एक SUV खरीदने का मुख्य कारण है SUV द्वारा दी जाने वाली सड़क के कमांडिंग व्यू . हुंडई वेन्यूएक ऊंचाई वाली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ आता है. जिसे आप अपने अनुसार सेट कर सकते है और सामने का दृश्य आसानी से देख सकते है.

वेन्यू पर एक ए-पिलर और एक लंबे ग्रीनहाउस के आकार का पिलर्स है जिसका मतलब है की जो भी आपके आस-पास हो रहा है वो 360 डिग्री का दृश्य है.

ये भी पढ़ें-Hyundai #WhyWeLoveTheVenue:

इसके अलावा इस मेंएक ड्राइवर रियर व्यू मॉनिटर भी है, जो बैक साइड कैमरे का लाभ उठाता है, अगर पीछे सीट में तीन लंबे कद वाले यात्री भी बैठे है, तो आपको हमेशा पता चल जाएगा कि कार के पीछे क्या हो रहा है.

हुंडई आता है एक्सीलेंटविजिबिलिटी के साथ. WhyWeLoveTheVenue

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...