गंदगी और जगह-जगह पानी इकट्ठा रहने की वजह से इस मौसम में मच्‍छर ज्‍यादा होते हैं. जिससे आपको और आपके छोटे बच्‍चे को कई बीमारियां हो सकती हैं. क्‍योंकि छोटे बच्‍चों का इम्‍यून सिस्‍टम कमजोर होता है और उन्‍हें बीमारी होने की आशंका ज्‍यादा होती है. ऐसे में जरूरी है की आप अपने छोटे बच्‍चे की सेहत का विशेष ध्‍यान दें और मच्‍छरों से बचने के लिए कुछ उपाय अपनाएं.

 मच्‍छरों के काटने से होने वाली बिमारियां

मलेरिया, चिकनगुनियां, पीलिया और डेंगू कुछ जैसी खतरनाक बीमारियों है जो मच्छरो के काटने से होती है.

ये भी पढ़ें- क्या आप भी उंगली से लिप बाम लगाते हैं?

नेचुरल रेपलेंट का करे इस्तेमाल

आप अपने घर में केमिकल वाले मौस्‍क्‍यूटो रेपलेंट की जगह नेचुरल रेपलेंट का इस्‍तेमाल करे ताकि वो आपके स्वास्थ के लिए हानिकारक ना हो.

चलिये जानते वो कौन सी 6 चीजों की महक जो मच्‍छरों को आप से से दूर रखेंगी-

1.लहसुन और पुदीना

लहसुन खाने के स्वाद को तो बढ़ाता ही है लेकिन इसकी गंध मच्‍छरों को दूर रखने के एक रामबाण तरीका है. लहसुन की एक कली या लौंग खाने से खून चूसने वाले इन मच्‍छरों से बचा जा सकता है. लहसुन की गंध मच्‍छरों को घर के अंदर आने से रोकती है. लहसुन की कुछ कलियों को पीसकर पानी में उबाल लें और फिर इसका छिड़काव आप पूरे घर में कर लें. ऐसा करने से मच्‍छर आपके घर में नहीं घुस पायेंगे और आपके बच्‍चों को मच्‍छरों के काटने से बचा सकेंगे.

ये भी पढ़ें-  रिश्तों में सहनिर्भरता : अलगाव का संकेत

2.तुलसी

आयुर्वेद के अनुसार तुलसी इतनी फायदेमंद है, कि इसका पौधा खिड़की या दरवाजे के पास रखने से मच्‍छरों को दूर भगाया जा सकता है.  तुलसी का पौधा मच्‍छर के लार्वा को नष्‍ट करने का प्रभावी माध्‍यम है. यह मच्‍छरों को आपके बच्‍चों से दूर रखने का बेहतर उपाय है. आप अपने या बच्‍चे के शरीर पर तुलसी का रस लगा सकते है या फिर कमरे में चारों तरफ इसका स्‍प्रे कर सकते हैं. इससे मच्‍छर आपसे दूर रहेंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...