किसी भी रिश्ते में यादें इंपौर्टेंट रोल प्ले करतीहैं. और हर कोई चाहता है कि उन यादों को संजो कर रखे. कुछ यादें लमहों के रूप में होती हैं तो कुछ चीजों के रूप में. वहीं कुछ यादें तसवीरों के रूप में भी होती हैं. ये तसवीरें ही हैं जो हमारे चाहने वालों के हमारे पास न होने पर हम उन की तसवीरों से बातें करते हैं.

इसी तरह रिलेशनशिप में भी फोटोज बहुतइंपौर्टेंट होती हैं. रिलेशनशिप में कपल तरहतरह की फोटोज लेते हैं. ये सभी फोटो वे यादों के रूप में अपने साथ रखना चाहते हैं और यह भी चाहते हैं कि समयसमय पर इन्हें देखकर वे अपने पुराने दिनों को जी सकें. आजकल तो फोटोज से बनने वाले तरहतरह के गिफ्ट भी काफी डिमांड में हैं.

लिवइन रिलेशनशिप में रहने वाले नवीन और आध्या बताते हैं कि उन्होंने अपना वैलेंटाइन डे घर पर ही सैलिब्रेट किया. इस के लिए उन्होंने अपनेअपने पार्टनर की फोटो वाली टीशर्ट पहनी और एक केक और्डर किया जिस पर उन की फोटो थीं. वे कहते हैं कि यादें आप के रिश्तों में अहम रोल निभाती हैं.

इंस्टाग्राम और फेसबुक पर पैंडेंट बिजनैस चलाने वाली मोनिका राय ने बताया कि वह पिछले 3 सालों से इस बिजनैस में है. वह बताती है कि और्डर देने वालों में सब से ज्यादा संख्या यंगस्टर्स की है. वह बताती है कि वैलेंटाइन वीक में उसे सब से ज्यादा और्डर मिलते हैं.

इसी दौर में डिजिटल कार्टूनाइज फोटोज की भी डिमांड बढ़चढ़ करहो रही है. इसी इंडस्ट्री से जुड़े 30 वर्षीय सुमित मिश्रा कहते हैं कि “लोग अपनी यादों को समेटकर रखने के लिए आज भी फोटोज का सहारा लेते हैं लेकिन न्यू स्टाइल में और कुछ नए डिजिटल कार्टूनाइज फोटोज के साथ.” वे बताते हैं कि जमाना अब बदल गया है और टैक्नोलौजी ने भी काफी ज्यादा तरक्की कर ली है और इसी तरक्की के चलते इस तरह की फोटोज का दौर आया और यह एक अच्छा बिजनैस कर रहा है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...