आप पहले से ही हुंडई वेन्यू के एक्सीलेंट वारंटी के बारे में जानते हैं, लेकिन इसके बारे में अभी और जानना बाकी है. वेन्यू 3 साल के स्टेंडर्ड रोडसाइड वारंटी के साथ आता है. इसका मतलब है, सड़क पर आपातकालीन स्थिती में, चाहे आप कही भी हों, कोई आपकी सहायता करने के लिए वहां होगा.
ये भी पढ़ें-hyundai # Why We Love The Venue: Warranty
इसमें व्हील चेंज, 5 लीटर तक फ्यूल डिलिवरी, टैक्सी को-ऑर्डिनेशन, चाबी लॉक आउट होने की स्थिति में वाहन खोलना, बैटरी और फ्यूज से संबंधित बिजली की समस्याओं को दूर करना, और कुछ उन शिकायतों के लिए ऑन-स्पॉट मरम्मत जैसी सेवाएं भी शामिल हैं. किसी दुर्घटना या गाड़ी खराब होने के मामलों में कार को पास के वर्कशॉप में भी ले जाया जाएगा.
ये भी पढ़ें-Hyundai #WhyWeLoveTheVenue:
चिंता मुक्त ड्राइविंग के लिए #WhyWeLoveTheVenue