प्यार दीवाना होता है मस्ताना होता है .जी हां ये लाइन तो हर किसी ने सुनी होंगी. लेकिन यह  महज चंद पंक्ति नहीं है ये जीवन की सच्चाई है.अपने जीवन में हर किसी को एक न एक बार प्यार होता है. हमारा दिल किसी एक के लिये जरूर धड़कता  है. प्यार शब्द जुबान पर आते ही हर किसी को अपनी पहली डेट याद आती है.अपनी वो पहली खूबसूरत मुलाकात जब हम अपने पार्टनर  से पहली बार मिले थे .

बचपन के खेल कूद को छोड़ जब हम किशोर अवस्था मे आते हैं  तो हमारी बौडी मे हार्मोनल बदलाव भी आते है. जहां  हमारा दिल भी अपने से अपोजिट सेक्स की तरफ आकर्षित होता है. तभी शुरू होता है प्यार का सिलसिला. हमारा दिल किसी न किसी के लिये धड़कने लगता है और कहता है 'बस  तुम साथ हो तो जिंदगी की हर खुशी साथ है' ऐसे में उसे डेट पर लेकर जाना बेहद रोमांटिक होता है. डेटिंग ऐसा नहीं है कि युवा अवस्था में ही की जा सकती है. प्रौढावस्था में भी व्यक्ति अपनी शादी शुदा पार्टनर के साथ भी रोमांटिक डेट पर जा सकता है. किसी न सही कहा  है कि 'दिल तो बच्चा है जी '.

ये भी पढ़ें- क्या एक लड़का और लड़की कभी दोस्त नहीं बन सकते?

जानिये कुछ ऐसे बेहतरीन टिप्स जो बना देंगे नार्मल डेट को  भी खास-

बहुत जरूरी है एक दूसरे को जानना

सबसे पहले जरूरी है कि जानें  आपके पार्टनर की पसंद  और नापसंद क्या है ,क्योंकी अगर आपको उसके पसंद के बारे में नहीं पता होगा और आप बिलकुल उसकी पसंद से उल्टा काम करेंगे तो आपकी डेट खराब हो सकती है एक दूसरे कि हौबीज को जानना है बेहद जरूरी .

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...