दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में हाल ही में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई. दरअसल, बच्ची के रोने से परेशान हो कर सौतेले पिता ने 3 साल की मासूम बेटी को गरम चिमटे से जला दिया. अफसोस की बात यह है कि इस काम में बच्ची की सगी मां सोनिया ने पति का साथ दिया. पड़ोसियों ने बच्ची के रोने की आवाज सुन कर चाइल्ड हैल्पलाइन में फोन कर दिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. बच्ची के साथ इस तरह के जुल्म करीब 4 माह से हो रहे थे. जब भी वह रोती, उस का सौतेला बाप उस के साथ ऐसे ही मारपीट करता था.
मौत की वजह बनी घरेलू हिंसा
10 सितंबर को दिल्ली में 21 दिन की बेटी की हत्या करने के आरोप में पिता को गिरफ्तार किया गया. दिल्ली के द्वारका के बिंदापुर क्षेत्र में एक कारोबारी व्यक्ति ने पत्नी से झगड़ा करने के बाद 21 दिन की बेटी की हत्या कर दी. आरोपी ने पहले अपनी बेटी का गला घोटा, फिर उसे पानी की टंकी में डुबो दिया. बच्ची की 23 वर्षीया मां ने पुलिस में अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. युवती द्वारा दर्ज शिकायत के मुताबिक, वह शुक्रवार को मायके जाने की योजना बना रही थी. बच्ची का जन्म 16 अगस्त को हुआ था. मुकेश इस बात को ले कर खुश नहीं था. वह बच्ची को छत पर ले कर गया और दरवाजा बंद कर इस घटना को अंजाम दिया.
20 जुलाई को मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपनी डेढ़ वर्षीया मासूम बेटी की हत्या कर दी. वारदात को आरोपी की बड़ी बेटी ने देखा. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. युवक की पत्नी उस वक्त अस्पताल में भरती थी. रात के समय जब वह घर आया तो उस की छोटी बेटी रो रही थी. तब उस ने म झली बेटी को पीटा और छोटी बेटी को सिर के बल पटक दिया जिस से उस की मौत हो गई.