आज के मौर्डन दौर में फैशन लोगों पर काफी हावी हो चुका है इसी के चलते आए दिन नई-नई तकनीक भी सामने आती रहती जिससे आप अपनी खूबसूरती को और बढ़ा सकते है. लेकिन क्या आप जानते है की  हर दिन फैशनेबल बने रहने की कोशिश स्वास्थ्य के लिए कितनी हानिकारक हो सकती है. नहीं ना तो आइए हम आपको बताते हैं कि आपको किन—किन फैशनेबल चीजों से सावधानी बरतने की आवश्यकता है.

1.पुश अप ब्रा हैं कैंसर का खतरा

आजकल के फैशनेबल चीजों में से एक पुश-अप ब्रा भी है. फिट एंड सेक्सी दिखने के लिए कई महिलाएं पुश-अप ब्रा का इस्तेमाल करती हैं, जबकि यह स्वास्थ्य के लिए नुकसादायक है. पुश-अप ब्रा से भले ही ब्रेस्ट को सही आकार और ऊंचाई देती हों, लेकिन ब्रेस्ट पर बुरा असर डालती है. पुशगअप ब्रा आपकी ब्लड वेसल्स को नुकसान पहुंचाती है और ब्रेस्ट पर इसके निरंतर दबाव से कैंसर का खतरा भी हो सकता है.

ये भी पढ़ें- आखिर क्यूं होती है दूध से एलर्जी, जाने यहां…

2.टाइट जींस से रहे दूर

टाइट जींस आज सबसे ज्यदा ट्रेंड में है. आजकल 100 में से 70 प्रतिशत लड़कियां टाइट जींस पहनना पसंद करती हैं. जिसके लिए कई लड़कियां और महिलाएं अपने फिगर को बनाए रखने की कोशिश भी करती हैं. टाइट जींस आपके लेग मसल्स पर दवाब बढाती है, जिससे शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बाधित होता  है, जो वैरिकाज नसों और सेल्युलाईट की ओर जाता है.

3.हैंडबैग से हो सकता है कंधे और रीढ़ में दर्द

बड़े हैंडबैग को लम्बे समय तक एक ही बाजू पर लटकाए रखना भी आपके लिए हानिकारक हो सकता है. महिलाओं में हैंडबैग को कैरी करना आम बात है. वह उसमें अपने मेकअप का सामान यानि मेकअप किट और लैपटाफप भी रखत हैं. हैंडबैग है तो सुविधाजनक, लेकिन इस तरह से इसका इस्तेमाल हमारे स्वास्थ्य के लिए घातक हो सकता है. लगातार एक कंधे पर बैग या हैंडबैग रखने से, कंधे और रीढ़ पर खिंचाव आता है. जिससे स्कोलियोसिस और ओस्टियोचोन्ड्रोसिस हो सकता है, साथ ही मांसपेशियों में ऐंठन, रक्त वाहिकाओं का अवरूद्ध और नसों से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...