यह जरूरी नहीं कि युवक युवती की दोस्ती को हमेशा शक भरी नजरों से ही देखा जाए. अब समय बदल गया है, लोग समझते हैं कि जिस तरह 2 युवतियां अच्छी दोस्त हो सकती हैं उसी तरह एक युवक और युवती भी अच्छे दोस्त हो सकते हैं.

यह जरूरी नहीं कि उन के बीच कुछ चल ही रहा हो. ऐसे संबंधों में भावनाएं तो होती हैं, पर सैक्स के लिए कोई जगह नहीं होती बल्कि एकदूसरे के प्रति सम्मान होता है. यह रिश्ता इतना पवित्र होता है कि परिवार और दुनिया को ऐक्सैप्ट करना ही होगा, लेकिन इस के लिए थोड़े प्रयास आप को खुद भी करने होंगे ताकि लोग आप के रिश्ते की सचाई को जान सकें, आइए जानें कैसे :

अपने दोस्तों के बीच उसे भी जगह दें

जिस तरह आप के अन्य दोस्त हैं वैसे ही एक दोस्त वह भी है, क्योंकि वह युवक है इसलिए उसे बाकी दोस्तों से अलग न रखें बल्कि अपनी सभी फीमेल दोस्तों से भी उसे मिलवाएं और उन के बीच जगह दें. उन्हें अच्छी तरह समझा दें कि वह भी उस का सिर्फ एक दोस्त है ताकि कोई उसे ले कर आप को चिढ़ाए या फबतियां न कसे, बल्कि उसे आप का अच्छा दोस्त ही समझे.

आजकल फीमेल का मेल फ्रैंड होना और मेल की बैस्ट फ्रैंड फीमेल होना आम बात है, पर इस का मतलब यह कतई नहीं है कि जैंडर अलग होने से उन के बीच कुछ है. अगर कोई ऐसा सोचता है तो यह सोच गलत है और इसे आप को ही बदलना है.  इस की शुरुआत आप अपने दोस्तों से करें और उन्हें अपने और साथी के गहरे और प्यारे से रिश्ते का सच बताएं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...