फेस्टिवल का सीजन आ गया है और ऐसे में हर महिला खुद को स्टाइलिश व गौर्जियस दिखाना चाहती है. इन मौकों पर अलग दिखने के लिए अगर आप लहंगा , गाउन व साड़ी वियर करना चाहती हैं तो उसके साथ मेकअप करना भी बहुत जरूरी होता है ताकि लुक और निखर कर आ सके. क्योंकि एक महिला की खूबसूरती उसके रूप श्रृंगार के बाद ही निखरती है. लेकिन इस सच्चाई से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि मौसम भी अपना रुख कभी भी बदल रहा है. ऐसे में चाहे कोई भी मौका क्यों न हो हमें उसी के हिसाब से अपनी स्किन को तैयार करना होगा ताकि हमारी मेंहनत पर पानी न फिरे. आइए जानते हैं इस संबंध में डा. निवेदिता से कि कैसे मेकअप भी अच्छा हो और उसके खराब होने का भी डर न रहे.

सबसे पहले हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि मेकअप से पहले स्किन की प्रिपरेशन करना बहुत जरूरी होता है तभी किया गया मेकअप अच्छा आउटपुट दे पाता है. इसके लिए सबसे पहले आप चेहरे को अच्छी तरह क्लीन करके फिर चेहरे पर 10 मिनट तक बर्फ को रगड़ें. यह स्टेप नमी के कारण निकलने वाले पसीने को रोकने में मददगार साबित होता है. इसके बाद बेस अप्लाई करने से वह लंबे समय तक टिका रहता है और परफेक्ट लुक के लिए अच्छा कैनवास बनाने में मदद करता है.

इसके बाद आप प्रेप + प्राइम फिक्स का इस्तेमाल करें. इसमें  ग्रीन टी व खीरे का मिश्रण होता है. यह स्किन को सॉफ्ट व ग्लोइंग बनाने का काम करता है. इसके बाद लाइट वेट और फुल कवरेज देने वाले वाटर प्रूफ फाउंडेशन का इस्तेमाल करें. अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ऑयली है तो स्किन पर ऑयल फ्री प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना ही बेस्ट रहेगा.

ये भी पढ़ें- बारिश के मौसम में भी खूबसूरती बरकरार रखें,  कुछ इस तरह

इस मौसम में जो भी प्रोडक्ट्स स्किन पर इस्तेमाल करने होते हैं वो वाटरप्रूफ होने चाहिए वरना मेकअप के बहने का डर रहता है. और इस बात का खास ध्यान रखें कि उनकी पतली लेयर ही स्किन पर अप्लाई की जाए ताकि नेचुरल लुक आ सके. इसके बाद आप आई क्रेयोन का उपयोग कर सकती हैं , जो स्मुज प्रूफ होती है. फिर आप आई  लिड पर हलके रंग के आई शैडो पाउडर का इस्तेमाल करें . इस सीजन में आप ग्लिटरी आई शैडो पाउडर का इस्तेमाल न ही करें तो अच्छा रहेगा.  आप वाटरप्रूफ आई लाइनर और काजल चूज़  करें.  आई ब्रो पर ब्रो पेंसिल और पलकों पर जेल मस्कारे का इस्तेमाल करें. फिर कंट्रोलिंग के लिए ब्रोंज़र यूज़ करें. यह लुक आपकी सुंदरता में चारचांद लगाने का काम करेगा.

आप जानते हैं कि होठों को रंगे बिना मेकअप अधूरा सा ही लगता है. इसके लिए आप मेट लिप रंगों का इस्तेमाल करें. अंत में सब कुछ सेट करने के लिए फिक्सिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें. फिर देखिए आपका लुक कैसे निखर कर आता है.

मेकअप में इन बातों का भी रखें खास खयाल

  1. आई  मेकअप करने से पहले अपने हाथों को वाश करना न भूलें. इससे आप बैक्टीरिया व जर्म्स के संपर्क में आने से बच पाएंगी.

2. कोई भी प्रोडक्ट खरीदने व इस्तेमाल करने से पहले उनकी एक्सपायरी डेट जरूर चेक करें वरना आपकी स्किन पर साइड इफ़ेक्ट हो सकता है. अपनी मेकअप किट से  एक्सपायरी प्रोडक्ट्स को आउट करें. .

3.  मेकअप प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करने के बाद उन्हें टाइटली बंद कर दें , वरना उनके सूखने का डर बना रहता है.

4.  लिपस्टिक, लाइनर, मसकारा व काजल जैसे प्रोडक्ट्स को किसी के साथ शेयर नहीं करें. क्योकि इससे इन्फेक्शन होने का खतरा रहता है.

5.  अगर आपके मेकअप प्रोडक्ट का कलर चेंज हो गया है या फिर वह थिक हो गया है तो भूल कर भी उसमें पानी डालकर उसे सही करने की कोशिश न करें. क्योंकि इससे भी इन्फेक्शन हो सकता है.

6.  अपने मेकअप प्रोडक्ट्स को सेफ रखने के लिए उन्हें हीट वाली जगहों पर न रखें. बल्कि आप उन्हें ड्राई व ठंडी जगहों पर रखें.

7. अपने स्किन टाइप को ध्यान में रखकर ही हमेशा मेकअप प्रोडक्ट्स खरीदें. क्योंकि इससे जब हम स्किन टाइप के हिसाब से मेकअप प्रोडक्ट्स खरीदते हैं तो उसका रिजल्ट अच्छा आ पाता  है.

8. रात में मेकअप लगाकर न सोएं . बल्कि मेकअप रिमूवर की मदद से मेकअप को हटाएं.

9.  हैल्थी बालों के लिए औयलिंग करना न भूलें. हफ्ते में 3-4 बार औयलिंग जरूर करें. इनर के साथसाथ अपनी आउटर पर्सनालिटी को बढ़ाने के लिए पोस्टिक डाइट लें.

10.  अवसर के हिसाब से ही मेकअप करें. दिन के लिए लाइट और रात के लिए डार्क मेकअप ही करना सही रहता है.

ये भी पढ़ें- बढ़ती उम्र में भी रहेगी खूबसूरती बरकरार, जानें कैसे

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...