चेहरे पर स्‍टेप बाई स्‍टेप फेस पाउडर लगाना चाहिये जिससे वह आर्टिफीशियल ना लगे. फेस पाउडर लगाने से चेहरा रूखा और खुरदुरा लगने लगता है. ज्‍यादा फेस पाउडर के प्रयोग से चेहरे पर पिंपल आदि निकल आते हैं. आइये जानते हैं कि फेस पाउडर को किस प्रकार से चेहरे पर लगाया जाना चाहिए.

कैसे लगाएं फेस पाउडर

फेस पाउडर के सही रंग का चुनाव करें. फेस पाउडर भूरे और सफेद रंग में आते हैं. आपको फेस पाउडर अपनी स्‍किन टोन के रंग के हिसाब से चुनना चाहिये. अगर आप गोरी हैं और आपने सफेद रंग का फेस पाउडर चुन लिया तो आपका चेहरा काला दिखने लगेगा.

ये भी पढ़ें- फेस्टिवल स्पेशल 2019: सेल्फी लेने से पहले ऐसे करें मेकअप

मेकअप से पहले कैसे लगाएं सही बेस कंसीलर

अगर आप फेस पाउडर का प्रयोग कर रही हैं, तो कंसीलर का प्रयोग करना ना भूलें. हमेशा लूज पाउडर का प्रयोग करें और कम्‍पैक पाउडर का यूज ना करें.

नेचुरल लुक पाएं

ज्‍यादा मेकअप चेहरे का प्राकृतिकपन खो देता है. फेस पाउडर लगाने का सबसे अच्‍छा तरीका है कि आप उसे कम से कम ही लगाएं. पाउडर को हल्‍का सा गाल पर, थोड़ा सा ठुड्डी पर और चेहरे के टी जान पर लगाएं.

ब्‍लोटिंग पेपर का प्रयोग

चेहरे पर अगर ज्‍यादा पाउडर लग गया हो, तो उसे ब्‍लोटिंग पेपर से साफ करें. इससे आपक चेहरा मेकअप से भरा हुआ नहीं दिखेगा.

ये भी पढ़ें- दीवाली स्पेशल : पेंट्स से सजाएं पेंटिंग सी दीवारें

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...