जी हां आज ये सवाल हर कोई पूछता है और खासतौर पर एक लड़की, जब उसे ये कहा जाता है कि अरे तुम एक लड़के से फोन पर बात कर रही हो,अरे तुम लड़के के साथ घूमने गयी थी, वो लड़का कौन था जो तुम्हें घर तक छोड़ने आया था,तुम्हारी फोटो में साथ में ये लड़का कौन है?
तमाम तरह के सवाल जब एक लड़की से पूछे जाते हैं तब वो सोचती है और सवाल करती है कि क्या एक लड़का और लड़की कभी अच्छे दोस्त नहीं हो सकते हैं? जरूरी है कि एक लड़की किसी लड़की को ही अपना दोस्त बनाए,लड़के को दोस्त बनाना क्या गुनाह है?
ये भी पढ़ें- दोस्ती जब वनसाइडेड लव बन जाए
लेकिन ये समाज इनका क्या करें जो जहां किसी लड़की या लड़के को साथ देखा नहीं कि शूरू हो जाते हैं जरूर इसका उस लड़के के साथ चक्कर चल रहा होगा देखो तो कैसे चिपक-चिपक कर बातें कर रहीं हैं और देर रात भी देखा था मैनें इसे इस लड़के के साथ न जाने कहां से घूम कर आ रही थी... और सबसे ज्यादा तो इस तरह की बातें अगल-बगल की औरतें करती हैं क्योंकि उनको तो मसाला ही चाहिए बातें करने के लिए अरे मैंने शर्मा जी की बेटी को कल एक लड़के के साथ देखा था,कुछ ज्यादा ही छूट दे रखी हैं शर्मा जी ने अपनी बेटी को... लो कर लो बात अब भला इन लोगों को कौन समझाए कि ये जरूरी नहीं कि अगर कोई लड़का–लड़की साथ हैं तो उनका चक्कर ही चल रहा होता है अरे वो एक अच्छे दोस्त भी हो सकते हैं.