा, “यदि ये ऐप्‍स बच्‍चों पर बैन नहीं लगाती हैं तो इन्‍हें भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है. मेरे सिस्टम पर ऐसी चीजें दिखाई देती हैं जिन्हें मैं नहीं देखना चाहता तो एक नासमझ 14 वर्षीय टीनएजर की तो बात ही छोड़िए.”
सोशल मीडिया की वजह से हर देश के नौजवान के फ्यूचर पर बात आ रही है. ऐसे में आस्ट्रेलिया ने यह सराहनीय कदम उठा कर बाकी देशों को इस पर विचार करने लिए मजबूर कर दिया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...