आप ब्रेकफास्ट में पैनकेक डिप ट्रैंगल्स बना सकते हैं. इसे बनाना भी बेहद आसान है.  आटा, पनीर, अदरक के मिश्रण से बनाया जाता है.

सामग्री

1 कप आटा

1 कप दही

1/2 कप मटर

50 ग्राम पनीर

1 बड़ा चम्मच

अदरक लहसुन व हरीमिर्च की पेस्ट

1 बड़ा चम्मच धनियापत्ती,

3 बड़े चम्मच तेल

नमक स्वादानुसार.

ये भी पढ़ें- घर पर बनाएं पालक की भुर्जी

बनाने की विधि

दही में मटर, पनीर, अदरकलहसुन व मिर्च पेस्ट, धनियापत्ती व नमक मिला लें.

आटे में नमक डाल कर पानी के साथ घोल बना लें.

गरम तवे पर इस की पैनकेक यानी चीले बना लें.

चीले के ऊपर ये डिप लगा कर एक के ऊपर एक परत लगा लें.

इसके ऊपर डिप की परत लगा लें फिर सीजनिंग करें व परोसें.

ये भी पढ़ें- लंच में बनाएं ब्रेड बिरयानी

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...