सामग्री
– 1 कप बेसन
– 1 कप जुकीनी कसी हुई
– 1 प्याज कटा
– हरीमिर्चें (2 कटी हुई)
– पनीर (1/2 कप कसा हुआ)
– 1 टमाटर
– तेल (2 बड़े चम्मच)
– नमक (स्वादानुसार)
बनाने की विधि
– प्याज, हरी मिर्चें, पनीर, जुकीनी, स्वादानुसार नमक और बेसन को एक बरतन में ले कर पानी के साथ घोल बनाएं.
– फिर गरम तवे पर बड़े चम्मच से चीला बनाएं.
– हलकी आंच पर दोनों तरफ से तेल लगा कर सेंकें.
– चटनी के साथ गरमगरम परोसें.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और