अमूमन सभी महिलाओं की ख्वाहिश होती है कि वो अपनी उम्र से कम दिखे, और उनकी इसी तमन्ना को पूरा करता है कौस्मेटिक सर्जरी. झुर्रियों से लेकर लकीरों और पेट से लेकर नाक तक सभी में करेक्शन का काम इस सर्जरी से किया जाता है. इस बारे में क्या कहना है आईएलएएमडी के संस्थापक और निदेशक डा. अजय राणा का आइये जानें –
खूबसूरत दिखना भला कौन नहीं चाहता. हर कोई अपने सौंदर्य को बढ़ाने के लिए सौंदर्य प्रसाधनों के अलावा तरह तरह के ट्रीटमेंट लेता रहता है और इन सबमें कौस्मेटिक सर्जरी लोगों को मनचाही खूबसूरती भेंट देता है. जी हां, आज कौस्मेटिक सर्जरी खूबसूरती का बेजोड़ विकल्प बन गया है. लोग कॉस्मेटिक सर्जरी के जरिए अपने चेहरे और नैन-नक्श दुरुस्त कराकर आकर्षक नज़र आ रहे हैं. ऐसा नहीं है कि सुंदरता की चाहत सिर्फ महिलाओं में ही है , बल्कि पुरुषों में भी यह शौक तेजी से बढ़ गया है.सिर्फ आम जनता ही नहीं हिंदी फिल्मों के कलाकार तो अपनी खूबसूरती निखारने के लिए इस तकनीक का इस्तेमाल पहले से करते आ रहे हैं.अभिनेत्री कंगना रनौत, ऐश्वर्य राय बच्चन, जैसी अभिनेत्रियों के नाम शामिल जगजाहिर हैं.
ये भी पढ़ें- Janmashtami Special: इस फेस्टिव सीजन में ऐसा होगा मेकअप तो निखर जाएगा लुक
सर्जरी के प्रकार
राइनोप्लास्टी सर्जरी– यदि आप अधिक लंबी या छोटी, फैली हुई, टेढ़ी नाक के आकार को लेकर परेशान हैं, तो कौस्मेटिक नोज रीशेपिंग (राइनोप्लास्टी) से आप अपने नाक को रीशेप करा सकते हैं.
लिप औग्मेंटेशन सर्जरी – इस सर्जरी को कई जाने माने मशहूर हस्तियों ने अपनाया है और अपने होठों को खूबसूरत बनाया है. यह सर्जरी फुलर और प्लम्पर लिप्स देती है. इन दिनों इंजेक्टेबल डरमिनल फिलर्स सबसे आम लिप ऑग्मेंटेशन विधि हैं.
हेयर ट्रांसप्लांट– हेयर ट्रांसप्लांट ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें सर्जन सर्जिकल तरीके से गंजेपन की समस्या को दूर करते है. इसमें सर्जन आमतौर पर बालों को पीछे या सिर के पीछे की ओर से घुमा कर उन्हें सिर के अगले या ऊपरी हिस्से (गंजे क्षेत्रों) में लगाते हैं .
ब्रो लिफ्ट- अगर आपक़ी आईब्रोज मोटी हैं, छोटी हैं, चोट का निशान या झुकी हुई है. आप ब्रो लिफ्ट सर्जरी करवा सकती हैं. ये माथे पर साथ ही साथ नोज़ ब्रिज पर मौजूद शिकन की रेखाओं को काम करती हैं और यह ऊपरी पलकों को हुड करने वाली सैगिंग ब्रो को उठाने मे मदद करती हैं.
ब्रो लिफ्ट सर्जरी– अगर आपक़ी आईब्रोज मोटी हैं, छोटी हैं, चोट का निशान या झुकी हुई है . आप ब्रो लिफ्ट सर्जरी करवा सकती हैं. ये माथे पर साथ ही साथ नोज़ ब्रिज पर मौजूद शिकन की रेखाओं को काम करती हैं और यह ऊपरी पलकों को हुड करने वाली सैगिंग ब्रो को उठाने मे मदद करती हैं.
रिटिडेक्टमी सर्जरी– इसे आमतौर पर फेसलिफ्ट के रूप में जाना जाता है, यह जॉलाइन के आस पास ढीली त्वचा को कसती है. यह मुंह और नाक के आस-पास के गहरे क्रेज़ को भी दूर करती है और ठुड्डी और गर्दन पर अतिरिक्त फैट और मास को भी हटाती है.
ये भी पढ़ें- ये 7 टिप्स बनाएंगे स्किन को चमकदार
बोटौक्स औग्मेंटेशन – चेहरे की त्वचा को झुर्रियों रहित और कसा हुआ दिखाने के लिए बोटौक्स का इंजेक्शन लिया जाता है.बोटौक्स सर्जरी त्वचा पर आने वाली झुर्रियों को दूर करती है, इसके अलावा नितंबों के आकार और आकृति को बढ़ने के लिए किया जाता है . यह आपके फिगर के संतुलन को बेहतर बनाता है.
ब्रेस्ट आगूमेंटशन– ब्रेस्ट इंप्लांट सर्जरी को ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन/ ऑग्मेंटेशन मैमोप्लास्टी के नामों से भी जाना जाता है और इसके अलावा इसे अंग्रेजी में जिसे कभी-कभी बौब जौब भी कहा जाता है, ब्रेस्ट इंप्लांट सर्जरी से सर्जरी से है, जिसके माध्यम से ब्रेस्ट के आकारों को बढ़ाया जाता है.
लिपोसक्शन सर्जरी – एक कौस्मेटिक प्रक्रिया है जो वसाको हटाती है जिसे आहार और व्यायाम के माध्यम से कम नहीं किया जा सकता है. इसमें शरीर के विशिष्ट क्षेत्रों, जैसे कि पेट, कूल्हों, नितंबों, जांघों, गर्दन या बाहों से वसा को हटाने के लिए सक्शन तकनीक का उपयोग किया जाता है.
एब्डोमिनोप्लास्टी सर्जरी – यदि आप स्लिम ट्रिम दिखने की चाहती हैं तो एब्डोमिनोप्लास्टी सर्जरी करवा सकती हैं . एब्डोमिनोप्लास्टी को टमी टक सर्जरी भी कहते हैं. सर्जरी के बाद पेट एकदम पतला और खूबसूरत नजर आता है.
इंजेक्शन और फिल्लरः उम्र बढ़ने के कारण होने वाली रेखाओं और झुर्रियों को दूर करने के लिए सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला गैर-सर्जिकल तरीका. ह्यलुरौनिक एसिड फिल्लर इस श्रेणी में सबसे लोक प्रिय उत्पाद हैं.
केमिकल पीलिंगः इस ट्रीटमेंट को विशेषतौर पर त्वचा की रंगत निखारने और खूबसूरत बनाने के लिए किया जाता है. इसमें मृत कोशिकाओं को साफ करने के लिए केमिकल सौल्यूशन का प्रयोग किया जाता है. केमिकल सौल्यूशन त्वचा की ऊपरी परत से मृत कोशिकाओं को साफ कर देता है.
लेज़र हेयर रिमूवलः एक ऐसी प्रक्रिया है जो प्रकाश की एक संकेंद्रित किरण (लेजर) का उपयोग करती है जो अन चाहे बालोंको हटाती है क्योंकि यह त्वचा के नीचे के रोम छिद्रों को नष्ट कर देता है जिससे बाल पैदा होते हैं. एल एच आर सौंदर्य चिकित्सा लेजर प्रक्रियाओं की दुनिया का गोल्डन गेटवे है.
डा. अजय राणा कहते हैं कि किसी व्यक्ति को किसी भी सर्जिकल और गैर-सर्जिकल प्रक्रिया ओं से जुड़े सभी तथ्यों की अच्छी तरह से समीक्षा करनी चाहिए. कौस्मेटिक सर्जरी का विकल्प चुनने के लिए इच्छुक व्यक्ति को किसी विशेष डौक्टर से परामर्श करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- बारिश के मौसम में भी खूबसूरती बरकरार रखें, कुछ इस तरह