छत्तीसगढ़ की सुनीता ने शायद ही कभी सोचा हो कि उस के जीवन में ऐसा कोई मोड़ आएगा जब वह अपने ही हाथों से अपने उसी प्रेमी का कत्ल करेगी जिस के साथ वह घर से भाग रही है. 13 साल की सुनीता ने प्रेमी राकेश के साथ घर छोड़ भागने का फैसला तो कर लिया था मगर उसे यह नहीं मालूम था कि यह कोई परियों की कहानी नहीं है जहां उस का राजकुमार उसे ढेरों खुशियां देगा और उस का जीवन सालों खुशी से बीतेगा.

15 वर्षों पहले घर से भागी सुनीता दिल्ली में 55 वर्षीय राकेश के साथ लिवइन रिलेशनशिप में रह रही थी. सुनीता और राकेश का एक 8 वर्षीय बेटा है. दोनों ने शादी नहीं की, परंतु जीवन एक विवाहित जोड़े की ही तरह बसर कर रहे थे. दोनों को स्वरूपनगर में रहते हुए 6 वर्ष हो गए थे. पड़ोसियों के अनुसार, दोनों का रिश्ता कुछ अच्छा नहीं था. राकेश अकसर ही सुनीता से मारपीट करता, गालियां देता, उसे घर से बाहर निकलने से रोकता, यहां तक कि उसे सलवार सूट पहनने तक की इजाजत नहीं थी.

ये भी पढ़ें: परिवार में जब कोई कटने लगे

फरवरी से ही पड़ोसियों ने सुनीता के व्यवहार में बदलाव देखा. वह अब खुश रहने लगी थी, सलवार सूट पहनती, शादीपार्टियों में जाती दिखाई देती. राकेश किसी को दिखाई नहीं देता था और सुनीता से पूछने पर वह यही कहती कि वह कहीं गया हुआ है.

20 मार्च के दिन जब घर के मालिक किराया लेने आए तो घर के पीछे बरामदे में ईंटे और सीमेंट की पक्की जमीन नजर आई. पूछने पर सुनीता झूठ बोलने लगी. मामले का पता लगाने के लिए पुलिस आई और खुदाई में सिरकटी लाश निकली.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...