करिश्मा कपूर, रेखा और मलाइका अरोड़ा जैसी एक्ट्रेसेस का ग्लैमरस लुक देख कर यही एहसास होता है कि उम्र बढ़ने पर भी इन की खूबसूरती और भी निखरती जा रही है. ‘हुंह, यह तो सर्जरी का कमाल है.’ यह बात सच होते हुए भी पूरी तरह सच नहीं है, क्योंकि तस्वीर का एक पहलू सर्जरी है तो दूसरा सही मेकअप, हेयरस्टाइल और ड्रैस सैंस.
आप सर्जरी के बिना भी सही मेकअप तकनीक अपना कर फ्रैश, यंग और ब्यूटीफुल नजर आ सकती हैं. आइए, जानिए कि इस के लिए आप को किन बातों पर ध्यान देना होगा-
रौंग मेकअप हैबिट
मेकअप चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए ही किया जाता है. लेकिन हैवी मेकअप और गलत हेयर कट व हेयरस्टाइल से आप अपनी उम्र से ज्यादा नजर आती हैं. जबकि सही हेयर कट व हेयरस्टाइल और हलके व सही मेकअप से आप अपनी उम्र से कम, फ्रैश, यंग और गौर्जियस नजर आती हैं.
ये भी पढ़ें- स्मज फ्री मेकअप: टिकेगी आपकी खूबसूरती
यूज करें टिंटेड मौइश्चराइजर
मेकअप करने से पहले आमतौर पर अपना चेहरा साफ तो हर कोई कर लेता है, लेकिन चेहरे को मौइश्चराइज करना नजरअंदाज कर देता है. जबकि क्लींजिंग व टोनिंग के बाद मौइश्चराइजिंग बेहद जरूरी है ताकि मेकअप पैची नजर न आए. इस के लिए थोड़े से टिंटेड मौइश्चराइजर को हलके हाथों से चेहरे पर नीचे से ऊपर की तरफ ब्लैंड करें.
कंसील डार्क सर्कल्स विद राइट शेड
उम्र के साथसाथ मानसिक तनाव, नींद की कमी, खाना खाने की आदत सही न होना यानी फास्ट फूड वगैरह में दिलचस्पी और काम का तनाव आंखों के आसपास काले घेरे बनने का कारण बनता है, जो आप को अपनी उम्र से बड़ा दिखाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.