महिलाएं किचन में कैबिनेट और काउंटर टौप के चुनाव पर तो खास ध्यान देती हैं पर किचन सिंक पर उतना नहीं जबकि यह भी किचन का एक अहम हिस्सा है. अत: सिंक लगाते समय इन बातों का ध्यान रखा जाए तो यह सुविधाजनक होने के साथसाथ अच्छा लुक भी देगा:

किस चीज का हो किचन सिंक: किचन में सब से ज्यादा स्टेनलैस स्टील के सिंक का प्रयोग होता है. सौंदर्य और सफाई के नजरिए से यह उत्तम है. कम गेज की चादर का भारी व मजबूत होता है तो ज्यादा गेज का हलका व कमजोर. अपनी जरूरत के अनुसार उचित गेज का स्टील का सिंक लगवाएं.

पहले सिंक ढलवा लोहे के होते थे, पर उन की साफसफाई कठिन होती थी. इस के लिए उन के ऊपर चीनीमिट्टी का कवर देते थे. आजकल ग्रेनाइट या क्वार्ज के सिंक भी मिलते हैं. सुंदरता के लिहाज से ये काफी अच्छे होते हैं. सिरैमिक के सिंक भी आते हैं, पर इन के टूटने का खतरा रहता है.

सिंक का डिजाइन: सिंक की धातु के चुनाव के बाद सिंक का डिजाइन कैसा हो, यह आप की जरूरत और किचन के साइज पर भी निर्भर करता है. आप किचन में सिंगल बेसिन सिंक या डबल बेसिन सिंक अपनी सुविधा से लगवा सकती हैं.

सिंगल बेसिन सिंक: इस में सिर्फ एक सिंक होता है, पर इस में बड़े बरतन रखने के लिए पर्याप्त जगह होगी. यह ड्रेन बोर्ड के साथ भी मिल सकता है

डबल बेसिन सिंक: इस में 2 बेसिन होंगे. इसे लगाने के लिए ज्यादा जगह चाहिए और खर्च भी थोड़ा ज्यादा होगा. दोनों बेसिन सिंगल की तुलना में कुछ छोटे होंगे. पर इस के फायदे भी हैं. एक सिंक में आप के गंदे बरतन हो सकते हैं, तो दूसरे सिंक में आप दूसरा काम कर सकती हैं. जैसे सब्जी, चावल, दाल आदि की धुलाई.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...