हुंडई वेन्यू के सबसे आकर्षक डिजाइन एलीमेंट्स में से एक है इस का ट्विन हेडलाइट डिजाइन, जहां मेन हेडलैम्प्स को टर्न इंडिकेटर्स के नीचे बखूबी जगह दी गई है. क्यूब के आकार की इस हेडलाइट के बाहरी रिम में लगे अनोखे डे टाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल) न सिर्फ हुंडई वेन्यू की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं, बल्कि दूर से ही पहचान में भी आ जाते हैं.
ये भी पढ़ें- Hyundai #WhyWeLoveTheVenue: Climate Control
आमूमन अंधेरी और कम रोशनी वाली सड़कों पर गाड़ी चलाना एक अच्छा अनुभव नहीं होता. आपको यह पता ही नहीं चलता कि कब कहीं एक गड्ढा आ कर आपके ड्राइव का मज़ा किरकिरा कर दे. मगर हुंडई वेन्यू के साथ आपको इन चीजों की फिक्र करने की कोई ज़रूरत नहीं है. हुंडई वेन्यू के हेडलैम्प यूनिट में मौजूद प्रोजेक्टर लो-बीम और हैलोजन हाई-बीम की जुगलबंदी आपको बेहतरीन थ्रो (रोशनी को दूर तक भेजना) और लाइट स्प्रेड (रोशनी को अच्छी तरह फैलाना) देते हैं, जिस से अंधेरी और कम रोशनी वाली सड़कों पर भी इसे ड्राइव करना एक मज़ेदार एक्सपिरियन्स बन जाता है.
हुंडई वेन्यू हमें ड्राइविंग का जो कॉन्फ़िडेंस देता है, इसलिए #WhyWeLoveTheVenue