कहा जाता है कि तोहफे की कीमत नहीं बल्कि देने वाले की नीयत देखी जाती है. वैसे, ज्यादातर लोग गिफ्ट लेने और देने को ले कर काफी सतर्क रहते हैं. किसी पैक्ड गिफ्ट को खोल कर देखने का अपना ही अनोखा आनंद होता है. अकसर लोग गिफ्ट लेने और देने को ले कर परेशान रहते हैं. किसी को किसी मैरिज फंक्शन में जाना है तो वह यह सोच कर परेशान हो जाता है कि क्या गिफ्ट दिया जाए. गिफ्ट के मामले में हर किसी की यही चाहत होती है कि वह कोई ऐसा गिफ्ट दे जो सस्ता, अच्छा व सब से अलग भी हो.

कई हस्बैंड इस बात को ले कर माथापच्ची करते रहते हैं कि बीवी के  बर्थडे या मैरिज एनिवर्सरी के मौके पर उसे कैसा गिफ्ट दिया जाए. गिफ्ट ऐसा हो कि जिसे देखते ही बीवी खुशी से उछल पड़े. रिश्तेदारों और दोस्तों की शादी की सालगिरह, जन्मदिन, गृहप्रवेश, प्रमोशन, नई नौकरी मिलने, सगाई आदि के मौके पर किस तरह का गिफ्ट दिया जाए? हर कोई कम पैसे में बेहतरीन गिफ्ट देने के बारे में सोचता रहता है. गिफ्ट लेनेदेने वाले मौकेबेमौके गिफ्ट लेतेदेते रहते हैं. अगर इस चलन पर गौर फरमाया जाए तो गिफ्ट के कई रूपों के साथसाथ उन्हें देने वालों की नीयत का भी पता चलता है.

ये भी पढ़ें- 6 टिप्स: ऐसे जानें अपने रिश्ते की गहराई

जज्बाती गिफ्ट

ये गिफ्ट रुपएपैसों से नहीं खरीदे जा सकते हैं, अनमोल होते हैं. ऐसे गिफ्ट सीधे दिल पर छाप छोड़े जाते हैं. मसलन, कोई पति अपनी बीवी को, बेटा अपनी मां को या भाई अपनी बहन से कहे कि उस के कहने पर वह शराब, गुटखा, तंबाकू आदि खाना छोड़ देगा. रश्मि अपने पति द्वारा दिए गए एक गिफ्ट को आज तक नहीं भूल पाई है और वह उसे जिंदगीभर याद रखेगी. वह बताती है, ‘‘एक बार मैरिज एनिवर्सरी के पहले पति ने मुझ से कहा कि इस बार काफी अच्छा गिफ्ट दूंगा. जब वह दिन आया तो उन्होंने कहा कि देखो न, तुम्हारे लिए सोने की अंगूठी बनवाई थी, पर पता नहीं वह कहां गुम हो गई.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...