फर्स्ट डेट पर जाने की तैयारी कर रहे हैं तो मन में यह सवाल भी जरूर खड़ा होता है कि फर्स्ट डेट पर बिल कौन पे करेगा? जान लें कि युवक या युवती के बिल पे करने से सामने वाला कम या ज्यादा नहीं आंका जाता. अब तक लोग यही सोचते थे कि डेटिंग पर जाना है तो मैं ही खर्च करूंगा/करूंगी और पर्स में कम से कम इतने रुपए तो होने ही चाहिए कि बिल पे कर सकें. यह सोच गलत है, क्योंकि बिल पे करना अब स्टेटस सिंबल नहीं रह गया है. फिर चाहे वह युवक हो या युवती.

युवतियां अगर सोचती हैं कि लड़का ही बिल पे करे तो यह सोच गलत है. युवतियां जहां अपनेआप को किसी से कम नहीं आंकतीं या युवकों से कंधे से कंधा मिला कर चल रही हैं तो बिल पे करने की पहल करने में देरी कैसी? बिल पे करने से यह साबित नहीं होता कि सामने वाले पर आप का इंप्रैशन अच्छा ही पड़ेगा.

युवतियों की सोच डेटिंग के दौरान

उदाहरण के लिए अमेरिका का एक सर्वे देखें. वाशिंगटन में हुई रिसर्च के मुताबिक 50% युवतियों को यह बात कतई पसंद नहीं कि युवक उन से डेट पर पैसा खर्च करवाएं. कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी की रिसर्च के अनुसार 57% युवतियां कहती हैं कि वे पेमैंट की पेशकश करती हैं जबकि 39% की सोच होती है कि उन की पहल को युवक ठुकरा दें. वहीं 44% युवतियों को यही चिंता रहती है कि कहीं पेमैंट उन्हें न करनी पड़ जाए.

युवतियों की सोच गलत

हौलीवुड ऐक्ट्रैस जेसिका अल्बा का मानना है कि डेटिंग या शौपिंग के दौरान बिल की पेमैंट युवकों द्वारा ही की जानी चाहिए. हालांकि जेसिका जैसी कई आम युवतियां भी ऐसी सोच रखती हैं. वे अपनी सफाई में कहती हैं कि वैसे मैं डेटिंग पर जाने से पहले अपने साथ चैक जरूर रखती हूं पर कोशिश करती हूं कि वह चैक वापस ही मेरे साथ लौट आए.

कुछ युवतियां ऐसी सोच रखती हैं कि युवक कहीं यह न समझें कि बिल पे कर के वे उन के क्लोज आने की कोशिश कर रही हैं या ग्रीन सिगनल दे रही हैं, इसलिए भी शायद युवतियां पेमैंट की पहल नहीं करतीं.

अगर युवती को युवक से मिलने के बाद डेट ही पसंद न आई हो तो भी युवतियों की सोच होती है कि एक तो पहले ही समय बरबाद हो गया तो अब जेब पर भार नहीं पड़ने दूंगी. टोटल टाइम ऐंड मनी वेस्ट.

युवतियों की यह सोच भी होती है कि उन का फ्रैंडली बिहेवियर देख कर कहीं डेट पर युवक चिपक ही न जाए.

युवकों की सोच डेटिंग करते वक्त

कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी की रिसर्च के मुताबिक ज्यादातर लोगों का मानना है कि डेटिंग पर युवकों को खर्च करना चाहिए, लेकिन अगर हम समानता की बात करें तो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता कि डेट पर कौन कितना खर्च करता है.

84% युवक बताते हैं कि डेटिंग पर ज्यादातर वे ही खर्च करते हैं जबकि 64% युवक मानते हैं कि डेटिंग पर होने वाले खर्च का आधा हिस्सा युवतियों को देना चाहिए. इसी में 44% युवकों का मानना है कि युवतियां कतई खर्च नहीं करतीं तो ऐसे में डेटिंग कैंसिल. इसी के अलावा 76% युवकों के मन में युवतियों से पैसा लेने में अपराध जैसी भावना आती है.

आज युवतियों की इमेज पैसा खर्च करवाने वाली बनी हुई है जोकि आज के जमाने में फिट नहीं बैठती, पर सोच तो सोच है.

युवतियां कौस्टली चीजें और्डर करती हैं. टेबल भर जाने पर थोड़ा सा चख कर कहती हैं कि पेट भर गया. टोटल मनी वेस्ट करवाती हैं और बिलकुल भी खर्च नहीं करतीं.

युवक शो करते हैं कि वे पैसा खूब खर्च करते हैं और इसी सोच के कारण वे मात खा जाते हैं. वैसे यह कोई फिक्स रूल नहीं है कि युवक ही बिल पे करेगा.

सुझाव

–       अगर आप फैमिनिस्ट हैं तो यह आप को भी अच्छा नहीं लगेगा कि युवक बिल पे करे. आखिर आप किसी से कम थोड़ी न हैं और फिर आप का सामने वाले पर फ्रैंडली इंप्रैशन अच्छा पड़ेगा. अगर आप की तरफ से सब पौजिटिव है.

–       बिल पे करने का मतलब यह कतई नहीं है कि आप ज्यादा क्लोज जाने की कोशिश कर रही हैं.

–       देखा जाए तो आज के जमाने में यूथ कम उम्र से ही कमाने लगते हैं. हाथ में पैसा होने के कारण वे कंजूसी करना बिलकुल पसंद नहीं करते. तो ऐसे में सभी शोऔफ के लिए भी बिल पे कर सकते हैं.

ऐसे निकलेगा रास्ता

कौन बिल पे करेगा? यह कोई बहुत बड़ा इश्यू नहीं है पर फिर भी बिल पे करना तो जरूरी है. ऐसे में इस दुविधा से बचने के लिए पहली डेट पर इस बात पर बहस न हो जाए, इस के लिए आप पहले ही तय कर लें, तभी आप बिल से बाहर निकल पाएंगे.

पहले से करें बात

अपनी डेट को यादगार बनाने के लिए दोनों ही बिल आधाआधा पे करें. हो सकता है यह तरीका सामने वाले को पसंद न आए, पर इस बात पर ईमानदारी से खुल कर बात करें. इस के लिए बेहतर है कि फोन पर पहले ही डिस्कस कर लिया जाए कि बिल पे कौन करेगा. यकीन मानिए, इसे पहले ही डिस्कस कर लेने से आप की इमेज साफसुथरी रहेगी.

दूर होगी समस्या

मान लीजिए, डेटिंग के दौरान आप 2 बार कौफी पीते हैं, तो एक बार आप पेमैंट करने को आगे बढ़ें और दूसरी बार वह.

नाक नहीं होगी नीची

अगर आप को अपनी डेट पसंद है तो कुछ ऐसे रिस्पौंस दें कि चलो, इस बार बिल मैं पे करूंगा/करूंगी और सैकंड डेट पर तुम. ऐसे में आप दोनों ही बिल पे कर सकेंगे और आप की नाक भी नहीं कटेगी. इस के साथ ही आप अगली डेट के बारे में इशारों में ही बता भी देंगे.

नहीं बनती कंजूसों वाली इमेज

युवक या युवती की ओर से पेमैंट की पहल अगर नहीं हुई है तो इस से आप यह कतई अनुमान न लगाएं कि सामने वाला बड़ा कंजूस है.

पैसों के बारे में पहले ही बात करना जरूर बुरा लग सकता है पर इस से आप यह नहीं सोच सकते कि सामने वाला कमतर है बल्कि आजकल स्मार्ट डेटिंग का कौंसैप्ट, बिल पे करने पर पूरी तरह से लागू होता है और हां, याद रखिए कि रिश्तों में कड़वाहट ही पैसों की वजह से आती है जबकि आप अब प्यार की पहली सीढ़ी पर ही ऐसी गलती करने से बच जाएंगे और फर्स्ट डेट पर बिल पे करते समय कह उठेंगे कि आज की डेट का बिल मेरी तरफ से.                            

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...