अमूमन सभी महिलाओं की ख्वाहिश होती है कि वो अपनी उम्र से कम दिखे, और उनकी इसी तमन्ना को पूरा करता है कौस्मेटिक सर्जरी. झुर्रियों से लेकर लकीरों और पेट से लेकर नाक तक सभी में करेक्शन का काम इस सर्जरी से किया जाता है. इस बारे में क्या कहना है आईएलएएमडी के संस्थापक और निदेशक डा. अजय राणा का आइये जानें -

खूबसूरत दिखना भला कौन नहीं चाहता. हर कोई अपने सौंदर्य को बढ़ाने के लिए सौंदर्य प्रसाधनों के अलावा तरह तरह के ट्रीटमेंट लेता रहता है और इन सबमें कौस्मेटिक सर्जरी लोगों को मनचाही खूबसूरती भेंट देता है. जी हां, आज कौस्मेटिक सर्जरी खूबसूरती का बेजोड़ विकल्प बन गया है. लोग कॉस्मेटिक सर्जरी के जरिए अपने चेहरे और नैन-नक्श दुरुस्त कराकर आकर्षक नज़र आ रहे हैं. ऐसा  नहीं है  कि सुंदरता की चाहत सिर्फ महिलाओं में ही है , बल्कि पुरुषों में भी यह शौक तेजी से  बढ़ गया है.सिर्फ आम जनता ही नहीं  हिंदी फिल्मों के कलाकार तो अपनी खूबसूरती निखारने के लिए इस तकनीक का इस्तेमाल पहले से करते आ रहे हैं.अभिनेत्री कंगना रनौत, ऐश्वर्य राय बच्चन,  जैसी अभिनेत्रियों के नाम शामिल जगजाहिर हैं.

ये भी पढ़ें- Janmashtami Special: इस फेस्टिव सीजन में ऐसा होगा मेकअप तो निखर जाएगा लुक

सर्जरी के प्रकार

राइनोप्लास्टी सर्जरी- यदि आप अधिक लंबी या छोटी, फैली हुई, टेढ़ी नाक के आकार को लेकर परेशान  हैं, तो कौस्मेटिक नोज रीशेपिंग (राइनोप्लास्टी) से आप  अपने नाक को रीशेप करा सकते हैं.

लिप औग्मेंटेशन सर्जरी - इस सर्जरी को कई जाने माने मशहूर हस्तियों ने अपनाया है और अपने होठों को खूबसूरत बनाया है. यह सर्जरी फुलर और प्लम्पर लिप्स देती है. इन दिनों इंजेक्टेबल डरमिनल फिलर्स सबसे आम लिप ऑग्मेंटेशन विधि हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...