जब भी महिलाएं खुद आई मेकअप करती हैं, तो कोई न कोई कमी रह जाती है और फिर वे परेशान हो उठती हैं. मगर अब वे परेशान नहीं होंगी, क्योंकि इन कुछ खास बातों को ध्यान में रख कर वे खुद ही मेकअप आर्टिस्ट जैसा मेकअप कर किसी भी पार्टी की शान बन सकती हैं:

आई प्राइमर से टिकेगा मेकअप: यदि आई मेकअप करने के बाद वह कुछ ही घंटों में फैलने लगे तो पूरा लुक खराब हो जाता है. ऐसे में आई प्राइमर का रोल अहम हो जाता है. चेहरे पर सब से पहले आई मेकअप करें. आई मेकअप का बेस भी चुन कर लगाएं ताकि आप की आईशैडोज का लुक निखर आए. सब से अधिक परेशानी तैलीय पलकों वाली महिलाओं को होती है. आप बीबी व सीसी क्रीम और अपनी पसंद के कंसीलर को मिला कर आईबेस क्रीम तैयार कर सकती हैं, इस के बाद लूज पाउडर से इसे सैट करें ताकि पलकें तैलीय न रह जाएं.

कंसीलर: एक गलत धारणा है कि अगर आंखों के नीचे काले घेरे या दागधब्बे न हों तो कंसीलर की जरूरत ही न पड़े, लेकिन ऐसा नहीं है. हलके मेकअप में लाइट कवरेज कंसीलर का प्रयोग करें.

मेकअप आर्टिस्ट भव्या कहती हैं, ‘‘कलर करैक्टर का अहम रोल है. जब भी खुद मेकअप करने की बात आती है, तो अपनी अंडर टोन स्किन की पहचान करें, जिस में 3 विकल्प हैं- यलो अंडरटोन, औरेंज अंडरटोन व ब्लू अंडरटोन. स्किन अंडरटोन की पहचान के बाद अच्छा करैक्टर खरीदें. इस के बाद कंसीलर लगाएं और लूज पाउडर सैट करें.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...